Back
60 साल बाद दादी ने भाई को राखी बांधकर किया अनोखा मिलन!
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 09, 2025 12:02:56
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग--दादी का रक्षाबंधन
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी /बिजनौर
एंकर --खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर में बूढ़ी दादी की रक्षाबंधन खूब चर्चाओं में है बिजनौर में 60 साल पहले गंगा स्नान मेले में परिवार से बिछड़ी बालेश देवी उर्फ मुन्नी देवी अब अपने परिवार से मिल गई है जहां देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो वहीं मुन्नी देवी की आंखें उस वक्त भर आई जब उसने 60 साल बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी दो दिन पहले आई बालेश को इसी घड़ी का इंतजार था जिन्होंने 60 साल से अपना परिवार और भाई खोए थे भाई-बहन का प्यार देखकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है तो वहीं परिवार के लोग भी खुशी जाहिर कर रहे हैं मानो ऐसा लग रहा है जैसे का सब कुछ खोने के बावजूद भी उसे दूसरी जिंदगी मिली हो खुद वह भी खुशियों की जिंदगी ने उसके जीवन में खुशहाली ला दी है बताते चले कि पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर के कंभोर गांव की रहने वाली मुन्नी देवी जिन्हें अब बालेश देवी के नाम से जाना जाता है 60 साल पहले अपने भतीजे नरेश सिंह के मुंडन समारोह में परिवार के साथ गंगा स्नान मेले में गई थी उस समय उनकी उम्र मात्र 9 वर्ष थी मेले में अचानक हंगामा हो गया जिसके दौरान वह अपने परिवार से बिछड़ गई थी मुन्नी देवी के अनुसार मेले में एक महिला ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दिया था वह उन्हें उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद ले गए वहां उनकी शादी सरोली गांव निवासी अमन सिंह से कर दी गई मुन्नी देवी ने कई बार अपने पति से पिता और भाई से मिलने की इच्छा जाहिर की बिजनौर जाने का अनुरोध किया लेकिन किसी डर के कारण कोई उन्हें बिजनौर नहीं ले गया अब उनके पोते प्रशांत को दादी की बात सुनकर उनका पैतृक घर ढूंढने का फैसला किया वह 6 दिन पहले बिजनौर के गांव कंभोर पहुंचा मुन्नी देवी के भाई जगदीश सिंह से मिला प्रशांत ने दादी मुन्नी की फोन पर वीडियो कॉल कर उनके भाई जगदीश सिंह से बात कराई इस तरह 60 साल बाद बहन भाई का मिलन हो गया मुन्नी देवी के परिवार में केवल उनके भाई जगदीश सिंह ही जीवित है शनिवार को रक्षाबंधन पर मुन्नी देवी ने पहली बार अपने भाई को राखी बांधी इस मिलन के बाद घर से लेने के लिए भाई जगदीश भाटिया नरेश नरपल पोता सत्येंद्र और अंकित गए थे फिरोजाबाद के एक संतान हिंदू संपत्ति ने मुन्नी देवी का पालन पोषण किया था उनके पोते प्रशांत की वजह से आज 60 साल बाद परिवार का यह मिलन संभव हो पाया है बड़ी बात है जब बलेश देवी 60 साल बाद जब अपने भाई के हाथ में इस अटूट प्रेम बंधन के त्यौहार में उसने कलाई में आज राखी बांधी इस दृश्य को देखने के लिए गांव के लोगों का हुजूम भी उनके घर पहुंच गया 60 साल बाद भाई से मिली बिछड़ी बहन की आंखें उस वक्त और नम हो गई जब उसने अपने भाई के हाथ में कलाई पर राखी बांधी और फिर गूंज उठी तालियो की गड़गड़ाहट।
बाइट --बालेश देवी बहन
बाइट --जगदीश सिंह भाई
नोट पूरी खबर R 1 और R 2 मे है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोंडा पहुंचे और तरब गंज तहसील क्षेत्र के बाढ़ पर प्रभावित ग्राम ब्यौदा माझा सहित अन्य इलाकों में पहुंच कर प्रशासन दारा की जा रही मदद को देखा और लोगों से पूछा कि मदद मिल रही है कि नहीं। लोगो ने बताया कि प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री बाटी गई है। उन्हों ने बाढ़ से पीड़ित लोगों से मिल कर राहत समान भी वितरित किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन से भी जानकारी लिए की सरकार के दारा जो मदद दी जा रही है वह पहुंच रही है कि नहीं।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 10, 2025 08:31:43Kawardha, Chhattisgarh:
एंकर-कवर्धा में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आया है,,सिटी कोतवाली क्षेत्र के रविदास नगर में अज्ञात लोगों ने एक कुत्ते की जमकर धुनाई कर दिया है,,धुनाई भी इस कदर किया गया है,कुत्ते के दोनों पैरों को रस्सी से बांधकर पीटा गया है,,जिसके चलते कुत्ता दर्द से कराह कराहकर रो रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही हनुमत सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और रस्सी से निकालकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया,,पिटाई से कुत्ते की हालत बेहद नाजुक है और उसके शरीर मे कई जगह गहरे जख्म के निशान ओढ़ गए हैं।
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowAug 10, 2025 08:31:23:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1008ZS_BPR_DROWNED_R
Youth drowned to dead in Madhumati Nalla Bandipora
A tragic incident took place in the morning hours when a young boy drowned in Nallah Madhumati in North Kashmir''''s Bandipora district.
The youth has been identified as Nazakat Ali (18) son of Akhter Ali from Rajouri,was presently residing in Ganderbal drowned to death while taking a bath in Madhumati Nallah in Kaloosa area of Bandipora. Rescue operation were launched by Locals Residents, SDRF J&P police and the Body was retrieved by locals, SDRF, J&K Police and later shifted to district hospital Bandipora where he was declared dead on arrival.
0
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 10, 2025 08:31:13DMC, Chandigarh:
सोमवार को पंजाब भर में निकाले जाने वाली मोटरसाइकिल रैली को लेकर तैयारियां की जा रही है किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष श्रवण सिंह पंधेर ने कहा कि इसके लिए सभी किसानों को एक जुट होकर इस रैली में शामिल होना चाहिए
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowAug 10, 2025 08:31:08Chatra, Jharkhand:
लावालौंग में सड़क पर धान रोपाई करके वन विभाग के प्रति जताया विरोध
चतरा : चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड मुख्यालय चौक से शुरू होने वाला लावालौंग पांकी मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर है। स्थिति ऐसी है कि सड़क का यह दुर्दशा वन विभाग की लापरवाही के कारण हुई हैं। उक्त सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। विरोध में आआक्रोशित ग्रामीणों एवं राहगीरों ने मुख्य सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी। वहीं कब्रिस्तान के समीप कीचड़ में तब्दील सड़क पर ही सैकड़ो ग्रामीणों ने धरना दिया।उक्त विषय को लेकर आक्रोशित ग्रामीण जागेश्वर महतो एवं समाजसेवी सुबोध कुमार ने कहा कि वन विभाग एवं इसके वरीय पदाधिकारियों के रवैये के कारण लावालौंग में सैकड़ो विकास कार्य बाधित हैं। अगर वन विभाग के पदाधिकारियों को लगता है कि लावालौंग के जंगल में जंगली जीव जन्तु बचे हैं तो उनका वे सर्वे कराएँ और पूर्ण रूप से लावालौंग को पर्यटन के रूप में तब्दील करें। अगर कहीं जंगली जीवों का नामो निशान तक नहीं है तो फिर विकास कार्यों में बाधक बनना बंद करें।इधर रिमी पंचायत मुखिया के पुत्र सह समाजसेवी विकास कुमार ने भी मोरम की जगह मिट्टी डालकर सड़क की स्थिति और भी जर्जर बनाने को लेकर वन विभाग के रेंजर को खरी खोटी सुनाई है। ग्रामीणों ने कहा कि हम जंगली पशु नहीं बल्कि इंसान है हमें भी मूलभूत सुविधाएँ चाहिए। धरना की सूचना पाकर बीडीओ विपिन कुमार भारती ने स्थल पर पहुंचकर पहले तो वन विभाग के कार्यशैली पर कड़ा रोष प्रकट किया। फिर लोगों को आश्वासन दिया कि कल इस कीचड़ में क्रशर चूर्ण या डस्ट भरवाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया की 15 दिनों पूर्व ही हमने पथरीला मोरम भरवाने के लिए प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया था। जैसे ही वर्षा थमता भराई का काम शुरू होना था। लेकिन वन विभाग के द्वारा बिना कोई सूचना के मिट्टी भरकर सड़क को बर्बाद कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक नेता मंत्री सिर्फ हमें ठगने का कार्य करते आए हैं।उनके बड़े-बड़े वादे लावालौंग के लिए आज तक खोखले ही साबित हुए हैं।
बाइट :सुबोध कुमार, समाजसेवी, लावालौंग।
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 10, 2025 08:30:58Gaya, Bihar:
पेंशन योजना के लाभुकों से सीएम का संवाद कार्यक्रम,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का किया गया शुभारंभ
गया शहर के रेड क्रॉस भवन में पेंशन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व योजना से जुड़े पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए।वंही कार्यक्रम का शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया और पेंशन योजना के लाभुकों से सीधा संवाद किया गया।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना,बिहार राज्य निशक्तता पेंशन आदि के लाभुकों के बैंक खाते में पेंशन की राशि भेजी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आये सभी लाभुकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम जैसे लोगो के लिए ये पेंशन की राशि से आर्थिक सहायता प्रदान हुआ है जिससे जीवनयापन में काफी हद तक सुधार होगा और अपना जीवनयापन कर सकेंगे।
हम आपको बता की बिहार सरकार ने पिछले माह में पेंशन योजना 400 से बढ़कर 1100 रुपये कर दिया गया था जिससे बिहार में करोड़ों लाभुकों को अगस्त से उनके खाते में सीधा 1100 रुपये हर माह मिलेंगे।
बाइट:- लाभुक
बाइट:- लाभुक
बाइट:- लाभुक
स्पीच:- शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी गया
0
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowAug 10, 2025 08:30:45Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
SANJAY ARWAL
Anc - अरवल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बेलसार के पास बेलगाम कार ने कबाड़ दुकानदार को कुचल दिया हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भागने के दौरान कार एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारकर फरार हो गई...मेहंदिया थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ। कबाड़ दुकानदार संजय प्रसाद गुप्ता को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
भागते समय कार ने पास से गुजर रहे परशुराम गुप्ता नामक साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी... जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को तुरंत कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया... जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे... मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Byte -जितेंद्र यादव ग्रामीण
0
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 10, 2025 08:30:37Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ बसनही थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी भानु मंडल के साथ उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी भागलपुर जिले गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई चौक के समीप से की है. गिरफ्तार अपराधियों में 25 हजार के इनामी अपराधी भानु मंडल पर लूट, हत्या, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि भानु मंडल के साथ दो अन्य अपराधी कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव और आकाश कुमार पर भी कई मामले दर्ज है. इस सम्बंध एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों द्वारा बसनही थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को भागलपुर जिले के गोसाईं चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में भानु मंडल का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम भी रखा था. अपराधी भानु मंडल कुछ माह पूर्व जेल से निकला था और फिर से आपराधिक वारदातों अंजाम दे रहा था. इसके अलावे इनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है फिलहाल सभी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइट - मुकेश ठाकुर, एसडीपीओ सिमरीबख्तियारपुर, सहरसा.
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 10, 2025 08:30:30Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी औद्योगिक नगरी के साथ साथ बाबा मोहनराम मंदिर से भी प्रसिद्ध है, आस्था का प्रतीक बाबा मोहनराम मंदिर में इन दिनों रक्षाबंधन पर तीन दिवसीय लख्खी मेला अपने परवान पर है, हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित कई राज्यों के लाखों श्रद्धालु बाबा मोहनराम मंदिर में करीब साढ़े तीन सौ साल पुरानी बाबा की अलख ज्योत के दर्शन के लिए पहुंच रहे है, करीब 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस के लिए उनकी सुरक्षा करना किसी चुनौती से कम नहीं होता, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खैरथल तिजारा, अलवर, सीकर और झुंझनू तक के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी मेला प्रांगण में लगी हुई है, करीब 900 से अधिक पुलिस जवान मेला परिसर और आसपास के प्वाइंट पर लगे हुए है, पूरे मेला प्रांगण में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से कवर किया हुआ है जिससे कंट्रोलरूम पर बैठे अधिकारी दिन रात देख रहे है, साथ ही सादा वर्दी में भी बल के जवान चप्पे चप्पे पर मौजूद है।
वन टू वन. कैलाश चौधरी डीएसपी भिवाड़ी
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 10, 2025 08:30:15Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के देवगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर,
एनिकट में डूबने से तीन जनों की मौत
दादी और दो पोतों की हुई मौत,
पोतों के नहाने के दौरान फिसला पैर,
पोतों को बचाने गई दादी की भी डूबने से हुई मौत,
देवगढ़ के मंडावर ढाक का चौड़ा की है घटना,
घटना की सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी अनिल विश्नोई जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर,
देवगढ़ थाना पुलिस ने तीनों शवों को रखवाया मोर्चरी में,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 10, 2025 08:30:05Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के लूणकरणसर से खबर
चोरों ने खारिया कुएं के पास घर को बनाया निशाना,
घर के कमरे का ताला तोड़ घुसे चोरों ने उड़ाए लाखों की गहने और नगदी,
घटना की जानकारी पर लूणकरणसर पुलिस ने किया मौका मुआयना,
चोरों की तलाश के लिए बुलाई गई डॉग स्क्वायड टीम,
घर की दीवार फांद कर घुसे चोरों ने 20 लाख के गहने और नगदी चुराई,
कस्बे में लगातार हो रही चोरियों की घटना से आमजन में रोष
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowAug 10, 2025 08:18:19Poonch, :
एंकर: पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा श्री बूढ़ा अमरनाथ से श्री दशनामी अखाड़ा पुंछ लोटने साथ ही बूढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा हुई सम्पन्न ,,,
वीओ: भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती का स्वरूप पवित्र चांदी की छड़ी मुबारक श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर से राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज की अगवाई में पुंछ नगर स्थित श्री दशनामी अखाड़ा पहुंचने के साथ ही एक महीने से जारी श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो गई।आज सुबह तड़के विशेष पूजन के उपरांत पवित्र छड़ी मुबारक को श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर मंडी से पुंछ के लिए रवाना किया गया। जैसे ही छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा मंदिर के बाहर पहुंची जहां पर पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर/ सलामी देने के उपरांत छड़ी की आरती उतारने के साथ ही छड़ी मुबारक को अगले एक वर्ष तक के लिए दशनामी अखाड़ा मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
बाईट : राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज
3
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
पैदल 45 यात्रियों का जत्था हुआ रामदेवरा के लिए रवाना,ग्राम पंचायत केलु खेड़ा के ग्राम खुरचनिया से हुआ रवाना,45 यात्रियों में करीब 10 महिला भी शामिल, ग्राम पंचायत के प्रशासक विजय सिंह ने सभी पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर ओर माला पहनाकर यात्रियों को सहयोग राशि और श्री फल भेंट किए, और समस्त ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से रवाना किया, यह यात्री सांवरिया सेठ होते हुए 15 दिन में पहुंचेंगे रामदेवरा, भादवा बीज को लेंगे बाबा रामदेव की आरती इस दौरान समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
7
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 10, 2025 08:16:41Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में भाई के घर राखी बांधने आई बहन की हुई मौत,
राखी बांधने के बाद अचानक बहन की तबियत बिगड़ी,
आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया,
चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित किया,
महिला की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप,
भाई के घर पर आए बहन की मौत से गांव में छाया महातम, बहन की मौत से खुशियां महातम में बदली,
जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम भदेख की घटना
4
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 10, 2025 08:16:33Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Anchor - बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के केवटन पुरवा गांव में शुक्रवार की शाम अपने घर में खेल रहे एक 12 साल के किशोर को एक सर्प ने डस लिया। जिससे इसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन पहले किशोर को झाड़ फूंक कराने ले गए। लेकिन जब किशोर की हालत गंभीर हो गई। तो फिर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का नाम सूरज था। इसके एक परिजन जगपत ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि यह घर में खेल रहा था। तभी एक सर्प ने इसे डस लिया था जिससे इसकी मौत हो गई है।
बाइट - जगपत (मृतक का चाचा)
6
Report