Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

भवानीमंडी पुलिस ने 4.716 किग्रा गांजा बरामद किया

MPMAHESH PARIHAR1
Sept 11, 2025 10:40:09
Jhalawar, Rajasthan
भवानीमंडी (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 716 ग्राम गांजा बरामद किया है। मामले में भवानीमंडी थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम पिपलाज डैम से गांव लसुड़िया के बीच नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे अरविंद सिंह झाला को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से एक कट्टे में भरा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी अरविंद झाला निवासी सेमली कल्याण थाना रायपुर हाल मुकाम श्रीराम कॉलोनी भवानीमंडी की एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। गांजा की खरीद फरोख्त में जुड़े दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस ने गांजे के साथ परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Sept 11, 2025 13:15:54
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में किसानों की फसल का निरीक्षण करने आएं सीएम डा मोहन यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए कहा ये गाय नहीं कुत्ते पालने वाले लोग हैं। सीएम ने संबोधन में कहा कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है सोयाबीन जमीन के अंदर लगे या ऊपर लगे। ये अपनी सरकार है। ये कहते हैं हम आंदोलन करेंगे, तुम आंदोलन कहां करोंगे, तुमने जीवन में आंदोलन ही नहीं करें। आंदोलन तो हमने करें थे। गाय माता को रखना,ये अपनी सरकार है। लोग कुत्ते पाले कांग्रेस के, उनके घर में क्या है कुत्ते। अपन तो गाय पालने वाले है,हैं की नहीं। क्या पालना चाहिए, लोगों ने जवाब दिया गाय। 33 करोड़ देवी-देवता का जहां वास हो, गाय माता को छोड़कर कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे हैं।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 11, 2025 13:15:30
Sidhi, Madhya Pradesh:लोकेशन सीधी संवाददाता शरद गौतम 6261813717 कलेक्टर हटाओ सीधी बचाओ शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कलेक्टर हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र दिया। सीधी। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने सीधी जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के नाम द्वारा एसडीएम तहसीलदार के हाथों ज्ञापन सौंपा है । शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज शिव सैनिको ने सीधी कलेक्टर के द्वारा जिले में किसी भी प्रकार की किसी भी विभाग के जांच नहीं कि जा रही है । जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार आए दिन मरीज दम तोड़ रहे,मृतकों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हो रही है रात रात भर बिजली गुल रहती है पानी के लिए मरीज भारी मुसीबत का सामना करते है, डॉक्टर हॉस्पिटल की बजाय बंगले में नर्सिंग होम चला रहे हैं सिविल सर्जन खुद अस्पताल की बजाय अपने निजी अस्पताल एवं बंगले में पूरा समय दे रहे हैं,, दिखावे मात्र के लिए अस्पताल आते हैं स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती में घोटाले को लेकर कलेक्टर के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। और जनप्रतिनिधियों के ज्ञापन पत्र पर अमल नही कि जा रही वही दूर संचार के माध्यम से जब संपर्क किया जाता है तो नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। जिससे ऐसे कलेक्टर को जिले में रहने का कोई औचित्य नहीं है,, मेरी मांग़ है प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से ऐसे कलेक्टर को सीधी में नियुक्त करें जो जनता कि सभी समस्याओं को निष्पक्ष रूप से सुने एवं विधि अनुरूप कार्यवाही हो।। बाइट1 नायब चंद्रप्रकाश त्रिपाठी तहसीलदार गोपदबनारस बाइट 2विवेक पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Sept 11, 2025 13:12:18
Sakti, Chhattisgarh:एंकर,,,सक्ती ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डभरा तहसीलदार संजय मिंज पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है। आवेदक ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है,,जबकी शिकायत कर्ता कुमार साहू खुद ही धोखाधड़ी के मामले मे आरोपी है। सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील के ग्राम भुतहा निवासी , कुमार साहू ने 19 जुलाई 2021 को डभरा निवासी राधेश्याम यादव से 59 डीसमील भूमि खसरा नंबर 846/1 खरीदा था! इसी भूमि के नामांतरण के लिए जब उन्होंने डभरा तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया, इसी जमीन की फर्जी रजिसट्री की शिकायत राधेश्याम यादव की पत्नी भोजकुमारी यादव ने डभरा थाने में कुमार साहू व अन्य के खिलाफ किया था! जिसपर कुमार साहू उनके अन्य साथियों के खिलाफ डभरा थाने मे धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था! इसके आधार पर तहसीलदार ने नामांतरण में रोक लगा दिया था। इससे तिलमिलाए कुमार साहू ने आरोप लगाया की तहसीलदार संजय मिंज ने उनसे 50 हजार की रिश्वत मांगी है। कुमार साहू ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की मांग की है और खरीदी गई भूमि का नामांतरण कराने आवेदन किया था। लेकिन इस पुरे मामले की सच्चाई पता किया तो पता चला की कुमार साहू ने राधेश्याम यादव को शराब पिलाकर बहलाफुसला कर रजिट्री करवाया था,,जिसकी शिकायत राधेश्याम की पत्नी ने डभरा थाने मे दर्ज करवाया था,एवं नामांतरण में लिखित विरोध दर्ज कराया था, आवेदक खुद इस जमीन के खरीदी बिक्री में धोखाधडी का आरोपी है। बाइट कुमार साहु,शिकायत कर्ता बाइट संजय मिंज,तहसीलदार डभरा
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 11, 2025 13:12:08
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार के मखाना की पहचान अब बिहार के साथ-साथ देश विदेश में भी होने लगी है भारत सरकार ने मखाना बोर्ड की स्थापना की और बिहार के मखाना को देश-विदेश में प्रमोट करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहन भी किया है बिहार सरकार ने भी मखाना व्यवसाय करने वाले उद्यमियों को काफी प्रोत्साहित किया लिहाजा मखाना व्यवसायी अब अपने व्यवसाय को बिहार से और अपने देश से बाहर विदेशों में भी फैलाने लगे हैं बिहार की ही स्नेहा आर्य ने आज तीन बड़े कंटेनर मखाना प्रोडक्ट को यूएसए कनाडा और न्यूजीलैंड भेजा । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इन कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा भी उपस्थित थे स्नेहा 2016 से मखाना व्यवसाय कर रही है स्नेहा ने कहा बिहार सरकार और एपिडा से काफी मदद मिली है।केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बिहार के व्यवसायई और उत्पादों की तारीफ को बिहार मे जिस तरह से विकास हो रहे है मुख्य मंत्री नितीश कुमार लगातार केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार का विकास कर रहे है और विधान सभा चुनाव मे जनता nda को वोट करेगी और nda की सरकार बनाएगी। बाइट-- पियूष गोयल कैंड्रीय मंत्री बाइट-- स्नेहा आर्या व्यवसायी।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 11, 2025 13:11:58
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग- VIP नेता का बड़ा आरोप कहा छातापुर में सड़क की कमी के कारण कुछ इलाके के लोग आज भी पगडंडी के सहारे करते हैं आवाजाही. एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर इलाके मे जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जहाँ वो स्थानीय लोगों से मिलकर लोकल समस्याओं पर विचार विमर्श कर रहे हैं. साथ ही लोकल समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला भी कर रहे हैं. इसी क्रम में VIP नेता संजीव मिश्रा आज लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत पहुंचे जहां लोगों ने स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. जिसके बाद VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर में सब कुछ बदहाल है. सड़क पुल पुलिया की कमी है, शिक्षा स्वास्थ्य नल जल योजना बदहाल है. संजीव मिश्रा ने कहा कि लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड न 7 में दलित बस्ती के लोग आज भी सड़क की कमी से जूझ रहे हैं. सड़क नहीं होने के कारण दलित बस्ती के सौकड़ों लोग पगडंडी के सहारे आवाजाही करते हैं. उन्होंने कहा की बारिश के दिनों में वार्ड न 7 के दलित बस्ती के लोगों का घर से निकलना दुभर हो जाता है. जिसका सबसे बड़ा असर उनके बच्चों की पढ़ाई पर पडती है. उस समय लोगों को और परेशानी बढ़ जाती है जब दलित बस्ती में कोई बीमार हो जाता है. जिन्हे काफी मसक्कत के बाद अस्पताल पहुँचाया जाता है. ऐसे में VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से इस दिशा में अबिलम्ब पहल की मांग की है. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 11, 2025 13:11:26
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil लगातार बारिश से क्षेत्र में खरीफ फसलें हुई बर्बाद किसान बोले आर्थिक स्थिति की चुनौती का कर रहे हैं सामना किसानों ने की विशेष गिरदावरी व मुआवज़े की मांग सादुलपुर _तहसील क्षेत्र में इस बार लगातार और अधिक वर्षा होने से किसानों की खरीफ फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। मूंग, मोठ, ग्वार और बाजरा जैसी मुख्य फसलें खेतों में पानी भर जाने और लगातार नमी के कारण खराब हो चुकी हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।इस सम्बंध में किसानों ने मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मापदंड अनुसार विशेष गिरदावरी करवाने की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि बीमा कंपनियों के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है और किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। किसानों का आरोप है कि यह साजिशपूर्वक किया जा रहा है ताकि उन्हें बीमा क्लेम की राशि से वंचित रखा जा सके।किसानों की हालत बेहद खराब है। फसल पूरी तरह नष्ट हो जाने से उन्हें कर्ज चुकाने और परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाई आ रही है।किसानों और ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार तथा जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि पटवारी गिरदावर की मौजूदगी में बीमा कंपनी के अधिकारियों को शामिल करते हुए विशेष गिरदावरी करवाई जाए। किसानों ने यह भी मांग रखी कि निर्धारित समयावधि में गिरदावरी पूरी कर बीमा क्लेम की राशि किसानों को उपलब्ध करवाई जाए और राज्य सरकार की ओर से फसल खराबे का मुआवज़ा भी तुरंत दिलवाया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर एडवोकेट प्रमोद पूनिया ने ज्ञापन सौपकर किसान हित मे उचित कार्रवाई की मांग की है। बाइट गणपत राम ख्यालिया ( आंख पर चश्मा) बाइट : राजेंद्र सिंह कलारी किसान
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 11, 2025 13:11:17
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के सभी संगठनों ने आज सार्थक एप्प में अटेंडेंस लगाने का कड़ा विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी जिला मुख्यालय पहुंचे और रैली निकालकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर भी जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने कहा कि सार्थक एप्प में अटेंडेंस लगाने के बावजूद कई बार हाजिरी दर्ज नहीं होती है। इसका खामियाजा उन्हें वेतन कटौती के रूप में भुगतना पड़ता है। इससे कर्मचारी लगातार परेशान हैं। संगठनों ने ऐलान किया कि वे कल से सार्थक एप्प पर अटेंडेंस लगाना बंद कर देंगे और सरकार से इसे पूरी तरह बंद करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाइट -डॉ रानू वर्मा,अध्यक्ष समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैतूल
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:10:36
Nautanwa, Uttar Pradesh:महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव में 5 वर्षीय मासूम प्रिंस की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मंगलवार को सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले ने ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। घटना के खुलासे के बाद नौतनवां सीओ अंकुर गौतम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें,क्योंकि दोषी किशोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।इधर,क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशासनिक सख्ती के कारण वर्तमान में क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 11, 2025 13:10:18
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित एलेंगनार गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों की मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया, ग्रामीणों का कहना है कि गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से कनेक्ट करने वाली सड़क निर्माण के लिए लंबे से मांग की जा रही है लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही, बता दें कि एलेंगनार गांव झीरम घाटी क्षेत्र में स्थित यहां लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास का काम भी रुक हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पीएमजीएसवाई योजना के तहत 11 करोड़ रुपए की लागत से तीन साल पहले सड़क बनाने की मंजूरी मिली थी, गांव में पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र की भी मंजूरी मिल चुकी है लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो रहे। चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझा कर आंदोलन खत्म कराया, pwd विभाग के अधिकारियों ने फंड की कमी की वजह से सड़क निर्माण नहीं होने की बात मानी है। बाइट 1 - लछिंदर नाग ग्रामीण, एलेंगनार। बाइट 2 - हरीश कवासी , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस। बाइट 3 - रविन्द्र ताती, ईई पीएमजीएसवाई।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 11, 2025 13:10:04
Jaipur, Rajasthan:एक्सक्लूसिव गुरवीर सिंह बराड़ की बाइट एक्स से भेजी गई है,,डाउनलोड करके काम में लें,,,, अब छिड़ेगी घर वापसी की मुहिम,,शुद्धिकरण के जरिये क्या मूल धर्म में लौटेंगे लोग ANCHOR विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने के बाद अब राजस्थान की सियासत और गरमाने की संभावना है,,,,अपना मूल धर्म छोड़ दूसरा धर्म अपनाना आसान नहीं होगा,,,सरकार ने इसके लिए कड़े प्रावधान किये हैँ,,,,पर सवाल यही है कि आखिर सरकार को धर्मान्तरण विरोधी बिल क्यों पारित कराना पड़ा,,,,,,देखिये खास रिपोर्ट VO राज्य में धर्मान्तरण को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है,,,सरकार के विधानसभा में बिल पारित करने के बाद इसके जल्द कानूनी जामा पहनने की संभावना है,,,,सरकार को उम्मीद है कि अब सीधे सादे और भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्म बदल पाने पर अंकुश लग जायेगा,,,और धर्मान्तरण के काम में जुटी एजेंसियों पर सरकार इसके जरिये न केवल पूरी नजर रख पायेगी,,बल्कि उनके मंसूबे भी कामयाब नहीं होने देगी,, BYTE जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री VO पिछले कई साल से प्रदेश में चर्च की गतिविधियों में बेतहाशा बढोतरी हुई है,,,तो लव जिहाद और लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्म बदलने के कई मामले सामने आये हैँ,,,,बांसवाड़ा में बढती गिरिजाघरों की तादाद और आदिवासियों का ईसाई धर्म को अपनाने की घटनाओं से हिंदूवादी संगठन पहले से ही चिंतित थे,,,,पर वागड़ के अलावा भी मिशनरीज की पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में संसाधन झौंके जाने की खबरों से भजनलाल सरकार बेहद चिंतित थी,,,भरतपुर में पिछले महीनों धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किये गये प्रोफेट बरजिंदर के केस के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में सख्त कदम भी उठाये थे,,,,पर ये सब बिना कानून के संभव नहीं था,,,,इसलिए सरकार ने विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित कर ऐसी ताकतों के पर कतरने की पूरी कोशिश की है,,जो लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें अपनी ही माटी अपनी ही संस्कृति और अपनी ही जड़ों से दूर करने के प्रयास कर रही थी,,,,हालांकि बिल जब पारित हुआ तब कई बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली,,,जब विधानसभा में गोपाल शर्मा जैसे विधायकों ने कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और रफीक खान को भी मूल धर्म में लौट आने की अपील की,,,,इससे माहौल खासा गरमाया भी,,और अब ये मामला विशेषाधिकार हनन तक जा पहुंचा है,,, BYTE रफीक खान कांग्रेस विधायक VO अजमेर जिले के ब्यावर से सटे इलाकों में पिछले कई दशक से धर्मान्तरण की गतिविधियों ने वहां परिवारों में ही आपसी टकराव की स्थिति पैदा कर दी है,,,,एक भाई हिंदू है,,तो दूसरे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है,,,चीता मेहरात और काठात जातियों का धर्मान्तरण यहां के लोगों में चिंता की बड़ी वजह है,,,,इससे रावत जैसी मार्शल कौम भी चिंतित है,,,,तो श्रीगंगानगर में बढते चर्च,,,दलितों का ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं ने भी स्थानीय प्रशासन और सरकार को सकते में डाला हुआ है,,,पड़ौसी राज्य पंजाब में धर्म परिवर्तन से हालात भयावह हो चले हैं,,, ,राजस्थान विधानसभा में इसे लेकर वहां के विधायक गुरवीर बराड़ ने अपनी चिंता भी प्रकट की BYTE गुरवीर सिंह बराड़ भाजपा विधायक सादुलशहर VO बहरहाल,,,,बिल पारित हो चुका है,,इसके कड़े प्रावधान समाजसेवा की आड़ में धर्मान्तरण का खेल खेलने वालों को सख्त सजा दिलायेंगे,,,जो जिम्मेदार होगा,,उनके भवनों पर बुलडोजर चलेंगे,और दोषियों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 11, 2025 13:09:47
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- टीवीयू 51 इन्जेस्ट हैडर- - जयपुर के नाम से हों उपनगरीय स्टेशन! - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा - वंदे भारत कवरिंग शेड का किया उद्घाटन - जयपुर जंक्शन पर किया निरीक्षण - सैकंड एंट्री बिल्डिंग का निरीक्षण किया - गांधीनगर स्टेशन भी पहुंचे रेल मंत्री - कहा, गांधीनगर का नाम जयपुर गांधीनगर हो एंकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जयपुर के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। सुबह आगमन के समय खातीपुरा रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को देखा तो दोपहर बाद जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान रेल मंत्री ने जयपुर के उपनगरीय स्टेशनों का नाम जयपुर के नाम के पीछे करने का सुझाव दिया। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर जंक्शन पर रेलवे स्टाफ को नए कवरिंग शेड की सौगात दी है। वंदे भारत ट्रेन के कवरिंग शेड का उद्घाटन करते हुए इसे ट्रेन रखरखाव की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। इसके बाद रेलमंत्री ने जयपुर जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर बनाई गई नई बिल्डिंग का जायजा लिया। इससे पहले गुरुवार सुबह वे दिल्ली से स्पेशल ट्रेन से जयपुर पहुंचे। इस दौरान रेवाड़ी-खातीपुरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने खातीपुरा स्टेशन में बन रहे ट्रेन मेंटिनेंस शेड के मॉडल का अवलोकन किया कोच केयर कॉम्प्लेक्स में रखरखाव सुविधाओं को लेकर नया शेड बनाया गया है। रेल मंत्री ने शेड में बने 4 टियर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। ट्रेन के कोचों में किए गए टॉयलेट मॉडिफेशन और ब्रेक वान में किए गए मॉडिफेशन का भी जायजा लिया। जयपुर जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार का जायजा लेते हुए रेल मंत्री ने कहा कि स्टेशन के सेकंड एंट्री के पुनर्निर्माण से जो रूप निखर कर आया है, यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस भावना के साथ स्टेशनों के पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया है, उसी के अनुसार स्टेशन का रूप निखर कर आया है। Gfx In रेल मंत्री की बड़ी बातें - रेल मंत्री बोले, शीघ्र राजस्थान को 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी - जल्द बीकानेर-दिल्ली और जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएंगी - जैसलमेर और दिल्ली के मध्य भी एक ओवरनाइट ट्रेन शुरू की जाएगी - जयपुर शहरवासियों, मीडिया और जन प्रतिनिधियों को दिया सुझाव - कहा, सभी आपस में चर्चा कर उपगनरीय स्टेशनों को नाम दें - जैसे गांधीनगर का नाम जयपुर गांधीनगर, खातीपुरा का जयपुर खातीपुरा किया जाए - इस प्रस्ताव को अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र में भिजवाएं - अश्विनी वैष्णव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने की बात कही - शहर के रेल फाटकों को समाप्त कर अंडरपास या ओवरब्रिज बनेंगे - जयपुर शहर में रिंग रोड की तरह रिंग रेल बनाने के प्रोजेक्ट को भी दुहराया Gfx Out बाइट- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री वीओ- 2 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर जंक्शन पर अपने मोबाइल से स्टेशन की फोटो ली। इस दौरान स्टेशन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में भी जाना। उन्होंने जयपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश की बिल्डिंग के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद रेल मंत्री गांधीनगर स्टेशन पहुंचे और यहां बिल्डिंग का जायजा लिया। बाइट- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री वीओ- 3 जयपुर के तीनों स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा और विधायक गोपाल शर्मा रेल मंत्री के साथ ही मौजूद रहे। रेल मंत्री ने कहा कि जिस तरह जयपुर की अपनी एक स्थापत्य कला और आर्किटेक्चर है, उस हेरिटेज को ध्यान में रखते हुए स्टेशन काे पुनर्विकास किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ और डीआरएम रवि जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top