Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

बिहार में डाक बमों की अद्भुत सेवा, जलाभिषेक में 24 घंटे की चुनौती!

BSBIRENDRA SINHA
Jul 15, 2025 05:59:24
Banka, Bihar

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज पहला सोमवारी है रविवार के रात्री मैं हजारों हजार की संख्या मैं  डाकबम सुल्तानगंज से जल लेकर बिना रुके दौड़ते हुए 105किलोमीटर दुरी तय कर 15,18,20घंटे मैं जलाभिषेक करते हैं ।डाक बम को हर हाल मैं 24घंटे के अंदर बाबा को जलाभिषेक करना पड़ता है  Vo-डाक जल एक काफी काठिन है जिन्हें जल उठाकर कहीं रुकना नहीं चलते रहते है ।और बाबा भोलेनाथ को देवघर में जलाभिषेक करते हैं।जी मिडिया परिवार को भी डाक बम का सेवा करने का मौका मिला।-पुरे बिहार सहित कई प्रदेश से डाक सेवा बोलबम सेवा के लिए बड़े व्यवसायी ,बड़े अधिकारी डाक बम,बोल बम का सेवा करते  है ।रात्री में लगभग 25हजार डाक जल लेकर शिवभक्त बाबानगरी पहुंचे  Vo।बातदु कि बांका जिला प्रशासन डाक बम को लेकर काफी मुस्तैद थे ।बांका डीएम एसपी खुद कांवरिया पथ पर डाक सेवा में लगे थे ।ताकि डाक बम बन्धुओं को कोई परेशानी ना हो ।डाक सेवा फल पानी चाय दवाई पैर मैं गर्म पानी आदि रात भर सेवा शिविर वाले सेवा देते रहे ।सेवा करने बाले लोगों से बात करने पर बताते कि काफी खुशी मिलती है सेवा करने बाबा बोले से आशीर्वाद मांगते हैं स्वस्थ्य रहे और स्थान सेवा करते हैं।साथ साथ डाक बम से बात करने पर बताते बाबा बोले की कृपा है जो की बर्षो से डाक जल लेकर बाबा को जला भिषेक करते हैं। Byite -SDPO Belhar राजकिशोर प्रसाद Byite -डाक बम  Report -Birendra banka  

14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top