Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
North Sopore में छह कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर Srinagar में PHE मजदूरों का विरोध
SBShowket Beigh
Dec 01, 2025 10:04:36
Badgam,
Disengagement of Six Employees in North Sopore Sparks Strong Protest by PHE Casual Labourers in Srinagar A major protest erupted in Srinagar on Monday after six employees were reportedly disengaged by the Jal Shakti (PHE) Department in North Sopore. Casual labourers and daily wagers from various divisions assembled at the Srinagar office, raising slogans against what they called an “unjust and arbitrary” decision. Protesters said the sudden termination has pushed the affected workers into deep distress, especially when they have served the department for years. They demanded immediate reinstatement of all six employees and urged the government to conduct a fair review of the disengagement order. The agitating labourers also appealed to Lieutenant Governor Manoj Sinha and the higher authorities of the Jal Shakti Department to intervene and ensure justice. They warned of intensified demonstrations if their demands are not addressed at the earliest. According to the protesting workers, the department has failed to acknowledge their long service, dedication, and the crucial role they play in maintaining water supply in the region. The protest caused a brief disruption in the area, but the workers said they will continue their peaceful agitation until the disengaged employees are reinstated.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 01, 2025 10:36:15
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 01, 2025 10:36:00
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। देवास गेट बस स्टैंड पर आज सुबह दो मासूम बच्चे मिले, जिन्हें उनकी मां वहीं छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले क्षेत्र से संबंध रखते हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर देवास गेट पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को थाने ले जाया गया। बच्चे अपना नाम कान्हा और बच्ची का नाम काली बता रहे हैं। दोनों की उम्र लगभग 3 से 4 वर्ष बताई जा रही है। देवास गेट थाना प्रभारी अनिला पारशर ने बताया कि बस स्टैंड परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराए जाएंगे। ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों की मां उन्हें कहां छोड़कर गई और किस दिशा में गई। फिलहाल बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसके बाद उन्हें एनजीओ या अन्य सक्षम संस्था के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक बच्चे को सेवाधाम आश्रम भेजा गया था। अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 01, 2025 10:35:32
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हुआ, युवक को इलाज के लिए hospital में भर्ती कराया गया है. गोली चलाने वाला BSF का जवान है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र में दर्शन वाटिका मैरिज होम में ऊसराहार क्षेत्र के ही रहने वाले सुमित कुमार की शादी समारोह चल रहा था और बरात चढ़ते समय सुमित कुमार के मित्र शेष कुमार यादव जो कि जैसलमेर में BSF का जवान है जिसके पास जम्मू-कश्मीर से बनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी गई. इस फायरिंग में शादी समारोह में शामिल युवक पुष्कर गुप्ता के गोली लग गई, जिसके बाद घायल को परिजन इलाज के लिए आगरा के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे हैं जहाँ पर घायल का इलाज जारी है. इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के गोली लग जाने से घायल हो गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जैसलमेर में तैनात BSF के जवान को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं पिस्टल बरामद कर ली गई है. इस मामले के लिए इनके कमांडर को पत्र बर्खास्तगी के लिए लिखा जाएगा, इसके लिए संस्तुति दी जाएगी. सभी मैरिज होम को निर्देशित किया गया है कि अगर भी बुकिंग करें तो उसमें यह लिखवा कर फायरिंग नहीं करेंगे ताकि घटनाएं रुके. बाइट: बृजेश कुमार श्रीवास्तव - एसएसपी इटावा
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 01, 2025 10:35:12
Baghpat, Uttar Pradesh:कुलदीप चौहान बागपत बागपत में एक ब्लैक कार चालक को अपनी कार की नंबर प्लेट की जगह ठेकेदार लिखवाने पर भारी जुर्माना लगा गया। बागपत पुलिस ने कार को सीज करते हुए 25 हजार 500 का जुर्माना लगाया है। चालक को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस ने जुर्माना किया। दरअसल, मथुरा के निवासी चालक ने अपनी ब्लैक स्विफ्ट कार पर नंबर प्लेट की जगह ठेकेदार लिखा हुआ था। जैसे ही युवक बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के वंदना चौक पर पहुंचा, ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। कार पर नंबर प्लेट की जगह ठेकेदार लिखा देखकर पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया। ट्रैफिक पुलिस ने 25500 का चालान किया और कार को सीज कर दिया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर बागपत भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यातायात माह में मथुरा के एक युवक कार की बैक प्लेट पर ठेकेदार लिखकर दिखाता हुआ घूम रहा था, जिसे पुलिस ने रोककर कक्षा लगाई और भारी जुर्माना लगाया। फिलहाल चालान 25500 का चर्चित विषय बना हुआ है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 01, 2025 10:34:54
Ajmer, Rajasthan:अरांई, अजमेर: 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 17 वर्ष आयु वर्ग का चयन एवं प्रशिक्षण 2025 शिविर Swami Vivekananda Model School में शुरू हुआ। उद्घाटन యువ भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सुभाष चौधरी ने कहा कि कुश्ती से शारीरिक ही नहीं मानसिक और आध्यात्मिक मजबूती आती है और आत्मरक्षा के लिए व्यक्ति पूरी तरह मजबूत बने। जिला परिषद सदस्य नाथू नुवाद ने कहा कि आज के बच्चे विद्यालय स्तर पर भाग लेकर आने वाले कल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव रतन सिंह महामंत्री जतन चौधरी आदि उपस्थित थे। मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग लाल ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 01, 2025 10:34:38
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 पेटी नकली विदेशी शराब और 3120 लीटर स्पिरिट बरामद किया है। कार्रवाई नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह मोड़ के पास चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान की गई। पुलिस ने DCM गाड़ी सहित तीन वाहनों को जप्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविन्दपुर की ओर से एक DCM गाड़ी के माध्यम से भारी मात्रा में नकली शराब बिहार ले जाई जा रही है और दो चारपहिया वाहन उसका स्कॉर्ट कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने 30 नवंबर को पाण्डेयडीह मोड़ के पास वाहनों की जांच के दौरान DCM WB-51C-5752 को रोक कर तलाशी ली। तलाशी में कुरकुरे की बोरियों के पीछे छिपाकर रखी गई 210 पेटी नकली विदेशी शराब ROYAL STAGE मिली। इसके अलावा 78 गैलन स्पिरिट (कुल 3120 लीटर) बरामद किए गए। इनके अतिरिक्त स्कॉर्ट कर रहे दो वाहन — Hundai Aura (JH09-AW-1734) एवं Maruti Swift (JH10-DC-4782) से क्रमशः 8 और 7 पेटी नकली शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने तीनों वाहनों से 225 पेटी, 5400 बोতल नकली शराब जब्त की। पुलिस के अनुसार झारखंड में जप्त शराब का अनुमानित मूल्य करीब ₹15.95 लाख है, जबकि बिहार में इसकी अवैध कीमत 45 लाख रुपये तक होती है। कार्यवाही में धनबाद जिले के चार तस्कर — दारा सिंह, चन्दर मंडल, मो० रहीम अंसारी और एक अन्य स्विफ्ट चालक को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, पहचान पत्र और ₹33,000 नकद भी जब्त किए गए हैं। एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि तस्करी का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है और संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 01, 2025 10:33:30
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 01, 2025 10:32:39
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । कल्कि धाम पहुंचे श्री राम भद्राचार्य का बड़ा बयान . पत्नी को आनंद का खिलौना बताने वाले ब्यान को लेकर बोले जगद गुरु राम भद्राचार्य .... यह बयान हमारा नहीं यह अंग्रेजो का कहना है.. इसका संदर्भ अंग्रेजी साहित्य में है... हमारे यहां डाइबोर्स नहीं था थोपा गया था , हमने अंग्रेजो के एक एक अक्षर की व्याख्या की है... बहुत अच्छे विद्वान हुए थे TS उनके लेख में भी यही लिखा हुआ है... स्वयं शेक्सपियर ने भी कहा है मजबूरी तेरा नाम नारी है... । हम बार-बार कह रहे हैं किसी महिला को पत्नी नहीं कहते धर्मपत्नी बोलते हैं... आरक्षण को भी लेकर दिया बयान, जाति के आधार पर आरक्षण कभी नहीं होना चाहिए यह हम मांग कर चुके हैं.आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए... मेरे पर प्रहार करने का मतलब मेरे को नहीं लगेंगे मैं ऐसा व्यक्ति हूं कि मुझ पर प्रहार करने वाले पर ही प्रहार लगेगा.. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मेरे ही शिष्य हैं... राजद की प्रवक्ता के बयान को लेकर बोले जो दे रहा है देने दीजिए ऐसे देने वाले देते रहते हैं... मैं उनके कहने से इंसान नहीं हूं मैं सरस्वती का पुत्र हूं... जगद गुरु बाइट •• श्री राम भद्राचार्य महाराज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top