Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की पोल खुली, बारिश ने किया न्यायालय परिसर जलमग्न!

Manish Sharma
Jul 07, 2025 10:36:30
Aligarh, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की खुली पोल, देर रात की बारिश ने किया शहर को जलमग्न न्यायालय परिषद में घुसा पानी अलीगढ़: स्थिति इतनी खराब रही कि न्यायालय परिसर तक में पानी भर गया। वहां आने वाले वकीलों और फरियादियों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा। परिसर में फिसलन के कारण कई लोग गिरते-गिरते बचे।रविवार देर रात हुई भीषण बारिश ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल कर रख दी। रात भर लगातार हुई बारिश के चलते शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर जलभराव के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर भरा पानी दुकानदारों और खासकर रेड़ी-पटरी वालों के लिए भारी मुसीबत बन गया है। रेहड़ी लगाने वालों को व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा जलनिकासी को लेकर किए गए तमाम दावे फेल होते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम सिर्फ कागजों पर तैयारी करता है, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर की सूरत नहीं बदल सकी। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है ताकि आम जन को राहत मिल सके।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top