Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora पुलिस ने अवेयरनेस कार्यक्रम और क्विज से छात्रों के बीच विश्वास बढ़ाया
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 03, 2025 10:38:15
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 0310ZS_BPR_AWARNESS_R Students Step Inside Police Station: Bandipora Police Hosts Awareness & Quiz Programme Anchor:-In a unique initiative to strengthen community-police relations, Bandipora Police, in collaboration with Elixer Garden School, Aloosa, organised an educational programme at the Police Station Bandipora. Around 50 students participated in the programme, where they were familiarised with the functioning of a police station and introduced to traffic management systems. The students were also briefed about the newly introduced criminal laws to enhance their awareness of the legal framework. To make the session more engaging, a quiz competition was held within the police station premises. The winners of the competition were felicitated by SHO Bandipora, Inspector Iftikhar Ahmad, who encouraged the students to stay informed, disciplined, and responsible citizens. The initiative was widely appreciated as a step towards nurturing trust and understanding between the police and young learners, while also helping to spread awareness about law, order, and civic responsibility.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Oct 03, 2025 12:35:51
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे महिला पुलिस ने मदद कर महिला की डिलिवरी करवाई। डिलवरी के बाद दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं और उन्हें अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू से यूपी जा रही ट्रेन में एक महिला को लेबर पेन हो गई तो उसे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एमरजेंसी में उतारा गया। इस दौरान सूचना मिलने पर जीआरपी में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति दीक्षित ने महिला की प्लेटफार्म पर पहुंच सुरक्षित डिलवरी करवाई। महिला ने स्वस्थ लड़की को जन्म दिया। जिसे बाद में अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में आगे के लिए भर्ती करवाया गया। जीआरपी SHO ने बताया परिवार जम्मू से कानपुर जा रही ट्रेन में सवार हुआ था और उन्हें शाहजहांपुर जाना था लेकिन अंबाला के नजदीक महिला को लेबर पेन हुआ तो उन्हें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी महिला कांस्टेबल ने मदद कर डिलवरी करवा उन्हें अंबाला कैंट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। बाइट: रविन्द्र सिंह - SHO, जीआरपी अंबाला कैंट।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 03, 2025 12:35:41
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:जिले निजी वाहन चालकों ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ड्राइवरों का कहना है कि वे पहले ही अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती, तो 25 अक्टूबर से वे अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग बंद हड़ताल पर चले जायेंगे। प्रमुख मांगों में छत्तीसगढ़ में ड्राईवर वेलफेयर संघ का गठन करना, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करना, ड्राइवर्स का कहना है कि अक्सर सड़क हादसों के लिए उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने का दोषी ठहराया जाता है। लेकिन यदि शराब की बिक्री ही बंद हो जाए, तो ऐसे आरोप स्वतः खत्म हो जाएंगे। उनका कहना है कि वे मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और समाज में उन्हें बदनाम किया जाना अन्याय है। आज ड्राइवरों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर में बाइक रैली भी निकाली और आम जनता को आगामी आंदोलन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सरकार ड्राइवरों की इन मांगों पर पहल करेगी या 25 अक्टूबर से शहर और जिले में परिवहन ठप होने की संभावना है
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 03, 2025 12:35:28
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 03, 2025 12:35:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर इलाके में कल शाम बच्चों की मामूली तकरार ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा इलाका रणभूमि बन गया। दो पक्षों के बीच लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थरों की बरसात होने लगी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन हालात काबू करने के बजाय वे घटना का वीडियो बनाने में मशगूल रहे। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि बैसाखी के सहारे खड़े बुज़ुर्ग तक को निशाना बना डाला। उनकी बैसाखी छीनकर भी हथियार की तरह चला दी गई। इस खूनी संघर्ष में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें दिल्ली अस्पताल रेफर करना पड़ा। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश में दबिश जारी है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो कल देर शाम मिर्जापुर इलाके का है जहां दो पक्ष बच्चों के एक दूसरे पर थूखने के कारण आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई न केवल मारपीट बल्कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस के कर्मी के सामने लाठी डंडे चलने लगे। शॉट्स मारपीट के वायरल वीडियो शॉट्स
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 03, 2025 12:35:01
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में माता जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 11 ग्रामीणों की मौत के बाद पाडल फाटा गांव में मातम पसरा है. जनप्रतिनिधियों का भी गांव में आने जाने का सिलसिला जारी है. म प्र शासन के कैबिनेट मंत्री शोक संस्तृप्त परिवारों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. मंत्री विजय शाह ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. शासन ने पहले ही मृतक परिवारों को 5,5 लाख रु और ट्राली में सवार सभी लोगों को 50,50 हजार रु की आर्थिक मदद की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कोश से भी मृतक परिवारों को दो, दो लाख रु मदद की है. इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष हैं. इनमें पांच लड़कियां और दो लड़के नाबालिग थे. सभी आदिवासी समुदाय के हैं. मातम के बीच अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शोक संतृप्त परिवार से मिलने आ सकते हैं.
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 03, 2025 12:34:50
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 03, 2025 12:34:42
Kurukshetra, Haryana:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुरुक्षेत्र की भूमि को किया प्रणाम अमित शाह ने कहा कि यहां से धर्म पर धर्म की विजय का संदेश महाभारत के युद्ध से श्री कृष्ण ने दिया है। अमित शाह के 825 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास की सभी को शुभकामनाएं दी है। अमित शाह ने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया और भाजपा के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकारी सिर्फ किसी जाति या किसी हलके के लिए काम करती थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में समान काम किया है। अमित शाह ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार खर्ची और पर्ची पर नौकरियां देती थी, लेकिन भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां देने का काम किया है。 अमित शाह ने कहा कि लोगों के मन में एक छवि बनी है कि थाने में जाएंगे तो न्याय नहीं मिलेगा, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के बाद जो भी FIR दर्ज की जाएगी उसका 3 साल में पूरा निपटारा कर दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों के बनाए हुए कानून को खत्म करके भारतीय न्याय संहिता संसद में पास किए गए हैं。 अमित शाह ने कहा कि अगर पहले 100 केस दर्ज होते थे तो उसमें सिर्फ 40 अपराधी को ही सजा हो पाती थी,लेकिन अभी नए कानून बनने के बाद 80% अपराधी को सजा मिलती है। अमित शाह ने कहा कि नए अपराधी कानून में अगर कोई अपराधी देश छोड़कर भाग जाए, तब भी उसकी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी चलेगी और सजा होने पर जेल में भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 03, 2025 12:34:34
Delhi, Delhi:दिल्ली IGI एयरपोर्ट पुलिस ने कनाडा का पासपोर्ट रखने वाला एजेंट, फर्जी दस्तावेजों पर लोगों को भारत से बाहर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. पाली निवासी गुरअमृतपाल सिंह मुल्तानी नामक एजेंट गिरफ्तार. 2019 के एक मामले में वांछित था. अब वह कनाडा का स्थायी निवासी है. उस पर इसी तरह के सात मामले दर्ज हैं. एजेंट बनने से पहले राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी होने का दावा करता है. सितंबर महीने में फर्जी/जाली वीज़ा/पासपोर्ट से संबंधित मामलों में कुल 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोकेशन: IGI एयरपोर्ट दिल्ली. एंकर: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पुलिस ने कनाडा का पासपोर्ट रखने वाला एजेंट, फर्जी दस्तावेजों पर लोगों को भारत से बाहर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. पाली निवासी गुरअमृतपाल सिंह मुल्तानी नामक एजेंट गिरफ्तार. 2019 के एक मामले में वांछित था. उसने यात्रियों के लिए फर्जी निरंतर निर्वहन प्रमाणपत्र (सीडीसी) की व्यवस्था करके उनकी सहायता की. एजेंट गुरअमृतपाल सिंह उर्फ पाली (54 वर्ष), ओंटारियो, कनाडा—इनके इलाक़े में 2019 में चारों ओर मामले दर्ज. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 03, 2025 12:34:03
Delhi, Delhi:देश की ये दिवाली पूरी तरह से स्वदेशी होगी, क्योंकि अब हमारी निर्भरता दूसरे देशों पर खत्म हो गई है. इस बार एक अनुमान के अनुसार लगभग 4,75,000 करोड़ के कारोबार होने की संभावना है पिछली बार यह कम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 से ज्यादा आइटम को 18 और 12 जीएसटी स्लैब से निकलकर 5% स्लैब में ला दिया इससे व्यापार बढ़ रहा है आज पूरे देश के बाजारों में स्वदेशी सामान नजर आता है वह पहले का जमाना था जब लोग चीन का सामान खरीदते थे स्वदेशी को बढ़ावा देना स्ट्रैटेजिक मूव है, पीएम भी लगातार कहते हैं कि भारत के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. आज दुनिया भर की कंपनियां चाहती है कि भारत में उनका व्यापार बने
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 03, 2025 12:33:39
Delhi, Delhi:मेरठ के मवाना कस्बा के मुन्ना लाल मोहल्ला में घरों के बाहर लगे i love मोहम्मद के पोस्टर। पोस्टर लगने की जानकारी लोगो को नहीं थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मुन्ना लाल मोहल्ले के पांच घरों के बाहर पोस्टर लगे है। मेरठ पुलिस मौके पर पहुंची और जिन घरों के बाहर पोस्टर लगे थे उन पोस्टर को उतरवा लिया गया। फिर इस मामले में मेरठ पुलिस ने धारा 353 के तहत मुकदमा 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके घर के बाहर पोस्टर लगे थे उन्हें शांति भंग करने के आरोप गिरफ्तार किया गया। लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। लेकिन जी मीडिया के पड़ताल में पता चला कि i love मोहम्मद के जो पोस्टर लगे थे दअरसल वो पोस्टर मोहले के दो बच्चियों ने अपने हाथ से पोस्टर बनाने और अपने घरों और मोहल्ले के बाहर लगाए। जी न्यूज के पास वो सबूत है। वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें बच्चियों हाथों में पोस्टर लिए हुए है और पोस्टर लगा रही है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल ये की बच्चियों के मन ये कहा से आया कि इन दोनों बच्चियों के दिमाग में ये कहा से आया कि अपने घरों के बाहर इस तरह के विवादित पोस्टर लगाए क्या किसी ने बच्चियों के दिमाग में ये जहर घोल दिया। पूरे मामले में पुलिस ने बच्चियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजू राज जी मीडिया मेरठ
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top