नीमकाथाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आठ आरोपी गिरफ्तार!
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 02:45:22
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
नीमकाथाना सदर पुलिस की"एरिया डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई,आबकारी एक्ट, स्थाई वारंटी,गिरफतारी वारंटीयों व वांछित आरोपियों के विरूद्ध की प्रभावी कार्यवाही,थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में की कार्यवाही
एंकर
नीमकाथाना सदर पुलिस ने"एरिया डोमिनेशन" अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सदर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि तीन टीमों का गठन का अलग-अलग 31 स्थान पर दबिश देकर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों में 01 आरोपी आबकारी अधि., 01 स्थाई वांरटी, 02 गिरफतारी वारंटी, 01 संगीन प्रकरण मे वांछित आरोपी व 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....हरियाली तीज पर जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चौमूं जयपुर
राजधानी जयपुर के सामोद इलाके में हरियाली तीज पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काली डूंगरी, बंदोल, खेड़ापति आश्रम सामोद में सार्वजनिक निर्माण
विभाग के सहायक अभियंता दीपक तुन्दवाल के नेतृत्व में 2100 पौधे लगाए गए..इस दौरान मंदिर के महाराज प्रेम दास जी, फतेहपरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, फलचंद यादव ठेकेदार मौजूद रहे।
एंकर : झालावाड़ में हुए हादसे के बाद सिरोही जिले के सुरपगला गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन को तत्काल गिरवाने और सुरक्षित स्थान पर नया भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। करीब 30-40 वर्ष पुराने इस भवन में कई कक्ष क्षतिग्रस्त हैं, एक कक्षा की पांच पट्टियां पहले ही टूट चुकी हैं और अन्य कमरों की छत से प्लास्टर गिर रहा है व दीवारों से पानी टपकता है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो वे 215 बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। पिछले 5 वर्षों से नई भूमि आवंटन की मांग लंबित है, जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। इसके बावजूद फाइल दो बार जिला स्तर से निरस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर नए भवन का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और जान दोनों सुरक्षित रह सकें।
बाइट - मंगलाराम, तहसीलदार
बाइट - सतीश पुरोहित, बीईओ
गंगधार झालावाड़
5151 कलश के साथ निकली कावड़ यात्रा
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला में 5151 कलश के साथ बैंड बाजे और ढोल धमाकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ निकली कावड़ यात्रा बोल बम कावड़ यात्रा संघ और मां दुर्गा वाहिनी सेना के तत्वाधान में निकली यात्रा की शुरुआत सगस महाराज से शुरू हुई जो चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नीचे मंडी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां महादेव का जलाभिषेक किया गया यात्रा में जगह जगह राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया, साथ ही यात्रा
रायपुर
पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मुद्दों पर बयान
छत्तीसगढ़ में उदयपुर फॉर्मूला लागू होगा..
बैज ने कहा- संगठन सृजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. सभी जिला और 307 ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त हो गया है. संगठन की मजबूती के लिए निचले स्तर तक जाएंगे. उदयपुर फॉर्मूला ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.
रवि भगत के नोटिस पर कहा-
सरकार बताए रवि भगत ने क्या गलत किया है? लगातार कोल निकाले जा रहे है सरकार संवेदनहीन हो गई है. बीजेपी आदिवासी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं. लोकतांत्रिक प्रकिया कुचलना चाहती है.
सीएम विष्णु देव साय द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा में कहा-
पुष्पा वर्षा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कसा तंज.. कहा- पुष्प वर्षा अच्छी बात, लेकिन दो दिनों के बारिश से शहर से लेकर प्रदेश जलमग्न हो गए है. सरकार इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रहे है. सरकार मौजमस्ती में लग हुई है. बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान हो रही है..
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना..
कहा- रमन सिंह राजनीति रूप से सक्रिय हो गए है.. रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं.. लगातार राजनीति बयान बाजी हो रही है.
नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर कहा-
जनता का मन पूरी तरह से सरकार से उप गया..सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता मोर्चा खोल दिए है. सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं.. जनता कार्यकर्ता सरकार से नाखुश है. बड़ा बगावत के शुर देखने को मिल रहा है... मनुवादी पार्टी है दो लोग बोलते है पूरी पार्टी सुनती है. बीजेपी के कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
राहुल गांधी के दुर्ग के नन की गिरफ्तारी को लेकर किए ट्वीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान-
भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान.. सरकार धर्मान्तरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही.. भाजपा आरएसएस अल्पसंख्यक को टारगेट करने का काम कर रही.. दुर्ग के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.. बिना जांच पड़ताल किए कई तरह की धाराएं लगाई गई.. कानून का राज स्थापित होना चाहिए.. हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार.. कोई जबरदस्ती धार्मिक भावनाओं को आहत किया उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई होनी चाहिए..
तोमर बंधुओ के दफ्तर पर बुलडोजर कार्रवाई पर कहा-
तोमर बंधुओ के घर के बजाय आफिस तोड़ दिया.. सरकार सीना ठोंक रही.. गरीबो का घर तोड़ देते हो तोमर बंधुओ का घर क्यों नहीं.. तोमर बंधु अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं. आपकी तो डबल इंजन की सरकार.. पुलिस क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई.. क्या वे देश के बाहर फरार हो गए.. फरार हुए तो देश मे आपकी सरकार..
घुसपैठियों को लेकर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंजी नियुक्त करने की तैयारी पर कहा-
घुसपैठिये कहां से आते हैं.. केंद्र सरकार पर यह सरकार प्रश्न चिन्ह लगा रही.. गांवों में ग्राम पंचायत रजिस्टर मेंटेन करती है. कौन आया कौन गया.. ये पहले से है.. ये सरकार अब इसमें नया लाना क्या चाहती है समझ नहीं.. ये सरकार कुछ काम ही नही करना चाहती..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां प्रेम प्रसंग में विवाहिता की गोली मार कर निर्मल हत्या कर दी गई ।हालांकि पुलिस ने आरोपी को सीमावर्ती जिला लखीसराय के रामगढ़ थाना से गिरफ्तार कर लिया है।घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा की है ।जहां रविवार की देर रात करीब 10 बजे विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।मृतक की पहचान गुनहेसा गांव निवासी 25 सारो देवी के रूप में की गई। घटना सूचना पाते ही एसपी सहित आला अधिकारी मौके पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू किया है। वहीं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि मृतका के पति अन्य प्रदेश में काम करते हैं और महिला अकेली घर में रहती है जिसको लेकर रोहित कुमार नामक युवक ने घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लखीसराय के रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी ने कहा कि आरोपी बराबर मृतिका के घर आया जाया करता था।एसपी ने प्रथम से मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही । जबकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है आरोपी द्वारा हथियार कहां से लाया जबकि हथियार बरामद नहीं ही सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
हाथियों का कहर जारी: महादेव और खारी गांव में कई आशियाने तबाह, ग्रामीण बेघर
एंकर - शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत महादेव और खारी गांव में बीती रात एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया। कई गरीब ग्रामीणों के कच्चे घर तोड़ डाले, अनाज बर्बाद कर दिया और खेत रौंद डाले। डर के मारे कई परिवारों को रात में ही घर छोड़कर भागना पड़ा। अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
विओ01- गांव की गलियों में फैली तबाही की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि जंगली हाथियों के झुंड ने रात को कितनी बड़ी आफत ढाई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे-सहमे हैं और अब गांववाले मशालें जलाकर रातभर पहरा दे रहे हैं।
विओ02-वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का पंचनामा बनाया जा रहा है और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक कॉरिडोर में आता है, जिससे उन्हें पूरी तरह रोकना संभव नहीं है।
विओ03-हाथियों का यह उत्पात प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। सवाल यह है कि क्या केवल मुआवजा ही समाधान है? या फिर जरूरत है किसी स्थायी नीति की, जो इन जंगली हमलों से ग्रामीणों को राहत दिला सके।
बाइट01-कांतिकुमार द्विवेदी, सरपंच, ग्राम पंचायत महादेव
लगातार हाथियों का आना बहुत चिंता का विषय है। ग्रामीणों का जीवन खतरे में है। हम बार-बार प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
बाइट 02-राधा कोल, पीड़ित ग्रामीण
"हमारा सब कुछ उजड़ गया... घर, अनाज... अब कहां जाएं? छोटे बच्चे हैं, बारिश में कैसे रहें?
बाइट03- वन विभाग के रेंजर
हम निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के प्रयास जारी हैं। मुआवजा प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है।
DG जेल ने प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित किया
DIG जेल प्रयागराज की जांच के बाद की गई कार्यवाही
कर्मचारियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार होने की वजह से की गई कार्रवाई
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबरसिंह झर्रा ने कागल ग्राम पंचायत के उद्घाटन समारोह के दौरान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है। सरपंच जगदीश डुडी ने बताया कि ग्राम पंचायत परिसर में हरा भरा वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामनारायण डुडी,बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
बीते रात से लगातार हो रही जोरदार बारिश के बाद पटना के कई शहर सहित पटना जंक्शन भी जलमग्न हो गया है ट्रैक 1 2 5 6 7 पर पानी भरा हुआ है यात्री अपने ट्रेन की घंटे से इंतजार कर रहे हैं, बारिश के कारण कई ट्रेन है लेट चल रही है कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं तो कुछ लोग का समय निकल जाने से घर वापस चले गए.
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पुलिस ने आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाने का अभियान जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर थानाधिकारी सीआई मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चलाया।थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि बारिश के मौसम में पशु सड़कों पर बैठते हैं ,जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है । दुर्घटना से बचने के लिए आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाए जा रहे हैं।
चौमूं
बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वाधान मे कावड़ यात्रा का आयोजन
मालेश्वर धाम से सैंकड़ो कावड़ियों की पैदल यात्रा पहुंची चौमूं
हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकी, 5 रथ,11 डीजे के साथ निकली कावड़ यात्रा
आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन, संजीव झांकियां रही आकषर्ण का केंद्र
जगह जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का किया गया स्वागत
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा कावड़ यात्रा में हुए शामिल
सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाप्ता रहा तैनात
एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। मालेश्वर धाम से रवाना हुई हजारों श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा सोमवार को चौमूं पहुंची। कावड़ यात्रा में एक हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकियां, 5 रथ और 11 डीजे शामिल रहे, जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया। यात्रा के दौरान आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन और अघोरी जीवन पर आधारित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नगर में जगह-जगह 21 मंचों द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाब्ता जाप्ता तैनात रहा। धार्मिक आस्था और उत्साह का संगम इस आयोजन में देखने को मिला।
बाइट रामलाल शर्मा पूर्व विधायक
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन सस्पेक्ट आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि और भी इनपुट का इंतजार किया जा रहा है
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के राउमावि बारनि खुर्द के सरकारी विद्यालय का भवन पूरी तरीके से जर्जर व खंडहर हो गया है। यह भवन विद्यार्थियों के लिए खतरा के रूप में मंडरा रहा है। विभाग की ओर से कई बार इसे गिराने की परमिशन मांगी गई लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिलने के कारण विद्यार्थी परेशान है। बारनि खुर्द विकास समिति अध्यक्ष गुमानराम पारासरिया ने प्रशासन से इसे गिराने की अनुमति मांगी है।
वहीं दूसरी और लगभग सभी कमरे भी जर्जर हाल में नजर आ रहे है। विद्यालय प्रशासन की ओर से रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई हैं। इस दौरान विद्यालय की ज्यादातर छीने भी बीच मे से टूटी हुई नजर आ रही है। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
रामदेवरा बीरमदेवरा एका सड़क मार्ग पर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेच वर्क के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
रामदेवरा, जैसलमेर
आगामी भादवा बाबा रामदेव के मेल को देखते हुए प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है सबसे आवश्यक आवागामन क़ो बेहतर बनाये रखने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों पर इस बार डामरीकरण करने के बजाय जगह-जगह पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है ईसी के तहत रामदेवरा से बीरम देवरा व एका तक पेच वर्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसमें भी महज खाना पूर्ति ही की जा रही है नियम कायदे कानून को ताक में रखकर कुछ स्थानों पर डामर डाल कर खड्डो को भरा जा रहा है....वहीं कुछ स्थान पर खड्डो को खाली ही छोड़ दिया जा रहा है इससे इस सड़क पर से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री पदयात्रा यात्रा करते हुए रामदेवरा तक आते हैं ऐसे में उनकी राह काफी कठिन व तकलीफ देह हो सकती है इस संबंध में विभाग के द्वारा पैच वर्क को गुणवत्ता के साथ नहीं करवाया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोश देखने को मिल रहा है..... लेकिन विभाग की तरफ से कार्यरत ठेकेदारों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ना ही उन्हें किसी तरह से पाबंद किया जा रहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए.....हल्की बारिश में डाला गया डामर व कंक्रीट तुरंत ही उखड़ जा रहा है ऐसे में यह मेला तक टिक पाएगा इसको लेकर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है....
बाइट-उम्मेद सिंह -एका ग्रामीण