Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora: युवतियों की सफलता, डिजिटल अपराध पर चिंता ने किया जागरूक
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 24, 2025 12:21:09
Bandipora Felicitates Young Women Achievers, Highlights Rising Crimes Against Women. The Jammu and Kashmir Association of Social Workers, in collaboration with the Azim Premji Foundation and the District Administration Bandipora, organised a day-long programme under Project Noor to felicitate young women achievers from the district. The event brought together more than 100 participants, including young women achievers, students, social workers, and officials, to celebrate women’s accomplishments while addressing the growing social challenges they face. Speakers congratulated the achievers for breaking barriers in education, sports, entrepreneurship, and social work, and expressed concern over the rising crimes against women, particularly in the digital space. Online abuse, harassment, and negative comments on social media platforms are increasingly affecting women’s mental health and confidence, forcing many to limit their public engagement and, in some cases, remain confined to their homes. The need for stronger digital safety awareness, community support systems, and strict action against cyber harassment was emphasised to ensure a safer environment for women. Families and institutions were urged to encourage young girls to pursue their ambitions without fear or social pressure. Interactive sessions and panel discussions featured several young women achievers sharing their journeys, highlighting the challenges they faced and how perseverance, education, and support helped them succeed despite societal constraints. Through Project Noor, organisers aim to reach every corner of Bandipora to empower girls—not only through education but also by helping them gain practical skills and platforms to showcase their talent. The aim is to build confidence, independence, and equal opportunities for young women, as stated by the organisers. The programme was attended by DFO Bandipora Waseem Farooq Mir, officers from the Social Welfare Department, members of DLSA, and several other activists. Project Noor seeks to empower young women by recognizing their achievements, amplifying their voices, and creating awareness about the social and digital challenges they encounter. The programme concluded with a felicitation ceremony honouring the young women for their contributions and resilience.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Dec 24, 2025 14:04:11
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सेंट मैरिज एकेडमी, मिशन कंपाउंड में क्रिसमस के अवसर पर भव्य क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में शहर के सभी समुदायों के लोगों, बच्चों और विभिन्न समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्निवल के दौरान स्कूल के स्टेज पर एक सुंदर झांकी सजाई गई, जिसमें यीशु मसीह की शिक्षाओं और उनके जीवन संदेश को दर्शाया गया। वहीं, स्कूल के मध्य मैदान में लगाया गया 40 फुट से अधिक ऊँचाई वाला भव्य क्रिसमस ट्री लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में लोग झांकी और क्रिसमस ट्री के साथ सेल्फी लेते नजर आए। इस मौके पर फादर जॉन चिमन ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षा, संस्कार और नैतिक मूल्यों से जोड़ना भी है। इसी उद्देश्य के तहत कार्निवल में कई शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्टॉल लगाए गए। कार्निवल में सहारनपुर की प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी से बने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें लोगों ने खास रुचि दिखाई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस भव्य आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्य शीला सोलंकी, स्कूल का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं, फादर सेंट टियागो ने पूरे कार्निवल की व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी संभाली। क्रिसमस कार्निवल का यह आयोजन आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भावना का संदेश देता नजर आया। बाईट:- फादर जॉन चिमन
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 24, 2025 14:03:46
Katni, Madhya Pradesh:कटनी, 24/12/2025 अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कटनी. कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनाव की रणनीति बनाई. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का कटनी आगमन हुआ; सर्किट हाउस में कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात किया और समाज में उपजे समस्याओं पर विचार विमर्श किया. आगामी समय में प्रदेश में 2028 के चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की; आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि इस समय आदिवादियों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और जमीन लालच देकर हड़प रहे हैं; उनका शोषण हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की सभी विंग्स नीचे तबके के लोगों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं. सामाजिक व्यवस्था पर सवाल उठे और मृत्यु भोज बंद करने का आव्हान किया गया; मृत्यु भोज पर भव्य आयोजन की रोक लगानी चाहिए. कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का मूल मंत्र दिया.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 24, 2025 14:03:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्कूल जाते समय एक छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसमें आरोप सही पाए गए। पुलिस ने आरोपी शहिद और अफजल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने स्कूल जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने बिना देरी किए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 24, 2025 14:02:55
Panna, Madhya Pradesh:गांव के कोटबार (चौकीदार) के पिता ने बृद्ध महिला की पट्टे की जमीन की फसल भैंसों से चरवाई। महिला की दो भैंसे छीनने का आरोप है। महिला अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रही है। एक साल से आवेदन देकर she रोती- विलखती वृद्ध महिला न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कहा गरीब की कोई नहीं सुनता, साहब न्याय दिला दें। देवेंद्रनगर तहसील के कोढनपुरवा गांव में सुनीता कुशवाहा, पति स्वर्गीय दयाराम कुशवाहा की पट्टे की जमीन है। उसकी दो भैंसें खेत में चर रही थीं; रामविशाल और सजीवन नामक लोगों ने भैंसें जबरन ले लीं। भैंसों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है। सुनीता का आरोप है कि भैंसें कोटवार के पिता के खेत में बांधकर रखी गई हैं और आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पति की मृत्यु के बाद इसी भैंस से उसका परिवार चलता था। अब उसने कलेक्टर पन्ना के पास शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व भैंसें वापस दिलाने की मांग की है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 24, 2025 14:02:34
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - खूँटी में क्रिसमस की धूम, चर्च में मिश्शा और जन्मदिन मनाने की तैयारी。 एंकर - खूँटी जिले में क्रिसमस पर्व को लेकर रोमन कैथोलिक समुदाय में उत्साह चरम पर है। आज प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खूँटी के रोमन कैथोलिक समुदाय के ऐतिहासिक संत मिखाईल महागिरजाघार में भव्य क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर गिरजाघर परिसर में तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। हालांकि ठंड काफी बढ़ गयी है लेकिन उत्साह कम नहीं है। जहाँ आज 2500 आरसी मसीही समुदाय मिश्शा अनुष्ठान में भाग लेने का अनुमान है。 जिसके लिए संत मिखाईल महागिरजाघर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। पूरे चर्च परिसर में रोशनी की जगमगाहट देखते ही बन रही है। वहीं चरनी का निर्माण कर बालक यीशु के जन्म की झांकी सजाई जा रही है, जो प्रेम, त्याग और मानवता ka संदेश देती है। क्रिसमस पर्व की खुशियाँ सिर्फ चर्च तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे शहर में इसका उल्लास देखने को मिल रहा है। जगह-जगह कैरोल गीतों का अभ्यास जोर-शोर से चल रहा है। बच्चे, युवा और महिलाएँ प्रभु यीशु की स्तुति में गीत गाकर जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फादर विशु बेंजामिन आईंद ने बताया कि रात में विशेष प्रार्थना सभा और मध्यरात्रि मिस्सा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा की जाएगी और शांति, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “क्रिसमस हमें प्रेम, क्षमा और एक-दूसरे के प्रति सद्भावना का संदेश देता है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएँ।” ने बतायी कि क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी रौनक है। लोग नए कपड़े, केक, सजावटी सामान और उपहारों की खरीदारी में जुटे हुए हैं। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर, खूँटी के संत मिखाईल महागिरजाघर सहित पूरे जिले में क्रिसमस को लेकर उत्सव का माहौल है। अब सभी को इंतजार है उस पावन घड़ी का, जब बालक यीशु का जन्म होगा और खुशियों की रौशनी चारों ओर फैल जाएगी।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 24, 2025 14:02:01
Hazaribagh, Jharkhand:HAZARIBAGH - आत्म समर्पित नक्सलियों का हाल-चाल लेने पहुंची डीजीपी, संगठित अपराध पर नियंत्रण लाने के लिए एटीएस, एनएआई और सीबीआई के साथ रखा जा रहा समन्वय. डीजीपी का पदभार लेने के बाद पहली बार झारखंड की महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक तदासा मिश्रा का हजारीबाग का दौरा हुआ है. डीजीपी तदासा मिश्रा हजारीबाग ओपन जेल आत्मासमर्पित नक्सली बंदी कारा का inspection किया है. मुख्य रूप से वैसे नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है वह किस स्थिति में ओपन जेल में रह रहे है. उनके बारे में जानकारी लेने पहुंची थी. झारखंड के डीजीपी तदास मिश्रा हजारीबाग आत्मा समर्पित नक्सली बंदी कारा का निरीक्षण किया है. साथ ही वहां रह रहे बंदیوں से वार्ता की है. लगभग 1 घंटा 45 मिनट के आसपास डीजीपी ने ओपन जेल में अपना समय व्यतीत किया है. इस दौरान बंदी के साथ संवाद स्थापित किया है और उन्हें क्या सुविधा दी जा रही है .उनका जीवन स्तर कैसे ऊंचा किया जाए इस पर चर्चा किया गया. डीजीपी से कई बंदियों ने अपनी बातों को साझा भी किया है. ठंड को देखते हुए डीजीपी ने बंदियों को कंबल भी उपलब्ध कराया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आत्म समर्पण किये हुए नक्सलियों और उनके पूरे परिवार पर विशेष रूप से ध्यान रखे हुए हैं. सरकार चाहती है कि उनका विकास हो. सरकार नक्सलियों को सलेंडर करने के लिए आत्मसमपर्ण नीति बनाई है और उसका लाभ मिला है. ओपन जेल के निरीक्षण के दौरान हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. महत्वपूर्ण बात यह है कि तदासा मिश्रा आने वाले एक सप्ताह के अंदर सेवानिवृत्ति भी हो सकती है. इसके ठीक पहले इन्होंने ओपन जेल में पहुंचकर यहां की स्थिति को सुधारने और बंद नक्सलियों के जीवन स्तर ऊंचा करने पर बल दिया है.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 24, 2025 14:01:19
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। शराब के नशे में तालाब में कूदा अधेड़, डूबने से मौत। सकरी के राजीम तालाब में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी.... बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार पारा के पास स्थित राजीम तालाब में एक अधेड़ की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने पहले तालाब के पास शराब पी, इसके बाद नशे की हालत में तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकल सका। लोगों ने तालाब में शव तैरता देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पहचान सकरी निवासी भुजबळ दास के रूप में हुई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदी था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच कार्रवाई जारी है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 24, 2025 14:00:50
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बिहार दौरे को लेकर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है आज पटना उतरते ही लगा कि इतना सुंदर एयरपोर्ट देख रहा हूं डेवलपमेंट हुआ है सब कुछ देखकर के मजा आ रहा है ऐसा लग रहा है बिहार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को लेकर के उदित नारायण ने कहा कि वह हमारे पावर स्टार हैं हम लोगों को बहुत गर्व होता है पवन जी एक्टर, डांसर बहुत अच्छे हैं गाते बहुत अच्छे हैं नितिन नवीन बिहार से आते हैं और उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है इस पर उदित नारायण ने कहा कि बहुत-बहुत शुभकामनाएं है और बहुत खुशी हो रही है कि आज बीजेपी से चुने गए है और बिहार के लिए हर तरीके से कमाल हो रहा है डेवलपमेंट मे भी कमाल हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्री जी 10वीं बार शपथ ली है अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है अपने आप में. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आपने मुलाकात किया है इस पर उदित नारायण ने कहा कि बस आशीर्वाद लेने आया था मैं उनका छोटा भाई हूं बहुत प्यार देते हैं हमेशा. 10वीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है और अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है और जो काम उन्होंने किया है बीजेपी के साथ मिलकर बहुत सुंदर काम किया है बहुत प्राउड फील कर रहा हूं बहुत खुशी हो रही है लगता है अभी आने वाले दो -चार पांच साल में बिहार और आगे पहुंच जाएगा. हमारे पूर्णिया में नया एयरपोर्ट बना हर तरीके से डेवलपमेंट ही डेवलपमेंट हो रहा है बिहार में आकर के मुझे मजा आ रहा है. उदित नारायण कहा कि 2016 में मैं राजगीर महोत्सव में गया था हमारे चीफ गेस्ट उस समय मुख्यमंत्री थे और उनको मैंने रिक्वेस्ट किया था जिस गांव में मैं पैदा लिया हूं वहां अंधकार है मैं चाहता हूं वहां इलेक्ट्रिसिटी लग जाए और उन्होंने एक सप्ताह के अंदर हमारे गांव में इलेक्ट्रिसिटी लगवा दिया था. हमारे गांव वाले सब प्राउड फील करते हैं बोलते हैं कि कलाकार जिंदाबाद उनके साथ मेरा भी बहुत अच्छा नाम लेते थे. जितने भी तारीफ करो एयरपोर्ट की काम है मैं विदेश जाता हूं हमारा पटना बिहार बिहार का हर चीज किसी भी चीज में कम नहीं लग रहा है मिथला का विकास हो रहा है बिहार का विकास हो रहा है भारत का विकास हो रहा है आनंद आ रहा है.
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 13:58:34
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 24, 2025 13:57:20
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बांग्लादेश में पिछले दो वर्षो से हो रहें हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर जमशेदपुर के आक्रोश में भी इजाफा देखा गया। शहर में विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व शैनिक परिषद और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश का जमकर विरोध किया, साथ ही बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि जमशेदपुर की महिला संगठन ने भी बढ़ कर हिस्सा लिया और महिलाओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस मामले पर संज्ञान लें, अन्यथा अब देश की महिलाएं भी बांग्लादेश जाकर हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचार का बदला लेने के लिए तैयार हैं। शहर के विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना होगा कि हिन्दू देश के भीतर ही नहीं बल्कि किसी भी देश में रहते हैं, उनकी सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करनी होगी, नहीं तो पूरे देश के हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन कर सकते हैं।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 24, 2025 13:56:57
Jasa, Bihar:एकता चौक पर पुतला दहन, केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग, वक्ताओं ने सरकार पर विफलता का आरोप भभुआ शहर के एकता चौक पर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में इस्लामवादी कट्टरपंथियों द्वारा हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर वहां की सरकार प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही है। उत्तम पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू मजदूर की मौत की घटना से आक्रोश बढ़ा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग करते हुए कहा कि देश और समाज की सुरक्षा सर्वोपरि है। वहीं दिनेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले राज्य संरक्षण में हो रहे हैं और पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व समुदाय को बांग्लादेश की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से कूटनीतिक और ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि वहां रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। स्थानीय नेताओं ने ज्ञापन सौंपने और आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top