Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
काश्मीर के शॉल विक्रेताओं पर हिंसा: एकता और मानवीयता की आवाज
SBShowket Beigh
Dec 29, 2025 09:05:59
Badgam,
The brotherhood of Jammu and Kashmir is not a slogan… it is a lived reality. It is seen in the warmth of its people, in their hospitality, and in their humanity. Across India, poor shawl vendors from Jammu and Kashmir travel far from their homes—not to seek sympathy, but to earn an honest livelihood.They carry with them hand-woven shawls… and the centuries-old culture of peace and craftsmanship.But today, some of these hardworking vendors are facing violence and assault.Targeted not for wrongdoing—but for who they are.Let us be clear—this is not the India we stand for.India believes in unity,dignity, and protection of the poor.These shawl sellers are not outsiders.They are Indians.Fathers, sons, and brothers—selling warmth to survive.An attack on them is an attack on humanity itself.The real strength of India lies in compassion, not cruelty…In brotherhood, not hatred.And the people of Jammu and Kashmir continue to believe in that India. The soul of Jammu and Kashmir is not carved in stone…It is woven in warmth.It breathes in hospitality.It lives in brotherhood.For centuries, the people of Jammu and Kashmir have opened their doors, their hearts, and their homes to strangers—turning guests into family, and journeys into memories.This land has never been known for hatred.It is known for mehmaan-nawazi…For kindness that needs no introduction…For humanity that needs no permission.And among the most humble ambassadors of this culture are the shawl vendors of Kashmir.Men who carry centuries of craftsmanship on their shoulders.Men who leave behind snow-covered homes, aging parents, and waiting children…Only to earn an honest livelihood.They walk thousands of kilometers.From Srinagar to Surat…From Anantnag to Ahmedabad…From Budgam to Bengaluru.Not with anger.Not with slogans.But with shawls…Soft, warm, hand-woven stories of Kashmir.These shawls are not just products.They are patience stitched into wool.They are nights spent beside looms.They are prayers whispered into threads.Every sale is survival.Every customer is hope.Yet today…That hope is bleeding.Poor shawl vendors—simple, unarmed, helpless—are being subjected to violence and assault in parts of the country.Beaten.Abused.Humiliated.Not for crimes…But for their identity.Not for wrongdoing…But for trying to survive.Let us pause here.And ask ourselves—Is this the India we believe in?An India where a hardworking man is attacked for selling warmth?An India where livelihood becomes a liability?These vendors are not threats.They are fathers.They are sons.They are brothers.They are Indians. Their only weapon is honesty.Their only ambition is dignity.They do not beg.They do not steal.They sell…With respect.And it must be said—Violence against them is not Kashmir versus India.It is humanity versus hatred.Because the real India—the India we know—Does not hit the poor.Does not silence the helpless.Does not target the innocent.The real India protects.Embraces.Stands up.From Kerala to Kashmir, from Kanyakumari to Kupwara—Our strength has always been unity in diversity.Jammu and Kashmir has always believed in this idea of India.Even in pain…Even in loss…The people of Kashmir have welcomed tourists, traders, students, and pilgrims.They have shared tea with strangers.Bread with travelers.Shelter with those in need.And today, when their own sons step out to earn a living…They deserve safety.Theyydeserve respect.They deserve justice.Let us be clear—Attacking a shawl vendor does not weaken Kashmir.It weakens our collective conscience.Because when one Indian is unsafe,No Indian is truly safe.This is not a call for division.This is a call for compassion.A call to authorities—To ensure protection for every migrant worker, every trader, every laborer.A call to citizens—To reject rumors, reject hatred, reject mob mentality.A call to remember—That poverty has no religion.Hunger has no region.And dignity has no borders.The shawl vendor on the street corner is not an outsider.He is part of our shared story.He carries warmth not just in his hands…But in his intentions.Let us not allow a few acts of hatred to overshadow centuries of brotherhood.Let us stand with those who stand with honesty.Because the threads of India are strongest when woven together—Just like the shawls of Kashmir.Soft…Strong…And unbreakable.This is the message from Jammu and Kashmir—A message of peace.A message of unity.A message of humanity.And it is time we listen.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNishit Pancholi
Dec 29, 2025 10:30:13
Noida, Uttar Pradesh:deadly jump
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 10:16:46
Ajmer, Rajasthan:पीलीभीत के पूरनपुर से एक जत्था अजमेर शरीफ राजस्थान पहुंचा जिसमें ख्वाजा गरीब नवाज सरकार मोहिद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की बारगाह में 814 बे उर्से बड़े कुल शरीफ में 30 दिसंबर को हाजिरी देकर चादर पेश करेगा साथ ही जनपद पीलीभीत एवं अपने मुल्क के लिए चयन अमन कायम रहे इसके लिए लिए दुआ भी की जाएगी यहां हाजिरी देने बालों में मौजूद हाजी रियाजत नूर खान, मोजम खान चिश्ती, फिरासत खान, सलीम भाई,हाजी असलम कुरैशी, अबरार खान, सनी कुरैशी,आर्मिष खान, इमरान सिद्दीकी, नुबैद खान सहित बड़ी संख्या में संख्या में पहुंचे जारिनों ने गरीब नवाज सरकार की बारगाह में हाजिरी देकर अपने देश की तरक्की के लिए सभी ने दुआ मांगी।
1
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 29, 2025 10:15:32
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मोतों को रोकने के लिए एसपी सुधीर जोशी ने जिले में जीवन रक्षा अभियान की शुरुआत की है, आज इस अभियान के तहत लीयो संस्थान परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी, एएसपी नरपत सिंह सहित विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधि और जिले के सरपंच मौजूद रहे। इस बैठक में यातायात नियमों की पालना करने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए गए, जिले में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने, शराब पीकर ओवर स्पीड से बाइक चलाने से हो रही दुर्घटनाओं में हो रही मौत के बारे में एक नुककड़ नाटक और वीडियो का प्रसारण भी किया गया, जिला कलेक्टर ने कहा की इस अभियान का मूल रूप है की जनता की जान को सुरक्षित करना, आप सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे जिससे हादसे भी नहीं होंगे और लोगों की मौत होने के आकड़ो में कमी आयेगी। एसपी सुधीर जोशी ने बताया की हमारा एक ही मकसद है की जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, हम लोगों से समझाइश भी कर रहे है और साथ ही लोगों के चालान भी बना रहे है, हम चालते है की जिले के सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें, ओवर स्पीड से वाहन नहीं चलाये, ना नशे में वाहन चलाने, और सभी यातायात नियमों का पालन करें। वही एसपी ने सभी को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई और सभी को कहा की आप सभी अपने गांव, कस्बे और कॉलोनी में जाकर लोगों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करें वीओ - कार्यक्रम बाइट - बांसवाड़ा एसपी - सुधीर जोशी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 29, 2025 10:07:56
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से SNMMCH के गायनी वार्ड से चोरी हुआ नवजात बच्चे को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है और फिलहाल चिकित्सकों के निगरानी में बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य है. इस घटना को लेकर आज एसएसपी प्रभात कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अस्पताल भी पहुंचे. एसएसपी अब स्वयं अस्पताल की सिक्योरिटी ऑडिट करेंगे ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृृति न हो. नवजात चोरी मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है जिसमे अस्पताल का भी एक कर्मी शामिल है. धनबाद SNMMCH एक फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार का मामला अचंभित करने वाला है. दरअसल दो दिन पहले SNMMCH के गायनी वार्ड से महज दो दिन के नवजात की चोरी हो गई थी. एक तरफ जहाँ बच्चे की मां का रो - रो कर बुरा हाल था तो वही बच्चे के परिजन स्थानीय लोगों के साथ SNMMCH में हंगामे पर उतारू थे. धनबाद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया. एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम में सिटी एसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, सरायढेला थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापामारी कर महज 36 घंटे के भीतर भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती से नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया है. इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार SNMMCH पहुंचे जहाँ बच्चे की मां से भी मिले साथ ही अस्पताल प्रबंधन के साथ वार्ता कर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. एसएसपी ने बताया कि वे स्वयं भी जल्द ही अस्पताल की सिक्योरिटी ऑडिट करेंगे. उन्होंने बताया इस घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक अस्पताल का कर्मी भी है जोकि पुरे घटना क्रम में संलिप्त रहा है. उन्होंने बताया यह चोरी की वारदात बच्चा एडॉप्शन से जुड़ा है. प्रभात कुमार, एसएसपी इधर नवजात को पाकर उसकी मां अब बेहद खुश है और उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद दिया. जोकि तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटो में बच्चे को बरामद की. नवजात की मां सरिता देवी ने बताया कि बच्चे को पाकर खुश हैं उन्होंने बताया अभी बच्चे का नामकरण नहीं किया है. इधर जेएमएम नेता रतिलाल टुड्डू ने कहा कि पुलिस की तत्परता से बच्चे की सकुशल बरामदगी हुईं है. अस्पताल प्रबंधन से यह मांग है कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राथमिकता में लिया जाना चाहिए. सरिता देवी, नवजात शिशु की मां रतिलाल टुड्डू, झामुमो नेता नवजात बच्चे के चोरी का यह मामला बीते शनिवार की रात की है. गायनी वार्ड से बच्चा चोरी कर लिया गया था. घटना CCTV में भी कैद हुईं थी परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया था। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। बहरहाल, SNMMCH की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल नवजात के परिजन बच्चा पाकर खुश हैं और राहत की सांस ले रहे हैं.
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 29, 2025 10:06:04
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर:लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खानकाह मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक जायलो गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बाल्टी व अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी का भी प्रयास सफल नहीं हो सका। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आकर जायलो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और केवल उसका लोहे का ढांचा ही बच सका।बताया जा रहा है कि जली हुई जायलो गाड़ी खानकाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। बाइट-दमकल कर्मी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Dec 29, 2025 10:04:17
Mahendragarh, Haryana:अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने की मुहिम के तहत यूथ कांग्रेस ने आज नारनौल शहर में जोरदार पैदल मार्च निकाला। मार्च के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अरावली क्षेत्र से जुड़े नियमों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ का विरोध दर्ज कराया गया। इस पैदल मार्च में नांगल चौधरी से कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी, उनके पुत्र संदीप चौधरी, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र के पुत्र कृष्ण राव, यूथ कांग्रेस जिला प्रधान पुनीत बुलाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा शामिल रहे。 यूथ कांग्रेस जिला प्रधान पुनीत बुलाना ने कहा कि किसी भी हाल में अरावली को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। यदि अरावली के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेस और यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा जन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और अरावली को नुकसान पहुंचना सीधे तौर पर जल, जंगल और जमीन पर खतरा है。 वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अरावली के संरक्षण से जुड़े नियमों में बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि अरावली से छेड़छाड़ का मतलब पूरे क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन से खिलवाड़ है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस मुद्दे पर ठोस और स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन आगे चलकर बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है。 बाइट मंजू चौधरी कांग्रेस विधायक नांगल चौधरी पुनीत बुलाना जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जिला महेंद्रगढ़
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 29, 2025 10:03:59
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में यमुना सफाई को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हों, लेकिन जमीनी हकीकत एक बार फिर इन दावों पर सवाल खड़े कर रही है। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद सुर घाट से निकलने वाली यमुना नदी का पानी फिर से काला और बदबूदार हो गया है। हालात ऐसे हैं कि घाट पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। वजीराबाद सुर घाट पर यमुना का पानी काले रंग में तब्दील नजर आ रहा है। नदी से उठती तेज दुर्गंध आसपास के इलाके में फैल रही है। घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि यमुना को मां मानकर वे यहां पूजा करने आते हैं, लेकिन गंदगी और बदबू की वजह से श्रद्धा के साथ पूजा करना भी मुश्किल हो गया है। कई श्रद्धालु बिना स्नान और पूजा किए ही वापस लौटने को मजबूर हैं। यमुना सफाई का मुद्दा अक्सर सुर्खियों में रहता है। सरकार और संबंधित विभाग समय-समय पर यमुना को साफ करने के लिए योजनाओं और करोड़ों रुपये खर्च किए जाने की बात करते हैं। लेकिन वजीराबाद सुर घाट की मौजूदा तस्वीरें इन दावों की सच्चाई को उजागर कर रही हैं। यहाँ साफ दिख रहा है कि नदी में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी इलाके में वजीराबाद वाटर वर्क्स स्थित है, जहां से यमुना के पानी को रीसायकल कर दिल्ली के लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया जाता है। ऐसे में यमुना का गंदा और बदबूदार होना लोगों के मन में पानी की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नदी का पानी इतना प्रदूषित है, तो भविष्य में इसका सीधा असर आम जनता की सेहत पर पड़ सकता है। स्थानीय निवासियों और पर्यावरण विशेषज्ञों का आरोप है कि बिना ट्रीटमेंट के सीवर और गंदा पानी लगातार यमुना में गिराया जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही और निगरानी की कमी के चलते हालात और खराब हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यमुना सफाई सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहती है या वाकई धरातल पर कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 29, 2025 10:03:09
Jaipur, Rajasthan:जयपुर व्यापार महासंघ और चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। किशनपोल विस प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवारा के नेतृत्व में व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की, जिसमें मंत्री ने आश्वासन दिया। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि चांदपोल बाजार में शराब की दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा रहता है। इस दुकान से स्थानीय निवासी, राहगीर और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को लेकर आबकारी विभाग और विधायक को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से व्यापारी और स्थानीय निवासियों में रोष है। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, वरना जयपुर बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि जयपुर पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में जयपुर की छवि अच्छी बनाए रखने हेतु चांदपोल बाजार से शराब की दुकान हटाने की कार्रवाई आवश्यक है।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Dec 29, 2025 10:02:55
Noida, Uttar Pradesh:आज नई दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतीक-चिह्न स्वरूप माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम का मोमेंटो तथा मिथिला पेंटिंग से निर्मित शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया। साथ ही संगठन की सुदृढ़ता, मखाना, मिथिला पेंटिंग एवं बिहार के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्रसेवा के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए सतत प्रेरणास्रोत है। उनका सानिध्य एवं मार्गदर्शन जनसेवा एवं संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन में सदैव पथप्रदर्शक बना रहेगा।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Dec 29, 2025 10:01:55
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର କେନ୍ଦୁଝର ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ତିନି ଦିନ ଗସ୍ତ ର ଆଜି ହେଉଛି ତୃତୀୟ ଦିନ ଥିଲେକିଡା ଠାରେ ଅସ୍ଥାୟୀ ହେଲିପ୍ୟାଡ୍ ରେ ପହଂଚିଥିଲେ। ସେଠାରେ ତାଙ୍କୁ ବିରାଟ ଶୋଭାଯାତ୍ରା ରେ ସ୍କୁଲ ପରିସର କୁ ପାଛୋଟି ନେଇଥିଲେ। ସେଠାରେ ପିଏମ ଶ୍ରୀ ସରକାରୀ ସ୍କୁଲ ର ପ୍ରତିଷ୍ଠାତା ନିତ୍ୟାନନ୍ଦ ବିଶ୍ୱାଳ ଏବଂ ଉତ୍କଳମଣି ଗୋପବନ୍ଧୁ ଦାସ ଙ୍କ ପ୍ରତିମୂର୍ତ୍ତି କୁ ଉନ୍ମୋଚନ କରିଥିଲେ। ପରେ ପୁରାତନ ଛାତ୍ର ସାଂସଦ ପକ୍ଷରୁ ଆୟୋଜିତ ସୁବର୍ଣ୍ଣ ଜୟନ୍ତୀ ସମାରୋହ ରେ ଯୋଗ ଦେଇ ଉପସ୍ଥିତ ଜନସମାବେଶ ଉଦବୋଧନ ଦେଇଥିଲେ। ତେଲକୋଇ ବ୍ଲକ ର ଉପାନ୍ତ ଅଞ୍ଚଳ ରେ ଏଭଳି ଏକ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନ ଗଠନ କରି ସ୍ଥାନୀୟ ଅଞ୍ଚଳ ରେ ଶିକ୍ଷା ର ଭିତିଭୂମି ସୁଦୃଢ କରିଥିବାରୁ ସ୍କୁଲ ପ୍ରତିଷ୍ଠାତା ସଦସ୍ୟ ଙ୍କୁ ସାଧୁବାଦ ଜଣାଇଥିଲେ। ଏହି ଅବସରରେ ସୁବର୍ଣ୍ଣ ଜୟନ୍ତୀ ସ୍ମଣରିକା ଶି଱୍ରାଣ ଉନ୍ମୋଚନ କରିଥିଲେ। ପରେ ସେଠାରେ ଉପସ୍ଥିତ ଛାତ୍ର ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ଉଚ୍ଚ ଶିକ୍ଷିତ ହୋଇ ସମାଜ, ରାଜ୍ୟ ଓ ଦେଶ ର ବିକାଶ ରେ ସହାୟକ ହେବାକୁ ପରାମର୍ଶ ଦେବା ସହ ବିଭିନ୍ନ କ୍ଷେତ୍ର ରେ ଉଲେଖନୀୟ କାର୍ଯ୍ୟ ପାଇଁ ଛାତ୍ର ଛାତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ପୁରସ୍କୃତ କରିଥିଲେ। ଏହି ସମାରୋହ ରେ ତେଲକୋଇ ବଧୟାୟ ଫକୀର ନାଏକ, ପାଟଣା ବିଧାୟକ ଅଖିଳ ଚନ୍ଦ୍ର ନାଇକ ପ୍ରମୁଖ ଉପସ୍ଥିତ ଥିଲେ। ତେଲକୋଇ ର ବିକାଶ ପାଇଁ ଅର୍ଥ ର ଅଭାବ ନାହିଁ, ଜନହିତକର ପ୍ରକଳ୍ପ କାର୍ଯ୍ୟକାରୀ ପାଇଁ ପ୍ରଶାସନ କୁ ପ୍ରସ୍ତାବ ଦେବାକୁ ବୁଦ୍ଧିଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ଆହ୍ୱାନ ଦେଇଥିଲେ。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top