Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
कश्मीर से सेब अब रेल से दिल्ली तक, दो Parcel Vans रवाना
SBShowket Beigh
Sept 11, 2025 09:02:12
Dabi Pora,
Railways Begin Apple Exports from Kashmir via Dedicated Parcel Vans Budgam, Railways on Thursday started operating two parcel vans to transport fruits from Kashmir to Jammu and Delhi, bringing much-needed relief to the horticulture sector which has been reeling under losses due to the prolonged closure of the Srinagar-Jammu highway caused by torrential rains and floods. Railway officials said two dedicated parcel vans departed from Budgam station, one bound for Delhi and the other for Jammu, both carrying the season’s finest Kashmiri apples. They described the initiative as a transformative step in Kashmir’s logistics, ensuring a faster and more reliable route for the Valley’s celebrated horticultural produce to reach national markets. “By reducing dependence on vulnerable road routes, these direct rail services mark a bold new chapter for commerce in the region. It will invigorate the horticulture sector and provide fresh impetus to the economy of Kashmir as a whole,” officials said. Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw, in a social media post, said that with the Jammu-Srinagar rail line now operational, the Valley enjoys better connectivity. “Railways is introducing a daily time-tabled parcel train from Budgam in Kashmir Valley to Adarsh Nagar station in Delhi starting 13th September 2025. Loading of 2 parcel vans carrying apples from Budgam to Delhi is beginning today,” the Minister stated. The introduction of rail-based fruit transportation is expected to minimize post-harvest losses, speed up deliveries, and give growers better access to larger markets beyond the Valley.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Sept 11, 2025 12:47:48
Noida, Uttar Pradesh:बारां जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई मौके पर ही किया समस्याओं का समाधान...... एंकर-बारां के किशनगंज में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने पहुंचकर की जनसुनवाई कर मौकै पर ही समस्याओं का समाधान किया है.....महीने के दूसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को किशनगंज पंचायत समिति के सभागार में आयोजित हुई....इस जनसुनवाई में बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर जनसुनवाई में पहुंचकर लोगों की जनसुनवाई की गई।जनसुनवाई के दौरान कुल 18 प्रकरण आए इनमें से 15 राजस्व से संबंधित, एक सिंचाई विभाग एवं विधवा पेंशन तथा बिलास नहर की मरम्मत का प्रकरण सामने आए....जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कई प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया एवं बाकी प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए....जनसुनवाई में जिला कलेक्टर रोहिताश्वर सिंह तोमर ,उपखंड अधिकारी राकेश कुमार रावत, पंचायत समिति केविकास अधिकारी हर्ष कुमार महावर, तहसीलदार हुकुमचंद मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, जलदाय विभाग ,महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे....
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 11, 2025 12:47:26
Kota, Rajasthan:मामूली बात पर चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला के साथ कर दी बड़ी वारदात,महिला को बाल पड़कर घसीटा और की मारपीट,महिला के सिर में आई गंभीर चोटे,घटना का वीडियो भी आया सामने कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना क्षेत्र में मामूली बात पर कहासुनी होने के बाद पड़ोस में रहने वाली चार महिलाओं ने पड़ोसी महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसका वीडियो भी सामने आया है वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं और एक युवति मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर रही है उसके बाल पड़कर खींच रही है पीछे से जिस महिला के साथ मारपीट हो रही है उसकी बेटी भी चिल्ला चिल्ला कर रो रही है,फिलहाल पीड़िता कविता की तरफ से मंडाना थाना पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है,मंडाना थाना अधिकारी का कहना है की कविता की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें पुष्पा,पूजा और दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अनुसंधान किया जा रहा है l
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 11, 2025 12:47:16
Dhar, Madhya Pradesh:स्थान :-बदनावर(धार)मप्र रिपोर्ट:-कमल सोलंकी 78694999 7 स्लग :- प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने किया सभा स्थल का निरीक्षण एंकर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर विधानसभा स्थित ग्राम भैसोला में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे इसी दिन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ भी होगा..... वीओ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बदनावर विधानसभा के भैसोला पहुंचे कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चेतन कश्यप निर्मला भूरिया शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे..... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही गौरव की बात है कि मध्य प्रदेश में पहला पीएम मित्र पार्क का शिल्यानास होने जा रहा है..... मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क की सौगात हमें देने वाले हैं... बड़ी ही खुशी की बात है कि देशभर में 7:00 पीएम मित्र पार्क बनने वाले हैं और सबसे पहले हमारे पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन होने जा रहा है और सेवा पखवाड़ा का भी शुरुआत होने वाली है ..... प्रशासनिक पखवाड़े में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ होगा जो यंहा से शुरू होगा.... यहां पूरा कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां के आसपास के अधिकतर किसान कपास की खेती करते हैं..... किसानों को कपास की सही कीमत मिले और हम इस दिशा में आगे बढ़े दुनिया में शुद्ध जैविक कपास की मांग भी बड़ी है यह पुराने जमाने से इंदौर उज्जैन रतलाम बड़वानी झाबुआ धार बड़ी-बड़ी मिलो के माध्यम से जाना जाता था ऐसे में कॉटन आधारित उद्योगों का अवसर देकर यंहा 6 लाख किसानों के लिए यह क्षेत्र एक अलग प्रकार की दुनिया में आएगा मैं उम्मीद करता हूं कि यहां इतनी बड़ी सौगात मिल रही है..... प्रधानमंत्री जब भी आते हैं मध्य प्रदेश के साथ एक नया इतिहास बना कर जाते हैं..... प्रधानमंत्री का किसानों के लिए बेहतर से बेहतर करने का प्रयास रहता है और हमारी सरकार के माध्यम से हम यह प्रयास लगातार जारी रखेंगे... किसान आधारित उद्योगों के बढ़ावा को लेकर हम लगातार काम कर रहे है.... जहां-जहां सोयाबीन की फसल में मोज़ेक के कारण नुकसान हुआ है वहां मैंने दौरा किया है और संभावित जिलों के कलेक्टर से बात करके उचित मुआवजे की बात कही है बाइट :- डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 11, 2025 12:47:06
Kota, Rajasthan:कोटा की निजी लाइब्रेरी में चंद सेकंड में लैपटॉप चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात स्क्रिप्ट: कोटा के महावीर नगर क्षेत्र की एक निजी लाइब्रेरी में चंद सेकंड के भीतर लैपटॉप चोरी होने की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक अज्ञात युवक स्टूडेंट बनकर लाइब्रेरी में आया और काफी देर तक किताबों में व्यस्त होने का नाटक करता रहा। इसी दौरान मौका पाकर उसने एक छात्र का लैपटॉप उठाया और कुछ ही सेकंड में लाइब्रेरी से बाहर निकल गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। घटना के बाद लाइब्रेरी संचालक और लैपटॉप मालिक ने तत्काल महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और उसकी तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 11, 2025 12:46:54
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARVSOLANKI/ratlam रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रावटी के पास चैनपुरा गाँव में खेत से अवैध शराब की 17 पेटी से अधिक पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को चिन्हित किया है जिनके नाम हैं बापू गुज़र और भरत गुज़र है और दोनों मौक़े से फरार हो गए है बताया जा रहा है कि खेत में लंबे समय से शराब का स्टॉक रखा गया था, जिसे छुपाकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। रावटी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइट - दीपक कुमार ( थाना प्रभारी थाना रावटी रतलाम चंद्रशेखर्वसोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 11, 2025 12:46:31
Indore, Madhya Pradesh:इन्दौर इंदौर पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही हे इसी के चलते इंदौर क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया हे आरोपी के कब्जे से करीब 61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई हे डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुपर कॉरिडोर टिगरिया बादशाह रोड के बीच अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आने वाला है सर्चिंग के दौरान व्यक्ति मिला जिसे घेरा बंदी कर रोककर पूछताछ तलाशी ली गई युवक ने अपना नाम समीर शाह निवासी चंदन नगर इंदौर बताया आरोपी से करीबन 61 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती करीबन 12 लाख जप्त की गई आरोपी ने पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का काम करता हे बाइट राजेश त्रिपाठी डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 11, 2025 12:46:20
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा के यातायात पुलिस जिला परिवहन विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमे ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा की गई शिकायत पर अमल करने की बात कही गई बताया गया कि ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से अनाज का परिवहन किया जा रहा है जबकि ट्रैक्टर ट्राली को ना तो रजिस्ट्रेशन होता है और ना ही वह किसी प्रकार का टैक्स जमा करते हैं छोटे ट्रैक्टर ट्राली जो किसानों के लिए है उसमें टैक्स की जरूरत नहीं है लेकिन बड़े ट्रैक्टर ट्राली परिवहन का काम कर रहे हैं जो बेकार रजिस्ट्रेशन के है उन पर कार्रवाई की मांग की गई है बाइट : आशीष राय, थाना प्रभारी, ट्रैफिक।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 11, 2025 12:46:07
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-नर्सिंग अफसर से शादी का झांसा देकर 59.50 लाख की ठगी -खुद को एडीजे बताकर रचा फर्जीवाड़ा एंकर-कानपुर के ग्वालटोली थाना में एक नर्सिंग अफसर के साथ हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। खुद को सीतापुर का एडीजे (अपर जिला जज) बताने वाले एक ठग ने पहले मैट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा दिया और फिर धीरे-धीरे युवती से 59.50 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। V/O- लखनऊ के लाजपत नगर निवासी पीड़िता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनात हैं। उनके पिता ने उनकी शादी के लिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इसी दौरान 'अंशुमान विक्रम' नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया और खुद को सीतापुर का एडीजे बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। अंशुमान ने युवती और उनके परिवार का विश्वास जीतने के लिए बताया कि उसके पिता का इलाज बेंगलुरु में चल रहा है। उसने भरोसा दिलाया कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, वह शादी कर लेगा। बातचीत के दौरान उसने खुद को जज बताते हुए बार-बार न्यायिक पद की मर्यादा का हवाला दिया। जुलाई के अंत में अंशुमान ने कहा कि वह एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार खरीदना चाहता है, लेकिन न्यायिक अधिकारी होने के कारण सीधे भुगतान नहीं कर सकता। उसने युवती को अपने नाम से लोन लेने की सलाह दी। पीड़िता के अनुसार उसके पास पहले से 15 लाख रुपये की नकदी थी। इसके बाद अंशुमान ने सीमांत अग्रवाल नामक व्यक्ति से मुलाकात कराई, जिसने लोन प्रक्रिया पूरी कराई। 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच युवती के नाम पर कुल 44.56 लाख रुपये सीमांत के खाते में ट्रांसफर कराए गए। 7 सितंबर को अंशुमान ने युवती को कानपुर बुलाया और शनिदेव मंदिर (चुन्नीगंज) में मिलने को कहा। पीड़िता वहां 59.50 लाख रुपये लेकर पहुंची। ठग ने पैसे अपनी कार में रखवाए और उसे मूवी दिखाने ले गया। करीब 20 मिनट बाद तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर वह बाहर निकला और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है! एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है जांच कर विधि कार्रवाई की जाएगी! बाइट_अमित चौरसिया (एसीपी कर्नलगंज)
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 12:42:41
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top