Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

डोल टिकुरी में नांग-नागिन का अद्भुत प्रेम दृश्य, ग्रामीणों ने किया पूजा!

Adarsh Gautam
Jul 02, 2025 05:38:45
Sidhi, Madhya Pradesh
सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत डोल टिकुरी टोला गांव में उस समय कौतूहल मच गया, जब नांग और नागिन का जोड़ा खुले मैदान में अटखेलियां करता नजर आया। यह दृश्य देखकर गांव में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। कई लोगों ने इस दृश्य को शुभ मानते हुए पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया, तो कईयों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह नजारा मानसून के इस मौसम में देखने को मिला, जब सामान्यतः सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं। लेकिन सांपों का जोड़े में दिखाई देना और एक-दूसरे से लिपटकर घुमना आम बात नहीं मानी जाती। ग्रामीण देवकुमार पटेल बताते हैं कि, “बुजुर्गों की मान्यता है कि जब नांग-नागिन प्रेम में रत होते हैं तो वह स्थान पवित्र हो जाता है। हम लोगों ने वहीं पूजा की और दीप जलाए।” हालांकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह घटना सांपों के प्रजनन काल की एक सामान्य प्रक्रिया है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, यह दृश्य असल में सांपों का मैथुन (Mating) व्यवहार होता है, जो मानसून के समय यानी जून-जुलाई में सामान्य रूप से देखा जाता है। इस दौरान नर और मादा सांप एक-दूसरे के शरीर से लिपटते हैं और यह प्रक्रिया कई मिनटों तक चल सकती है। यही कारण है कि ऐसे नजारे दुर्लभ लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं। वन विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों को चमत्कारी मानकर अंधविश्वास न फैलाएं और सांपों को छेड़ने या नुकसान पहुंचाने से बचें क्योंकि यह जीव पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement