Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Beed431122

कानपुर के बाद बीड़ में 'आय लव मोहम्मद' फ्लैग से हंगामा

MMMahendrakumar Mudholkar
Sept 20, 2025 00:15:25
Beed, Maharashtra
बीड: कानपूरचे लोण बीडमध्ये... परळीत मुस्लिम समुदाय रस्त्यावर ..! Anc : उत्तर प्रदेशातील कानपूर इथे ईद-ए-मिलाद च्या वेळी काही तरुणांनी पैगंबर मोहम्मद साहेब यांच्यावर प्रेम दर्शवण्याच्या उद्देशाने एक फलक लावला होता. फलकावर आय लव मोहम्मद असा उल्लेख होता. मात्र कानपूर पोलिसांनी हे फलक लावणाऱ्या 15 मुस्लिम तरुणांना ताब्यात घेत त्यांच्यावर गुन्हे दाखल केले. या घटनेमुळे सबंध देशभरातील पैगंबर मोहम्मद साहेब यांच्या अनुयायांमध्ये संतापाची लाट उसळली. याचेच लोण आता बीडपर्यंत पोहचले आहे. या घटनेचा निषेध म्हणून परळीत रात्री मुस्लिम अनुयायी रस्त्यावर उतरल्याचे पाहायला मिळाले.. आय लव्ह पैगंबर नावाचे फलक हातात घेऊन हजारो मुस्लिम नागरिक रस्त्यावर उतरले..
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Sept 20, 2025 02:15:09
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और वेगनार कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गई, जबकि पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही थी और इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इन लोगों के द्वारा भी कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र के एमनाबाद में ज्वेलर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां से इन्होंने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपए के सोने में चांदी के जेवरात तमंचा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक वेगनर गाड़ी बरामद किया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के है ,जिन पर एक दर्जन से ज्यादा लूट चोरी अन्य मुकदमे दर्ज है ।फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई रही है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 20, 2025 02:05:00
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं  टंकी चौराहे से डीडवाना ब्रिज मार्ग बदहाल जगह-जगह गहरे गड्ढे, हादसों का खतरा बढ़ा वाहनों को हो रहा नुकसान, विभागीय लापरवाही पर उठे सवाल गारंटी पीरियड में भी सड़क टूटी, संवेदक व पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नाराजगी लाडनूं, डीडवाना  एंकर - लाडनूं शहर के टंकी चौराहे से डीडवाना ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क इन दिनों जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। चौराहे से कुछ ही दूरी पर सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से बनाई गई थी, लेकिन लंबे समय से इसकी देखरेख या मरम्मत नहीं की गई। विभागीय लापरवाही का नतीजा है कि अब सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि यह सड़क गारंटी पीरियड में है, बावजूद इसके न तो संवेदक ने सुध ली और न ही विभाग ने कार्रवाई की। समाजसेवी नाथूराम कालेरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिम्मेदार विभाग केवल बजट पास कराने और काम शुरू करवाने तक ही सीमित रहता है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता और उसकी मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं देता। स्थानीय लोगों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से सड़क की रिपेयरिंग कार्य शुरू किया जाए, ताकि हादसों पर अंकुश लग सके और लोगों को राहत मिल सके। जानकारी के अनुसार डिवाइडर की एक साइड की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिसके चलते अधिकांश वाहन एक ही तरफ से आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। इधर विभाग के एईएन जयंत पारीक ने बताया की बरसात सीजन के चलते रिपेयरिंग कार्य शुरु नही हो पाया। अब जल्द ही यह कार्यशुरु करवा दिया जाएगा।  बाईट 01 नाथूराम कालेरा, लाडनूं 
3
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 20, 2025 02:04:28
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- 22 सितंबर से नई जीएसटी दरे लागू होने को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी जी मीडिया को एक्सक्लुसिव जानकारी स्टोरी फीड स्लग-2009ZUP_MGHJ_PANKAJ_GST स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी Anchor- 22 सितंबर से नई जीएसटी दरे लागू हो रही हैं ऐसे में जीएसटी सुधार से लोगों को कितना फायदा होगा इसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताएं कि सरकार ने देश में टैक्स को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश की जनता को दीपावली का गिफ्ट देने की बात कही थी। जीएसटी 2.0 नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म हुआ है वह देश के आमजन को काफी राहत देने वाला रिफॉर्म है। जो पहले चार स्लेप का रेट था वो अब दो स्लेप का रेट हो गया है और जो दैनिक उपभोग की वस्तुएं हैं उसको 5 प्रतिशत पर लाया गया है जबकि कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसान शिक्षा और स्वास्थ्य को देखें तो इसमें बड़ा रिफॉर्म हुआ है। जीवन बीमा और कैंसर से संबंधित 33 ऐसी जीवन रक्षक दवाओं पर पर टैक्स शून्य किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 22 तारीख से जीएसटी की नई तरह लागू होने के बाद आम जन को काफी लाभ मिलने वाला है । टी टी विथ पंकज चौधरी ऑन जीएसटी 2.0
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 20, 2025 02:04:15
Noida, Uttar Pradesh:कस्बाथाना में छात्राओं ने व्याख्याता पर लगाए गंभीर आरोप, अभिभावकों भी नाराज़, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग बारां के कस्बाथाना के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने एक व्याख्याता पर गंभीर आरोप लगाते हुए संस्था प्रधान को शिकायत दी है। मामले में अभिभावकों ने भी संस्थाप्रधान के समक्ष रोष जताया है। छात्राओं ने इन्वर्टर के लिए रुपए मांगने, टीसी काटने और सत्रांक में जीरो नंबर भेजने की धमकी देने व छात्राओं को रजिस्टर फेंककर मारने सहित और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्था प्रधान ने इस मामले की जानकारी डीईओ को दी है। डीईओ सीताराम गोयल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के संबंध में शाहाबाद सीबीईईओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 20, 2025 02:03:48
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। भीमराव अंबेडकर सभागार में डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम कौशल कुमार ने साफ कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाए जाएंगे। बिजली की तारों और फायर सेफ्टी की जांच की जाएगी। साथ ही विसर्जन के समय पूर्व निर्धारित मार्ग का पालन और तालाबों में बैरिकेडिंग व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जानकारी दी कि जिले में चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और 24 घंटे निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। बाइट 1,कौशल कुमार ,डीएम दरभंगा 2,जगुनाथ रेड्डी ,एसएसपी दरभंगा
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 02:03:37
Karhal, Uttar Pradesh:करहल मे धूमधाम से निकाली गयी शिव विवाह शोभायात्रा करहल l शुक्रवार शाम को क़स्बा करहल मे शिव विवाह शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी l शोभायात्रा मे शामिल झाकियां और बैंड बाजे आकर्षक का केंद्र रहे l शोभायात्रा का शुभारंभ एसडीएम सुनिष्ठा सिंह और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी भगवान शिवशंकर की आरती उतार कर किया l शोभायात्रा कस्बा स्थित मोटामल महाराज मन्दिर से शुरू होकर तपा की नगरिया, काजी मोहल्ला, तहसील तिराहा, सुभाष गेट, सब्जी मंडी किशनी चौराहा होती हुई रामलीला मैदान पहुँची l रास्ते मे जगह जगह लोगों नें शंकर जी आरती उतारी l शोभायात्रा मे रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी, अध्यक्ष बलराम दुबे, पंकज चतुर्वेदी, अमर सिंह यादव, सुभाष यादव, लालसिंह वर्मा,जीवन यादव, अवधेश मिश्रा,
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 20, 2025 02:03:37
Darbhanga, Bihar:कल दरभंगा से लगभग 70 किलोमीटर दूर कुशेश्वर स्थान पूर्वी में एनडीए का विशाल विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जो देर शाम तक चलता रहा । इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा पहुंचे।सभा स्थल पर हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, जदयू के समर्थक, महिला-पुरुष उपस्थित रहे। संजय झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नितीश कुमार का शुशासन और काम देखना है तो यहां कुशेश्वरस्थान में आ कर देखे जहां बाढ़ त्रासदी हुआ करता था और यहां तक मुख्यालय से आने में लोग परेशान हो जाते थे अब लोग यहां से ड़ेढ़ घंटे में जिला मुख्यलय और 6 के अंदर दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंच जा रहे है। वही उन्होंने कहा की बिजली फ्री साथ ही पेंशन बढ़ा अब महिला शशक्तिकरण में 10 हजार उनके एकाउंड में भेजे जायेंगे।यही कारन है की दुबारा नितीश सरकार को लाना है जिससे हरियाणा और गुजरात से ज्यादा फैक्ट्री यहां लगने जा रहा है। करोड़ो युवा को नौकरी और रोजगार दमे का भी लक्ष्य है। सभा में बार-बार यही अपील दोहराई गई कि एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताया जाए,नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को और अधिक विकास होगा। बाइट 1,संजय झा,जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 20, 2025 02:03:23
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- यूपी के सीतापुर में बीजेपी के विधायक ज्ञान तिवारी का जब रामपुर मथुरा थाने की बहादुरगंज चौकी के चौकी इंचार्ज ने फोन नहीं उठाया विधायक जी चौकी पर पहुंच गए आग बबूला विधायक की उन्हें जमकर पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई विधायक जी बोले कौन है तुम्हारा रिश्तेदार है साले चौकी को दलालों का अड्डा बना दिया मजदूरी का पैसा नहीं दिया तभी तो बाइक लाया है एक विधायक को चौकी पर आना पड़ रहा है भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी इतना नाराज थे कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई हालांकि फटकार के दौरान विधायक जी शब्दों की मर्यादा भूल गए और बोले ऐसे नहीं चल पाएगा तुम्हारे कप्तान साहब भी यहीं पर आकर बैठेंगे। उसके बाद भाजपा विधायक ने एसपी सीतापुर को फोन मिलाकर कहा पूरी चौकी को लाइन में भेज दीजिए। विधायक जी मैं पूरी पुलिस चौकी खतरनाक पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक बोले दिमाग खराब है तुम्हारा यहलेटा है अंदर। पूरा मामला यह है कि लखनऊ में मजदूरी करने के बाद एक मजदूर को उसकी मजदूरी नहीं मिली उसके बाद वह लखनऊ से ठेकेदार की मोटरसाइकिल उठा लाया। उसके बाद ठेकेदार साइकिल लेने पहुंच और चौकी के पुलिसकर्मियों से मिलकर चौकी में ही लेटा मिला। भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी का पारा काफी चढ़ा हुआ था वह फटकार लगाते गए। Vis
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 02:01:49
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 02:01:37
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - गैंजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की गेंजी स्कूल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो डूंगरपुर की ओर से  हिन्दी पखवाड़ा, पोषण पखवाड़ा व हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर विचार गोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रधानाचार्य जशोदा कलासुआ ने राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली शक्ति है।“ उन्होंने हिंदी पखवाड़े के दौरान छात्रों से अपनी भाषा पर गर्व करने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top