Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
Kashmir में आतंकी हमले के बाद पर्यटन की तेज़ वापसी, हरुद में रंग बिखरे
SBShowket Beigh
Nov 17, 2025 06:18:16
Badgam,
Kashmir’s tourism sector is witnessing a steady revival after a brief slowdown following the Pahalgam terror attack. As security normalizes, travellers are returning to the Valley — drawn especially by the spectacular beauty of the autumn season. After weeks of caution, Kashmir is once again welcoming tourists, with the Valley’s iconic autumn colours becoming a major attraction. Visitors who explored the region earlier this year say the fall season—locally known as Harud— is equally magical, offering a palette of deep reds, oranges, and gold across Srinagar and beyond. From the golden canopies of Nishat Garden to the Chinar-lined pathways of the Mughal Gardens, travellers are sharing vibrant visuals online, urging others not to miss Kashmir’s most photogenic season. The renewed buzz comes at a time when security agencies have reinforced measures across key destinations following the recent attack. Tourist arrivals are now gradually rising. Hoteliers and travel operators report fresh inquiries from across India and abroad, signalling a return of confidence. Popular destinations like Srinagar, Pahalgam, Gulmarg, and the Dal Lake are once again witnessing movement—though not yet at peak levels. Local stakeholders say autumn remains one of Kashmir’s most enchanting periods, with crisp weather, serene gardens, calm lakes, and breathtaking landscapes drawing both photographers and holidaymakers. The tourism department has intensified promotions, hoping the season will help revive the industry after the temporary dip.
98
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 17, 2025 08:05:56
Bareilly, Uttar Pradesh:BAREILLY ANCHOR....आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार के चुनाव पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के इत्तेहाद की भारी बहुमत के साथ जीत, और कांग्रेस व राजद की हार के पीछे एक अहम वजह है, जिसे सियासी लोगों ने अभी तक नहीं समझा है। मौलाना ने अपने बयान में हार और जीत का गणीत समझाते हुए बताया कि वक्फ संशोधन बिल जब पास हुआ, तो उस समय मुस्लिम पर्सनला बोर्ड ने जोरदार मुखालफत की, और इस मुखालफत का केंद्र बिंदु पटना बना रहा। इसी दौरान रमजान शरीफ का महीना आ गया, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा, इस कार्यक्रम में मुस्लिम पर्सनला बोर्ड के देवबंदी उलमा और दूसरी तरफ सुन्नी सूफी उलमा को दावत नामा भेजे गए। देवबंदी उलमा ने दावतनामा लेने से इनकार कर दिया और रोजा इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया। वहीं बरेलवी उलमा ने दावतनामा कबूल करके रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में भाग लिया। यहां से बिहार के मुस्लिमों में दो अलग-अलग दो घड़े बंदी हो गई। उसी के कुछ दिनों बाद बरेलवीयो के केंद्र इदार ए शरईया पटना पहुंचे और बिहार की बरेलवी कयादत को सरकार में शामिल करके ओहदे दिए। इसलिए चुनाव में बरेलवी मुसलमानों ने नीतीश कुमार गठबंधन को वोट दिया, और देवबंदी मुसलमानों ने कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया। चूंकि बिहार में 60% बरेलवी मुसलमानों का वोट है। मौलाना ने उत्तर 2027 चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी कुछ दिनों पहले बरेली आए थे, गली गली धूम रहे थे, मगर वो दरगाह आला हजरत हाजरी देने के लिए नहीं आएं। इससे उत्तर प्रदेश के बरेलवी मुसलमानों को बहुत तकलीफ हुई है, उत्तर प्रदेश में 60% सुन्नी बरेलवी मुसलमानों की आबादी है, इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज करना घातक साबित होगा। वो जब भी सहारनपुर जाते हैं तो दारूलउलूम देवबंद जरूर जाते हैं, वहीं हर साल लखनऊ के नदवा भी जाते हैं, मगर वो अब तक कभी भी दरगाह आला हजरत नहीं आए। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 17, 2025 08:05:23
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत कौशांबी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवारा गांव में एक आवारा सांड ने 80 वर्षीय किसान पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवारा गांव में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आवारा सांड ने 80 वर्षीय किसान चंद्रशेखर पांडे पर अचानक हमला कर दिया। किसान घर के बाहर रोज़ की तरह बैठे हुए थे, तभी सांड ने उन पर धावा बोल दिया。 हमले में चंद्रशेखर पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मृतक खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे。 किसान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 17, 2025 08:05:09
Baghpat, Uttar Pradesh:कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। बागपत में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मूम-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए, और इस मुद्दे पर प्रदेश की जनता गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर उम्मीद से देख रही है। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत और कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिशें करता रहा है, ऐसे में देश के भीतर आपसी मतभेदों को भुलाकर राष्ट्र को मज़बूत बनाना ही आज की सबसे बड़ी जरूरत है। महबूबा मुफ़्ती के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए चौधरी ने कहा कि महबूबा और उनकी पार्टी कश्मीर को लेकर खुद दुविधा में रहती है—कभी बीजेपी के पक्ष में तो कभी बीजेपी के खिलाफ बयान देती नज़र आती हैं। उपमुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि महबूबा मुफ़्ती यह स्पष्ट करें कि आख़िर कश्मीर के हालात कब पूरी तरह सामान्य थे। उन्होंने बड़गांव चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि महबूबा मुफ़्ती ने कई मौकों पर ऐसे कदम उठाए, जिनसे यह संदेश गया कि वे चुनावी राजनीति में कभी बीजेपी के विरोध में, तो कभी साथ में दिखाई देती हैं। सुरेंद्र चौधरी ने दोहराया कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में कश्मीर में विकास और स्थिरता की दिशा में लगातार काम हो रहा है, और राज्य के दर्जे को लेकर फैसला सही समय पर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 17, 2025 08:04:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:संभल हिंसा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, एक साल में संभल हिंसा का ट्रायल पूरा करने का आदेश, हाईकोर्ट ने संभल की कोर्ट को कहा हिंसा का ट्रायल एक साल में पूरा करें, 24 नवंबर 2024 को संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा। संभल हिंसा मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने हिंसा मामले का ट्रायल एक साल में पूरा करने का निर्देश दिया है। जिला जज संभल को मामले के निस्तारण के लिए शीघ्र सुनवाई पूरी करने के लिए विशेष अदालत को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि आपराधिक मुकदमों के तेजी से निस्तारण के लिए जिला अदालतों में स्पीच-टू-टेक्स्ट एआई ट्रांसक्रिप्शन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने जैसी उन्नत तकनीकें हैं जिसको निस्तारण के लिए लिए अपनाया जा सकता है। हाईकोर्ट ने कहा है कि लंबित मामलों के बोझ और गवाहों की गैरहाजिरी से जूझ रही न्यायिक प्रक्रिया में अब तकनीक का इस्तेमाल अनिवार्य हो गया है। जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल की सिंगल बेंच ने संभल हिंसा के आरोपी मोहम्मद अली की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने संभल के जिला जज को निर्देश दिया है कि वह इस केस को किसी विशेष अदालत में स्थानांतरित कर एक साल में ट्रायल पूरा कराएं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक संभल को भी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हिंसा, आगजनी और फायरिंग हुई थी। मामले को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि 700-800 लोगों की भीड़ मस्जिद के सर्वे के दौरान पहुंची और सर्वे टीम पर पथराव व फायरिंग की। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। जांच के बाद पुलिस ने 44 लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया, जबकि एफआईआर अज्ञात भीड़ के खिलाफ थी। इन 44 में से 37 आरोपी पहले ही जमानत पा चुके हैं। इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने समानता के आधार पर मोहम्मद अली की जमानत भी मंजूर कर ली। वह चार दिसंबर 2024 से जेल में बंद है। कोर्ट ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में अज्ञात भीड़ में से केवल 44 लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया जाना दर्शाता है कि कई निर्दोष भी फंस सकते हैं। इसलिए समानता के आधार पर जमानत देना न्यायसंगत है। साथ ही ट्रायल कोर्ट को एक साल में पूरा कराए जाने के लिए जिला जज शीघ्र फैसला करें。
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 17, 2025 08:03:36
Sonipat, Haryana:सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने की मीडिया से बातचीत 25 नवंबर को प्रधानमंत्री हरियाणा आ रहे है, हरियाणा को नायाब तोफा देकर जाएंगे - मोहनलाल गुरु तेग बहादुर जी के 350वे बलिदान दिवस ओर गीता जयंती समारोह में होंगे शामिल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फरीदाबाद में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपाल ओर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक - मोहनलाल अमित शाह ने सुरक्षा, शिक्षा ओर स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों के जायजा लिया - मोहनलाल बिहार चुनाव में एनडीए की जीत दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता को पूरा भरोसा बिहार चुनाव से साफ हो गया है अब देश में जातिवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद पर वोट देती है जनता - मोहनलाल कांग्रेस पर मोहनलाल बडौली ने साधा निशाना कहा वोट चोरी का बहाना लेने लोग कामचोर ओर नामदार राहुल गांधी अमीरी ने जीने वाले इंसान, प्रधानमंत्री ने देखी है गरीबी - मोहनलाल
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 17, 2025 08:03:05
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिले के गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 धुनारघाट के समीप बारातियों से भरा एक इको वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से उपजिला चिकित्सालय गैरसैंण में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. पहाड़ों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी ड्राइवरों की लापरवाही, कभी ओवर स्पीड और कभी खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जहां एक और पुलिस विभाग भी समय समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों और वाहन स्वामियों को जागरूक करने का काम कर रहें हैं तो वहीं सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिस कारण आए दिन कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है. रविवार दोपहर गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में धुनारघाट नामक स्थान पर एक बस और एक इको वाहन की पास लेते समय जोरदार भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों वाहन जब एक दूसरे से पास हो रहे थे तो बस के पिछले हिस्से से टकराने के बाद बारातियों से भरा इको वाहन सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ड्राइवर समेत सवार सभी 8 बाराती घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक लाने के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से ड्राइवर समेत घायल 6 बारातियों को घर भेज दिया गया तो वहीं गंभीर रूप से घायल 2 बाराती पूजा और कविता को उपचार के लिए हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी देते हुए एसआई कोतवाली गैरसैंण सुमित बंदूनी ने बताया कि इको वाहन बारातियों को लेकर नोगांव (पंचाली) से गैरसैंण विकासखंड के फर्कण्डे गांव बारात में जा रहा था, जो धुनारघाट में बस से साइड लेते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार सभी बारातियों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में उपचार हेतु भर्ती करवा दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
0
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Nov 17, 2025 08:02:29
Barnala, Punjab:युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब की दिशा निर्देश की तरफ से जो बुलडोजर मुहिम चलाई जा रही है उसके तहत आज बरनाला के कस्बा धनौला में एक नशा तस्कर की नाजायज प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, मौके पर पहुंच एसएसपी बरनाला ने कहा कि इस अनल्लीगल प्रॉपर्टी के लिए इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था और दोषी के खिलाफ तस्करी के तकरीबन 8 मुकदमे दर्ज हैं और फिलहाल यह दोषी पुलिस की गिरफ्त में हैं और जेल में बंद है दोषी पहले शराब तस्करी का काम करता था और अब यह है नशा तस्करी में सरगम था एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया बरनाला पुलिस द्वारा मार्च 2025 से लेकर अब तक 9 नशा तस्करों की नाजायज प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई है साडे 300 एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामले दर्ज किए गए और नशा तस्करी में 650 के करीब तस्करों को जेल भेजा गया है
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 17, 2025 08:01:31
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा-- गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में सशक्त फाउंडेशन द्वारा बड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कैंसर, हार्ट हेल्थ, योग और रोगों से बचाव पर जेल बंदियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी कार्यक्रम में अभिनेता राजीव खंडेलवाल और अभिनेत्री रितिका आनंद हुए शामिल डा. हरित चतुर्वेदी, चेयरमैन, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी एक्टर राजीव खंडेलवाल ने बंदियों को सकारात्मक सोच अपनाने और अपराध से दूर रहने की दी सलाह योग, ध्यान के महत्व पर रितिका आनंद ने किया प्रोत्साहित कारागार में बंदियों के लिए मशरूम, स्ट्राबेरी और पपीता उत्पादन पर रोजगारपरक प्रशिक्षण की शुरुआत राजीव खंडेलवाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला का फीता काटकर किया उद्घाटन नेचर मोंक फाउंडेशन और एम्प इंडिया इंटरप्राइजेज का संयुक्त सहयोग अधीक्षक बृजेश कुमार ने कहा बंदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे कार्यक्रम में लगभग 250 बंदियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 08:01:19
Orai, Uttar Pradesh:जालौन युवक ने लगाए तहसीलदार, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर धमकाने और रिश्वत मांगने के आरोप युवक ने तहसीलदार माधोगढ़ गौरव कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरी निजी भूमि को जबरन ग्राम सभा में दर्ज करने की दे रहे धमकी एसडीएम के आदेश के बाद भी तहसीलदार, थाना प्रभारी गोहन और चौकी प्रभारी ईंटों की मिलीभगत से नहीं होने दे रहे निर्माण कार्य चौकी प्रभारी ईंटों संदीप कुमार पर लगे डरा धमका कर फर्जी मुकदमों में फंसाने और पीड़ित युवक के पिता से पैसे वसूलने के आरोप पीड़ित युवक ने अपर जिलाधिकारी जालौन को दिया मदद हेतु प्रार्थना पत्र पूरा मामला जनपद जालौन की माधोगढ़ तहसील के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर का बाइट: शाहरुख पठान, पीड़ित शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 17, 2025 08:01:12
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर के लालखदान रेल हादसे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। मेमू और मालगाड़ी की टक्कर में 13 यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सीनियर डीओपी को फोर्स लीव पर भेज दिया है। उनकी जगह सीनियर टीआरडी को प्रभार सौंपा गया है। इस कार्रवाई के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।चार नवंबर को गतौरा लालखदान रेलखंड के बीच हुए हादसे में गेवरारोड–बिलासपुर मेमू ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस दुर्घटना में लोको पायलट विद्यासागर समेत 13 यात्रियों की मौत हुई थी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन ने सीआरएस जांच शुरू कराई। आयुक्त रेलवे सुरक्षा बीके मिश्रा खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों—कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। प्रारम्भिक जांच में कई महत्वपूर्ण लापरवाहियां सामने आई हैं।सबसे बड़ा खुलासा यह है कि मेमू का लोको पायलट साइको टेस्ट पास नहीं था। इसके बावजूद उसकी ड्यूटी मेमू जैसे महत्वपूर्ण रैक पर लगा दी गई थी। नियमों की अनदेखी और निगरानी व्यवस्था की कमी को गंभीर लापरवाही माना गया। इन तथ्यों के आधार पर रेलवे ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को तुरंत प्रभाव से हटाकर लंबी फोर्स लीव पर भेज दिया है। उनके अधीन लोको पायलट और एएलपी की ड्यूटी लगाई जाती थी। उनकी जगह वरिष्ठ विद्युत अभियंता कर्षण विवेक कुमार को नया प्रभार दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द आने वाली सीआरएस की अंतिम रिपोर्ट कई और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सकती है।,माना जा रहा है कि सिग्नल ओवरशूट, तकनीकी निगरानी की कमी और सुरक्षा प्रबंधन में चूक जैसे गंभीर बिंदुओं पर कठोर कार्रवाई तय है। हादसे के बाद शुरू हुई यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और बड़े निर्णयों का संकेत दे रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top