Back
देवघर में बंद मकान से मिला अज्ञात शव, रहस्य गहराता जा रहा है!
VRVikash Raut
Jul 24, 2025 09:08:00
Deoghar, Jharkhand
देवघर
एंकर
नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पूल के निकट एक पुराने बंद मकान से एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे से लटकता पाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान में कोई नहीं रहता था। वहीं मकान मालिक को जब इस बात की खबर मिली तो मौके पर पहुंचे। इस संबंध में मकान मालिक अधिवक्ता ललित झा ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम को मुहल्ले वालों ने फ़ोन पर बताया कि घर के अंदर से किसी चीज की बहुत बदबू आ रही है। ऐसा प्रतीत हुआ कि कुत्ता वगैरह जैसा कोई जानवर होगा सुबह जाकर देखूंगा।जब सुबह आया तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, खुलवा कर देखा, तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ है।देख कर ही लग रहा था कि इस घटना को दस दिन हो गया है।वहीं रंजीत झा ने फिर इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।फ़िलहाल शव की पहचान नहीं किया जा सका है।
बाइट रंजीत झा मकान मालिक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSUNIL YADAV
FollowJul 25, 2025 18:01:33Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,
बदमाश इंजामुल को पैर में लगी गोली,
मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,
इंजामुल पर हत्या का प्रयास,मारपीट सहित 5 मुकदमे है दर्ज,
मुठभेड़ के दौरान साथी गुलजार भी गिरफ्तार,
रानीगंज कोतवाली के जरियारी लच्छीपुर रोड का मामला,
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 25, 2025 18:01:20Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा
पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली
लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया।
शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला।
दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी
बाइट ग्राहक
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowJul 25, 2025 18:01:10Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग,भिण्ड
भिण्ड-पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में नया मोड,
-बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,
-रेखा तोमर के रिश्तेदार और गोविंद सिंह के बीच बातचीत का बताया जा रहा है वायरल ऑडियो,
-डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना से पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की,की थी शिकायत,
-शिकायत के बाद वायरल हुआ ऑडियो,
-रेखा तोमर नाम की महिला से एक प्लॉट को लेकर चल रहा है पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह का विवाद,
-दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पूर्व में भी लगाए हैं गंभीर आरोप,
-बातचीत में प्लॉट और लालसिंह पैलेस का जिक्र,
-डॉक्टर गोविन्द सिंह के मेरेज गार्डन “लालसिंह पैलेस” में निकल रही है,रेखा तोमर नामक महिला की करीब 2250 sq ft जमीन,
-उसी के संबंध में रेखा तोमर के मामा शैलेन्द्र चौहान ने डॉ गोविंद सिंह से की थी बातचीत ।
-ऑडियो में महिला को बदमाश बता रहे हैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष,
-एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं दोनों पक्ष,
ज़ी मीडिया नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि,
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 25, 2025 18:01:02Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा
पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली
लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया।
शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला।
दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी
बाइट ग्राहक
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 25, 2025 18:00:33Jaipur, Rajasthan:
एंकर विजुअल के साथ पैकेज बनाएं
एवज पांचाल
झालावाड़
पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत: दीवार पर लिखा "दया" श्लोक आज चीख रहा है — कहां है वो दया, कहां है वो प्रशासन?
एंकर
बचपन की हंसी अब तन्हा सी लगती है,
स्कूल की घंटी अब सज़ा सी लगती है।
जिन दीवारों पर पढ़ते थे 'करुणा' के पाठ,
वहीं दीवारें बनीं बच्चों की आख़िरी सांस।
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में गुरुवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। नन्हें मासूम बच्चे जो सुबह स्कूल आए थे किताबें पढ़ने, सपने देखने और भविष्य संवारने — कुछ देर बाद मलबे में दबे पड़े थे। चीख-पुकार, खून से सनी यूनिफॉर्म और कांपते हुए मां-बाप... ये मंजर देखकर गांव का हर दिल दहल गया।
दीवार पर उकेरा गया श्लोक — "दिखाने को कोई चीज है तो दया" — मानो उस क्षण क्रूर मज़ाक बन गया। बच्चों को नहीं पता था कि जिस दीवार से नैतिकता के पाठ पढ़े, वही दीवार उनकी कब्र बन जाएगी। दया तो दूर, यहां मिली प्रशासन की बेरुखी और लापरवाही।
जब छत गिरी, स्कूल के कमरे धुएं और धूल से भर गए। बच्चों की चीखें मलबे में दब गईं। जो जिंदा निकले, वो भी गहरे ज़ख्मों और सदमे में थे। एक के बाद एक घायल बच्चों को गांववाले अस्पताल ले गए — कोई अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागा, कोई किसी की मदद से। अस्पताल का दृश्य किसी युद्धक्षेत्र से कम नहीं था।
डॉक्टरों की आंखें नम थीं। कोई CPR देकर जान बचाने की कोशिश कर रहा था, कोई ऑक्सीजन लगा रहा था, तो कोई उन नन्हे हाथों की पट्टियां कर रहा था जिनमें कभी रंगीन पेंसिलें हुआ करती थीं।
अस्पताल के बाहर मातम पसरा था, गांव के मंदिरों में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र गूंज रहे थे — हर श्वास में एक ही दुआ थी, "भगवान किसी बच्चे को न ले जाए।"
वहीं, प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही पर खुद सरकारी कर्मचारी शर्मिंदा थे। एक मास्टर से पूछा गया कि क्या स्कूल की बिल्डिंग जर्जर थी — जवाब आया, "हमने नोट किया था पर ऊपर तक बात नहीं पहुंची..." क्या यही है संवेदनशीलता? क्या यही है बच्चों की सुरक्षा?
गांववालों का गुस्सा अब आक्रोश में बदल रहा है। सवाल उठ रहे हैं —
क्या प्रशासन को इन कमजोर दीवारों की खबर नहीं थी?
क्या मासूम जानों की कीमत इतना सस्ता हो गया है?
क्या हर बार हादसे के बाद ही जागेगा सिस्टम?
आज गांव का हर नागरिक बोल उठा
दीवारें तोड़ दीं, सपने कुचल दिए,
तुमने अपने ही कल को मलबे में दफना दिया।
अब ना कहना 'बच्चे देश का भविष्य हैं',
क्योंकि तुमने ही उनका आज छीन लिया।
अब वक्त है कि जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो, जर्जर स्कूलों का तत्काल सर्वे हो, और बच्चों की शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम में नहीं, उनकी सुरक्षा में भी प्राथमिकता बने।
इस हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। अब अगर प्रशासन फिर भी नहीं जागा — तो अगली बार कौन सी दीवार गिरेगी, कोई नहीं जानता।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 25, 2025 18:00:26Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
शहर के बीचों बीच संजय कॉलोनी से 12 साल की बच्ची लापता
लापता खुशबू सोनी की तलाश में जुटे परिजन
लापता खुशबू का अब तक नहीं चला पता तो बढ़ा आक्रोश
सूचना पर एएसपी पारस जैन, सीओ सिटी सहित सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस कर रही हर एंगल से मामले की जांच
शुक्रवार दोपहर दूध लेने निकली थी घर से खुशबू
काफी देर लौटी नहीं तो मचा हड़कंप
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 25, 2025 18:00:21Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के युवक ने डायल 112 की उच्च अधिकारी को फोन पर दी गालियां,पुलिस आई तो युवक ने अपने घर मे तलवार से गला काटा
कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने डायल 112 के उच्च अधिकारी को फोन लगा लिया। उसने उंसके साथ गाली-गलौज की।
इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू या तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है।
बाईट:- चौकी इंचार्ज विनोद कुमार
बाईट,,,महिला पड़ोसी
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 25, 2025 18:00:10DMC, Chandigarh:
चंडीगढ
सीटीईटी की परीक्षा को लेकर खबर
हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत
जो अभ्यर्थी डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे एडमिट कार्ड
याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को मिली परीक्षा देने की अनुमति
करीब 170 अभ्यर्थियों ने लगाई थी याचिका
यानी इन्ही लोगों को मिली अनुमति
121- रविंद्र ढूल, याचिकाकर्ताओं के वकील
0
Report
Sandana, Uttar Pradesh:
थाना संदना पुलिस ने एक अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश पर की गई,अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सीतापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने थाना स्थानीय पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामलाल पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल (45 वर्ष) ग्राम खेरवा मजरा तौकलपुर, थाना संदना सीतापुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 248/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम l कांस्टेबल बिनोद चाहर, मनोज सिंह
5
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 25, 2025 17:45:33Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
अनियंत्रित कार सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
टक्कर लगते ही स्कूटी सवार खाई मेँ जा गिरा
टक्कर लगते ही कार मेँ लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की टीम कार की आग बुझाने मेँ जुटी
स्कूटी सवार व कार सवार घायलों को इलाज के लिए भेजा चिकित्सालय
कार सवार झज्जर हरियाणा का है निवासी
थाना छपार क्षेत्र के रई कट के पास हुआ सड़क हादसा
3
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 25, 2025 17:45:25Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
प्रदेश में बनेगी 2027 में सपा की सरकार, भाजपा सरकार हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद कर रही, प्रदेश में स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था बदहाल।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा महासचिव ने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है। जिले के दौरे को लेकर कहा कि आजमगढ़ मेरे लिए नया नहीं है या हमारा घर है।
V.O. 1 :- राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार देश को बहुत पीछे कर दिया। देश की जनता को सौहार्दपूर्ण रूप से जीने नहीं देना चाहते हैं। भाजपा के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं करते हैं। यह लोग हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद पर चर्चा करते हैं। देश की जनता को अमन चैन से रहने नहीं देना चाहते हैं। इन लोगों ने जनता को दुखी करने का काम किया है। मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। कानपुर में राज्य मंत्री को धरने पर बैठना पड़ रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
Bite :- शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव, सपा
V.O. 2 :- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में जमकर घोटाला किया गया है, इस सड़क को ब्रिज कॉरपोरेशन को बनाना था पर निजी ठेकेदार से इसका निर्माण कराया गया। वहीं बिजली के सवाल पर सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा ने 9 साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट नहीं लगाई है। यही कारण है कि 3 घंटे से अधिक की बिजली आपूर्ति नहीं दे पा रहे हैं।
Bite :- शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव, सपा
5
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 25, 2025 17:45:09Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
ANCHOR- कौशांबी जिले में पुरानी रंजिश एक बार फिर खूनी वारदात में बदल गई। 30 वर्षीय युवक रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
VO- पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय रूपेश सिंह को सीने में गोली मार दी गई। गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना दुश्मन राजू था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मुकदमेबाजी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी राजू हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक रूपेश सिंह कौशांबी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गाजा गांव का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुराने मुकदमे की रंजिश है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
कौशांबी में हुई इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर आपसी रंजिश की खतरनाक परिणति को उजागर कर दिया है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी इंसाफ दिला पाती है।
BYTE- राजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी
5
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
.
सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज के स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया स्कूली बच्चो को अस्पताल मे इलाज करवाने वा ब्लैट ग्रप कराने के लिये अस्पताल परिसर मे प्रवेश करने से पहले अपने अध्यापक का परमिशन कार्ड अथवा अपने माता पिता के साथ ही अस्पताल के अन्दर प्रवेश करे अस्पताल परिसर नोटिस चप्पा करवा दिया गया है ताकि लोगो को जानकारी मिल सके
7
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 25, 2025 17:31:20Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 26 जुलाई का अवकाश घोषित
भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने किया आदेश जारी
स्लग
छुट्टी
एंकर
अनूपपुर ज़िले में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 26 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्रहित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड), नवोदय विद्यालय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है
वी ओ 01
ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
8
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 25, 2025 17:31:13Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर दो युवकों को मुस्लिम युवकों ने अगवा कर बुरी तरह पीटा,नंगा कर बनाई वीडियो, लगवाए इस्लाम जिंदाबाद के नारे,पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का लगा आरोप,,असलहे के बल पर दोनों युवकों को किया दबंगों ने अगवा,मामला दर्ज!
ख़बर यूपी के सबसे संवेदनशील जिले बहराइच जिले से है. जो गोरखपुर जोन और देवीपाटन मंडल में आता है,,जहां लव जिहाद का विरोध करना 2 युवकों को भारी पड़ गया। असलहे के बल पर मुस्लिम वर्ग के दबंग युवकों ने ओवरटेक कर दो युवकों को अगवा कर चलती कार में बिठा कर जमकर पीटा, फिर एक बाग में ले जाकर नंगा कर दोनों युवकों की वीडियो बनाई और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए। यही नहीं पीड़ितों का आरोप है कि जब दोनों युवकों को प्यास लगी तो दबंगों ने दोनों को पेशाब पिला दी। जैसे ही दोनों युवकों के अगवा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच कर दोनों को युवकों को बरामद कर पुलिस के पास ले जाया गया। वही मौके से ही ग्रामीणों ने युवकों को अगवा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला थाना रामगांव इलाके का है,जहां के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित ने बताया कि वह खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले है। करीब दो माह पूर्व शहाबुद्दीन, अनस व जिशान द्वारा हिन्दू लड़कों के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर गांव की लड़कियों को मैसेज कर रहे थे। जिसपर गांव के कई युवकों द्वारा इसका विरोध कर थाने में तहरीर सौंपी गई थी। रामगांव की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया था। मोहित ने बताया कि जब वह लोग जन्मदिन की पार्टी मनाने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए चार दोस्त आ रहे थे। तो बरुआ घाट पुल के पास शहाबुद्दीन, अनस व जिशान समेत कई अन्य दबंगों द्वारा अपनी कार मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मारपीट करते हुए असलहे के बल पर कार में बिठा कर अगवा कर लिया और रस्ते भर दोनों लोगों को इन सभी के द्वारा मारा पीटा गया। जब यह लोग रास्ता भूल गए तो एक बाग में ले जाकर नंगा कर इन्हें मारा गया। जिसका वीडियो भी बनाया गया। जब दोनों युवकों ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उन्होंने बोतल में पेशाब कर पिला दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को जब बरामद किया तो उनके शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए। वही मौके से दो दबंगों को भी धर दबोचा जिसे थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में रामगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और तीन अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी महरी बौकहा, अनस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी तमाजपुर व जिशान पुत्र जफ्फार अली निवासी नाजिरपुरा कोतवाली नगर को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही अन्य अज्ञात की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। ग्रामीणों द्वारा आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उनके द्वारा अन्य दबंगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवकों का कहना है कि अगर इन दबंगों पर कार्रवाई नहीं होगी और उनका वीडियो डिलीट नहीं होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे। इस मामले में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने सभी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है।
बाईट... पीड़ित,
बाईट... पीड़ित,
(नोट.. ख़बर से सम्बंधित FIR काँपी 2C में है,)
9
Report