Back
चतरा के बरहे गांव: बरसात में नदी पार लकड़ी का पुल मौत बन जाए!
DPDharmendra Pathak
Sept 10, 2025 02:31:00
Chatra, Jharkhand
स्पेशल पैकेज, चतरा।
डिजिटल युग में भी 'गुलामी' की जिंदगी: चतरा के बरहे गांव में 'लकड़ी का पूल, टेंशन फूल'
नेताओं के झूठे आश्वासनों से तिलमिलाए ग्रामीण हर वर्ष गांव के नदी पर बांधते है लकड़ी का पुल
बरसात में नदी तूफान पर होने के बाद कई बच्चों व बुजुर्गों की छीन ली है जिंदगियां, गर्भवती महिलाएं सहित सर्पदंश के बाद कई बच्चों ने भी गवाई है अपना जान
Anchor: आज की दुनिया डिजिटल युग के चरम पर है। अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर जीवन की खोज में लगी हैं, और तकनीकी विकास हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। लेकिन उसी धरती पर, झारखंड के चतरा जिले में, कुछ लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए 'गुलामी' की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत के बरहे गांव की। यह गांव घने जंगलों के बीच बसा है, और सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि प्रखंड मुख्यालय से इसे जोड़ने वाली कोई सड़क नहीं है। बीच में एक नदी पड़ती है, जिस पर पुल न होने से यहां के लोगों को हर साल जान जोखिम में डालकर अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है।
*वी/ओ:* ये तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि बाढ़ और बारिश के मौसम में लोग किन मुश्किलों का सामना करते हैं। एक छोटी सी नदी को पार करने के लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। यह मजबूरी उन्हें नेताओं और सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण मिली है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस नदी पर पुल बनाने की मांग की है। सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों तक को कई ज्ञापन दिए गए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। "धूमल कह गए थे, लोहे का स्वाद लोहार से नहीं, उस घोड़े से पूछो जिसके मुंह में लगाम है।" यह बात बरहे गांव के लोगों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। लकड़ी के इस अस्थायी पुल की जरूरत को वही ग्रामीण समझते हैं जिन्हें नेताओं ने बार-बार छला है। वे कहते हैं, "बस इस बार वोट दे दो, ऐसा पुल बनवा देंगे कि पूछो मत।" और सच में, पूछने को कुछ बचता ही नहीं, क्योंकि नेता सत्ता मिलते ही अपने वादे और गांव दोनों को भूल जाते हैं। बरहे गांव के लोग इस विश्वासघात से तिलमिला गए हैं। मनोज गंझू, बीरू महतो, मीना देवी और महेंद्र गंझू की अगुवाई में पूरे गांव ने मिलकर पेड़ों की मोटी टहनियों और लट्ठों को बिछाकर इस नदी पर पुल बांधना शुरू किया है।
बाइट 01: महेंद्र गंझू, ग्रामीण
*वी/ओ:* गांव के स्थानीय ग्रामीण महेंद्र गंझू अपनी व्यथा सुनाते हुए बताते हैं, "इस पुल का निर्माण हमारी मजबूरी बन गई है। हम गरीबों की आवाज कभी सरकार तक पहुंच ही नहीं पाई। उन्हें शायद हमारी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।" महेंद्र गंझू बताते हैं कि इस नदी पर पुल न होने से उन्होंने कई मासूम बच्चों को खो दिया है। "बच्चे स्कूल जाते समय गहरे पानी का अंदाज़ नहीं लगा पाते, जिससे कई बच्चों की जान चली गई।" समस्या सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है। रात-बिरात गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना पड़ता है, लेकिन नदी में जलस्तर बढ़ जाने पर वे लाचार हो जाते हैं। उन्हें मजबूरन नदी के उस पार बाढ़ का पानी कम होने का इंतज़ार करना पड़ता है।
बाइट 02: मीना देवी, ग्रामीण महिला
*वी/ओ:* रीना देवी, एक अन्य ग्रामीण महिला, अपनी दर्द भरी कहानी सुनाती हैं। "इस घने जंगल में हमारा सिर्फ भगवान ही सहारा है। हम उनके भरोसे ही जिंदा हैं।" वह कहती हैं कि उनके बाप-दादाओं का जीवन भी कठिनाइयों में बीता, लेकिन अब उनके बच्चों का भविष्य भी खतरे में है। रीना देवी नेताओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहती हैं, "अब हम किसी नेता को वोट नहीं देंगे। वे सिर्फ हमारा कीमती वोट बहला-फुसलाकर लेना जानते हैं और बदले में झूठा आश्वासन दे जाते हैं।
बाइट 03 : अर्जुन महतो, शिक्षक (उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बरहे)*
*वी/ओ:* उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरहे के शिक्षक अर्जुन महतो भी इस समस्या से जूझते हैं। वह बताते हैं, "हमें हर दिन स्कूल में पढ़ाने जाना पड़ता है, लेकिन बरसात में बाढ़ आने पर हमें अपनी मोटरसाइकिल नदी के किनारे ही छोड़कर जाना पड़ता है। कभी-कभी तो पानी कम न होने पर रात भर गांव में ही रहना पड़ता है।" वह कहते हैं कि ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को देखते हुए यह लकड़ी का पुल बनाया है, क्योंकि सरकारी तंत्र का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
क्या कहती हैं चतरा उपायुक्त
इस पूरे मामले पर चतरा उपायुक्त कृति श्री से सवाल पूछे जाने पर बताया कि हमलोगों को जितनी जानकारी मिलती है उसके हिसाब से एस्टीमेट तैयार कर डेटा रखते हैं उसी के हिसाब से सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक्शन ली जाती है।
क्या कहते हैं चतरा विधायक जनार्दन पासवान
चतरा विधायक जर्नादन पासवान ने बरहे गांव की समस्या को स्वीकार किया है लेकिन साथी उन्होंने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री साधारण भक्ति पर भी हमला बोला और उन पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाया विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह जल्दी समस्या को समाधान करवाएंगे हालांकि ग्रामीणों को इन नेताओं के झूठे आश्वासनों पर अब भरोसा नहीं करते
*वी/ओ:* यह कहानी सिर्फ बरहे गांव की नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों की है जो आज भी विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। जब तक ऐसे गांवों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक विकास के सारे दावे खोखले साबित होंगे। अब यह देखना होगा कि क्या जिला प्रशासन और नेता इस बार गंभीरता दिखाएंगे, या फिर बरहे गांव की कहानी ठंडे बस्ते में चली जाएगी।
बाइट 04: चतरा उपायुक्त,कृतिश्री जी।
बाइट 05: चतरा विधायक, जनार्दन पासवान।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही / निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 08:04:430
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 10, 2025 08:03:53Noida, Uttar Pradesh:
CMO Delhi
@ CMODelhi
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने भारत के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माननीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
श्री राधाकृष्णन जी का दीर्घ राजनीतिक अनुभव, जनसेवा के प्रति समर्पण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा निश्चित ही उच्च सदन की गरिमा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी और संवैधानिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 10, 2025 08:03:42Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और जीवन दर्शन को समर्पित राम कथा संग्रहालय अप्रैल 2026 से आम श्रद्धालुओं के लिए अपने द्वार खोलेगा। यह संग्रहालय न केवल प्रभु श्रीराम के दिव्य चरित्र का दर्शन कराएगा, बल्कि अयोध्या की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को भी आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत अनुभव देगा। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि 25 नवंबर 2025 तक संग्रहालय और मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन पूर्ण हो जाएंगे। इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण होगा और राम मंदिर के पूर्ण होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दूसरे तल के मंदिर का गर्भगृह अब पूरी तरह तैयार है। यहां सभी प्रमुख भाषाओं में लिखी रामायण की प्रतियां स्थापित होंगी और भगवान श्रीराम का विशेष यंत्र भक्तों को दिव्य अनुभूति कराएगा। सप्तऋषि आश्रम के मध्य स्थित यह संग्रहालय अप्रैल 2026 से न केवल अयोध्या की पहचान को नई ऊंचाई देगा, बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
Byte - नृपेंद्र मिश्र अध्यक्ष राम मंदिर निर्माण समिति
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 08:03:20Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़
कचौड़ी खा रहे युवक की सब्जी में निकली छिपकली से मची हलचल,
लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल,
सब्जी में छिपकली निकलने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर उठे सवाल,
फुटपाथ पर खाद्य पदार्थों को बेचने बाले से अनजान है खाद्य सुरक्षा विभाग,
कचौड़ी खा रहे लोगों ने खाद्य पदार्थों की सुरक्षा व साफ सफाई न करने का लगाया आरोप,
अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के सब्जी मंडी का मामला।
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 08:03:10Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल।
बसडिलिया गांव में कोटा चयन के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया।
डुमरियागंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के बाबू का 10,000 रुपये माँगते हुए वीडियो वायरल।
कोटा लेने पहुंचे दीप यादव ने स्टिंग कर वीडियो किया वायरल।
वीडियो में खंड विकास अधिकारी से सिग्नेचर कराने के नाम पर 10,000 रुपये माँगने और "अपने लिए जो भी दे दो" कहते हुए बातचीत सामने आई।
10000 रुपये देने के बाद भी काम न रुकने की चर्चा का भी जिक्र वीडियो में।
वायरल वीडियो डुमरियागंज ब्लॉक के बाबू नरेंद्र कुमार का बताया जा रहा है।
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 10, 2025 08:02:36Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल के हालातों से चिंतित दिल्ली और देश के व्यापारी - CTI
नेपाल के हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली और देश के व्यापारियों के अरबों रुपए फंस सकते हैं - सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल
CTI की पीएम मोदी से अपील- नेपाल में तुरंत हस्तक्षेप करे भारत सरकार
अरबों रुपए की दवाईयां, स्टील, आयरन, मोटर पार्ट्स, पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, गाड़ियां, मशीनरी - बाॅयलर्स भारत से नेपाल में निर्यात - सीटीआई
नेपाल में बिगड़ते हालातों ने दिल्ली और देश के लाखों व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है,
अरबों रुपए का सामान दिल्ली और देश के व्यापारी नेपाल में निर्यात करते हैं और व्यापारियों को अब अपनी पेमेंट डूबने का डर सता रहा है,
दिल्ली और देश में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बयान जारी करके कहा कि नेपाल के हालात ने दिल्ली और देश के व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है और यहां के व्यापारी , नेपाल के अपने साथी व्यापारियों से फोन और मैसेज करके हालात की जानकारी ले रहे हैं,
बृजेश गोयल के मुताबिक 2024-25 में भारत ने नेपाल को लगभग 7335 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था,
इसमें 2.19 अरब डॉलर के पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, 700 मिलियन डॉलर के स्टील आयरन, 429 मिलियन डॉलर के मशीनरी बाॅयलर्स, 353 मिलियन डॉलर की गाड़ियां और मोटर पार्ट्स का निर्यात किया गया ,
इसके अलावा भारत से नेपाल को बिजली, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, रबर, पेपर, एल्यूमिनियम भी बड़े पैमाने पर निर्यात होता है ,
दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट से करोड़ों रुपए का मोटर पार्ट्स का सामान नेपाल के अलग अलग शहरों में सप्लाई होता है ,
नेपाल अपने कुल आयात का लगभग 50% तो भारत से ही खरीदता है ,
सीटीआई ने पीएम मोदी से अपील की है कि भारत सरकार को तुरंत नेपाल सरकार से बात करके मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए
CTI के मुताबिक अरबों रुपए की पेमेंट दिल्ली और देश के व्यापारियों की नेपाल में फंसी हुई है और व्यापारियों को पैसे डूबने का डर सता रहा है,
बृजेश गोयल ने बताया कि नेपाल भारत से एकदम सटा होने और दोनों देशों की भाषा, संस्कृति एक जैसी होने से नेपाल के व्यापारियों और कंपनियों को भारत से सामान खरीदना ज्यादा सुविधाजनक लगता है , इसी कारण दिल्ली और देश के व्यापारियों की रूचि में नेपाल में सामान भेजने में रहती हैं लेकिन वहां के वर्तमान हालात से व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ गई हैं
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 10, 2025 08:02:28Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नवयुग मार्केट में बीती देर शाम उस समय बवाल मच गया जब जटवाड़ा क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने दो होटलों पर छापा मारते हुए उन्हें अवैध देह व्यापार का अड्डा करार दिया। आरोप है कि इन होटलों में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, जिसके कारण इलाके की महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही थीं।
गुस्साई महिलाओं ने होटल से बाहर निकल रही तीन संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने नवयुग चौकी पहुंचकर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए होटल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं का कहना है कि होटलों में आने-जाने वाले मनचले राह चलती महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो चुका है। उनका आरोप है कि शिकायतें करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती।
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस के सामने भी हंगामा जारी रहा। हालात बिगड़ते देख पार्षद राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों होटलों के शटर बंद करा दिए गए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की पुष्टि होने पर होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शॉट्स होटल से निकले युवक की पिटाई के
शॉट्स हंगामे के
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 10, 2025 08:02:12Sambalpur, Odisha:
ବିଜେଡି ରେ ବହୁ ବରିଷ୍ଠ ନେତା ଙ୍କୁ ଅପମାନ କରାଯାଇଛି |ଧୀରେ ଧୀରେ ପାପ ର ଘଡ଼ା ଭାଙ୍ଗିବ ବୋଲି କହିଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର |
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ବିଧାୟକ ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowSept 10, 2025 08:01:13Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में जूनियर और डॉक्टरोंव महिला मरीज और तीमारदारों के बीच हार्ट अटैक और झीन झपट का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला दांत की सफाई करने के लिए अस्पताल गई थी। इस दौरान कुछ बातचीत के डॉक्टर और महिलाओं के बीच कहां सुनी हो गई। जूनियर डॉक्टर पर महिलाओं के साथ अभद्र करने का आरोप लगा है।स्टाफ के मना करने के बाद भी डॉक्टर लगातार महिला को धमकी देते नजर आ रहे हैं,फिलहाल अभी तक इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के डेंटल विभाग का बताया जा रहा है और आप डेंटल विभाग के डॉक्टर के आर सूरज पर लग रहे हैं।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 10, 2025 08:00:49Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 138वां जन्मदिवस उनके पैतृक गांव खूंट (जिला अल्मोड़ा) में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संयुक्त प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व गृहमंत्री रहे पंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित अनेक लोगों ने पंत जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उनके बलिदानों और योगदान को याद किया गया। मंच से वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।
बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowSept 10, 2025 08:00:12Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे आनंद विहार के एग्जिट प्वाइंट पर सड़क की खराब हालत से यात्रियों और ड्राइवरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक बताते हैं कि इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन तक पहुंचाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ड्राइवरों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों और टूटी-फूटी सतह के कारण न केवल बसों को नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। खासकर लो फ्लोर बसें, जिनकी बॉडी और मैकेनिज़्म सड़क की ऊबड़-खाबड़ हालत में आसानी से डैमेज हो जाते हैं, उनका भारी नुकसान हो रहा है।
यात्रियों ने भी इस लापरवाही पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद रहती है, लेकिन यहां की सड़कें ही यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं।
स्थानीय लोगों और ड्राइवरों की मांग है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर रोड की मरम्मत कराए, ताकि बस अड्डे से यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
wkt bite
0
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
थाना ललपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहुरापुर में एक अज्ञात व्यक्ति के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई।ललपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति को थाना लाया गया।थाना स्तर पर की गई पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामसेवक पुत्र देवीदीन गुप्ता, निवासी ग्राम मोना,थाना सुरसा,जनपद हरदोई बताया।तत्पश्चात'सी-प्लान एप' के माध्यम से ग्राम मोना,थाना सुरसा के पूर्व प्रधान राकेश यादव से संपर्क स्थापित कर जानकारी साझा की गई।ज्ञात हुआकि राम सेवक10वर्ष पूर्व घर से लापता
1
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 07:47:40Noida, Uttar Pradesh:
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
2
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 10, 2025 07:47:30Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा)
दौसा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अशोक शर्मा ने लालसोट के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई कमियां भी सामने आईं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीया में 3 सितम्बर से पोषाहार की सामग्री खत्म हो जाने के कारण भोजन नहीं बनाया जा रहा था। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संस्था प्रधान तथा पीईईओ को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
3
Report