Back
डॉक्टर पर हमले का आरोपी: जानें मुकुल कहार की सच्चाई!
KBKuldeep Babele
Jul 30, 2025 13:54:25
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
डॉक्टर पर हमला करने वाले आरोपी का नाम मुकुल कहार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
IKIsateyak Khan
FollowJul 31, 2025 11:33:26Danapur, Bihar:
Headline
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और उनके रिश्तेदार डॉ आयुषी के साथ बदसलूकी, फुलवारीशरीफ थाने में गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज
पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उसके रिश्तेदार डॉ आयुषी के साथ हुई कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे। आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनका सुरक्षा गार्ड जब आर्म्स लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, एमएलए के रिश्तेदार डॉ. आयुषी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्डों ने बदसलूकी और मारपीट की।
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि "विधायक के रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एम्स सुरक्षा गार्डों द्वारा विधायक और उनके समर्थकों से धक्का-मुक्की और बदसलूकी किए जाने की बात कही गई है। साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें अस्पताल में नियमों का उल्लंघन और जबरन प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
बाइट भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी पश्चिमी पटना
एम्स के ट्रामा डिपार्टमेंट में यह हंगामा हुआ है इस मामले में ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह हंगामा की घटना कल रात की है जिसमें पटना की एक महिला डॉक्टर आयुषी अपने VIP पति के साथ आई और मरीज जिसका इलाज चल रहा था उसके इलाज पर आपत्ति जाहिर किया और उस दौरान पहले एम्स के डॉक्टर से भाषा हुई और उसके बाद गार्ड से उलझ गाएं।
बाइट डॉ अनिल कुमार , ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष
फिलहाल एम्स और पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 31, 2025 11:32:31Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
जिलेभर में भारी बारिश और जल जमाव का मामला
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने लिया शहर के ब्लैक स्पाट का जायजा
पुलिस अधीक्षक राजेश मीना भी रहे मौजूद
पक्का बंधा, गहलोद रपट का लिया जायजा
जिलेभर में जारी मूसलाधार बारिश, जलभराव वाले इलाकों का भी लगातार ले रही जायजा
अधिकारियों को निगरानी और सुरक्षा इंतजाम के लिए निर्देश
आमजन से की अपील
कहा-पिकनिक स्पाट पर रखे सुरक्षा का ध्यान
तेज बहाव और जल भराव वाले इलाकों से रहे दूर
जिले मेन राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की एक ओर टीम की मुस्तैद
बीसलपुर बांध पर एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद
सिविल डिफेंस की टीम को भी रखा गया अलर्ट
पड़ोसी जिलों से मंगवाए गए सिविल डिफेंस के वालिंटियर
एंकर-टोंक जिले में मूसलाधार बारिश के बाद बनास नदी के उफान पर आने से ब्लैक स्पाट और पिकनिक स्थानों का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस राजेश मीना ने जायजा लिया जहां पक्का बंधा, गहलोद रपटा, हाईलेवल ब्रिज पर हादसा संभावित क्षेत्रों की तारबंदी पर लोगों की आवाजाही बंद करने कै निर्देश दिए हैं। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि पहले हमारे पास दो एसडीआरएफ की टीमें थी लेकिन अब तीन टीमें हमारे पास है। तीसरी नई टीम को बीसलपुर बांध पर तैनात किया गया है। एक मालपुरा में और एक टोंक में पहले है तैनात हैं। वहीं मोतीसागर बांध और बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मौके पर अधिकारियों की नियुक्त किया गया है ताकि कोई भी लापरवाही ना हो और किसी जान भी नहीं जाए।
वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने भी बताया कि टोंक जिलेभर में पुलिस जवानों और अधिकारियों को मुस्तैद किया गया है।
वन टू वन जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
वन टू वन पुलिस अधीक्षक राजेश मीना
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 31, 2025 11:32:11Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल के लिटिल फ्लॉवर मिशनरी स्कूल (LFS) में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। स्कूल पर हिंदू छात्रों से तिलक और कलावा उतरवाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता स्कूल परिसर में घुस गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब चार घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगने की मांग की। स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब कार्यकर्ताओं ने स्कूल की प्रिंसिपल के कक्ष में घुसने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस और एबीवीपी के बीच झड़प हो गई। एलएफएस स्कूल के स्टाफ ने भी विरोध किया और कार्यकर्ताओं से झड़प की कोशिश की, वहीं पुलिस मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को काबू में लाने की कोशिश करती रही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधन लंबे समय से हिंदू छात्रों को कलावा और तिलक लगाने से रोक रहा है, जबकि यह धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी परंपरा है। उन्होंने बताया कि छात्र और उनके अभिभावक इसको लेकर लगातार शिकायतें कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार मांगों की अनदेखी के बाद एबीवीपी ने आज प्रदर्शन किया, जिसके बाद स्कूल की प्राचार्य सामने आईं और आश्वासन दिया कि अब छात्रों को तिलक या कलावा पहनने से नहीं रोका जाएगा। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हस्तक्षेप किया और स्थिति को शांत किया। प्राचार्य के आश्वासन के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र स्कूल परिसर से बाहर निकले।
बाइट -1- देव प्रजापति,एबीवीपी कार्यकर्ता
बाइट -2- सुबोध शर्मा,समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र
बाइट -3- सुनील लाटा,एसडीओपी बैतूल
WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 31, 2025 11:32:00Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर के सकरी गांव में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.. आरोप है कि एक गोडाउन से खुले में फेंकी गई वेस्ट मटेरियल खाने से करीब 18 मवेशियों की मौत हुई है.. कई मवेशियों के हालात बिगड़ने की खबर खबर है.. मवेशियों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है.. सूचना मिलते ही एसडीएम समेत विधानसभा थाने की पुलिस के साथ सीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं.. डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है.. एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि कुछ मवेशियों की संदिग्ध मौत हुई है.. फैक्ट्री मालिक को बुलाया गया है.. जांच की जा रही..
Wt
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 31, 2025 11:31:54Amethi, Uttar Pradesh:
*अमेठी
बकरी के बच्चे को बचाने में युवक की मौत*
अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे छिटई मजरे सिंदुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को निकालने के चक्कर में 25 वर्षीय युवक आमिर की मौत हो गई। आमिर का 17 वर्षीय छोटा भाई फरहान भी इस घटना में घायल हो गया।
बकरी का बच्चा कुएं में गिर गया था, जिसे निकालने के लिए फरहान पहले कुएं में उतरा। हालांकि, कुएं में जहरीली गैस के कारण फरहान बेहोश हो गया। फरहान को बचाने के लिए आमिर भी कुएं में उतर गया और वह भी बेहोश हो गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने आमिर को मृत घोषित कर दिया। फरहान का इलाज चल रहा है।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइट मो अरबाज
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 31, 2025 11:31:43Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
__
Anchor::भारी बारिश की आशंका के बीच राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों को सतर्क मोड में ला दिया है। स्वायत्त शासन विभाग सचिव रवि जैन ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर सभी 224 नगरीय निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई तत्काल की जाए। अब तक प्रदेशभर में 2 हजार 699 जर्जर भवनों की पहचान हो चुकी है और कार्रवाई जारी है। शासन सचिव ने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए सभी आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और जर्जर भवनों के सामने चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाएं, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। बैठक में विद्युत सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। रवि जैन ने निर्देश दिए कि बिजली के खंभों, डीपी, स्वीच बॉक्स आदि के आसपास लटकते तारों को तुरंत हटाया जाए, और खुले बॉक्स के ढक्कन तत्काल सुधारे जाएं। डिस्कॉम इंजीनियरों के साथ समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। शासन सचिव ने कहा कि फायर ब्रिगेड, आवश्यक तकनीकी उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ को हर समय तैयार स्थिति में रखा जाए, ताकि आकस्मिक अग्निकांड या करंट से हादसों को रोका जा सके। बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण समय पर पूरा करें। बैठक में डीएलबी निदेशक प्रतीक जुईकर, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल, अतिरिक्त निदेशक श्याम सिंह सहित सभी नगरीय निकायों के प्रमुख वीसी के माध्यम से वर्चुअली जुड़े।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 31, 2025 11:31:34Sri Ganganagar, Rajasthan:
पदमपुर : स्मार्ट मीटर व बिजली के निजीकरण के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा ) के जिला व्यापी आह्वान पर आज माकपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर स्मार्ट मीटर योजना बंद करने, बिजली का निजीकरण नहीं करने व बिजली विधेयक 2020 को वापिस लेने की मांग की माकपा ने स्मार्ट मीटर का गांव गांव में विरोध करने की चेतावनी दी
माकपा नेता कॉमरेड रविंद्र तरखान ने कहा कि पूरे देश में बिजली का निजीकरण व केंद्रीकरण किया जा रहा है बिजली आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं में से एक है इसके बावजूद बिजली को कार्पोरेट के लाभ की वस्तु बनाया जाना बेहद खतरनाक है उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर योजना के जरिए बिजली के निजीकरण बढ़ावा मिलेगा यह योजना जनता की लूट की नई नीति जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे
माकपा सचिव नक्षत्र सिंह बुट्टर, सुखवीर सिंह फ़ौजी, हंसराज खुंडिया, ओमदत्त बिश्नोई, सोहन महिया आदि नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को उखाड़कर हम स्मार्ट मीटर को लगाने नहीं देंगे चूंकि मीटर की भारी कीमत उपभोक्ताओं से वसूल की जाएगी
इस मौके पर कैलाश पूनिया, गुरविंदर सिंह, रूपराम, रेशम सिंह, भागीरथ खुंडिया, जसवीर सिंह 9 डीडी, गुरमीत सिंह, गोगराज मेट आदि महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 31, 2025 11:31:19Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ के ज्वैलरी शोरूम पर चाकू दिखाकर हुई लूट।
सूरजभान रामनिवास ज्वैलर्स पर हुई लूट।
शहर थाने से 100 मीटर दूर हुई वारदात।
भागते हुए लुटेरे को पकड़ने का लोगों ने किया प्रयास।
पकड़ने के दौरान सामान छोड़कर भागा लुटेरा।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा लुटेरे का चेहरा।
अंगूठी लेने के लिए ज्वेलरी शोरूम में घुसा था आरोपी।
पिठ्ठू बैग साथ में लेकर आया था।
बैग से एटीएम कार्ड निकालने के बहाने निकाला चाकू।
चाकू दिखाकर दुकानदार से लूटा सामान।
बैग में डालकर भागा था आरोपी।
भागते हुए लुटेरे के पीछे भागे थे आसपास के दुकानदार।
बराही रोड पर लुटेरे को पकड़ा लेकिन चाकू दिखाकर पकड़ से भाग निकला आरोपी।
झड़प के दौरान लुटा हुआ सामान छोड़ भागा आरोपी।
पुलिस मौके पर, जांच में जुटी।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में एक ज्वेलरी शोरूम पर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें एक बदमाश चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। आरोपी ने बखूबी ढंग से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर लूट का सामान तो उसे छीन लिया मगर लुटेरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। लूट की वारदात बहादुरगढ़ शहर के बीच से होकर गुजर रहे दिल्ली रोहतक रोड पर हुई है। जहां से सिटी पुलिस थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है।
बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड पर झज्जर मोड़ के पास सूरजभान रामनिवास ज्वेलर्स की दुकान है। यहां दोपहर के समय एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के बहाने से शोरूम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एक सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही और दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग के अंदर हाथ डाला लेकिन उसने रुपये या फिर एटीएम कार्ड की बजाय बड़ा सा चाकू निकाल लिया। सबसे पहले उसने ज्वेलरी शोरूम के मालिक के पास बैठे कारीगर पर हमला करने का प्रयास किया और बाद में चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम के मालिक रामनिवास को भी डराया धमकाया। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी देकर दुकान में रखे सारे सोने के आभूषण ले लिए और अपने बैग में डालकर भाग निकला।
आरोपी हमलावर के ज्वेलरी शोरूम से बाहर निकालते ही कारीगर ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और शहर के बराही रोड पर दुकानदारों ने लुटेरे का पीछा किया। दुकानदारों ने उससे लूट का सामान तो छीन लिया मगर वह लुटेरा चाकू दिखाकर भागने में कामयाब हो गया। लूट की वारदात बहादुरगढ़ सिटी पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हरियाणा स्वर्णकार संघ के उप प्रधान बजरंग ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि इस तरह की वारदात होने से रोकी जा सके।
बाइट:- रामनिवास ज्वेलरी शोरूम का मालिक, इंस्पेक्टर दिनकर यादव सिटी थाना प्रभारी और बजरंग उप प्रधान हरियाणा स्वर्णकार संघ।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
APA. Piyush Shukla
FollowJul 31, 2025 11:30:57Delhi, Delhi:
राजभूषण चौधरी केन्द्रीय मंत्री टीटी
रिपोर्टर- अजस्र पीयूष
एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष ग़लत राजनीति कर रहा है आख़िर वोटो। की चोरी कौन कर रहा है जिनके वोट कटे हैं वो या तो अब मौजूद नहीं या फिर वो विदेश नागरिक हैं आज इस जाँच से पता तो चल रहा है
मालेगांव में कांग्रेस और यूपीए सरकार ने जो नेरेटिव सेट करने की कोशिश की थी उस पर आज एनआईए कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब माफ़ी माँगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भगवा आतंकवाद का नाम जोड़ कर बड़ा गुनाह किया था
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 11:30:53Noida, Uttar Pradesh:
सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में संसद से कहा है कि वो दलबदल क़ानून के तहत विधायकों की अयोग्य करार दिए जाने की मौजूदा व्यवस्था पर विचार करें । कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से स्पीकर अयोग्यता की कार्रवाई पर फैसला लेने में देरी कर रहे है,वो लोकतंत्र के लिए गम्भीर खतरा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायक/सांसद की अयोग्यता तय करने का अधिकार स्पीकर को इसलिए दिया गया था ताकि अदालतों में समय बर्बाद न हो और मामला जल्दी सुलझे लेकिन पिछले सालों का अनुभव बताता है कि इस तरह की कार्रवाई लम्बे समय तक पेंडिंग रहती है जिसके चलते दलबदल क़ानून निष्प्रभावी हो गया है।
कोर्ट ने यह टिप्पणी तेलंगाना में दलबदल करने वाले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस )के विधायकों की अयोग्यता पर तेजी से फैसला लेने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष को देते हुए की है। कोर्ट ने स्पीकर को अधिक से अधिक तीन महीने में फैसला लेने को कहा है।
कोर्ट ने कहा है कि वो विधानसभा के कार्यकाल तक अयोग्य करार दिए जाने की मांग वाली याचिकाओं को पेंडिंग रखने की इजाज़त नहीं दे सकता वर्ना यह वही बात हो जाएगी कि ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन मरीज़ मर गया.कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया कि स्पीकर ने अयोग्यता करार दिये जाने की मांग पर सात महीने में नोटिस तक जारी नहीं किया।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 31, 2025 11:30:48Noida, Uttar Pradesh:
*खाने की चीजों पर रवि किशन की डिमांड पर ज़ी न्यूज़ ने जानी लोगो की*
- ये भोपाल की लग्जरी 56 दुकान है यंहा समोसा 90 ग्राम का है 20 रुपये नार्मल समोसा चटनी सेव के साथ बनाकर समोसा 35 में दिया जाता है...मौजूद लोगों से ज़ी न्यूय संवाददाता प्रमोद शर्मा ने लोगो से बात की तो रवि किशन की राय असहमत नजर आए...लोगो ने कहा अच्छा और अच्छी क्वालिटी का खाना है तो ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे...खाने पीने की चेंजो की दर को लेकर कंनूं की आवश्कयता नही ...
(वॉक थ्रू - लग्जरी दुकान से)
- ये समोसा की टपरी की दुकान है यंहा समोसा 10 रुपये में 60 ग्राम का दिया जाता है...अच्छी क्वालिटी में देते है...रवि किशन की राय से सहमत नही है...दुकान पर मौजूद लोगों ने कहा लग्जरी के नाम पर लूटा जा रहा है सभी दुकानों पर साफ लिखा हुआ चाहिए itome कितने ग्राम का कौनसी सब्जी और किस तेल या घी में फ्राई है...सांसद रवि किशन की कानून बनाने की मांग सही है हम सहमत है...टपरी पर समोसा कचौड़ी का खा रहे लोगो ने कहा बड़ी दुकान के नाम पर लूटा का रहा है...
(वॉक थ्रू - छोटी दुकान से बातचीत)
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 31, 2025 11:30:38Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
नगर परिषद की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने
तो आपस में जमकर हुई नोंकझोंक
डॉ संदीप शारदा के मकान के सामने नाले पर था अतिक्रमण
डॉ शारदा ने किया अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का विरोध
तो पुलिस डॉ को पकड़कर के गई कोतवाली थाने
जिला औषधि भंडार के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर है डॉ शारदा
नगर परिषद के एसआई रामप्रताप मीणा का आरोप
डॉ ने उनके साथ की बदतमीजी
गाली गलौज करते हुए मोबाइल छीनकर फेंका नाले में
इसी बीच विधायक डीडी बैरवा भी पहुंचे मौके पर
नगर परिषद दस्ते के साथ हुई विधायक की नोंकझोंक
दौसा नगर परिषद की टीम नाले से पक्के निर्माण को हटाने पहुंची तो आपस में दोनों पक्षों में जमकर नोंकझोंक हुई नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर राम प्रताप मीणा का कहना है लगातार बारिश का दौर जारी है ऐसे में नाले की सफाई करने नगर परिषद की टीम पहुंची लेकिन नाले पर एक डॉक्टर द्वारा पक्का निर्माण किया हुआ है ऐसे में उस निर्माण को जब जेसीबी से तोड़ना शुरू किया तो डॉक्टर संदीप शारदा ने उसका विरोध किया सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कहा डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की गाली गलौज की यहां तक कि उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया कार्रवाई के दौरान कोतवाली का पुलिस जाप्ता मौजूद था ऐसे में कोतवाली पुलिस डॉक्टर को पकड़कर थाने ले गई इस दौरान तमाशबीनों की भी भारी भीड़ जमा हो गई तो वहीं सूचना पर विधायक डीडी बैरवा भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को गलत बताते हुए विधायक की नगर परिषद के कार्मिकों से बहस हुई हालांकि विधायक के दखल के बाद नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया ।
बाइट रामप्रताप मीणा सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 31, 2025 11:30:22Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर - पखांजूर इलाके मे बढ़ रहे डेंगू के मरीज।पखांजूर मे डेंगू के दस मरीज मिले।मरीजों के आसपास के सौ लोगो के सेम्पल लिए जा रहे।मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग मे मचा ह्ड़कंप।आज भी दो सेम्पल जाँच हेतु मिले।
PTC 01
बाइट 01 डाक्टर टोप्पो, एमबीबीएस सिविल अस्पताल पखांजूर
0
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकरनगर सम्भव अभियान 5.0 के अन्तर्गत 05 वर्ष आयु तक के बच्चों में स्टंटिग (नाटापन) की रोकथाम एवं उ0प्र0 सरकार के सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिशु एवं बाल पोषण, स्वास्थ्य तथा समग्र विकास के राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के क्रम में सत्त विकास लक्ष्य-2 के अन्तर्गत वर्ष 2030 तक कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 31.07.2025 को आई0सी0डी0एस0 विभाग के तरफ से पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसको मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यावद, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे
1
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 31, 2025 11:19:41Panna, Madhya Pradesh:
1.झमाझम बारिश के साथ लौटी हीरे की चमक।
2.जुलाई (2025) माह में मिले 14 नग हीरे,42 लाख रुपए आंकी जा रही अनुमानित कीमत।
एंकर :- इस वर्ष बारिश ने सभी को तर बतर कर दिया है। बारिश का अच्छा असर हीरा व्यापार में देखने को मिला है । पन्ना की धरती ने एक बार फिर हीरे उगलना शुरू कर दिया है। अच्छी बारिश होते ही हीरा खदानों में हलचल तेज हो गई है, और सिर्फ पन्ना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने यहां पहुंच रहे हैं।
बीओ :-हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में हीरा कार्यालय में ताबड़तोड़ 14 बेशकीमती हीरे जमा किए गए हैं। इन हीरों का कुल वजन 34 कैरेट 41 सेंट है। इनमें सबसे बड़ा हीरा 11 कैरेट 95 सेंट का है, जबकि सबसे छोटा हीरा 37 सेंट का मिला है। इन सभी हीरों की अनुमानित कीमत करीब 42 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा कार्यालय में लगातार हीरों के जमा होने से स्थानीय लोगों और हीरा प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी हीरे कार्यालय में जमा होंगे।
बाईट :-अनुपम सिंह (हीरा पारखी)
5
Report