Back
भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: दलित किसान की जमीन पर भू माफिया का कब्जा!
Sikar, Rajasthan
सीकर
सीकर
भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
नेछवा में दलित किसान की जमीन पर कब्जे का आरोप
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जमीन पर भू माफिया के कब्जा करने का आरोप
जिला कलेक्टर से कि मामले में कार्रवाई की मांग
एंकर
सीकर जिले के नेछवा कस्बे में एक दलित किसान की जमीन पर भू माफिया के कब्जे को लेकर भीम आर्मी ने आज सीकर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में मांग की है कि जमीन पर भूमिया कब्जा करना चाहते हैं इसको लेकर पहले भी मामला उठाया था। जिस जमीन में हेरा फेरी की गई है जिसकी शिकायत की गई इस मामले में तहसीलदार भी एपीओ हो चुके हैं। इसके बाद भी जो मुकदमा थाने में दर्ज हुआ था उसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि जल्द से जल्द मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करें।
बाइट राजेश जोया
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- इंदिरा चौक का नाम बदलने पर कांग्रेसी नाराज
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- रुद्रपुर के इंदिरा चौक का नाम बदलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर अधिकारी को ज्ञापन देकर इंदिरा चौक का नाम ना बदलने की मांग की।
वॉइस 1–पिछले कई दशकों से रुद्रपुर के मुख्य चौक को इंद्रा चौक के नाम से जाना जाता है।।कुछ साल पहले तक इस चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगी हुई थी लेकिन हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान पार्क से यह मूर्ति हटा दी गई लेकिन अब नगर निगम ने इस चौक पर भगवान महादेव का त्रिशूल लगाने की घोषणा कर दी है।नगर निगम के इस फैसले के विरोध में आज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
(बाइट– मोहन खेड़ा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता)
बाइट- मोहन खेड़ा, कांग्रेस नेता
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*गुमला पुलिस की बड़ी सफलता, चर्चित व्यापारी विनोद अग्रवाल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा – मास्टरमाइंड समेत तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार*
गुमला – गुमला जिले में दिनदहाड़े हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की निर्मम हत्या की गुत्थी को गुमला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस सनसनीखेज कांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) समेत कुल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
घटना की पृष्ठभूमि
दिनांक 6 जुलाई 2025, दिन रविवार को गुमला शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद अग्रवाल पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शुरुआती जांच में लोगों को यह सड़क दुर्घटना लगी, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो हत्याकांड की साजिश सामने आ गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गुमला के पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव,अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार करमाली,थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
टीम ने सोमवार सुबह 7:30 बजे गुमला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, वहीं तीसरे आरोपी को दोपहर में उसके घर से दबोचा गया।
*गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पते*
1. अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकू टिग्गा – लोयला नगर, थाना गुमला
2. जुलियस मिंज उर्फ जुली – डुमरटोली, सिरसिया रोड, थाना गुमला
3. समीर टोप्पो – डुमरटोली, सिरसिया रोड, थाना गुमला इनमें से अंचल और जुली के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों अपराध की दुनिया में पहले से ही सक्रिय रहे हैं।
*बरामद सामग्री*
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त घातक हथियार व आपराधिक साजो-सामान बरामद किए हैं
एक काला बैग (चोरी का मोबाइल, दस्ताने, रेनकोट)
धारदार चाकू
नीले रंग का लोहे का हथौड़ा
एक लोहे की रॉड (तीन बिता पाँच उंगली लंबी)
एक तलवार (लाल हैंडल वाली)
एक काली टोपी और सफेद-काले रंग की जैकेट
एक मोटरसाइकिल – JH07C-4318
पूछताछ में अपराधियों ने स्पष्ट रूप से कबूल किया कि पुरानी आपसी रंजिश के कारण उन्होंने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
*एसपी की अपील*
पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा ने प्रेस वार्ता में कहा की गुमला पुलिस ने प्रतिबद्धता के साथ इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। यदि किसी को किसी भी अपराधी के बारे में कोई सूचना हो, तो वह निडर होकर सीधे पुलिस को सूचित करें। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की अपने-अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे अवश्य लगवाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जांच में मदद मिल सके।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
एंकर - महाराष्ट्र में एक बार फिर भाषा विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मीरा-भायंदर में मराठी भाषा नहीं बोलने पर एक राजस्थानी व्यापारी के साथ मारपीट के मामले से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने व्यापारी को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मराठी में जवाब नहीं दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है। आइए सबसे पहले देखते हैं विशेष संवाददाता शरद टाक की ग्राउंड रिपोर्ट
ओपनिंग पीटीसी
वीओ - ये तस्वीरें मीरा रोड की हैं, जहां 29 जून की रात मराठी भाषा विवाद को लेकर एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई। आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के कार्यकर्ताओं पर है। पीड़ित दुकानदार का कसूर बस इतना था कि उसने मराठी में बात नहीं की। वीडियो वायरल होते ही मामला गरमा गया। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, आरोपियों की पहचान भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कुछ घंटों में छोड़ दिया। इससे व्यापारी वर्ग में भारी नाराजगी है।
वीओ - मामले ने तुल पकड़ा और मीरा-भायंदर के व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया, जिसका शहरभर में व्यापक असर दिखा। हजारों व्यापारी वडेर भवन में जमा हुए और शांतिपूर्ण मोर्चा निकालकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक परिधान में मोर्चा संभाला और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड को ज्ञापन सौंपा।
गायकवाड ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई होगी और किसी भी हालात में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
मीडिल पीटीसी
वीओ - इस पूरे घटनाक्रम के पीछे क्या सच में भाषा को लेकर आपस में विवाद उपजा है या फिर कुछ लोग इसे हथियार बनाकर वोटों की राजनीति करते हैं? विशेषज्ञों का मानना है कि दरअसल महाराष्ट्र में हर बार बीएमसी चुनावों के आसपास भाषा को लेकर विवाद सामने आते हैं। कभी हिंदी बनाम मराठी तो कभी उत्तर भारतीय बनाम मराठी मानुष का मुद्दा गरमाया जाता है। लेकिन राजनीतिक दल जब इसे अपनी सियासत का औजार बनाते हैं तो इसकी आड़ में आम आदमी पिसता है। क्योंकि विवाद की आग में वोटों की फसल पकाई जाती है। विवाद का कारण जो भी रहा हो पर ऐसी घटनाओं में पीसीजता तो आमआदमी है।
बाइट - राकेश राजपुरोहित, प्रवासी नेता
वीओ - इस घटना की गूंज अब राजस्थान तक सुनाई दी है।
राजस्थान सरकार के पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के अलावा कई नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मीरा-भायंदर में भाषा विवाद को लेकर व्यापारी वर्ग में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। हजारों की संख्या में व्यापारी और महिलाएं सड़कों पर उतरे। व्यापारियों का साफ कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विओ - फिलहाल मीरा-भायंदर में हिंदी बनाम मराठी विवाद एक बार फिर चर्चा में है। व्यापारी वर्ग का गुस्सा साफ नजर आ रहा है और राजस्थान के साथ साथ पूरे देश में इसकी गूंज पहुंच चुकी है। अब सवाल यही है कि दोषियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होगी।
क्लोजिंग पीटीसी
शरद टाक
जी मीडिया
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
जयपुर नम्बर की गाड़ी में सवार बदमाशों ने की फायरिंग,
स्कूटी सवार युवकों पर की फायरिंग,
फायरिंग में बाल बाल बचे स्कूटी सवार युवक,
सुखेर थाना क्षेत्र के खारा कुआं के पास की घटना,
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा घटना क्रम,
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस कर रही मामले की जांच,
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस के पार्षद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम भवन के गेट नंबर 2 पर बैठे धरने पर
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कोटा दौरे को लेकर धरना स्थल पर एडिशनल एसपी सहित पुलिस का जाप्ता रहा तैनात सीएम का कोटा दौरा हुआ रद्द
एंकर
नगर निगम कोटा दक्षिण कांग्रेस के पार्षद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निगम भवन के गेट नंबर 2 पर धरना देकर बैठे हुए हैं वहीं आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सांगोद दौरे के बाद कोटा के दशहरा मैदान राम कथा में आने का दौरा प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कोटा आना रद्द हो गया जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्षदों के धरना स्थल पर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के नेतृत्व में पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया धरना स्थल पर बैठे कांग्रेस के उप महापौर पवन मीणा का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है भाजपा पार्षदों के वार्ड में एक-एक करोड़ के काम शुरू हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि कोटा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखते लेकिन उनका कोटा आना नहीं हुआ उन्होंने बताया कि पहले भी यूडीएच मंत्री सहित सभी अधिकारों के समक्ष अपनी मांगों को वह रख चुके हैं अब उनके द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा कांग्रेस पार्षद देवेश तिवारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर आज नगर निगम से दादाबाड़ी AC वाले गणेश जी तक दंडवत यात्रा भी की गई थी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर यूडीएच मंत्री जिला प्रशासन निगम अधिकारियों के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी है उसके बावजूद भी कांग्रेस के पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है
बाइट 01 पवन मीणा उपमहापौर
बाइट 02 पार्षद
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया // पेंड्रा /स्लग ट्रक 7-7- 25/
एंकर - नेशनल हाइवे 45 रतनपुर से अमरकण्टक केंवची होते हुए पेण्ड्रा बिलासपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है काम में ठेका कंपनी के द्वारा लापरवाही के चलते कई जगहों पर सड़क धंस गई है,,सड़को पर पानी आने से कही कही लंबा जाम भी लग रहा है ,,पर लोग किस तरह जान जोखिम में डाल रहे है इसका नजारा देखने को मिला है इस निर्माणाधीन मार्ग में कोयले से लोड ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक पानी भरे पुलिया से ट्रेलर को निकालने के दौरान पूरा का पूरा ट्रेलर पानी मे समा गया,,. घटना केंदा से रतनपुर मुख्यमार्ग का है जहा पर मझवानी गांव के पास पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा. इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे कोयला से भरा ट्रेलर का ड्राइवर पुल को पार कर रहा था पानी के तेज बहाव के चलते ट्रेलर को संभाल नही पाया और पूरा ट्रेलर पुल के नीचे गिर गया. इस घटना का वीडियो इस मार्ग पर चलने वाली बस के सहायक ने अपने मोबाइल से बनाया है.,,
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से खबर है पटना के कारोबारी गोपाल खेमका हत्या के बाद बेतिया के व्यवसाईयों में आक्रोश है नरकटियागंज में व्यवसाईयो ने कैंडल मार्च निकाला गोपाल खेमका के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की है हत्या में शामिल अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की है व्यवसाईयो ने सरकार पर सवाल करते हुए कहा की बिहार में इस घटना से व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल है नरकटियागंज में व्यापारियों ने गुरुद्वारा से कैंडल मार्च निकाला जो सब्जी मंडी होते हुए शहीद चौक पहुंचा
बाइट_____ व्यवसाई
0
Share
Report
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले में आज शाम को दो घण्टे की जोरदार बारिश ने शहर और गांवो को जलमग्न कर दिया। तेज बारिश से नर्मदापुरम के इटारसी में स्थित निचली बस्तियों में बारिश का पानी घरों में भरा गया। घण्टों लोग घरों व दुकानों से पानी निकालते दिखाई दिए। इटारसी के पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला,सुरजगंज गरीबी लाइन सहित अन्य निचले क्षेत्रों में घुटने-घुटने बारिश का पानी सड़कों और घरों में देखने को मिला। दो घण्टे की हुई जोरदार बारिश ने नगरपालिका को लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है।
वीओ- आज शाम 5 बजे इटारसी में जोरदार बारिश शुरू हुई। दो घण्टे की बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भरा गया। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र शहर का बाजार एवं लाइन क्षेत्र हुआ। जहाँ बाजार को दुकानों में बारिश का पानी भरा गया। इसके साथ ही लाइन क्षेत्रो में घुटने- घुटने पानी भरा गया था। सड़कों पर भरे पानी की वजह से लोगों को आवगमन करने में घंटों भारी सामना करना पडा। वही गरीबी लाइन क्षेत्र में एक दर्जन से ऊपर घरों में पानी भरा जाने से घरों में रखा खाने-पीने का सामना पानी मे भीगकर खराब हो गया।
वाइट(A1)- भोजराज चौहान ( रहवासी इटारसी )
वाइट(A2)- अनिता ( रहवासी इटारसी )
वाइट(A3)- पूजा ( रहवासी इटारसी )
बाइट(A4)- नंदा ( रहवासी इटारसी )
वाइट(A5)- पंकज चोरे ( अध्यक्ष नगरपालिका इटारसी )
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
बारिश का सितम प्रसूता पर भारी
एंकर।जबलपुर में बारिश इन दिनों लोगों पर सितम ढा रही हैं वहीं सड़कों के खस्ता हाल के चलते गर्भवती महिलाएं भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आई जबलपुर जिले के वियोसा गांव से जहां पर भारी बारिश के बाद रोड बदहाल हो गया जिसके चलते एक गर्भवती महिला को जननी एक्सप्रेस तक लाने में पूरे गांव को मशक्कत करनी पड़ी। शिखा चढ़ार नाम की इस महिला को प्रसव पीड़ा होना शुरू हुई जिसके बाद मामले की सूचना अस्पताल को भी दी गई। लेकिन जननी एक्सप्रेस जब वहां पहुंची तो गांव तक जाना संभव नहीं था क्योंकि रोड खराब था।लिहाजा जननी एक्सप्रेस मुख्य मार्ग पर जाकर ही रुक गई।जिसके बाद वियोसा गांव के वाशिंदे कुछ दूर तक शिखा चढ़गर को पैदल और उसके बाद स्ट्रेचर पर रखकर जननी एक्सप्रेस तक लेकर आए। इस दौरान महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।कड़ी मेहनत के बाद जननी एक्सप्रेस से महिला को अस्पताल भेजा जा सका। गांव के लोगों का कहना है की तहसील मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर इस गांव में पहुंच मार्ग नहीं है और बारिश में हाल भी बुरे हो जाते हैं वहीं जननी एक्सप्रेस में आए डॉक्टर का भी कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्ट्रेचर पर रखकर महिला को जननी एक्सप्रेस तक लाया गया इसके बाद फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि यह गांव तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर है लेकिन इसके बाद भी इस गांव में अभी तक पक्का रास्ता नहीं बना है जिसके चलते लोगों को बारिश का सीजन काफी भारी पड़ता है और सभी लोग यही प्रार्थना करते हैं की बारिश के सीजन में ना तो कोई बीमार पड़े और ना ही किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो
बाइट सतीश पटेल जननी एक्सप्रेस डॉक्टर
बाइट अभिलाषा चढ़ार निवासी वियोसा ग्राम
पी टी सी कुलदीप बबेले जबलपुर
0
Share
Report
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सीएमओ और दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों का सड़क पर धरना
Anchor :- धार जिले के सरदारपुर में नगर परिषद के एक कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें नगर परिषद के सीएमओ और दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग करते हुए सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर धरना दिया इस दौरन परिजनों ने मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से भी इनकार कर दिया काफी मशक्क़त के बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया कई घंटों तक चले इस धरने के कारण सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। हालात बिगड़ते देख सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार और तहसीलदार मुकेश बामनिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। करीब दोपहर 2 बजे परिजन धरना समाप्त करने पर राजी हुए। मृतक कर्मचारी राजेश सांकला नगर परिषद में कचरा वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के मुताबिक, कई महीनों से नगर परिषद सीएमओ और कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। मृतक के बेटे पीयूष सांकला ने बताया कि 3 महीने पहले उनके पिता को वाहन चालक की ड्यूटी से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था और प्रताड़ना का सिलसिला जारी था......परिजनों का कहना है कि इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार शाम घर लौटने पर परिजनों ने राजेश सांकला को फांसी पर लटका पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बाइट :- पियूष सांखला मृतक का बेटा
वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है sdop सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बाइट :- विश्वदीप सिंह परिहार sdop सरदारपुर
सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी की इस आत्महत्या ने स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि पुलिस जांच में आरोपितों पर कब तक कार्रवाई होती है।
0
Share
Report