Back
बेमेतरा अस्पताल: करोड़ों की वेंटिलेशन मशीन धूल खा रही है!
Bemetara, Chhattisgarh
एंकर
बेमेतरा का 100 बिस्तर जिला अस्पताल सफेद हाथी बनकर रह गया , जहां कहने को तो तमाम सुविधाएं हैं लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है , आलम यह है कि 2 सालों से अधिक समय से करोड़ों की वेंटिलेशन मशीन जिला अस्पताल में धूल खाती पड़ी हुई है ,लेकिन उसका संचालन नहीं हो पा रहा है ,कुछ ऐसा ही हाल यहां होने वाले लेब टेस्टों का है , कहने को तो यहां 114 प्रकार के टेस्ट के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है ,जिसमे से केवल 55 प्रकार के ही टेस्ट हो पा रहे है ,इन टेस्ट मशीनों में एक हार्मोनल टेस्ट मशीन है जो करीब 48 लाख रुपये की लागत से लगाये गए ,जिसमे महज 4000 रुपये के केमिकल नही होने के चलते बंद पड़ा हुआ है ।मामले में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल सवाल करने पर कहा कि राज्य और केंद्र स्तर पर बातचीत जारी है जल्द की इस मामले का निराकरण कर लिया जाएगा जिससे जिला अस्पताल बेमेतरा में मरीजों को यहां उपलब्ध बेहतर सुविधा मिल सकें ।
बाइट 1 विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा।
बाइट 2 मरीज का परिजन।
बाइट 3 मरीज का परिजन।
बाइट 4 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को बनाया निशाना बना किया 12 लाख का माल साफ
लाखो के जेवरात सहित लाखो की नगदी पर हाथ साफ
BODY_ डिडवाना जिले के नावा शहर में आज दिनदहाड़े बियानी पेट्रोल पंप के पास मालियों की ढाणी में मुख्य सड़क मार्ग पर एक मकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 12 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात सहित लगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना दिन के करीब 3 से 4 बजे की होना बताया जा रहा है । घटना के समय घर के लोग मजदूरी करने के गए हुए थे । मकान मालिक सूरजमल माली मजदूरी से 5:30 बजे शाम को घर पहुचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था व सोने चांदी के जेवरात के बॉक्स खाली पलंग पर पड़े थे जिन्हें देख कर मकान मालिक के होश पाखता हो गए। जब सूरजमल की पत्नी मजदूरी करके घर लौटी ओर घर का मजरा देखा तो व बेसुध होकर गिर गई जिसे लोगो ने संभाला। चोरी की घटना की सूचना नावा पुलिस को दी गई जिस पर कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई नावा पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुच घटना के साक्ष्य जुटाए व पीड़ित परिजनों से जानकारी ली। पीडित प्रेम देवी पत्नी सूरजमल माली ने बताया कि घर मे रखे करीब 8 तोले के सोने का रखड़ी सेट,हार सेट,मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, व ढेड़ किलो चांदी के आभूषण व तीन डिब्बो में रखे करीब डेढ़ से दो लाख रुपये नगदी चोरी होने बताया है। दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस की नफरी व कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है। आरोपी इतने बेखोफ थे कि उन्हें सड़क मार्ग पर किसी तरह का कोई भय नही था और उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। उसी रास्ते से 4 बजे के लगभग सीओ अरविंद विश्नोई भी गुजरे थे । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । उपस्थित लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना को पुलिस के लिए शर्मनाक बताया है। सीओ अरविंद विश्नोई ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए व जल्द ही कार्यवाही कर मामले का खुलासा करने का पीड़ित परिवार को आस्वाशन दिया है। पीड़ित सुरजमल माली द्वारा थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
चूरू परिवहन विभाग इन दोनों एक्शन मोड मे नजर आ रहा है जहां डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की अगुवाई मे बड़ी कारवाई करते हुए परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही दो बसों क़ो सीज करने की कार्रवाई की है. डीटीयू इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों ही बसे टैक्स चोरी के उद्देश्य से एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी. डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों बसों पर करीब 15 लाख रुपए का टैक्स बकाया चल रहा है वही आरोपी परिवहन विभाग की आँखो मे धूल झोकने के लिए एक बस क़ो रूट पर दौड़ा रहे थे वही दूसरी बस शादी विवाह मे बुकिंग की जा रही थी और दोनों बसों क़ो जब्त कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है बता दे की इससे पहले परिवहन विभाग राजगढ़, तारानगर, साहवा मे कारवाई कर चूका है जहां भी एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी.
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा कही जाने वाली अलवर की जगन्नाथ रथ यात्रा शुक्रवार शाम 6 बजे पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई. इस दौरान मंदिर के महंतो की ओर से भगवान जगन्नाथ की आरती कर उन्हें इंद्र विमान में विराजित किया गया. इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारी पूजन के लिए मंदिर परिसर पहुंचे और विधिवत रूप से पूजन किया. वहीं इंद्र विमान में भगवान जगन्नाथ को विराजित होने के बाद अलवर पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (बारात) पूरे लवाजमे के साथ शुरु हुई. भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए शहरवासी आतुर दिखाई दिए. यह रथ यात्रा सुबह करीब 4 बजे रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर पहुंचेगी.
जहां सीताराम जी की ओर से भगवान जगन्नाथ की अगवानी की जाएगी. रथ यात्रा के सुरक्षा को देखते हुए 450 से ज्यादा पुलिस कर्मी व आरएसी के जवान तैनात रहेंगे. मंदिर के महंत के अनुसार शुक्रवार को 172वी रथ यात्रा निकाली जा रही हे.
मंदिर के महंत पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ को दूल्हा रूप में सजाया गया. रथ यात्रा से पहले मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला, एसपी संजीव नैन, एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर गोलक और रथ का पूजन किया. इसके बाद मंदिर की महंत की ओर से भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को इंद्र विमान में विराजित किया गया. इस दौरान महिला भक्तों की ओर से मंगल गीत गाए गए. उन्हें बताया जैसे ही भगवान जगन्नाथ का रथ आगे की ओर चलने लगा .उसके साथ ही रथ मार्ग में खड़े श्रद्धालुओं की ओर से जय जगन्नाथ के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. महंत शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से होते हुए त्रिपोलिया, होप सर्कस, कंपनी बाग, नांगली सर्किल, भवानी तोप होते हुए रूपबास स्थित रूप हरि मंदिर पहुंचेगी. यह मार्ग करीब 6 किलोमीटर का है. जिसे शनिवार सुबह 4 बजे तक तय किया जाएगा.
मंदिर के महंत पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान करीब 60 छोटे व बड़े मंदिर रथ यात्रा के मार्ग में पड़ेंगे. जहां हर मंदिर पर मंदिर के महंतों की ओर से भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी जाएगी. महंत शर्मा ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा में इस वर्ष इत्र वर्षा, निशान ध्वज की ऊंट गाड़ी, घोड़े, ताशा पार्टी, शिव अघोरी नृत्य, भजन मंडली, इस्कॉन मंडली की ओर से हरे राम हरे कृष्ण धुन, राधा कृष्ण की झांकी, हरियाणा का बैंड करतब दिखाते पट्टेबाज, बच्चों की ओर से मार्शल आर्ट की कला, पुलिस बैंड सहित ठंडे मीठे पानी की प्याऊ चल रही थी.
200 मीटर दूर से भी होंगे जगन्नाथ के दर्शन ____मंदिर के महंत शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा में सबसे अंतिम में भगवान जगन्नाथ दूल्हा रूप में सजकर इंद्र विमान में विराजित होकर चल रहे थे. उन्होंने बताया कि इंद्र विमान राजा रजवाडो की ओर से इस तरह से बनाया गया था. कि 200 मीटर दूर पर खड़े व्यक्ति को भी बड़ी आसानी से भगवान जगन्नाथ की दर्शन हो सकेंगे.
देर रात्रि तक सड़क पर जमे रहे भक्त__ भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए भक्त रथ यात्रा मार्ग के दोनों ओर पलक पांवड़े बिछाकर देर रात तक भगवान का इंतजार करते दिखाई दिए. जैसे जैसे भगवान का रथ आगे अब बढ़ रहा था. उसी तरह भक्तों की भीड़ भी बढ़ रही थी.
रूपबास में शुरु हुआ मेले सा माहोल ___
मंदिर के महंत पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया की सीताराम जी की सवारी के जाने के बाद से ही रूपवास स्थित मेला स्थल पर मेले सा माहौल शुरू हो गय. मेला स्थल पर सैकड़ो दुकान लगकर तैयार हो गई. वहीं मेला स्थल पर आने वाले भक्तों के लिए झूले भी लगकर तैयार हो गए है. साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से रूपवास में तीन दिन तक लगने वाले मेले के दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ___
एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के मेले के लिए मेला स्थल का मौका मुआयना किया जा चुका है. साथ ही करीब 450 पुलिसकर्मी व आरएसी के जवान मेला स्थल पर मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेला स्थल के आसपास क्षेत्र में पुलिस का घुड़सवार दस्ता तैनात किया गया है. जो लगातार गस्त कर लोगों पर नजर रखेगा.
सीताराम जी करेंगे आगवानी ___
भगवान जगन्नाथ शुक्रवार शाम करीब 6 बजे राज शाही लवाजमे के साथ अपनी बारात लेकर रूपवास के लिए प्रस्थान करेंगे. यह रथ यात्रा शनिवार करीब 4:00 बजे रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर पहुंचेगी. बारात की आगवानी माता जानकी के भाई सीताराम जी की ओर से की जाएगी.
इसके लिए एक दिन पहले ही सीताराम जी की सवारी जानवासा पहुंची.
6 जुलाई को होगा वरमाला महोत्सव___
मंदिर के महंत ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रूपवास पहुंचने के बाद 6 जुलाई को माता जानकी की सवारी सुबह 11 बजे जगन्नाथ मंदिर से शुरुआत के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद यहा माता जानकी के दर्शन भक्तों को होंगे. इसके बाद रात को माता जानकी रूप हरि मंदिर वरमाला के लिए गाजे बाजे के साथ पहुंचेगी. जहां भगवान जगन्नाथ माता जानकी का विवाह संपन्न होगा. इस विवाह के साक्षी हजारों श्रद्धालु बनेंगे.
बाइट_डॉ आर्तिका शुक्ला जिला कलेक्टर अलवर
बाइट__संजीव नैन जिला पुलिस अधीक्षक अलवर
वॉक थ्रू_ दूल्हा बने भगवान जगन्नाथ मंदिर से
बाइट__राजेंद्र शर्मा ,मंदिर महंत
0
Share
Report
Rudraprayag, Uttarakhand:
*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 : जिलाधिकारी ने किया अगस्त्यमुनि विकासखण्ड में नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण*
*जिलाधिकारी ने की आमजन से पंचायत निर्वाचन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील*
*अनुचित साधनों से चुनाव को प्रभावित करने वालों पर कड़ी निगरानी, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से हो रही है सतत मॉनिटरिंग*
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन एवं निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की सघन निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन केंद्र पर स्थापित विभिन्न काउंटरों—जांच कक्ष, पंजीकरण कक्ष, हेल्प डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था, महिला उम्मीदवारों हेतु विशेष सुविधा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को पारदर्शी, व्यवस्थित एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए तथा नामांकन पत्रों की विस्तृत जांच करने के उपरांत सही पाए जाने पर ही नामांकन पत्र स्वीकार करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया जाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि अनुचित साधनों, धनबल, भय अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए जिले में तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांकन करने आए अभ्यर्थियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उनके फीडबैक को गंभीरता से लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी, जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है और इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे आगामी 24 जुलाई 2025 को इस निर्वाचन प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लें तथा अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और मजबूत लोकतंत्र की नींव सक्रिय भागीदारी से ही रखी जाती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइट।। प्रतीक जैन जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.....
- जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
- बच्चों सहित महिलाओ ने बुजुर्ग महिला को पीटकर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल
- गुरुवार को हुई घटना का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
- आरोप मनबढ़ परिवार जबरन जमीन कब्जा करने की कर रहे है कोशिश
- कब्जे को लेकर कई दिनों से चल रहा है विवादों
- मारपीट व बुजुर्ग महिला के घसीटने का वीडियो हुआ वायरल
- धानापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की घटना.
0
Share
Report
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर वंचित वर्ग, किसान, युवा और महिला के साथ ही हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक इन योजनाओं को पहुंचाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में शिविरों का आयोजन कर रही है।
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में हुई फायरिंग मामले में अपडेट आया सामने,
एक माइन्स के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की गई थी फायरिंग,
सूचना पर राजनगर और केलवा थाना पुलिस पहुंची थी मौके पर,
घायल एक व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत पास के हॉस्पिटल में भिजवाया,
माइंस के पास जहां घटना हुई वह माइंस बताई जा रही भाजना नेता अशोक लाहोटी की,
फिलहाल केलवा और राजनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जुटा रही है जानकारी,
अभी फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों का नहीं लगा है कोई सुराग,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में स्थित एक माइंस के पास हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। जिन्होंने माइंस के पास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले राजनगर थाना पुलिस पहुंची और फिर इसके बाद केलवा थाना क्षेत्र में माइंस पड़ने पर केलवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं बताया जा रहा है कि जिस माइंस के पास यह घटना घटित हुई वह माइंस भाजपा नेता अशोक लाहोटी की बताई जा रही है। जो कि पूर्व में जयपुर के मेयर भी रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है कि किन बदमाशों ने फायरिंग की और उनका फायरिंग करने का मकशद क्या था।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जेएनवीयू के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सडक जाम कर किया प्रदर्शन
जोधपुर जेएनवीयू के रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपने धरने के 51 वे दिन हैड ऑफिस के बाहर वीसी का पुतला जलाते हुए सडक जाम करते हुए प्रदर्शन किया। पिछले सात माह की बकाया पेंशन को लेकर इनका आंदोलन चल रहा है।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
घटना देवास गेट थाना क्षेत्र की युवक हीरा मिल की चाल में रहने वाला था परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र के हीरा मिल की चाल में रहने वाले सलमान खान ने पत्नी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि सलमान डिश टीवी लगाने का काम करता है और 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी इसका एक लड़का भी है लेकिन जब से शादी हुई है तब से ससुराल के लोग और उसकी पत्नी उसे पैसों को लेकर दबाव बनाते रहे हैं और उसके साथ मारपीट भी करते हैं परिवार के लोगों ने बताया कि सलमान के साथ कई बार घर पर बुलाकर मारपीट भी की गई लेकिन कल सलमान ने अपनी पत्नी से फोन पर बात करी उन दोनों के बीच में क्या बात हुई यह किसी को भी नहीं पता है लेकिन सलमान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाए जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम भी लिए हैं और सल्फास खाकर आत्महत्या करने की बात भी कही है मृतक सलमान केशव का पोस्टमार्टम उज्जैन के जिला अस्पताल में करवाया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट- दीपिका शिंदे csp
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर प्रवास पर आए पीएससी के गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी से गलती हुई है। जिस कारण मेवाड़-वागड़ में पार्टी यह स्थित है। हमने जनता के बीच में नही गके, उनके मुद्दों को नहीं उठा पाए। हमने काम करना बंद कर दिया इसलिए दूसरे लोग आकर बैठ गए। अब हम फिर से काम करने लगे हैं तो उनकी छुट्टी हो जाएगी। डोटासरा ने कहा मेवाड़ और वागड़ में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से है। भारतीय आदिवासी पार्टी कही है ही नहीं। हम कुछ समय के लिए फील्ड में नहीं थे। इसलिए कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े युवाओं ने बीएपी की तरफ रख कर लिया। लेकिन अब हम फिर से फील्ड में आए है। युवा कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। आने वाले समय मे चमत्कार होगा।
बाईट- गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी चीफ
इस खबर ज़वे जुड़ी बाईट का एक पार्ट नोएडा वॉट्सएप नम्बर पर भेजा जा रहा है।
0
Share
Report