Back
बुराड़ी में ATM ठगी: तीन शातिर गिरफ्तार, ₹98 हजार की चोरी!
NANasim Ahmad
FollowJul 19, 2025 01:31:30
Delhi, Delhi
*लोकेशन: बुराड़ी*
*ATM मशीन के बहाने ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार*
एंकर:_
ATM में पैसे जमा करने आए एक शख्स से तीन शातिर ठगों ने मदद के बहाने ₹98 हजार की ठगी कर ली। मामले की शिकायत मिलने पर बुराड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से ₹75,000 नकद और 30 अलग-अलग बैंकों के ATM कार्ड बरामद किए गए हैं।
नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया शिकायतकर्ता जलीस हसन, 15 जुलाई को यूनियन बैंक के ATM में ₹98,000 जमा करने गए थे। इसी दौरान तीन अजनबी युवक वहां पहुंचे और मशीन में समस्या होने का बहाना बनाकर मदद करने लगे। देखते ही देखते पैसे मशीन से निकल गए और आरोपी फरार हो गए।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने और मोबाइल सर्विलांस के जरिए एक आरोपी धर्मेंद्र की पहचान हुई। उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बदरपुर स्थित अली विलेज से धर्मेंद्र को दबोचा।पूछताछ में उसने अपने दो साथियों साहेब कुमार साहनी और टुनटुन के नाम उजागर किए, जो वहीं मौजूद थे। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।तीनों आरोपियों के पास से ₹75,000 नकद और 30 ATM कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टुनटुन के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र, साहेब कुमार साहनी और टुनटुन मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। वे दिल्ली में मजदूरी और ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं।पुलिस का कहना है कि यह गिरोह इसी तरह की और घटनाओं में शामिल हो सकता है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement