Back
चाकू की नोक पर बहादुरगढ़ में ज्वैलरी शोरूम में लूट!
STSumit Tharan
Jul 31, 2025 11:31:19
Jhajjar, Haryana
बहादुरगढ़ के ज्वैलरी शोरूम पर चाकू दिखाकर हुई लूट।
सूरजभान रामनिवास ज्वैलर्स पर हुई लूट।
शहर थाने से 100 मीटर दूर हुई वारदात।
भागते हुए लुटेरे को पकड़ने का लोगों ने किया प्रयास।
पकड़ने के दौरान सामान छोड़कर भागा लुटेरा।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा लुटेरे का चेहरा।
अंगूठी लेने के लिए ज्वेलरी शोरूम में घुसा था आरोपी।
पिठ्ठू बैग साथ में लेकर आया था।
बैग से एटीएम कार्ड निकालने के बहाने निकाला चाकू।
चाकू दिखाकर दुकानदार से लूटा सामान।
बैग में डालकर भागा था आरोपी।
भागते हुए लुटेरे के पीछे भागे थे आसपास के दुकानदार।
बराही रोड पर लुटेरे को पकड़ा लेकिन चाकू दिखाकर पकड़ से भाग निकला आरोपी।
झड़प के दौरान लुटा हुआ सामान छोड़ भागा आरोपी।
पुलिस मौके पर, जांच में जुटी।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में एक ज्वेलरी शोरूम पर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें एक बदमाश चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। आरोपी ने बखूबी ढंग से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर लूट का सामान तो उसे छीन लिया मगर लुटेरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। लूट की वारदात बहादुरगढ़ शहर के बीच से होकर गुजर रहे दिल्ली रोहतक रोड पर हुई है। जहां से सिटी पुलिस थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है।
बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड पर झज्जर मोड़ के पास सूरजभान रामनिवास ज्वेलर्स की दुकान है। यहां दोपहर के समय एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के बहाने से शोरूम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एक सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही और दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग के अंदर हाथ डाला लेकिन उसने रुपये या फिर एटीएम कार्ड की बजाय बड़ा सा चाकू निकाल लिया। सबसे पहले उसने ज्वेलरी शोरूम के मालिक के पास बैठे कारीगर पर हमला करने का प्रयास किया और बाद में चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम के मालिक रामनिवास को भी डराया धमकाया। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी देकर दुकान में रखे सारे सोने के आभूषण ले लिए और अपने बैग में डालकर भाग निकला।
आरोपी हमलावर के ज्वेलरी शोरूम से बाहर निकालते ही कारीगर ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और शहर के बराही रोड पर दुकानदारों ने लुटेरे का पीछा किया। दुकानदारों ने उससे लूट का सामान तो छीन लिया मगर वह लुटेरा चाकू दिखाकर भागने में कामयाब हो गया। लूट की वारदात बहादुरगढ़ सिटी पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हरियाणा स्वर्णकार संघ के उप प्रधान बजरंग ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि इस तरह की वारदात होने से रोकी जा सके।
बाइट:- रामनिवास ज्वेलरी शोरूम का मालिक, इंस्पेक्टर दिनकर यादव सिटी थाना प्रभारी और बजरंग उप प्रधान हरियाणा स्वर्णकार संघ।
झज्जर
सुमित कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 01, 2025 08:19:42Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
पूर्व डकैत पकड़ाया
पूर्व डकैत घीसा बंजारा पकड़ाया
करहिया थाना पुलिस ने पकड़ा
आरोपी से अवैध कट्टा बरामद
वारदात की नीयत से पहुंचा था आरोपी
पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी
बंजारा गैंग का सरगना रहा है घीसा
2 पुलिस वालों की हत्या सहित कई वारदातें की थी
16 साल जेल में रहने के बाद रिहा हुआ है घीसा बंजारा
पुलिस आरोपी से हथियार के सिलसिले में कर रही पूछताछ
2
Report
SGSatpal Garg
FollowAug 01, 2025 08:19:32Patran, Punjab:
PATRAN से सतपाल गर्ग
सटोरी। पातडा़ं में इंसाफ की मांग को लेकर छठे दिन भी रोष प्रदर्शन, मृतकों की डैड बॉडी के साथ शहर में निकाला Rosh मार्च मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्से में ग्रामीण, जत्थेबंदियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रैली निकाली
,, गांव नयाल के दो युवकों, देविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह द्वारा पुलिस कर्मचारी की कथित मारपीट और बेइज्जती से आहत होकर सल्फास निगल आत्महत्या करने की घटना के बाद मामला गरमा गया है। घटना के छह दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने शनिवार को मृतकों की डैड बॉडी के साथ शहर में रोष मार्च निकाला।
गांव नयाल चौक पर बीते पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आज छठे दिन शहर की ओर कूच किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए गांववासियों और विभिन्न जत्थेबंदियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
पुलिस द्वारा अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
डीएसपी पातडा़ं इंद्रपाल चोहान ने कहा कि, “प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
किसान नेता मनजीत सिंह ने कहा, “जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। यह सिर्फ गांव नयाल का मामला नहीं है, बल्कि पूरे समाज के सम्मान की बात है।”
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाईट डीएसपी पातडां इंद्रपाल चोहान
बाईट किसान नेता
बाउट किसान मनजीत सिंह
[
2
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 01, 2025 08:19:05Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर,
मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार नन्स का मामला
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
कल अमित शाह और आदिवासी युवती के बयान से साबित हो चुका है
कि नन्स की गिरफ्तारी ग़लत है
*पूरे देश में बीजेपी छत्तीसगढ़ की छवि ख़राब कर रही है*
अपनी असफलता को छुपाने सरकार ने
बजरंग दल द्वारा आदिवासी युवतियाओं से मार-पीट कराया , झूठा FIR कराया
ये वोट बैंक की राजनीति कर रहे
ग़लत गिरफ्तारियां ये साबित कर रहे है
कि सरकार जान बूझ कर भय का माहौल पैदा करना चाह रही है
छत्तीसगढ़ दहशत में है
ये बजरंग दल कानून से ऊपर उठकर आतंक फैला रहा है
मुस्लिम सिख ईसाई अल्पसंख्यक समाज को टारगेट कर काम कर रहे है
अल्पसंख्यक प्रदेश में ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है
आदिवासी बस्तर इलाक़े में भी डराने धमकाने का कम कर रहे है
किसने छूट दी है ?
बीजेपी सरकार के संरक्षण में ऐसी घटनाएं घट रही है
BYTE दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
4
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 01, 2025 08:19:00Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के रोहतक से नक्सल गतिविधि में शामिल एक युवक को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार युवक बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक का बताया जा रहा निवासी, प्रियांशु कश्यप पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप, हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मंगलवार को NIA ने किया गिरफ्तार। एनआईए की टीम ने आरोपी के कब्जे से माओवादी संगठन से संबंधित दस्तावेज, सिम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड जप्त किया, गिरफ्तार प्रियांशु नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो (एनआरबी) को पुनः सक्रिय करने का कर रहा था प्रयास।
3
Report
SASARWAR ALI
FollowAug 01, 2025 08:18:46Muju, Jeonbuk State:
एंकर - कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत इसे सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि को चिन्हित करते हुए जिला पंचायत ऑडिटोरियम में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भैया लाल राजवाड़े मौजूद रहे।
वी ओ- जिले को स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के तत्कालीन सीईओ ए. पन्ना को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी विभागों के अधिकारियों भी मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। वहीं, स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के दौरान वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत आकांक्षा हाट का शुभारंभभी किया गया।
....कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने मच से बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 15% महिलाएं पहले ऐसे बच्चों को जन्मदेत थी जिनका ढाई कलो तक वजन होता था , आज वह घटकर 5% पर आ गया । जिले के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।
.....बैकुंठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े ने मंच से कहा कि जिले में बने सोन हनी शहद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 122 वें 10 एपिसोड में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बने सोन हनी शहद की सराहना की। कोरिया के आदिवासी किसानों ने सोन हनी नाम से एक शुद्ध जैविक शहद ब्रांड विकसित किया है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की पहल से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट ऊंचल को छू रहा है।
स्पीच कलेक्टर चंदन त्रिपाठी
स्पीच भैया लाल राजवाड़े
जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बैकुंठपुर ब्लॉक ने छह में से पांच प्रमुख सूचकांकों में 100% अंक प्राप्त किए हैं, जो वहां की टीम की मेहनत, समर्पण और जनसहभागिता का प्रतीक है। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा और सामाजिक विकास में प्रगति दर्ज की गई। गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल, मधुमेह व रक्तचाप की जांच, कुपोषण में कमी और स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड जैसे कार्यों में ब्लॉक ने सराहनीय कार्य किया है।
बाइट -1 आशुतोष चतुर्वेदी जिला पंचायत सीईओ
बाइट -2 सीईओ ए. पन्ना बैकुंठपुर के तत्कालीन सीईओ
3
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 01, 2025 08:18:38Chhatarpur, Madhya Pradesh:
*ब्रेकिंग न्यूज-
/छतरपुर-
शहर मैं अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे ट्रैक्टरों का आतंक जारी
शहर के जवाहर रोड मार्ग पर हुई ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत,
ट्रक चालक ओर सहयोगी गंभीर रूप से घायल जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से भेजा गया जिला अस्पताल ,कोतवाली थाने के
NH75 जवाहर रोड की घटना
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 01, 2025 08:18:26Kota, Rajasthan:
KOTA
CBN की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही,
भवानीमंडी सेल के अधिकारियों ने सुनेल रोड पर संदिग्ध स्विफ्ट कार की करी चेकिंग,
6.615 किलोग्राम अवैध अफीम हुई बरामद ,
कार के पिछले दरवाजे के पैनल में छुपाई गई थी अफीम ,
वाहन व तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में हुई कार्यवाही,
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 01, 2025 08:18:19Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
वर्षों पुराना खंडहर बना जर्जर पटवार भवन लगातार हो रही बारिश से ढह गया, पट्टियां टूटकर नीचे गिरी बड़ा हादसा टला।
वर्तमान पटवार भवन भी जर्जर अवस्था में, बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है दिवारों में सिलन,और गीला होने से पटवारी व ग्रामीण परेशान।
जहाजपुर उपखंड क्षैत्र में स्थित ग्राम पंचायत पीपलूंद का पटवार भवन लगभग 50 वर्ष पुराना हे। जो पूरी तरह से डैमेज और जर्जर हालत में खंडहर बना हुआ था। भवन के पास से होकर लोगों के घरों और मकानों में आने जाने का रास्ता निकल रहा है। इस रास्ते से होकर ग्रामीण गुजरते रहते हैं। ऐसे में लोगों को आते-जाते समय भवन गिरने का खतरा हमेशा बना हुआ था। जो लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे ढह गया है। पटवार भवन की पट्टियां टूटकर नीचे जमीन पर गिर गई और मलवा रास्ते पर बिखर गया। गनीमत यह रही कि उस समय रास्ते से होकर कोई भी नहीं गुजर रहा था। नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा फिलहाल बड़ा हादसा बाल बाल टल गया है। पीपलूंद ग्राम पंचायत के पटवारी निरंजन महावर ने बताया कि वर्तमान में जो पटवार भवन है। जो भी जर्जर अवस्था में है। उसकी भी हालत ऐसी ही है। जो बारिश के दिनों में पटवार भवन की छत टपकती है। जिससे नीचे फर्स गीला होकर पानी पानी हो जाता है। दीवारों में सिलन आ जाती है। जिससे पटवारी एवं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 01, 2025 08:18:12Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा वन मंडल में हुई एक हाथी की मौत,
करंट प्रवाहित झटका तार की चपेट में आने से हुई मौत,
छोटे-मोटे जानवरों के शिकार और फसलों की रक्षा के लिए कुछ ग्रामीणों द्वारा बिछाया गया था करंट प्रवाहित तार,
हाथी की मौत से वन मंडल में हड़कंप,
आनन फानन में मौके पर पहुंचे हैं वन मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी,
जांच में तीन ग्रामीणों कृष्णा राठिया, बाबूलाल राठिया और टीकाराम राठिया को पकड़ा वनकर्मियों ने,
इन्ही 3 ग्रामीणों के लगाएं करंट तार में फंसा हाथी जिससे हुई मौत,
तीनों ग्रामीण ग्राम बैगामार के ही हैँ,
कोरबा वनमंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल की घटना...
0
Report
ATArun Tripathi
FollowAug 01, 2025 08:18:02Umaria, Madhya Pradesh:
विओ - 01 उमरिया जिले में आवारा मवेशी बने राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं,राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लेकर शहर के मुख्य मार्गो में मवेशियों का जमावड़ा होने से वाहन चालकों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है,आलम यह है कि जिला मुख्यालय के सभी मार्गों में 24 घंटे आवारा मवेशी आराम फरमाते मिल जाएंगे वहीं आवागमन करने वाले राहगीर लगातार मवेशियों के कारण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।
बाइट -01 वाहन चालक
बाइट -02 वाहन चालक
विओ -01 एमपी की मोहन सरकार ने जिले में आवारा मवेशियों के सरंक्षण के लिए मनरेगा योजना से 17 अलग अलग ग्राम पंचायतों में 100 - 100 मवेशियों की क्षमता वाली गौशालाओं का निर्माण कराया है लेकिन एक दो गौशालाओं को छोड़कर शेष सभी गौशालाएं खाली पड़ी हैं,जी मीडिया की पहल पर जनपद पंचायत करकेली की सीईओ ग्राम पंचायत मारदरी की गोशाला का निरीक्षण किया जहां भारी अव्यवस्था मिली,गौशाला में महज दर्जन भर मवेशी और साफसफाई से लेकर देखरेख में भारी बदइंतजामी दिखाई दी जिसके बाद सीईओ ने आवश्यक निर्देश तो दिए लेकिन सड़कों से गौवंश को गौशाला तक पहुंचाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम है,वहीं दूसरी ओर गौरक्षा से जुड़े लोग गौशालाओं में क्षेत्रीय नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बाइट - 03 अरुण तिवारी (गौसेवक )
बाइट - 04 हरनीत कौर कलसी (सीईओ जनपद पंचायत करकेली)
विओ - 03 आवारा मवेशियों का सड़क में जमावड़ा होने से जहां यात्री परेशान हैं वहीं गौरक्षा के नाम पर सरकार के सारे दावों की कलाई भी जनता के सामने हैं ऐसे में देखना होगा कि उमरिया जिले में प्रशासन गौवंश को सड़क से हटाकर उनकी सुरक्षा के क्या उपाय करता है।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 01, 2025 08:17:45Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
सांसद हेमा मालिनी पहुंची नाथद्वारा, प्रभु श्रीनाथजी के किए दर्शन,,,
राजसमंद
भारत की जानी मानी अभिनेत्री, प्रसिद्ध नृत्यांगना और उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज नाथद्वारा पहुंची। बता दें कि उदयपुर से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुँची हेमा मालिनी ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उनका उपरना, रजाई ओढाकर व प्रशाद भेंट कर स्वागत किया। दर्शनों उपरांत हेमा ने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फियां भी खिंचवाई। इस दौरान सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, हरिसिंह राजपुरोहित, कैलाश पालीवाल, एसडीएम रक्षा पारीक, सीआई मोहनसिंह, बलदेव रुंडीया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 01, 2025 08:17:25Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला
बारिश को लेकर हाई अलर्ट,
बीकानेर जिलेभर के स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की क्लेक्टर ने की छुट्टियां,
अलर्ट को लेकर खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी व नगरपालिका टीम हुई मुस्तैद,
खाजूवाला SDM पंकज गढवाल सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश,
नगरपालिका EO सोहनलाल नायक टीम के साथ पहुचें निचले क्षेत्र में,
जर्जर व क्षतिग्रस्त मकान को करवाया खाली,
जर्जर मकानों को किया ध्वस्त,
प्रशासन ने की आमजन से अपील- किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर दे तुरंत सुचना,
खाजूवाला के नीचले स्थानों को लेकर हुआ विशेष अलर्ट।
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 01, 2025 08:16:54Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की टीम ने एटीएफ के कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से पर्यावरण को लेकर की चर्चा,
मोहनगढ़ जैसलमेर
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार की एक विशेष टीम ने मोहनगढ़ क्षेत्र में 128 ईटीएफ (इको टास्क फोर्स) द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पन्नोधर राय मंदिर मे माथा टेक कर देश मे अमन चेन की कामना की साथ ही क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। ईटीएफ द्वारा पौधरोपण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से डॉ. एस के एस राठोड़, डॉ. वर्षा धायमा ने पौधारोपण स्थलों का अवलोकन करते हुए वहां किए गए सुरक्षा इंतजाम, पौधों की देखरेख और जागरूकता अभियानों की सराहना की।
इस दौरान ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने टीम को विस्तार से कार्यों की जानकारी दी। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि 128 ईटीएफ की ओर से दुर्गम स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसकी वजह ये रेतीला इलाका हरा भरा नजर आ रहा है। मौसम में भी बदलाव होने लगा है। अच्छी बारीश होने लगी है। पन्नोधर मंदिर क्षेत्र में पीने के पानी का अभाव था। ईटीएफ ने पाईप लाईन से पानी उपलब्ध करवा दिया। अब यहां पर इनसानों के साथ साथ पशुओं को भी पीने के लिए पानी उपलब्ध हो पा रहा है।
कर्नल राठौड़ ने बताया कि ईटीएफ द्वारा न केवल पौधे लगाए जा रहे हैं, बल्कि फैसिंग करवा कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए नियमित कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
टीम ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी राय जानी और सुझाव भी लिए। ग्रामीणों ने बताया कि ईटीएफ की सक्रियता से क्षेत्र में हरियाली बढ़ी है। लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता आई है। ईटीएफ की ओर से समय समय पर विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है। जिससे बच्चों में काफी जागरूकता आई है। सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाता है। ग्रामीणों को पौधे वितरित किए जा रहे है। जिसे ग्रामीण अपने घरों के आस पास लगा रहे है। पेड़ पौधों की अधिकता से मई जून माह में चलने वाली धूलभरी आंधियां काफी कम हुई है। रेतीले धोरों का विस्तार रुका है।
इस अवसर पर ईटीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके। पन्नोधर राय माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेजर अनंत कुमार सिंह, वन विभाग के रेंजर हनुमान राम बेनीवाल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की शिक्षिकाएं रजनीबाला, शालिनी, अनुराधा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सुबेदार मेजर जगरूप सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बाईट_ डॉ. एस. के. राठौड़
बाईट_ कर्नल मोहन सिंह राठौड़ ETF
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 08:16:42Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
मालेगांव के फैसले के बाद में अब राजस्थान में भी इसको लेकर राजनीतिक गरमा गई है हिंदू आतंकवाद शब्द को लेकर बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा क्या भाजपा के नेता तब भी यही बोलते जब इसमें कोई अल्पसंख्यक आरोपी होता। इसी बीच प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल का भी इसको लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते कुछ लोगों ने गलत नॉरेटिव सेट करते हुए हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है अब इस बीच दोनों के बीच जो है बयान बाजी का दौर हिंदू आतंकवाद को लेकर शुरू हो चुका है इसको लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदू आतंकवाद और मालेगांव धमाके को लेकर आए फैसले पर बोलते हुए कहा है कि मालेगांव का फैसला उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर हिंदू आतंकवाद का नाम देकर हिंदू धर्म को बदनाम किया साध्वी प्रज्ञा समेत इस पूरे केस में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया था उनका इस घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं था पूर्ववर्ती सरकार ने इन सभी को फसाने का प्रयास किया निर्दोष होते हुए 12 साल तक आरोपों को झेलना और 2 से 3 वर्ष तक जेल में रहना आसान नहीं था जब यह फैसला आया तो साध्वी प्रज्ञा सिंह की आंखों में आंसू आ गए थे हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते। हिंदू कर्म और संस्कार से शांतिप्रिय होते हैं हिंदू धर्म को किसी तरह से आतंकवादी कहना न्यायोचित नहीं है जिसका फैसला माननीय न्यायालय ने दे दिया है उन लोगों को इस पूरे मामले पर विचार करना चाहिए जिन्होंने हिंदू धर्म को बदनाम करने और विशेष वर्ग के लोगों के बहकावे में आकर बेगुनाहों को इसमें आरोपित किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए बयान की अल्पसंख्यक आरोपी होने पर भी भाजपा क्या इसी तरह की राय रखती के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म प्रदेश और लोगों भेदभाव नहीं करती यह मानसिकता कांग्रेस की है जो व्यक्ति धर्म और लोगों के अनुसार अपने वक्तव्य बदलते रहते हैं। हमारे लिए सभी धर्म एक समान है जो लोग तुष्टिकरण की नीति अपनाते हैं वह इस तरह की सोच रखते हैं मैं तो कांग्रेस से कहूंगा की तुष्टिकरण की नीति छोड़ सभी धर्म के प्रति एक साथ सम्मान रखें कांग्रेसजो की वार्ड पंच से लगाकर पार्लियामेंट तक थी वह धीरे-धीरे विलुप्त की कगार पर है अगर उन्हें विलुप्तता से बचाना है तो समान दृष्टिकोण अपनाएं।
बाइट जोगाराम पटेल क़ानून मंत्री
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 01, 2025 08:16:27Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
PDA पाठशाला में बच्चों ने पढ़ा -अ से अखिलेश, आ से आज़म।
छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम् सिंह ने बच्चों को ‘अ’ से लेकर ‘अ:’ तक रचनात्मक तरीके से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर घेरा।
बच्चों ने पढ़ा नया पाठ:
अ से अनार रोज तुम खाओ, अखिलेश यादव को वापस लाओ आ से आम का पेड़ लगाओ, आज़म खान को छुड़ाओ।
इ से इमली होती खट्टी, बीजेपी की सत्ता से छुट्टी
उ से उल्लू रात में आए, भाजपा जुमला फैलाए
ऋ से ऋषि हैं ज्ञान के साधक, भाजपा निकली झूठी प्रचारक।
स्कूल मर्जर के विरोध में जारी है पीडीए पाठशाला।
पीडीए पाठशाला के जरिए भाजपा सरकार को निशाना साधा।
0
Report