Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271805

नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद राप्ती बैराज जलस्तर ने मचा दी हलचल!

SKSANTOSH KUMAR
Sept 15, 2025 14:48:38
Shravasti, Uttar Pradesh
स्लग - नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद राप्ती बैराज के जलस्तर में भारी वृद्धि। एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है जहां नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश का असर अब राप्ती बैराज पर दिखाई दे रहा है। नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद श्रावस्ती जिले की राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के लाल निशान से ऊपर पहुंच चुका है। श्रावस्ती की राप्ती बैराज पर पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राप्ती बैराज पर खतरे का निशान जहां 127.70 मीटर पर है, वहीं जलस्तर अब 128.35 मीटर तक पहुंच गया है, यानी जलस्तर खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुँच चुका है। इस बढ़ते जलस्तर से बैराज से सटे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है और अब ग्रामीणों को बाढ़ का डर सताने लगा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और लगातार बढ़ते जलस्तर की निगरानी की जा रही है। श्रावस्ती में राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और आसपास के गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अब देखना होगा कि नेपाल की बरसात से हालात और बिगड़ते हैं या जलस्तर धीरे-धीरे कम होता है।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Sept 15, 2025 16:32:00
Delhi, Delhi:सहारा ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त – करोड़ों जमाकर्ताओं को मिलने लगे पैसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा ग्रुप के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ईडी ने 6 सितंबर 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। इस मामले में जीतेन्द्र प्रसाद वर्मा और अनिल विलापरमपिल अब्राहम को गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों सहारा की संपत्तियों को चोरी-छिपे नकद सौदों के जरिए बेचने में शामिल थे। ईडी की जांच में सामने आया है कि सहारा ग्रुप ने जनता से जमा कराए गए पैसे से कई संपत्तियां खरीदीं, जिन्हें बाद में गुप्त रूप से बेचकर मोटी रकम हड़प ली गई। इस पूरे खेल में कई बड़े अधिकारी और सहयोगी शामिल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और रिफंड प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा ग्रुप ने अब तक ₹16,138 करोड़ सहारा–SEBI रिफंड खाते में जमा किए हैं। इसमें से ₹5,000 करोड़ कोऑपरेटिव सोसायटियों के जमाकर्ताओं को लौटाने के लिए दिए गए थे। 28 फरवरी 2025 तक करीब 13 लाख जमाकर्ताओं को ₹2,314 करोड़ लौटाए जा चुके थे। 28 जुलाई 2025 तक यह रकम बढ़कर ₹5,000 करोड़ हो गई और 27 लाख से ज्यादा जमाकर्ताओं को पैसा मिला। जुलाई तक करीब ₹14,000 करोड़ के दावों का सत्यापन भी हो चुका था। अब सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितम्बर 2025 को और ₹5,000 करोड़ जारी करने की मंजूरी दी है। ईडी की सक्रियता से सहारा ने रिफंड की प्रक्रिया तेज की और लाखों लोगों का बकाया क्लियर हुआ। आगे चलकर खाते में पड़े बचे हुए ₹19,533 करोड़ भी लौटाने की तैयारी है। धोखाधड़ी और पोंजी स्कीम का खुलासा ईडी की जांच में पता चला कि सहारा ग्रुप ने पोंजी स्कीम चला रखी थी। परिपक्व होने पर जमाकर्ताओं को पैसा लौटाने की बजाय जबरन फिर से निवेश कराया जाता था। कंपनी के खाते–किताबों में हेराफेरी कर देनदारियों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किया जाता था। जमा रकम से बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं, निजी खर्चों में इस्तेमाल हुआ और अवैध लोन दिए गए। अब तक की कार्रवाई ईडी ने अब तक चार आदेश जारी कर बेनामी जमीनें और अन्य संपत्तियां जब्त की हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। जांच अभी भी जारी है और सहारा के बड़े अधिकारियों तथा विदेशों में हुए लेन-देन की भी पड़ताल हो रही है। अब तक की कार्रवाई से साफ है कि ईडी के दबाव में सहारा ग्रुप को अपने लाखों जमाकर्ताओं को पैसा लौटाना पड़ा है। आने वाले समय में करोड़ों और लोगों को उनका अटका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 15, 2025 16:31:51
Jaipur, Rajasthan:रेलवे स्टेशन पर मीट पकड़ने का मामला। सीकर से आये मीट को लेकर बवाल। करीब 1200किलो मीट जा रहा था बेंगलुरु। दोनों निगम की पशु प्रबंधन टीम मौके पर। निगम की टीम बता रही मीट को अवैध। कहा-कोई भी लीगल दस्तावेज नही है। स्लाटर हाउस के भी कोई दस्तावेज नही। रेलवे पार्सल मीट को नही कर रहा सुपुर्द। मीट गौवंश का है या फिर बकरे का जांच के बाद पता चलेगा। उधर मीट सप्लायर एजेंट का कहना। बकरे का मीट है, कोई अवैध नही है । सीकर से मीट बेंगलुरु और हैदाराबाद जाता है। निगम के अधिकारी दो-दो लाख रुपये मांगते है। पैसा देना बंद किया तो मीट नष्ट करने की धमकी देते है। Byte-डॉ. राकेश कलोरिया, पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेटर Byte-डॉ. योगेश शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी हैरिटेज Byte-मीट एजेंट
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 15, 2025 16:31:25
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल चैनपुर में हवाई घोषणाओं का ढेर – सुधाकर सिंह का हमला कैमूर जिले के चैनपुर पहुंचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोला। सुधाकर सिंह ने कहा कि जितनी हवाई घोषणाएं चैनपुर विधानसभा में हुई हैं, उतनी पूरे बिहार में नहीं हुईं। *सड़क, सिंचाई और बिजली पर सवाल* सांसद ने कहा कि चैनपुर में सड़क, सिंचाई और बिजली की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के प्रतिनिधि अपने वाहनों में शिलान्यास का बोर्ड लेकर घूमते हैं। जब जनता किसी काम की मांग करती है, तो वहीं नारियल फोड़कर उसका दिखावा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। *किसानों की जमीन के मुआवजा को लेकर ट्रैक्टर मार्च* भारत माला एक्सप्रेस वे परियोजना को लेकर सुधाकर सिंह ने साफ कहा कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा। उन्होंने घोषणा की कि 27 सितंबर को कर्मनासा से शेरघाटी तक एनएच-2 पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और प्रशासन को ठप कर दिया जाएगा। *सरकार और अधिकारियों को चेतावनी* उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो किसान विरोध को दबाने की कोशिश करेंगे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। सांसद ने दोहराया कि किसानों के सम्मान से गद्दारी करने वालों को किसान कभी माफ नहीं करेंगे। *तेज प्रताप और प्रशांत किशोर पर हमला* तेज प्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर वही राय देंगे, लेकिन राजद का कोई निर्णय पछतावे वाला नहीं होता। वहीं, प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले दूसरों के लिए झाल और डमरू बजाते थे, अब अपने लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि डिग्री फर्जी होने का डर उनसे पीछा कर रहा है। *बीजेपी पर तंज* सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि उनके सम्मेलनों में हमेशा लाठी चलती हैं, जबकि राजद के कार्यक्रमों में कभी विवाद नहीं होता। *चैनपुर की बदहाली* अंत में सांसद ने कहा कि चैनपुर विधानसभा हर क्षेत्र में फेल है। यहां की सड़कें, नहरे, पानी और बिजली की व्यवस्था बदहाल है। जनता को सिर्फ हवाई घोषणाओं का झुनझुना पकड़ा दिया गया है। बाइट - सुधाकर सिंह,सांसद बक्सर
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 15, 2025 16:30:54
Naugarh, Uttar Pradesh:ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-15-09-2025 एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस से बेखौफ चोर अब शाम में ही वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। आज करीब शाम 7 बजे जनपद मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर मोहल्ले में एक महिला के घर में घुसकर चोर ने उसे बेहोश कर दिया और लाखों के जेवरात लेकरआसानी से फरार हो गया। महिला उस वक्त घर में अकेली थी।चोरी की इस वारदात के बारे में पीड़ित महिला शीला देवी ने बताया कि वह अपने घर में खाना बना रही थी।उसके घर में अचानक एक व्यक्ति घुस आया और उनके घर की सारी लाइट को ऑफ कर दिया। उन्हें जब घर में किसी के घुसने का एहसास हुआ तो वह उसकी तरफ झपटी । इस बीच उसके और चोर के बीच हाथापाई भी हुई। मौका पाकर चोर ने उनके मुंह में कोई चीज डाल दिया जिससे वह बेहोश हो गई। जब उठी तो उनके घर की अलमारी टूटी हुई थी जिसमें उनकी बहू और बेटी के करीब चार लाख के जेवर और उनके बेटे के कई दिन से जमा किए हुए करीब 1 लाख रुपए रखे थे। चोर उसे लेकर फरार हो गया । घर के लोगो के आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । मुख्यालय पर शाम में हुई इस घटना से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। बाईट,,, शीला देवी ,,, पीड़ित महिला
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 15, 2025 16:30:38
Noida, Uttar Pradesh:बारां के किशनगंज के मेहताबपूरा गांव नदी में एक 17 वर्षीय युवती को मगरमच्छ ने शिकार बनाकर नदी में ले गया, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश नहीं लगा कुछ भी हाथ बारां के किशनगंज क्षेत्र के मेहतापुरा गांव निवासी शिवानी उम्र 17 वर्ष दोपहर के समय नदी पर पानी पीने गई थी जहां पर एक मगरमच्छ ने शिवानी को अपना शिकार बना लिया... खींच कर युवती को नदी में ले गया. सूचना मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस वन विभाग से एसीएफ नवनीत शर्मा,क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे।मौके से एसडीआरएफ की टीम को सूचना देने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर तलाश की जा रही है। 3 घंटे तक रेस्क्यू अभियान की तलाशी के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम वन विभाग व पुलिस द्वारा बालिका की तलाश की जा रही है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 15, 2025 16:30:29
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1509zup_fzb_vivad_r) Date-15-09-2025 दो पक्षों में चले लाठी डंडे Anc - यूपी के फिरोजाबाद में खाली प्लॉट पर गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया बबाल इतना बढ़ा कि आपस में लाठी डंडे चलने लगे Vo मामला संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा खाली पड़े प्लॉटों की सफाई और गोबर डालने वालों पर नोटिस की कार्रवाई से शुरू हुआ इसी बीच, खाली प्लॉट पर गोबर डालने वालों के नाम बताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि महादेव नगर गली नंबर 7, वार्ड 34 के चरण सिंह ने कुछ लोगों के नाम नगर निगम कर्मचारीयो को बताए दिये । इसी रंजिश में गोबर डालने वालों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में अफरातफरी मच गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (नोट --सर इस वीडियो में बीच बीच में गाली गलौज है कृपया देख लें।) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 15, 2025 16:30:17
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद समाजवादी पार्टी लाल बिहारी यादव ने सीएमओ के शर्मनाक बयान को लेकर के एक विवादित बयान दिया है। कहा कि सीएमओ के पास एक बच्चा या दो बच्चा होगा सीएमओ के *दोनों बच्चे मर जाएं अगर तब उनसे पूछिए तब वह बताएंगे कि सही क्या हुआ गलत क्या हुआ।* जब दूसरे के बच्चे मरे हैं तब तो सीएमओ के निगाह में बच्चों के मारने की बात नहीं आ रही है। *उसके बच्चे जब मरते तब उसके समझ में आता* इस तरह की बात करना है। जो सीएमओ की गैर जिम्मेदारी है उसको अपने डॉक्टर को और अपने लोगों को सचेत करना चाहिए। वहीं सदर में इस मुद्दे को उठाए जाने को लेकर कहा कि इस मुद्दे को स्वयं मेरे द्वारा विधान परिषद में उठाया जाएगा क्योंकि मैं नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद हूं।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 16:29:46
Manpur, Madhya Pradesh:मानपुर स्थित मार्कफेड के खाद गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व प्रदेशव्यापी खाद संकट के चलते यहां पर भी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसे लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम टीआर नाग तहसीलदार एवं एसएडीओ मुनींद्र कुमार दुबे की टीम के द्वारा मोर्चा संभाला गया और आज सोमवार को खाद वितरण की उक्त व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित दिखाई दी खाद गोदाम प्रभारी जय त्रिपाठी ने बताया है कि हमारे पास मांग के अनुरूप और किसानोे की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक खाद की उपलब्धता है जो किसानों को नियमित रूप से वितरित की जा रही है और अब यहां पर इसी प्रकार का कोई संकट नहीं वहीं खाद लेने आए किसान भी संतुष्ट दिखे।
3
comment0
Report
Sept 15, 2025 16:24:56
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 15, 2025 16:16:47
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली ब्रेकिंग  सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत,  1 गंभीर रूप से घायल. सिंगरौली जिले में बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली...  आकाशीय बिजली की चपेट में आईं तीन ज़िंदगियां... घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 1 गंभीर रूप से घायल...  आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग सुमन पटेल निवासी बिहरा और मोहनलाल शाह निवासी चितरवईकला की मौत... गुड्डू उर्फ़ विनोद गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जिसे डॉक्टरों ने बनारस के लिए किया रेफर...  मृतक और घायल बकरी-मवेशी चराने गए थे जंगल... कोतवाली थाना खुटार चौकी क्षेत्र के चितरवईकला-बिहरा गांव में गिरी बिजली।...  स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, गांव में मातम का माहौल। बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली 
1
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 15, 2025 16:16:38
Muju, Jeonbuk State:एंकर - छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया . इस दौरान उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक ली, साथ ही नशा मुक्ति केंद्र, दिव्यांग विद्यालय और सखी सेंटर का निरीक्षण किया । समीक्षा बैठक में मंत्री राजवाड़े ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन के विकास कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी के आसपास सफाई और पोषण वाटिका बनाने, पोषण सब्जियों के उत्पादन, बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, सुपरवाइजरों को टीम के साथ निरंतर निरीक्षण करने और आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई रखने को कहा । *इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिव्यांग स्कूल में जाकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने कई मांग रखे जिस पर मंत्री ने विभिन्न कार्यो के लिए बीस लाख रुपये की घोषणा की ।* बाइट01- लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री महिला एवं बाल विकास बाइट02- अशोक कुमार, प्रिंसिपल दिव्यांग स्कूल
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top