Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

महिला किसानों का गुस्सा: रांची-नेतरहाट मार्ग जाम!

Randhir Nidhi
Jul 06, 2025 03:31:01
Gumla, Jharkhand
*बीज वितरण में गड़बड़ी का आरोप, महिला किसानों का फूटा गुस्सा — रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग जाम* गुमला – कृषि तकनीकी केंद्र बिशुनपुर में बीज वितरण को लेकर भारी अनियमितता और अधिकारियों के दुर्व्यवहार से नाराज़ किसानों ने विरोध का मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित महिला किसानों ने रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। क्या है मामला? किसानों का आरोप है कि बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) सुनील कुमार द्वारा बीज वितरण में पक्षपात किया गया। उरद बीज की मांग पर जबरन मक्का बीज लेने का दबाव बनाया गया। जब किसानों ने स्टॉक की जानकारी मांगी, तो बीटीएम ने अभद्रता करते हुए कागज फेंक दिए और केंद्र का ताला लगाकर बाहर निकल गए। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कड़ी प्रतिक्रिया मामले की शिकायत मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक व कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो तक पहुंची। प्रशासन की ओर से सीओ शेखर वर्मा, बीडीओ सुलेमान मुंडरी और पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। बीटीएम को फटकार लगाई गई, लेकिन उन्होंने "अनावश्यक भीड़" का हवाला देकर जवाब देने से इनकार कर दिया। क्या बोले किसान? किसानों का कहना था की सूचना देकर बुलाया गया, लेकिन अब बीज नहीं मिलेगा? किराया खर्च कर आए हैं, बिना बीज लिए नहीं जाएंगे! इसी आक्रोश के चलते उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। जांच में क्या सामने आया? मक्का बीज – 1300 किलो में से 1180 किलो वितरित उरद बीज – 960 किलो में से 628 किलो वितरित, शेष स्टॉक में मौजूद प्रशासन का आश्वासन और कार्रवाई बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से बीज वितरण पर रोक लगाई और कहा कि पुनः पात्र किसानों का चयन कर उचित वितरण किया जाएगा। इसके बाद किसानों ने सड़क से हटकर जाम खत्म किया। पंचायती प्रतिनिधियों की नाराजगी मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बीटीएम के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीज वितरण से पूर्व कभी भी सूचना नहीं दी जाती, जिससे समन्वय की भारी कमी रहती है। प्रशासन का निर्देश अब से बीज वितरण की सूचना पंचायत स्तर पर पहले से देने का निर्देश दिया गया है ताकि पात्र किसान लाभ से वंचित न हों और पारदर्शिता बनी रहे। वाइट - 1 महिला किसान 2 आरोपी बीटीएम सुनील कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement