Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

आबूरोड के मंदिर में भालू ने महादेव पूजन किया; वीडियो वायरल

STSharad Tak
Sept 12, 2025 04:30:12
Sirohi, Rajasthan
एंकर : धार्मिक आस्था और चमत्कारों की भूमि आबूरोड में बीती रात एक अनोखा और अद्भुत दृश्य सामने आया। ऋषिकेश मंदिर स्थित कर्णिकेश्वर महादेव में अचानक एक भालू आ पहुँचा और सीधे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। भालू न सिर्फ मंदिर में दाखिल हुआ बल्कि कई देर तक गर्भगृह के द्वार पर बैठा रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में शांति छा गई और जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आए, वे हैरान रह गए। नियमित रूप से मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जब गर्भगृह पहुँचे तो उन्होंने देखा कि भालू मानो खुद महादेव के पूजन में लीन है। श्रद्धालु ने उस दृश्य को देखकर जोर से “जय महादेव” का उद्घोष किया और हंसते हुए भालू से कहा – “अब तो आपके दर्शन हो गए, हमें भी महादेव के दर्शन करने दीजिए।” यह नजारा इतना अद्भुत था कि वहां मौजूद श्रद्धालु श्रवण ने पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इस घटना को महादेव की अद्भुत लीला मानकर देख रहे हैं। उनका कहना है कि शायद प्रकृति भी ईश्वर की आराधना में सहभागी हो रही है। मंदिर में हुआ यह अनोखा दृश्य श्रद्धालुओं के लिए किसी दिव्य अनुभव से कम नहीं रहा।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 12, 2025 07:03:07
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-12 09 Assigned by - Date- 12 -09-25 File _VDO 2Photo Byte - जळगा जळगावच्या वडली गावात दारूबंदीच्या मागणीसाठी मोठ्या संखेने महिलांनी आक्रमक पावित्रा घेत ग्रामपंचायतवर मोर्चा काढला शेकडो महिलांनी एकत्र येत अक्षरशा गावठी दारू विक्री करणाऱ्या घरांमध्ये जाऊन दारूच्या भरलेल्या कॅन रस्त्यावर फेकून दारू नष्ट करत संताप व्यक्त केला संतप्त महिलांनी गावठी दारू विक्री करणाऱ्यांना सर्व ग्रामस्थांसमोर उभे करून यापुढे दारू विक्री करणार नाही अशी कबुली देत माफी सुद्धा मागायला लावली संतप्त झालेल्या महिला अक्षरशा गावठी दारू विक्री होत असलेल्या घरांमध्ये शिरल्या, घरातून दारूने भरलेल्या कॅन रस्त्यावर फेकल्या.. वडली गावातील महिलांच्या आक्रमक अशा आंदोलनाची एकच चर्चा रंगली आहे.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 07:02:39
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 12, 2025 07:02:29
Ambala, Haryana:एंकर :-- अंबाला कैंट के बब्याल इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि राहुल व विशाल की किसी से कोई दुश्मनी नही जबकि पुलिस का कहना है मामला पुरानी रंजिश का है। वीओ :-- अंबाला कैंट के बब्याल में करीब 19 साल के युवक राहुल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी। जबकि उसका चचेरा भाई विशाल बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों सब्जी बेचने का काम करते थे और चंदपुरा इलाके के रहने वाले थे। जब ये दोनों बब्याल इलाके से गुजर रहे थे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवकों ने दोनों को घेर लिया और दोनों से मारपीट की। इस हमले में राहुल की चाकू लगने से मौत हो गई और विशाल बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज सिविल हस्पताल में चल रहा है। परिजनों की माने तो इनका किसी से कोई झगड़ा नही था यह रंजिश का मामला नही है। बाईट :-- मृतक का भाई। बाईट :-- मृतक का भाई। वीओ :-- इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है हमला करने वाले युवक बब्याल के ही रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है। जो जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लेंगी। बाईट :-- जितेंद्र सिंह - SHO - महेशनगर थाना।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 12, 2025 07:00:55
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 12, 2025 07:00:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद में बीती रात थाना विजयनगर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने किया है। कार्रवाई में गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि यह गैंग सौ से अधिक फर्जी म्यूल अकाउंट्स संचालित कर रहा था, जिन पर पहले से ही कई साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। खास बात यह है कि इन खातों को उपलब्ध कराने में बिहार स्थित बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है। गैंग केवल साइबर फ्रॉड ही नहीं बल्कि नकली नोटों के खेल में भी सक्रिय था। यह लोग बड़े नोटों के बदले छोटे नोट अधिक मूल्य में देने का लालच देकर लोगों को ठगते थे, लेकिन असल में उन्हें रद्दी थमा देते थे। इस तरह देशभर के लोग इनके शिकार हो रहे थे। एसटीएफ ने छापेमारी में 25.6 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, कूट रचित आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 12, 2025 07:00:15
Delhi, Delhi:Feed I'd Raju camel input Shoots of camel Shoots of accused Shoots or liquor साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ऊंट के जरिए शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है जो एकदम नए अंदाज से दिल्ली के शराब की तस्करी कर रहे थे । इस गिरोह के 5 तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना ये गिरोह ऊंट के जरिए दिल्ली में हरियाणा में बनी शराब की तस्करी दिल्ली में कर रहे थे। दअरसल इस इलाके में लगातार हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने हर रास्ते में पिकेट लगा दिया था। जिसके चलते आरोपी गाड़ी के बजाय ऊंट का सहारा लेकर तस्करी शुरू कर दी। इनके पास से 42 पेटी शराब शराब जब्त की गई है। ये गिरोह फरीदाबाद से जंगल के रास्ते दिल्ली में घिसते थे और शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 ऊंट भी जब्त किए है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top