Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

सावन में अलवर की बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज!

SKSwadesh Kapil
Jul 15, 2025 04:30:29
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल सावन का महीना आते ही अलवर की तपोभूमि पर इंद्रदेव मेहरबान हुए. पूरे दिन भर जमकर बारिश हुई,महादेव का सावन के पहले सोमवार पर बारिश ने श्रृंगार किया. सावन का महीना आते ही अलवर में मौसम ने करवट ली है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने पूरे जिले का नज़ारा बदल दिया है. जिलेभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बारिश का पानी अब बाला किला बफर जोन और आसपास की पहाड़ियों से बहता हुआ झरनों का रूप ले रहा है. ये झरने लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. स्थानीय लोग ही नहीं, आसपास के गांवों और शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग इन प्राकृतिक झरनों में नहाने, पिकनिक मनाने और खूबसूरत दृश्य देखने पहुंच रहे हैं. बारिश की बदौलत हरियाली भी खिल उठी है. और मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है. पहाड़ों से गिरते झरनों की आवाज़ और ठंडी हवाओं के बीच बिताया गया समय लोगों के लिए यादगार बन रहा है. प्राकृतिक सुंदरता के दीदार के साथ-साथ लोग सोशल मीडिया पर झरनों की तस्वीरें और वीडियो भी जमकर शेयर कर रहे हैं. प्रशासन ने हालांकि लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और फिसलन वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है. वही बात करें तो सरिस्का के जंगलों से निकलने वाली रूपादे नदी में जमकर पानी आया है. ग्रामीणों का झुंड कोतूहल वस बहती नदी के पानी को देखने पहुंचे. अरावली की वादियों में प्रकृति का श्रृंगार अलग ही नजर और आनंद बिखेर रहा है. अलवर के पांच बांधों में पानी आ गया है. अलवर शहर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. अलवर में कल सुबह ही पहली बारिश 7:15 बजे हुई दूसरी बार एक से 2:00 बजे के बीच में हुई और शाम को 6:00 बजे हुई वहीं रात भर रिमझिम बारिश जारी रही. आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. अगर हम बांध की बात करें तो 1_सोमवार को शाम 5:00 बजे तक रैणीकला बांध में एक फिट जलस्तर बढ़कर 3.6 हुआ. 2_सूरजमुखी बांध में 3 इंच जलस्तर बढ़कर 2.9 फिट हुआ. 3__भिंडूसी बांध में 2 इंच जलस्तर बढ़कर 2.6 फिट हुआ. 4_बेहरोज बांध में 2 इंच जलस्तर बढ़कर 2.4 फिट हुआ. 5_जय सागर बांध में 1 इंच जल स्तर बढ़कर 9.11 फिट हुआ.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top