Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
अनंतनगर के Sundernala में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, लाखों जुर्माने
WMWaqar Manzoor
Oct 03, 2025 11:46:02
Anantnag, Oct 3: Illegal mining continues to thrive in Sundernala and surrounding areas of Anantnag district, with several crusher machines reportedly operating without authorization. Locals have raised concerns over the growing menace, pointing to affected areas including Shankarpora, Nowpora, Nipora, Panzath, and Damjan in Doru and Qazigund tehsils. District Mineral Officer (DMO) Tariq Ahmad confirmed that action has been taken against violators. “We have imposed fines of nearly five crore rupees over the past few months on those found engaging in illegal mining,” he said, adding that legal proceedings are underway to address specific complaints regarding Sundernala. Authorities, including the Additional Deputy Commissioner Anantnag and the Mineral Department, have conducted frequent raids in recent weeks. Several vehicles involved in the illegal activity have been seized during these operations. Environmentalists warn that unchecked mining is damaging the local ecology and polluting water sources. Tragic incidents, including drownings in deep pits left by illegal excavation, have also been reported, underscoring the risks posed to nearby communities. Residents have urged the administration to take stricter measures to curb illegal mining in the region and ensure that violators are held accountable.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Oct 03, 2025 13:17:16
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई जिले में बीजेपी नेता संगीत सोम ने दशहरे के अवसर पर कहा कि कोई भी 'आई लव मोहम्मद' बोल सकता है, लेकिन पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम कहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके नाम पर दंगे की साजिश करने वालों की पूरी बॉडी की ओवरहालिंग की जाएगी। योगी सरकार ने कहा कि दिक्कत की बात यह है कि भारत माता की जय बोलेंगे नहीं और वंदे मातरम नहीं कहेंगे, इसलिए कानून के दायरे में कार्रवाई होगी। सोम ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस देश में कोई 'आई लव मोदी' कह सकता है लेकिन 'आई लव मोहम्मद' नहीं—यह देश को अराजकता की ओर ले जाएगा; विपक्षियों के प्रदर्शन पर पुलिस हटाने जैसे कथित दावों का उल्लेख किया गया और बताया कि प्रशासन आगे भी कड़े कदम उठाएगा। विजय दशमी मेघा अभिननंदन समारोह के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 12 से 17 की सरकार मुगल शासन के आखिरी शासक थे और Allah मियां के पास जाने वाले गुंडे-माफिया अब जेल में हैं या दूर हो चुके हैं; उन्होंने पीएम-सीएम राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयानों को भी चुनौती दी और कहा कि देश में लोकतंत्र मजबूत है जबकि विपक्ष गलत रास्ते अपनाता है। सोम ने भारत के इतिहास और पाठ्यक्रम पर कांग्रेस के पिछले लोगों के चयन पर भी सवाल उठाए, और कहा कि मुगल काल, अकबर और बाबर जैसे आक्रांताओं को महान बताने के बजाय रामचंद्र जी और राजाओं को भी पाठ्यपुस्तकों में सही तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए। प्रत्येक मौके पर उन्होंने प्रदेश में शांति बनाए रखने तथा दंगों से बचने के लिए जनता से देशभक्ति और कानून का पालन करने की अपील की।
1
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 03, 2025 13:16:43
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग कार्यक्रम के द्वितीय चरण में जिले की 15,235 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इसके पहले 26 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखीसराय की 68 हजार 800 से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी थी। अब तक जिले की कुल 84 हजार 40 महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त का लाभ ले चुकी हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर साढ़े तीन सौ से अधिक जीविका दीदियां भी शामिल हुईं। डीएम ने जीविका दीदियों से संवाद किया और उन्हें सब्जी उत्पादन, लोकगीतों के संरक्षण और कन्या विवाह मंडप की देखरेख में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा और योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 03, 2025 13:16:33
Siwan, Bihar:सीवान में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई है. पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव की है. मृतक की पहचान मेरही गांव निवासी 62 वर्षीय गौतम सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गौतम सिंह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी गांव के ही कुछ लोगों से पुराने रंजिश को लेकर बहस हो गई. कुछ ही देर में बहस मारपीट में तब्दील हो गई. आरोपियों ने लाठी डंडे से बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बुजुर्ग गौतम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 03, 2025 13:16:03
Mumbai, Maharashtra:मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सलाम टीवी से बातचीत में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन अक्टूबर को बंद का ऐलान किया था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने आंदोलन का ऐलान किया था, जो उसी तरीके से आगे बढ़ेगा। मौलाना के बयान के मुख्य बिंदु: बंद का स्थगन: तीन अक्टूबर को बंद का ऐलान स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन का ऐलान: बोर्ड ने आंदोलन का ऐलान किया था, जो उसी तरीके से आगे बढ़ेगा। बुलडोजर कार्रवाई की निंदा: बरेली में "I Love Muhammad" को लेकर हुई कार्रवाई की निंदा की गई है, लेकिन बुलडोजर कार्रवाई को भी गलत बताया गया है। वहीं के लोगों से बात करनी चाहिए: मौलाना ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले वहां के लोगों से बात करनी चाहिए थी। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य हैं और उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि यह बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप है और संविधान के खिलाफ है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 03, 2025 13:08:56
Dudu, Rajasthan:सांभरलेक(जयपुर)- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर सांभरलेक को मिला सम्मान, राज्यपाल और UDH मंत्री ने EO छगन लाल को किया सम्मानित, स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका सांभरलेक रही तीसरे पायदान पर, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और आमजन ने दी बधाई, EO छगनलाल यादव ने आमजन का जताया आभार, पर्यटन नगरी को यह स्थान घर-घर कचरा संग्रहण, डंप यार्ड प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों व सड़कों और पार्कों का सौंदर्यकरण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और जनभागीदारी के चलते मिला। अधिशासी अधिकारी यादव ने कहा, ‘‘यह सम्मान नगर पालिका टीम, सफाईकर्मियों और नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ है। हमारा लक्ष्य अब राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 03, 2025 13:08:30
Bikaner, Rajasthan:बज्जू थाना क्षेत्र में विवाहिता गीता देवी की हत्या का मामला गहराया, पीड़ित परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, परिजनों का कहना – पति, जेठ और देवर ने मिलकर की हत्या, आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर, न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार ने की निष्पक्ष जांच और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग। बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में गीता देवी हत्या प्रकरण अब गरमा गया है जहा आज पीहर पक्ष के परिजन न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया मृतका के भाई लालाराम ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 4-5 सितम्बर की रात गीता देवी की हत्या उसके पति,जेठ और देवर ने की और शव को दबा दिया 7 सितम्बर को मामला दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गंभीर चोटों के निशान मिले। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से गीता देवी पर अत्याचार होते रहे और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं हो रही। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top