Back
खंडेला में जोहड़ी पर भूमाफिया का कब्जा: विधायक से मिली मदद की गुहार!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 21, 2025 05:04:38
Sikar, Rajasthan
खंडेला, सीकर
जोहड़ी को खुर्दबुर्द करने का मामला गरमाया
विधायक से मिले स्थानीय निवासी
एंकर
सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पलसाना मार्ग पर स्थित आमावली जोहड़ी के मामले में कीर समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने विधायक सुभाष मील से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। लोगो ने आमवाली जोहड़ी पर भूमाफिया के कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिसे हटाया जाए। विधायक सुभाष मील ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shamshabad, Uttar Pradesh:
आगरा के शमशाबाद पहुंचे कांवड़िए
सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़िए
शमशाबाद के नयाबांस स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता
नयाबांस में मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से बुरे हालात
जलभराव और कीचड़ में से निकलने को मजबूर कांवड़िए
जिम्मेदारों की अनदेखी से कांवड़ियों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी
3
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 12:08:03Bundi, Rajasthan:
बूंदी
बूंदी कृषि पर्यवेक्षकों का आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया
एंकर...जिले में आज सभी कृषि पर्यवेक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार की चेतवानी देते हुए, जिला कलेक्ट्रेट प्रदर्शन किया । प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत आज कृषि पर्यवेक्षकों ने बूंदी में भी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया वहीं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक का पद स्वीकृत हो, कृषि पर्यवेक्षक ,वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर अनुपात किया जाए ,आदी 11 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा है । वही मांगे नहीं माने जाने पर और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई है।
बाइट 01 ... जिला अध्यक्ष
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 21, 2025 12:07:54Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
कृषि मंडी में खड़ी दो गाड़ियों में लगी आग,
307 मिनी ट्रक और एक पिकअप में लगी आग,
आग लगने से मची अफरा तफरी,
गाड़ियों में भरा हुआ था अनाज,
सूचना पर पहुँची नगर निगम की दो दमकलें,
कड़ी मशक्कत कर आग पाया काबू,
बिजली की लाइन गिरने से लगी आग,
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 12:07:20Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर-प्रशासन की लापरवाही ने ली दो बच्चो की जान,
- तूमैन नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत,
- नदी में बने गहरे गड्ढे में फसे गए थे बच्चे,
- कावड़ियों के साथ दियाधारी गाँव के लोगो के साथ से तुमेंन त्रिवेणी नदी गए थे बच्चे,
- मरने बालों में एक लड़का और एक लड़की शामिल,
- मोके पर पुलिस मौजूद,पर नही किया निकलने का कोई प्रयास,
- सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चो को ढूंढा,
- दोनों बच्चो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला,
- अशोकनगर में केवल त्रिवेणी नदी से जल भरकर लाते है लोग,
- इसके बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं किया कोई इंतजाम,
बाइट - मृतक युवकों का पिता
बाइट -राजकुमार साहू,,प्रत्यक्ष दर्शी
बाइट - मृतक के परिजन
बाइट - विवेक शर्मा sdop अशोक नगर
0
Report
ADArjun Devda
FollowJul 21, 2025 12:05:58Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - आरोपी से 10 लाख 70 हजार बरामद
एंकर - मूँग की फसल बेचकर लौट रहे किसान के ट्रक में रखे 10 लाख 70 हजार रुपए 24 घंटो में बरामद कर चलन न्यायाल में पेश किया जल्द ही किसान को अपने पैसे कोर्ट माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे
वीओ 1 - हरदा जिले में 19 तारीख की मध्यरात्रि को आठनेर निवासी मोहित पिता रमेश राठौर ने हरदा जिले रहटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई की टेमगांव के पास ढाबे पर खाना खाने रुके थे तभी आयशर गाड़ी में रखे 10 लाख 70 हजार रुपए रखे थे वे पैसे किसीने निकालकर फरार हो गया फरियादी मोहित की शिकायत पर रहटगांव पुलिस ने मर्ग कायमकर जाँच में लिया और मुस्तेदी से 24 घंटो में ही आरोपी ट्रक ड्राइवर शेख समीर ओर उसके साथी शेख शाबिर को गिरफ्तार कर आरोपियों के पार से 10 लाख 70 हजार रुपए ओर अपराध में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त की आज बरामद की गई राशि और आरोपियो को न्यायाल में पेश किया
बाइट1 _मोहित राठौर फरियादी
बाइट2 - अभिनव चौकसे SP हरदा
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 21, 2025 12:05:06Munger, Bihar:
धरहरा मानगढ समपार फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर
धरहरा स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैक्टर फंसने से बाल-बाल बची
किउल-जमालपुर रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 19 सीटी मानगढ़ समपार फाटक के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। किउल से मालदा जाने वाली 3410 डाउन किउल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस समपार फाटक के समीप उस वक्त दुर्घटना का शिकार होते-होते बची जब सीमेंट पाइप लदा एक ट्रैक्टर ट्रैक पर फंस गया।इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल पर करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा। उस समय धरहरा के डाउन प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि मेन लाइन पर भी मालगाड़ी पहले से मौजूद थी। इसी दौरान अप लाइन से भी मालगाड़ी आ रही थी, जिसे पूर्वी केबिन के पास रोककर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निकाला गया।फंसे हुए ट्रैक्टर को हटाने में रेलवे स्टेशन के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे ट्रैक्टर की मदद से फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो सका। स्टेशन प्रबंधन ललित कुमार ने बताया कि यदि समय रहते ट्रैक क्लियर नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 21, 2025 12:04:35Jhajjar, Haryana:
हरियाणा वाटर पोलो टीम का हुआ चयन।
51वें जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा।
बैंगलोर में 4 अगस्त से 8 अगस्त तक होगी प्रतियोगिता।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में किया गया टीम का चयन।
बॉयज और गर्ल्स की टीम के लिए 13-13 खिलाड़ियों का हुआ चयन।
अनिल खत्री बोले- जल्द दोनो टीमों का कैम्प लगा कर दिया जाएगा प्रशिक्षण।
देश भर में टॉप 8 में शामिल है हरियाणा की टीम।
नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों से हैं काफी उम्मीदें।
एंकर:-
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में हरियाणा वॉटर पोलो टीम का चयन किया गया। हरियाणा वॉटर पोलो बॉयज और गर्ल्स टीम में 13-13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में टीम के चीन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनिल खत्री ने बताया कि 51वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप बेंगलुरु में 4 से 8 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के स्विमर भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का कहना है कि जल्द ही चयनित बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों का कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें खेल किट भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी।
अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा की वाटर पोलो खिलाड़ियों की टीम देशभर में टॉप 8 में शामिल है। इस बार होने जा रहे जूनियर नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।
बाइट:- अनिल खत्री महासचिव हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड और कृतिम अंगों को लेकर अलग-अलग ब्लॉकों में कैंप लगाए जा रहे हैं, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी प्रशासन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से किया जा रहे इस कार्य में ऐसे कई बच्चे सामने आ रहे हैं जिनके आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, ऐसी स्थिति में उनके यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,उन्होंने मांग की है कि इसी कैंप के माध्यम से ऐसे बच्चों के आधार कार्ड भी बनवा जाए,जिससे कैंपों का पूर्ण लाभ पात्र दिव्यांग बच्चों को मिल सके, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात करने पर आधार कार्ड की मशीनों की कमी बताई जाती है, जिसके चलते हजारों की तादाद में बच्चों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 21, 2025 12:04:16Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
कांवड़ शिविर मेँ चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैंग गिरफ्तार
भेष बदल कांवड़ शिविर मेँ देते थे चोरी की घटना को अंजाम
हिन्दू नाम और कांवड़ियों के भेष मेँ सेवा शिविर मेँ रहते थे मौजूद
गिरफ्तार आरोपी मुस्लिम समुदाय से है ताल्लुक
गिरफ्तार आबिद व आसिफ है हिस्ट्रीशीटर बदमाश
गिरफ्तार बदमाशो पर है नफ़रत फैलाने का आरोप
आबिद आशिफ़ आशिफ़ सुहैल और शादाब हुए गिरफ्तार
सभी आरोपीयों पर पहले भी दर्ज है आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस ने आरोपियों की जाँच के लिए तीन टीम का किया गठन
एसओजी सर्विलांस व एसआईंटी टीम करेगी इन चोरो की जाँच
गिरफ्तार चोर गिरोह पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी
कांवड़ शिविर से 72 मोबाईल चोरी कर चूका है आबिद
थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया इस गैंग को गिरफ्तार
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 21, 2025 12:03:51Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ नागरिकों ने आज नगराना गांव से हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय करीब 15 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसपी हरिशंकर को ज्ञापन सौंप कर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान नागरिकों ने कहा कि जिले में हेरोइन चिट्टे से युवाओं की लगातार मौतें हो रही है,इस दौरान नागरिकों ने नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई कि मांग कि
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 21, 2025 12:03:05Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: छत से मकान के अंदर पहुंच 10 लाख की ज्वलेरी समेत अन्य सामान चोरी ,मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा छत के सहारे मकान के अंदर घुस सोये लोगों पर बेहोशी का स्प्रे कर 10 लाख रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी समेत अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। चैनपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि घर के लोग और वे कमरें में सोये थें सुबह जब जगे तों देखा कि मकान के अंदर एक कमरा खुला पड़ा है और अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है जब उन्होंने देखा कि आलमीरा तोड़ 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर ली गई है वहीं बेहोशी करने वाला स्प्रे वहीं पर पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और लिखित आवेदन भी दिया। पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं। वही चोरी की घटना से इलाके में भय व्याप्त है।
वाइट अखिलेश सिंह मकान मालिक
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 21, 2025 12:02:56Katihar, Bihar:
कटिहार प्रशासन अलर्ट, जिला के पश्चिम सीमा में कुरसेला के समीप कोसी के बढ़ते जलस्तर खतरे के निशान के समीप,निचले इलाकों में घुसा पानी
चार बड़ी बहने वाली नदियों में गंगा, कोसी, महानंदा व बरंडी में पानी का जलस्तर बढ़ा । नेपाल से बहने वाली नदियों का बिहार में इन नदियों में होता है समागम
बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का मुख्यालय से संपर्क टूटा
कटिहार के कुरसेला नगर पंचायत क्षेत्र के बाघमारा और पचखुटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी
कोशी में 30.00 सेंटीमीटर के साथ खतरे का निशान के समीप पहुंच चुका है जलस्तर
कटिहार जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है वहीं प्रखंड स्तर पर प्रशासन जगह-जगह पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था में जुट गई है और लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं
संभावित बाढ़ के समय सामुदायिक किचन को लेकर कुल 63 स्थान को जरूरत के अनुसार संचालित करने को लेकर चिन्हित किया गया है। जिसमें नगर पंचायत को भी सम्मिलित
कटिहार जिला में चार बड़ी बहने वाली नदियों में गंगा, कोसी, महानंदा व बरंडी में पानी का जलस्तर बंगाल में प्रवेश करने के लिए नेपाल से बहने वाली नदियों का समागम महानंदा, गंगा, बरंडी और कोसी में होता है । वही उत्तर प्रदेश से होकर बहने वाली नदियों में बिहार में गंगा अपने खतरे स्तर से ऊपर है । जहां अब जाकर नदियों के निचले भाग पर पानी का जलस्तर फैलने लगा है । जिससे स्थानीय लोगों में परेशानी बढ़ गई है । लोगों की खेत अब डूबने लगा है ।
वहीं गंगा और कोसी नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने कटिहार के कुरसेला प्रखंड के निचले इलाकों में संभावित बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। कटिहार के कुरसेला नगर पंचायत क्षेत्र के बागमारा और पचखुटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी बह रहा है, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।
इसी तरह मेहर मियां टोला स्कूल के रास्ते, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के मनरेगा भवन के पीछे और आसपास के कई क्षेत्रों में भी पानी तेजी से फैल रहा है। कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज 1 सेंटीमीटर नीचे है और यदि यही रफ्तार रहा तो यह आने वाला कल तक खतरे के निशान को पार कर सकता है। अब तक 30.00 सेंटीमीटर के साथ खतरे का निशान के समीप पहुंच चुका है।
प्रखंड के खेरिया, मलनिया, पत्थर टोला और कमलाकानी जैसे निचले इलाकों में पानी तेज़ी से फैल रहा है। पशुपालक अपने मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं, लेकिन चारा संकट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खेतों और बहियारों में बाढ़ का पानी भरने से हरित चारा पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
खेरिया घाट पर कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से तेज़ कटाव शुरू हो गया है। इससे गांव के किनारे की ज़मीन तेजी से नदी में समा रही है, जिससे खेरिया गांव के लोग दहशत में हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि अगर यही हालात रहा तो शेरमारी, चाय टोला, खरवार टोला, कटरिया, बालू टोला, गांधीग्राम, बिन टोली, बसुहार मजदिया, गुमटी टोला और अन्य गांवों में पानी घुस सकता है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है । वहीं प्रखंड स्तर पर प्रशासन जगह-जगह पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था में जुट गई है और लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं । स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मौखिक कहा कि पानी का जलस्तर जिस हिसाब से बढ़ रहा है वह चिंतनीय है । जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि अंचल क्षेत्र में 14 सरकारी नाव तथा 56 गैर सरकारी नाव उपलब्ध है । पिछले वर्ष बाढ़ में 14 सरकारी नाव के अलावा 03 अतिरिक्त नावों की व्यवस्था परिचालन हेतु कराई गई थी। वही संभावित बाढ़ के समय ऊंचे शरण स्थल के रूप में कुल 27 स्थानों को चिन्हित किया गया है । जिसमें सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि शामिल है । वहीं संभावित बाढ़ के समय सामुदायिक किचन को लेकर कुल 63 स्थान को जरूरत के अनुसार संचालित करने को लेकर चिन्हित किया गया है। जिसमें नगर पंचायत को भी सम्मिलित है ।
बाइट -- मनेश कुमार मीणा, जिलाधिकारी , कटिहार
बाइट --स्थानीय ग्रामीण
-- कई कोणों से बढ़ते जलस्तर का विजुअल --
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 21, 2025 12:02:48Jhalawar, Rajasthan:
अकलेरा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के कामखेड़ा बालाजी धाम से नरेश मीणा ने जन क्रांति यात्रा की शुरुआत की। यात्रा 21 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान 150 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में 8 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए नरेश मीणा ने सबसे पहले कामखेड़ा धाम मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद कार पार्किंग में आयोजित सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिए।
यात्रा के कोऑर्डिनेटर सोहाग मीणा ने बताया कि नरेश मीणा करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा का पहला पड़ाव बारां जिले का हरनावदा होगा। यात्रा का समापन कोटा जिले के त्रिकुटा माता मंदिर में होगा।
सोहाग मीणा के अनुसार हाड़ौती क्षेत्र में यात्रा को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह है। यात्रा के दौरान मीणा समाज के लोगों ने फूलमाला और साफा पहनाकर नरेश मीणा का स्वागत किया।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 21, 2025 12:02:41Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में निर्माणधीन सड़क से जाने से रोका तो आरोपियों ने ईंट उठा कर सिर फोड़ डाला,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद जांच में जुटी पुलिस
Anchor - मुजफ्फरपुर में सड़क के निर्माण की सामग्री और निर्माणधीन सड़क से जबरन जाने को लेकर के दो पक्ष आपस में भिड़े और उसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फिर दोनो पक्षों में ईंट पत्थर चले.जिसमें एक का सिर फट गया जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं.मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के पास की है.इस घटना के दौरान में मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.जिसके बाद अन्य ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ है.सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.बताया जा रहा है कि सोनवर्षा से केरमा रोड बन रही है और इसके निर्माण के लिए निर्माण सामग्री गिट्टी बालू रोड पर ही रखा गया है.जिसको हटाए जाने को लेकर देखते देखते दो पक्ष आपस में भिड़ गए और फिर जमकर मारपीट हुई.
मामले में घायल युवक गौरव केसरी ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए ठेकेदार के द्वारा रॉ मैटेरियल और अन्य सामग्री रखा गया है और इसके लिए सड़क को ब्लॉक कर दिया गया.जिसके बाद स्थानीय अभिषेक केसरी और अन्य लोग आए और बोलने लगे सड़क पर मेटेरियल रख देने से आने-जाने में दिक्कत हो रही है. जिसका ठेकेदार के लोगों ने विरोध किया और सभी ने मिलकर मारपीट करते हुए पिटाई कर दी.जिसमें उसका सिर फट गया और दो अन्य घायल हुए हैं. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने मनियारी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन सोपा है.
पूरे मामले में मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि दो पक्ष में सड़क के निर्माण की सामग्री को हटाने को लेकर मारपीट हुई थी.इस मामले में तीन लोग घायल हुए है एक को गंभीर चोट आई है मामले की जांच किया जा रहा है और CCTV फुटेज भी मिला है जिसके आधार पर आगे की करवाई किया जा रहा है.
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 21, 2025 12:01:10Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी सुबह से आज बादल छाए हुए थे और लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शाम लगभग 4:00 बजे अचानक मौसम बदला और झमाझम हुई बारिश से मौसम में ठंडक
घुल गई लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई वहीं मक्का और धान के किसानों के भी चेहरे खिल गए
0
Report