Back
पटना में ऑटो चालक संघ की हड़ताल: क्या यात्रियों को मिलेगी राहत?
SKSunny Kumar
FollowJul 08, 2025 06:04:16
Patna, Bihar
Patna
पटना में ऑटो चालक संघ की तरफ से दो दिवसीय बंद बुलाया गया है इस दौरान राजधानी में ऑटो का परिचालन पूरी तरीके से ठप रहेगा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की तरफ से मनमानी तरीके से अलग-अलग जगह पर ऑटो के लिए जगह दी गई है जहां पैसेंजर के साथ-साथ ऑटो चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में हम लोगों ने कई बार आवेदन दिया लेकिन प्रशासन की तरफ से साफ कर दिया गया कि वह नए कानून के साथ ही चलेंगे और इधर-उधर ऑटो लगाने वालों पर फाइन किया जाएगा हमारी मांग है कि सरकार समुचित व्यवस्था करें सरकार को हम कई तरह के टैक्स देते हैं इसके बावजूद भी ऑटो चालकों के प्रति सरकार की उदासीनता दिख रही है आज पटना में और कल पूरे बिहार में ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो....
वहीं यात्रियों ने कहा कि परेशानी तो हो रही है लेकिन वह ऑटो के अलावा बस और अन्य सुविधाओं की तरफ भी देख रहे हैं...
Wt, byte : ऑटो चालक संघ... यात्री
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 10:33:31Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज बाइक पर सवार एसडीम ने प्राइवेट में संचालित खाद की दुकानों पर मारा छापा,तीन दुकानों के खिलाफ सील की कार्यवाही,सरकारी रेट से अधिक दाम में यूरिया और डीएपी किसानों को बेचने के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही
लोकेशन-0807ZUP_MGHJ_KHAD_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर - यूपी के महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के गणेशपुर,रमगढ़वा में किसानों से प्राइवेट खाद दुकानदारों द्वारा सरकारी रेट से अधिक दाम में यूरिया और डीएपी खाद बेचने की शिकायत के साथ साथ नेपाल तस्करी की सूचना मिलने के बाद आज नौतनवा के एसडीएम नवीन कुमार ने अपने सरकारी गाड़ी को छोड़कर बाइक पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ छापेमारी की । इस दौरान एसडीएम के सामने ही खाद के दुकानदारों द्वारा किसानों से डीएपी और यूरिया मूल्य से अधिक मांग करने पर कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया गया है वही एसडीएम के इस कार्रवाई से प्राइवेट खाद के दुकानदारो में हड़कंप मच गया ।
वी/ओ- भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा तहसील के एसडीएम नवीन कुमार ने आज अपने सरकारी गाड़ी को छोड़कर बाइक पर सवार होकर नौतनवा तहसील से लगभग 10 किलोमीटर दूर जहां खाद की दुकाबे थी वहां पहुंचे जिससे खाद के दुकानदार उन्हें पहचान ना सके और जो उनको शिकायत मिल रही थी कि किसानों से अधिक दाम में खाद बेचा जा रहा है और नेपाल तस्करी के लिए भेज दिया जा रहा है जिससे अधिक मुनाफा खाद के दुकानदार कमा रहे हैं इसकी वास्तविकता पता चल सके । नौतनवा एसडीएम जब त्रिपाठी एग्रो सेल्स, किसान एग्रो सेल्स और जनता खाद भंडार के दुकानों पर पहुचे तो वाकई उन्हें कोई पहचान नही पाए और उनके सामने ही एक किसान जो शेख फरेंदा का रहने वाला है उससे किसान एग्रो सेल्स दुकान के द्वारा 1350 रुपए के डीएपी की खाद 1700 रुपए में बेची जा रही है मौके पर ही एसडीएम के सामने किसान से अधिक पैसा लेने के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए सील कर दिया गया और किसान को सरकारी रेट पर डीएपी और यूरिया खाद दिलाया गया । ये हाल सिर्फ एक दुकान का नही बल्कि वहां मौजूद कई दुकानदारों द्वारा किया गया इसके बाद एसडीएम ने तीन दुकानों को सील कर दिया वहीं एसडीएम की इस कार्रवाई से अन्य दुकानदार में हड़कंप मच गया और अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए । एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें नेपाल तस्करी और ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील किया गया है साथ ही साथ जो स्टाक रजिस्टर है उसमें भी अनिमितता पाई गई है । जब रेट से अधिक बेचने वाले दुकानदार से बातचीत की गई तो वह खुलकर बताया कि वह जो रेट दर्ज है उससे अधिक में किसानों को खाद और डीएपी की बिक्री कर रहा है ।
बाइट-नवीन कुमार, एसडीएम
बाइट-रामदास गुप्ता, दुकानदार
बाइट-लल्लू प्रसाद, किसान
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 08, 2025 10:32:58Chhattisgarh:
स्लग : पामगढ़ ब्लॉक के मेयू गांव में स्कूली बच्चों का विरोध प्रदर्शन स्कूली बच्चों ने स्कूल गेट में जड़ा ताला – गणित शिक्षक की अनुपस्थिति को लेकर जताया आक्रोश
एंकर : जांजगीर-चांपा पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पूर्व माध्यमिक शाला मेयू में मंगलवार को छात्रों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।विरोध का कारण – 9 वर्षों से नहीं मिली गणित शिक्षा छात्रों का कहना है कि स्कूल में पिछले 9 वर्षों से गणित विषय की शिक्षिका रामशिला कश्यप पदस्थ जरूर हैं, लेकिन वे स्कूल में उपस्थित नहीं होतीं। परिणामस्वरूप बच्चे गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय से वंचित हैं।पालकों का भी मिला समर्थन इस आंदोलन में बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों ने भी एकजुट होकर शिक्षक की अनुपस्थिति और शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी को लेकर विरोध जताया।प्रशासन मौके पर पहुंचा, समझाइश जारी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) और जनपद CEO मौके पर पहुंचे और बच्चों व पालकों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पिछले 3 घंटे से बच्चे और पालक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।छात्रों की मांग – गणित शिक्षक की स्थायी नियुक्ति या पदस्थ शिक्षिका को हटाया जाए।स्थानीय लोग एवं शिक्षा प्रेमियों का कहना है कि शिक्षा के अधिकार कानून के बावजूद इस प्रकार की लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या कहेंगे जिम्मेदार?अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
बाइट : छात्र
बाइट : पालक
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 08, 2025 10:32:41Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र जनपद में एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी... देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ और माहौल गरमा गया... मामला बढ़ा तो पुलिस हरकत में आई और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
VO: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोशल मीडिया पर की गई एक अभद्र टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है... आरोपी युवक रविशंकर, निवासी पिपरवार, घोरावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया... जिसमें उसने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की..."
VO: जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत के आधार पर घोरावल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया..."
"आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी BNS की धारा 299 और 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है... पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने साफ कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
"फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है... और पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है... सवाल यह भी है कि क्या सोशल मीडिया अब अभिव्यक्ति का माध्यम है या समाज में ज़हर घोलने का औजार बनता जा रहा है।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 08, 2025 10:32:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : कांवड़ियों का ढाबे में उत्पात
DATE : 08.07.2025
ANCHOR : मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा कट बाईपास पर बीती रात कांवड़ यात्रा के दौरान एक ढाबे पर बड़ा बवाल हो गया। यहा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन ढाबे पर भोजन के दौरान खाने में प्याज आने से नाराज कांवड़ियों ने ढाबे पर जमकर उत्पात मचाया। गुस्साए कांवड़ियों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पुलिस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कर रही है।
VO : दरअसल मामला नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन ढाबे का है, जहाँ देर रात्रि ढाबे पर खाना खाने के दौरान चार का वीडियो ने खाने में प्याज आने पर होटल पर जमकर उत्पाद मचाया। खाने में प्याज आजाने पर गुस्साए कांवड़ियों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए होटल के पंखे फ्रिज कुर्सियां और फर्नीचर का सामान तोड़कर होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। ढाबे पर मारपीट और हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत कराया। अब इस मामले मे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल कांवड़ियों को शांति के साथ उनके गंतव्य की और रवाना कर दिया गया है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में होटल मालिक ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है और रात पुलिस ने होटल पर उत्पाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
BYTE= निशांत कुमार (होटल मालिक)
BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 08, 2025 10:32:25Gauri Kala, Uttarakhand:
स्थान– रुद्रपुर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
शिव की भक्ति से सारोबार कैलाश यात्रा जाने वाला दूसरा जत्था आज रुद्रपुर पहुंचा। यहां कुछ देर विश्राम करने के बाद यह जत्था टनकपुर के लिए रवाना हो गया। यह जत्था आज रात को टनकपुर विश्राम करेगा और और कल सुबह टनकपुर से कैलाश यात्रा के लिए रवाना होगा
वॉइस 1– 5 साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।इससे पहले पहला जत्था 4 जुलाई को उत्तराखंड होते हुए कैलाश मानसरोवर के लिएर रवाना हुआ था। इस दूसरे जत्थे में 48 लोग शामिल हैं। इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 25 अगस्त तक चलेगी इससे पहले 4 जुलाई को पहला जत्था उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकला था। जत्थे में शामिल भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी इस यात्रा को लेकर अभिभूत दिखाई दी।
( बाइट– मीनाक्षी लेखी,सांसद)
वहीं इस जत्थे के प्रभारी के डी देवल ने कहा कि यह दूसरा जत्था मिनी इंडिया है और यह जत्था कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करके 25 जुलाई को वापिस आएगी।
(बाइट– के डी देवल सफेद टीशर्ट)
( बाइट– पुलक मुखोपाध्याय,बंगाल निवासी)
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 10:32:16Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....8.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारा, पुलिस जांच में जुटी। तीन साल पहले युवक ने किया था लव मेरिज, पत्नी संग देवबंद में रह रहा था,घर जल्दी लौटने पर पत्नी को गैद मर्द के साथ पाया,मृतक की बहनों ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी, भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
सहारनपुर जनपद के देवबंद में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को जहर देकर मारा है।
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी और उसकी कई बहनें सोमवार को कोतवाली पहुंची और अपनी ही भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था। जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से लव मेरिज किया था। जिसके बाद वह उसके साथ देवबंद के ही एक मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया। लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा। नंदनी के मुताबिक घर पहुंचने पर विशाल को पत्नी किसी गैर मर्द के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली
आरोप है कि इसके बाद भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में जहर देकर उसे मार दिया। बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। नंदनी ने बताया कि प्रेमी के साथ देखे जाने के बारे में तभी विशाल ने उसे फोन कर बताया भी था। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई। अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी। जरुरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी।
बाइट- नंदनी मृतक की बहन
बाइट -- अपर्णा गोयल मृतक की बहन
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 08, 2025 10:32:07Ujjain, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ | उज्जैन
महाकाल मंदिर के सामने बिना अनुमति बन रहा था G+1 होटल, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
महाकाल क्षेत्र के निर्माणधीन होटल पर नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए जी प्लस वन (G+1) अवैध होटल निर्माण को ध्वस्त किया।
होटल मालिक अशोक जोशी द्वारा 1250 स्क्वायर फीट के प्लॉट पर बिना अनुमति होटल का निर्माण कराया जा रहा था।
नगर निगम ने दो बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन निर्माण जारी रहा।
आज भवन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण हटाया।
निगम अमले की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
नगर निगम ने साफ किया है कि बिना अनुमति कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट - दीपक शर्मा भवन अधिकारी
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 08, 2025 10:31:52Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है लगभग 15000 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 15000 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी और मैदानी इलाके में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 15000 कयूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा। लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
4
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 08, 2025 10:30:43Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है लगभग 15000 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 15000 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी और मैदानी इलाके में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 15000 कयूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा। लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
4
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 08, 2025 10:30:19Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र गनोड़ा कस्बे के ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, ऑटो में सवार बहु की मौत हो गए और सास और ननद घायल हो गए, घटना के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने बहु को मृत घोषित कर दिया और सास ननद का उपचार जारी किया। मोटागांव थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल बदामीलाल ने बताया कि आशु पत्नी शांतीलाल के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और सास कलु पत्नी हुरतेंग का प्राथमिक उपचार किया गया और मणी पत्नी लाल सिंह निवासी भापोर का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - बदामीलाल - जांच अधिकारी मोटागांव थाना
4
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 08, 2025 10:30:09Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
0807ZRJ_JAI_podhropan_KGR_R
खबर गांवा री - बुलेटिन
हरियालो राजस्थान अभियान कार्यक्रम,
शाहपुरा में पुलिस ने किया पौधरोपण,
पुलिसकर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के लगाए पौधे,
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,
थानाप्रभारी हेमराज सिंह ने की अधिक पौधे लगाने की अपील,
शाहपुरा थाना परिसर में हुआ कार्यक्रम आयोजित।
एंकर.......
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शाहपुरा थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाप्रभारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर थानाप्रभारी हेमराज सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल भी नियमित रूप से करेंगे।
4
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 08, 2025 10:09:42Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में इस बार सावन कुछ विशेष सौगात शिव भक्तों के लिए लेकर आ रहा है गाजियाबाद के सिद्ध पीठ मंदिर दूधेश्वर नाथ में इस बार पर्यटन विभाग की तरफ से 6 करोड रुपए की लागत से भव्य मुख्य द्वार और 1000 लोगों के लिए यात्री विश्राम घर बनाया जा रहा है माना जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि से पहले इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा और कावड़ लाने वाले श्रद्धालु जहां एक और विश्राम घर का लाभ ले सकेंगे वहीं यहां आने वाले सभी लोग भव्य मुख्य द्वार से दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे दरअसल यह भव्य गेट कॉरिडोर की शुरुआत माना जा सकता है जिसे एकादशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदाज पर यहां दूधेश्वर नाथ गलियारा का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए नगर निगम की तरफ से 27 करोड़ रूपया प्रस्तावित किया जा चुका है तथा यहा से 500 से 550 मकान और दुकानों को यहां से हटकर कहीं और स्थापित किया जाएगा इसके लिए जगह भी चुन ली गई है। दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नारायण गिरी ने बताया जहां एक और पर्यटन विभाग द्वारा 6 करोड़ की धनराशि जारी करते हुए भव्य गेट और यात्री विश्राम ग्रह का निर्माण किया जा रहा है वही 2027 में योगी जी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
121 जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी से बात करते हुए और मंदिर में निर्माण कार्य दिखाते हुए
शॉट्स
14
Share
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 08, 2025 10:09:18Delhi, Delhi:
एमसीडी गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइट पर बने कूड़े के पहाड़ों को 2028 से पहले ही खत्म करना चाहती है। यही वजह है कि एमसीडी अब तीनों साइटों पर और एक-एक कंपनी को इस काम पर लगाने वाली है। इसके लिए एमसीडी ने नई कंपनियों को टेंडर देने का फैसला लिया है। एमसीडी कमिश्नर से स्वीकृति मिलने के बाद इंजीनियर्स टेंडर डाक्यूमेंट्स तैयार करने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि इसी महीने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नई आने वाली कंपनियों को 18-20 महीने में लगभग 100 लाख मीट्रिक टन कूड़े को खत्म करने का टारगेट दिया जाएगा।
wt
14
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 08, 2025 10:09:05Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के दानापुर से पिछले चार दिनों से लापता जमीन कारोबारी की बरामदगी को लेकर लोगों ने पटना आरा मुख्यमार्ग को खगौल के पास किया जाम बरामदगी के लिए कर रहे हैं मांग
ANCHOR पटना के दानापुर से चार दिनों से लापता जमीन कारोबारी राम लड्डू कुमार का सुराग नहीं मिलने से नाजर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ रोड जाम कार हंगामा किया है और गायब राम लड्डू को बरामदकी की मांग को लेकर पटना आरा मुख्य मार्ग खगौल के पास आगजनी कर जम कर दिया है। बताया जा रहा है कि लापता जमीन कारोबारी का बाईक सोमवार को लावारिश हालत में खगौल के नेउरा कॉलनी से बरामद हुई है। बाईक बरामद होने के बाद परिजन किसी अनहोनी एवं अपहरण की आशंका से सहमे हुए है। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व रामलड्डू जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। विगत शुक्रवार की सुबह में अपने करोबार के सिलसिले में अपने घर द्वारिकापुरी से निकले थे। इसके बाद से लापता है।
हालांकि उनका मोबाइल फोन पिछले दो दिनों से चालू था और रिंग भी हो रहा था। लेकिन मोबाइल फोन कोई रिसिव नहीं कर रहा था। मोबाईल फोन के टावर लोकशन रुपसपुर के सबरीनगर का बता रहा था। बाद में मोबाईल फोन का स्विच ऑफ हो गया। इस संबंध में लापता कारोबारी का भाई मुकेश ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन लोगों ने ही लावारिश हालत में बाइक खोजकर पुलिस को सूचित किया है। उनका परिवार के सभी सदस्य डरे सहमे हैं कि कोई उनके साथ अनहोनी न हो जाए। परिजनों ने बताया कि लावारिश हालत में बाईक बरामद होने के वाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है ।
BYTE FILE नीतू देवी,पत्नी
वही इस पूरे मामले में खगौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि 4 तारीख को यह शख्स अपने घर से किसी काम के लिए निकला था और गायब हो गया इसकी दानापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज परिजनों द्वारा कराया गया इसके बाद हमारे थाना क्षेत्र में इस शख्स का मोटरसाइकिल बरामद हुआ जिसको लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर अग्निकर हंगामा करने लगे कई थाने की पुलिस को बुलाकर लोगों को आश्वासन और संतान दी गई जिसके बाद लोग सड़क से अलग घाटे पूरे मामले की ताप्ती की जा है जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी
BYTE राजकुमार सिंह थाना ध्यक्ष खगौल थाना
बाइट नीतू देवी,पत्नी
बाइट पप्पू कुमार, भतीजा
14
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 08, 2025 10:08:45Madhubani, Bihar:
0807 ZBJ MDB HUSBAND R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी पुलिस ने सीता देवी हत्या कांड का किया खुलासा। 24 घण्टे के अंदर हत्यारे पति को किया गिरफ्तार। औंसी थाना के बिचला टोला गांव स्थित घर से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ था । मृतका के पिता खजौली निवासी सुधीर मेहता के आवेदन पर पुलिस ने कांड दर्ज किया।आवेदन में मृतिका के पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और बभनगामा गांव के बगीचे से गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी अमित कुमार ने बताया चार माह पूर्व शादी हुई थी और पत्नी के साथ मारपीट करता था। नशे की हालत में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की सहायता से हत्या आरोपी पति को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। परिजनों की माने तो मृतिका दो माह की प्रेग्नेंट थी ।नवविवाहिता की मौत से परिजनों में मातम है।पुलिस ने गिरफ्तार पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बाइट अमित कुमार डीएसपी बेनीपट्टी।
14
Share
Report