Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001
मालपुरा में ट्रैक्टर नदी में गिरा; चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 03, 2025 13:08:18
Tonk, Rajasthan
मालपुरा (टोंक) रपटा टूटने से ट्रैक्टर नदी में गिरा चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान मालपुरा क्षेत्र के ग्राम नयागांव जाटान का है मामला सहोदਰਾ नदी रपटे पर ट्रैक्टर निकालते समय अचानक टूट गया रपटा ट्रैक्टर सहोदरा नदी में बहा चालक मुकेश चौधरी ने नदी में छलांग लगाकर बचाई अपनी जान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर नदी पार खेतों में हल जोतने जा रहा था
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 03, 2025 14:51:02
Jaipur, Rajasthan:विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)...विराटनगर कस्बे में त्योहारी सीजन में मिलावटी मावे की आशंका को लेकर पुलिस और खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक संदिग्ध कार से 220 किलो मावा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बीलवाड़ी रोड से आ रही संदिग्ध कार को थाने के सामने रोककर जांच की गई। वाहन में करीब एक दर्जन डिब्बे रखे मिले। पूछताछ में चालक कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने कार को एमवी एक्ट 207 में जप्त कर खाद्य विभाग को सूचना दी। सूचना पर कोटपूतली खाद्य विभाग से प्रवर्तन निरीक्षक शशिकांत शर्मा व नेहा शर्मा मौके पर पहुंचे और डिब्बों की जांच की। जांच में 220 किलो मावा पाया गया, जिसके सैंपल मौके पर लिये गए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह मावा बीकानेर से लाकर विराटनगर गणेश रोड स्थित श्री करणी बीकानेर मिष्ठान भंडार पर सप्लाई किया जाना था। कारवाही की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने त्योहारी सीजन में मिलावटी मावा व पनीर की नियमित जांच की मांग की। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि मिलावटी मावा या सिंथेटिक पनीर का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और इससे फूड पॉयजनिंग का खतरा बढ़ जाता है。
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 03, 2025 14:50:36
Munger, Bihar:बारिश के बाद निकली बड़ी दुर्गा महारानी, शनिवार को सोझी गंगा घाट पर होगा विसर्जन मुंगेर : शादीपुर बड़ी दुर्गा महारानी शुक्रवार की दोपहर मंदिर प्रांगण से विसर्जन शोभायात्रा के लिए निकलीं। 32 कहारों के कंधों पर सवार मां की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे शहर में भक्तिमय माहौल रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और भक्ति गीतों से माता की विदाई की。 मां की शोभायात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा मार्ग जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध होकर इंतजार किया और यात्रा के दौरान माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। शहरवासियों में मां की अंतिम विदाई को लेकर गहरी आस्था और भावनाएं झलकती रहीं。 गौरतलब है कि गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के कारण विसर्जन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। समिति ने मौसम को देखते हुए शुक्रवार को शोभायात्रा निकालने और शनिवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सोझी गंगा घाट पर विसर्जन करने का निर्णय लिया। इस ऐतिहासिक अवसर को देखने के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह है।
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Oct 03, 2025 14:50:27
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद के बसेलवा कॉलोनी में बीती रात मामूली कहासुनी को लेकर एक दुकानदार परवीन पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में घायल परवीन को कई चाकू लगे जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना के समय पुलिस पहुंच गई थी; पुलिस ने भी हमलावरों से घायल को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाशों ने परवीन पर चाकू से हमला जारी रखा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. तस्वीरों में यह वही परवीन है जो सीसीटीवी में बाइक के बाहर बैठा हुआ दिख रहा है; जैसे ही परवीन ने हेलमेट पहना तभी उसे चाकू से वार कर दिया गया. पुलिस के अनुसार जगदीश वासी सनराईज कॉलोनी मवई ने थाना ओल्ड में अपनी शिकायत दी कि उसके बेटे परवीन की बसेलवा कॉलोनी में पनीर की दुकान है; 2 अक्टूबर को करीब 10/11 बजे उसका बेटा दुकान पर काम कर रहे धर्मेंद्र के साथ घर जाने के लिए निकला था. रास्ते में बसेलवा कॉलोनी गली नंबर 6 के चौक के पास एक सिगरेट के पास कहासुनी हुई; राज़ा और अन्य लड़कों से झड़प के बाद चाकू से हमला हुआ जिससे परवीन की मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की पनीर की दुकान है और घटना के समय वह घर पर थे; परिजनों की सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता के अनुसार उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी; हो सकता है सामान लेने-देने को लेकर झगड़ा हुआ हो. मृतक के पिता के अनुसार उनके दो बच्चे हैं.
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 03, 2025 14:50:09
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान में भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। पिछले डेढ़ साल में सरकार की मंशा पर खरा उतरती हुई राजस्थान पुलिस ने कई बड़े ऑपरेशन चलाकर अपराध पर लगाम लगाने का काम किया है। वर्तमान सरकार में हत्या, डकैती, लूट, सहित तमाम संगीन अपराधों में कमी दर्ज की गई है। फायरिंग के मामलों में 50% की एक बड़ी कमी देखने को मिली है। Vie VO 1– पिछली सरकार में जुलाई 2022 से दिसंबर 2023 तक हत्या के कुल 2668 प्रकरण दर्ज हुए थे। जबकि वर्तमान सरकार के प्रारंभ में 18 महीना में कुल 2310 प्रकरण दर्ज हुए हैं जो पिछली सरकार की तुलना में 358 प्रकरण कम है। इस प्रकार हत्या के मामलों में 13% की कमी दर्ज की गई। वही पिछली सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार में डकैती के प्रकरणों में 20 प्रतिशत, लूट के प्रकरणों में 17%, नकबजनी के प्रकरणों में 14% और संपत्ति संबंधित अपराधों में 48% की कमी दर्ज की गई है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई और पिछले सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार में NDPS के तहत दर्ज किए जाने वाले प्रकरण में 39% की वृद्धि और कुल स्थानीय प्रकरणों में 23% की वृद्धि दर्ज की गई। वर्तमान सरकार में 1463 करोड़ के अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ सीज किए गए और 9582 प्रकरण दर्ज कर 11220 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिए 54 इस्तगासे भी पेश किए गए। प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया। AGTF द्वारा फरार चल रहे शातिर बदमाशों और गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़े एक्शन लिए गए। इटली में गैंगस्टरों को गिरफ्तार कराया गया, साथ ही दुबई से भी बदमाश को गिरफ्तार कर भारत लाया गया। AGTF द्वारा एक आतंकवादी सहित 140 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। AGTF द्वारा कार्रवाई करते हुए दो AK-47 राइफल, एक AK–56 राइफल और भारी मात्रा में विदेशी व देशी पिस्टल और कई राउंड बरामद किए गए। महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित अपराधों में भी 21 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन भी वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है। साथ ही लाखों की संख्या में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया और उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई। इसके साथ ही साइबर अपराधियों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों की कमर तोड़ते हुए 135000 से अधिक सिम कार्ड को बंद करवाया गया और एक लाख से अधिक मोबाइल ब्लॉक करवाए गए जिससे साइबर ठगी की वारदातों में काफी कमी दर्ज की गई। फाइनल VO– राजस्थान पुलिस वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने में लगी हुई है और अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को सार्थक करने में जुटी हुई है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। खबर को प्राथमिकता से लें।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 03, 2025 14:49:58
Churu, Rajasthan:सरदारशहर में पिछले एक महीने में तीन चोर लगातार रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने एक विशेष टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की। फुटेज के आधार पर पता चला कि एक गाड़ी रात्रि के समय हाईवे के पास आकर खड़ी होती है और वहीं से घूम कर वापस रवाना हो जाती है। इसके बाद टोल टैक्स पर फास्ट टेक से किए गए पेमेंट अकाउंट के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों का पीछा किया गया। नंदलाल डूडी और लीलाधर मीणा लगातार चोरों का पीछा करते रहे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया गया। तीनों चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को हरियाणा निवासी 25 वर्षीय अतुल उर्फ आशु पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण, 25 वर्षीय संदीप उर्फ छोटू पुत्र महावीर वाल्मीकि और 30 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र चंद्रपाल के रूप में गिरफ्तार किया गया है; ये सभी उत्तराखंड के हरिद्वार और हरियाणा के फतेहाबाद व टोहाना से बताए गए हैं। थानाधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी चिट्टा के आदी हैं और एक बड़े शहर को चिन्हित कर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वे हरियाणा से गाड़ी में आकर शहर के पास गाड़ी खड़ी कर देते हैं और शहर में एक बाइक चोरी कर उसे चोरी के लिए उपयोग कर वापस गाड़ी में बैठकर हरियाणा लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि ये कर दिन में घूम कर किसी भी प्रकार की रैंकि नहीं करते; रात्रि में जिस घर के सामने ताला लगा होता है उसी घर में वारदात अंजाम देते हैं और एक रात में चार से पांच घर निशाना बनते हैं। प्रथम पूछताछ में सामने आया है कि तीनों ने अब तक शहर में करीब एक दर्जन चोरी की वारदातें की हैं। पूर्व में इनके खिलाफ भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं। प्रभारी अधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पकड़ती तो ये चोरी की वारदातें जारी रखते। दोनों थानेदारों के अलावा ASI प्रदीप कुमार मीणा, हिम्मतसिंह, हेड कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल लीलाधर मीणा, विनोद कुमार चौधरी, नंदलाल डूडी, राम प्रताप, विनोद कुमार, शिवलाल और सत्य प्रकाश मीणा भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
2
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 03, 2025 14:49:48
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर जिले के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में फोर्स और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी मेंबर आयतु पोड़ियाम के रूप में हुई है, मारे गए माओवादी के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया मुठभेड़ में मारे गए माओवादी के पास से फोर्स ने 01- बीजीएल लाँचर, 01 नग सिंगल शॉट बंदूक एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, बता दें कि गुरुवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन लांच किया था, मुठभेड़ के बाद इलाके में रेनफोर्समेंट टीम के रूप में सीआरपीएफ कोबरा के जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है। बाइट सुंदरराज पी आईजी बस्तर
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 03, 2025 14:49:20
Noida, Uttar Pradesh:Ashutosh Sharma Jaipur: Jaipur ATS और ANTF टीम का एक्शन भर्ती परीक्षाओं के घोटालेबाज 50 हजार के ईनामी फर्जी नटवरलालों पर कसा शिंकजा ऑपरेशन Abs Victor और ऑपरेशन जौली चलाकर हरियाणा के गुड़गाँव में किया ऑपरेशन एटीएस आईजी विकास कुमार की मॉनिटरिंग में हुआ एक्शन जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में हाईटेक घोटाले से जुड़ा है केस मुख्य सूत्रधार जोगेन्द्र सिंह और परमजीत सिंह हुए गिरफ़्तार कंप्यूटर रिमोट से हैक करके नकल करवाई थी दोनों ने दोनों सूत्रधारों पर 25-25 हजार रूपये का था ईनाम घोषित गुड़गांव के सेक्टर 37 इलाके में एक फ्लेट पर छापा मारकर गिरफ्तार किया दोनों को आरोपी है इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियर प्लंबर बनकर ATS और ANTF की टीमों ने दी दबिश
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 03, 2025 14:49:07
Katihar, Bihar:सावधानी हटी दुर्घटना घटी - कटिहार रेल मंडल की वंदे भारत ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद लोगों से अपील रेल प्रशासन कटिहार मंडल द्वारा जनहित में अपील कटिहार रेल मंडल के तहत पूर्णिया कस्बा रेल खंड के बीच वंदे भारत ट्रेन से चार लोगों की मौत और एक घायल पर डीआरएम ने किया लोगों से अपील घटनाएं होती है परंतु इस तरह की घटना अविश्वसनीय पूर्णिया-जोगबनी रेलखंड के यात्रियों एवं आमजन से अपील कटिहार रेल मंडल के द्वारा क्षेत्रीय जनमानस से विशेष अपील की गई है कि रेलवे ट्रैक को सावधानी से पार करें तथा किसी अनाधिकृत स्थान पर रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश न करें । अन्यथा इससे जानमाल के नुकसान का खतरा हो सकता है और यह संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को भी बढ़ाता है । वहीं रेल लाइन पार करते समय निर्धारित फाटक का ही उपयोग करें । रेलवे ट्रैक पर कभी न चलें और न ही उस पर भीड़भाड़ करें । कटिहार रेल मंडल ने वहीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कटिहार रेल मंडल सुरक्षित, सुगम एवं मंगलमय यात्रा की कामना करती है ।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 03, 2025 14:48:45
Delhi, Delhi:पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया। पति ने पत्नी के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। यमुनापार इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है; इस बार मामला पति और पत्नी के बीच हुए विवाद और विवाद इतना बढ़ जाता है कि वह खूनी खेल में बदल जाता है। यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला थाना न्यू उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में एक पति ने पत्नी को तलाक के कागज साइन कराने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया; हमले में पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर पारिवारिक विवाद में एक महिला को चाकू से गोद दिया गया। प्रतिप्रयोगियों का दावा है कि आरोपी ने महिला के पेट, कमर, हाथ और पैर में 17-18 चाकू मारे। घायल पीड़िता अलीशा (21) को पहले जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि अलीशा का अपने पति फैसल खान से विवाद चल रहा था; वह तलाक चाहिए। शुक्रवार को आरोपी ने तलाक के पेपर साइन कराने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक अलीशा अपनी बुआ के घर गली नंबर-1, ब्रह्मपुरी में रहती है; माता-पिता की तलाक हो चुकी थी; दोनों ने शादी भी कर ली थी; बुआ ने ही अलीशा को पाला था। करीब दो साल पहले अलीशा ने गली-18 के रहने वाले फैसल खान से प्रेम विवाह कर लिया था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति ने अलीशा के साथ मारपीट शुरू कर दी थी; अलीशा ने पाँच-छह महीने बाद ही पति को छोड़कर वापस बुआ के घर पर रहना शुरू कर दिया था। अलीशा के बार-बार अनुरोध करने पर भी आरोपी उसे तलाक नहीं दे रहा था; मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर को आरोपी ने अलीशा को कॉल कर गली नंबर-23 में उसकी मां के घर के पास बुलाया; वहां पहुंचते ही आरोपी ने अपनी एक अन्य साथी के साथ मिलकर अलीशा पर चाकू से हमला कर दिया; बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में अलीशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 03, 2025 14:48:28
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के गोदाम से करोड़ों से ऊपर की शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक मिनी ट्रक और एक पिकअप जप्त कर पांच लोगों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब की इस खेप को स्टॉक किया गया था; गोदाम थुम्हा क्षेत्र के तुर्की स्थित बताए गए स्थान पर शराब के कार्टूनों के ढेर थे। टीम ने मौके पर 960 कार्टून शराब बरामद की जो बाजार कीमत के हिसाब से लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और गोदाम के मालिक व इसे किन्हें दिया गया, इसकी भी जांच हो रही है। Inspector दीपक कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की निविड़न निगरानी के लिए यह कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 03, 2025 14:48:18
Bhiwani, Haryana:मोबाइल कॉल डिटेल खोलेगी राज CBI एम्स से बिसरा रिपोर्ट लेकर लौटेगी भिवानी बेटी की आखिरी कॉल नहीं उठा पाए थे पिता भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की मौत की जांच कर रही CBI फिर भिवानी जल्द ही लौट रही है। इस बार दिल्ली एम्स से मनीषा के शव की बिसरा रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डेल लेकर आ रही है। इस केस में CBI तीन अहम सबूत जुटा रही है。 पहली, बिसरा रिपोर्ट, दूसरी मनीषा के मोबाइल की कॉल व डेटा डेल और क्राइम स्पॉट की फोरेंसिक रिपोर्ट। इसके अलावा मौके के गवाहों, परिजन, स्कूल, नर्सिंग कॉलेज संचालकों व दवा विक्रेता से 2 से 4 बार पूछताछ हो चुकी है。 सीबीआई अब सभी रिपोर्ट के साथ जल्द ही आ रही हैं। मनीषा के शव का 3 बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहली बार भिवानी के सिविल अस्पताल में, फिर रोहतक पीजीआई में और आखिरी बार दिल्ली एम्स में। एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स ने बिसरा सैंपल भिवानी पुलिस को सौंप दिए थे। पुलिस ने इन्हें सुनारिया लैब में प्रिजर्व रखा और बाद में CBI को सौंपा था। इन्हीं सैंपलों की जांच एम्स में करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट अब आ रही है。 सीबीआई की टीम ने बिसरा सैंपलों की लैब में जांच करवाई है। CBI रिपोर्ट मिलने के बाद भिवानी आएगी। सीबीआई की पहले लगातार 23 दिन जांच की 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों से शव मिलने के बाद से परिजन मर्डर का अंदेशा जता रहे हैं। पुलिस ने पहले मर्डर की धारा में केस दर्ज किया। हालांकि बाद में दावा किया कि यह सुसाइड केस है। परिजनों ने शव का संस्कार करने से मना कर दिया था। उनकी 2 मांग थी, केस की जांच सीबीआई से कराई जाए और एम्स में पोस्टमॉर्टम हो। 20 अगस्त को मनीषा के शव का एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ था। उसके बाद 25 अगस्त को करीब CBI टीम भिवानी पहुंच गई थी। लगातार 23 दिन भिवानी में रहकर जांच की। गवाहों और परिजनों से लगातार पूछताछ : इस मामले में CBI मनीषा के परिजनों से 3 बार पूछताछ कर चुकी है। इनके अलावा जिन दो लोगों ईश्वर व सत्यपाल ने सबसे पहले शव देखा था, उनसे 2 बार पूछताछ हुई है। जिस प्ले वे स्कूल में मनीषा एक महीने से पढ़ा रही थी, उसके संचालक रोहित दहिया व स्टाफ से 4 बार पूछताछ हुई। आइडियल नर्सिंग कॉलेज के संचालकों व स्टाफ, कीटनाशक विक्रेता से भी पूछताछ हो चुकी है। दिल्ली से स्पेशल FSL टीम की रिपोर्ट तैयार : CBI ने दिल्ली से स्पेशल फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई थी। क्राइम सीन भी क्रिएट किया गया था। FSL की रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। हालांकि अभी यह रिपोर्ट सीबीआई को मिली है या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मनीषा की कॉल डिटेल निकलवाई : पिता संजय कुमार ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई है। जिसमें सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि मनीषा की कॉल डिटेल भी निकाली है। जिसके आधार पर सीबीआई जांच करेगी। उससे भी कुछ सुराग मिलने की संभावना है। मनीषा के शव के पास से मोबाइल बिखरी हालत में मिला था। उसकी बैटरी अलग पड़ी थी। आखिरी कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे पिता : भिवानी पुलिस को दिए बयान में पिता संजय ने कहा था कि 11 अगस्त को जिस दिन मनीषा लापता हुई, इस दिन शाम 6:26 बजे मनीषा के मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। हालांकि वो कॉल रिसीव नहीं कर सके। उसके कुछ देर बाद मनीषा के नंबर पर कॉल बैक की तो कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। उसी समय परिवार को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया। पुलिस की थ्यूरी और मौके गवाहों के बयानों में कुछ अंतर लोकल पुलिस की थ्यूरी रही कि यह सुसाइड का मामला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में कीटनाशक के अंश मिले। गर्दन पर मिले घावों को लेकर पुलिस की थ्यूरी है ये जानवरों ने नोचा होगा। सबसे पहले लाश देखने वाले ईश्वर व सत्यपाल ने भी ये बात तो कही कि शव के आसपास कुत्तों का झुंड था। हालांकि यह भी कहा गया कि कुत्ते शव को नोंच नहीं रहे थे। बताया जा रहा है कि जांच टीम ने चश्मदीदों से कुत्तों की संख्या तक पूछी। 3 बार घटनास्थल पर गई सीबीआई, विशेष फोरेंसिक टीम बुलाई CBI टीम तीन बार सिंघानी में घटनास्थल पर भी जा चुकी है। दिल्ली से स्पेशल फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। हालांकि लोकल पुलिस ने भी फोरेंसिक रिपोर्ट तैयार की थी। जांच टीम ने नर्सिंग कॉलेज, दवा विक्रेता, चश्मदीदों व खेत मालिक से भी पूछताछ की है। अब SP रैंक के अधिकारी भी आ चुके भिवानी करीब 22 दिन से सीबीआई की टीम भивानी में जमी है। पहले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी जांच कर रहे थे। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और कुछ नए पहलू सामने आए, उसके बाद SP रैंक के अधिकारी भी भिवानी पहुंचे। सीबीआई टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है। लोकल पुलिस को भी कम ही जगह इन्वॉल्व किया है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 03, 2025 14:48:04
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top