Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
शनि मंदिर से चांदी के छत्तर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, खाजूवाला में हड़कंप
RVRaunak Vyas
Sept 23, 2025 14:36:20
Bikaner, Rajasthan
Assign desk rounak vyas bikaner Story - मंदिर में चोरी व आगजनी का मामला, खाजूवाला पुलिस ने मामले में दिखाई तत्परता, कुछ ही घंटो में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोर ने शनि मंदिर में चांदी के छत्तर चोरी कर लगाई थी आग, वार्ड नं. 18 खाजूवाला निवासी चोर अकीया लूहार को किया गिरफ्तार, DYSP अमरजीत चावला के निर्देशन में गठित टीम ने की कार्रवाई, ASI रावताराम, महेन्द्र मीणा, HC धारासिंह, कॉस्टेबल अमरजीत सिंह ने दिखाई तत्परता, खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने दी जानकारी, खाजूवाला के रावला रोङ स्थित शनि मन्दिर की है घटना। Intro - बीकानेर के खाजूवाला कस्बे के रावला रोड स्थित शनि मंदिर में चोरी व आगजनी की घटना सामने आई थी जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वार्ड नं. 18 निवासी अकीया लुहार ने शनि मंदिर से चांदी के छत्तर चोरी किए और सबूत मिटाने के लिए मंदिर में आगजनी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी अमरजीत चावला के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। एएसआई रावताराम, महेन्द्र मीणा, हेडकांस्टेबल धारासिंह व कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बाईट -सुरेन्द्र प्रजापत ,खाजूवाला थानाधिकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Sept 23, 2025 16:47:44
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 23-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग से सनसनी एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर—बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग गांव में एक कार पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मऊ बुजुर्ग गांव के निवासी अखिलेश दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन कर लौटने के बाद वे कमरे में सोने चले गए थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे कुछ अज्ञात हमलावर जान से मारने की नीयत से उनके दरवाजे पर पहुंचे। अखिलेश दुबे को न पाकर बदमाशों ने बाहर खड़ी एक कार पर कई राउंड फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। फायरिंग में कार के पिछले दरवाजे को गोली पार करती हुई अंदर की सीट में धंसी मिली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की फील्ड यूनिट ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गांव के लोगों ने अलग-अलग बयान दिए है। कुछ ने एक कुछ ने तीन तो किसी ने पांच राउंड फायरिंग की बात कही जबकि कई लोगों ने कोई आवाज न सुनने का दावा किया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगने के बावजूद पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। बाईट: अखिलेश दूबे, पीड़ित व्यक्ति।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 23, 2025 16:47:34
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR –यूपी के सीतापुर में BSA पर प्रधानाध्यापक ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रधानाध्यापक ने बेल्ट निकालकर BSA पर हमला किया। BSA को बेल्ट की मार से कई चोटें आई। बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने प्रधानाध्यापक को पड़कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा को हिरासत में लिया है। आरोपी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नदवा विकासखंड महमूदाबाद में तैनात है। प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण के लिए बीएसए कार्यालय बुलाया गया था,शाम के समय यह हमला हुआ। BSA ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया है। BSA अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक को सुनवाई के लिए बुलाया गया था उन्होंने अपने एक सहायक को पत्र लिखकर राजनीतिक ग्रुपों में वायरल किया था। जिससे मानसिक प्रताड़ना हो रही थी। इसकी सहायक ने शिकायत की थी कि हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कार्यालय से पत्र जारी किया गया था उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इस तरह के कार्य करने से कार्रवाई हो सकती है। जैसे ही मैंने उनसे सवाल पूछा तो उसने बेल्ट निकालकर हमला कर दिया। सहायक पर भी हमला कर दिया। इस मामले में FIR दर्ज करा दी गई। बाइट–अखिलेश प्रताप सिंह (BSA सीतापुर)
1
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 23, 2025 16:46:53
Karauli, Rajasthan:कांस्टेबल गोकलेश हत्याकांड में दोषी संपत सिंह को आजीवन कारावास, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  जिला एवं सत्र न्यायाधीश करौली द्वारा वर्ष 2021 में मंडरायल कस्बे में हुई पुलिस कांस्टेबल गोकलेश की हत्या के मामले में आरोपी संपत सिंह को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधवी दिनकर ने सुनाया। लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता रीतेश सारस्वत ने बताया कि 25 अप्रैल 2021 को मंडरायल कस्बे में पुलिस कांस्टेबल गोकलेश की हत्या आरोपी संपत सिंह ने कर दी थी। घटना के बाद मामला दर्ज हुआ और न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से मजबूत पैरवी की गई। सारस्वत ने बताया कि इस प्रकरण में अभियोजन ने न्यायालय के समक्ष कुल 39 गवाहों के बयान और 81 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। साथ ही घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को भी अदालत में पेश किया गया। इन साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी संपत सिंह को हत्या का दोषी पाया। न्यायालय ने आदेश में कहा कि प्रस्तुत साक्ष्य आरोपी के खिलाफ पर्याप्त रूप से अपराध सिद्ध करते हैं। इसके आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 50 हजार रुपये का अर्थदंड दिया गया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 23, 2025 16:46:40
New Delhi, Delhi:एंकर: राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी में डीसीडीसी कंपलेक्स मार्केट के अंदर बाबा साहब की मूर्ति पर पार्क की हालात बेहाल लोकेश दक्षिणपुरी साउथ डिस्टिक विजुअल : बाबा साहब मूर्ति के, और पार्क के पूरे परिसर के, और जिन्होंने इसका उद्घाटन किया था उसे बोर्ड के Vieo राजधानी दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत दक्षिणपुरी में डीसीआईडीसी पार्क के अंदर बाबा साहब की मूर्ति और पूरे पार्क की हालात बेहाल है आपको बता दे इस complex में डिसीडीसी का उद्घाटन सन 1975 में हुआ था जिसके बाद से ही यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कम से कम 10 से 15 साल से ऊपर हो गए यहां तो ना कोई देखने आता ना कोई सूद लेने आता यहां पर लोग बाथरूम करते हैं और तस्वीरों में पार्क की हालात बेहाल हो चुकी है ना ही कोई इसकी देखरख करता है Wkt बाबा साहब के पार्क की हालत बेहाल खबर पर जी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 23, 2025 16:46:25
Jaipur, Rajasthan:District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur पूछकर चलाए हाइकोर्ट के शॉट और केंद्र सरकार के ASG आरडी रस्तोगी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दायर याचिका पर बहस पूरी हो गई। है। अदालत ने मामले में बाद में फैसला देना तय किया है। जस्टिस सुदेश बंसल ने यह आदेश याचिकाकर्ता अधिवक्ता पूरणचन्द्र सेन की याचिका पर दिया। बॉडी- याचिका में नागरिकता अधिनियम में संशोधन से देश की एकता व अखंडता को खतरे में डालने और धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया गया है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और एएसजी आरडी रस्तोगी ने पक्ष रखा। जबकि राज्य सरकार की ओर से एजी राजेन्द्र प्रसाद ने पैरवी की। केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी रस्तोगी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म का विरोधी नहीं है। वहीं देश में बनने वाला कोई भी कानून गृह मंत्री, कानून मंत्री या प्रधानमंत्री नहीं बनाते हैं। कानून संसद की ओर से बनाया जाता है। ऐसे में पीएम मोदी और दोनों मंत्रियों पर आरोप लगाना गलत है। इसके अलावा याचिकाकर्ता स्वयं संसद में मौजूद नहीं था तो मिलीभगत का आरोप कैसे लगा सकता है। वहीं नागरिकता अधिनियम में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। याचिकाकर्ता ने कानून का दुरुपयोग किया है। ऐसे में उसकी याचिका को भारी हर्जाने के साथ खारिज किया जाना चाहिए। दूसरी ओर महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि याचिकाकर्ता ने जो मुद्दा उठाया है, वह संबंधित निचली अदालत के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसलिए निचली अदालत ने परिवाद को खारिज कर कोई गलती नहीं की है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिका पर फैसला बाद में देना तय किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम—2019 भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता और अनुच्छेद—15 के विपरीत है। इस संशोधन के कारण मुस्लिमों के साथ भेदभाव हुआ है। देशभर में अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ है और देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचा है। संशोधन के बाद देशभर में अनेक स्थानों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुई, लेकिन पुलिस ने या तो एफआईआर दर्ज नहीं की या फिर आधी—अधूरी की है। इसके अलावा निचली अदालत ने भी मामले में दायर परिवाद को खारिज कर कानून की त्रुटि की है। BYTE- आरडी रस्तोगी, ASG, भारत सरकार महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 16:45:12
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल.स्लग - नदी में पलटी नाव, एक की मौत चार लापता. एंकर - सुपौल में मिर्चईया नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ हैं, जिसमें चार लोग अब भी लापता हैं एक महिला की मौत हो गई हैं, घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मौके पर त्रिवेणीगंज के SDM, SDPO थानाध्यक्ष CO सहित अन्य अधिकारी पहुँच गए हैं. यह घटना त्रिवेणीगंज प्रखंड के बेलापट्टी गांव का बताया जा रहा है जहां देर शाम मिर्चईया नदी में नाव पलटी हैं. बताया जा रहा हैं कि नाव पर करीब 11 लोग सवार थे. जिसमें 9 महिलाएं थी. घटना के बाद नदी में डूबे 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि चार अब भी लापता वताया जा रहा है. बताया गया कि इसमें एक महिला कि मौत हो चुकी है. मृतक महिला चकला गांव का निवासी बताया गया है. घटना की जानकारी होने पर गांव वालों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी महिलाएं छातापुर थाना क्षेत्र के चकला गांव की रहने वाली है. लोगों ने बताया कि सभी महिलाएं मजदूरी करके नदी के उस पार से लौट रही थी लौटने के क्रम में नदी की तेज धारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. SDM अभिषेक कुमार ने बताया कि NDRF कि टीम को बुलाया गया है खोजबीन कि जा रही है. बाइट - ग्रामीण. बाइट - अभिषेक कुमार, SDM, त्रिवेणीगंज.
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 16:31:19
Supal, Bihar:PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले है. पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे है. लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 23, 2025 16:31:08
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर – राजस्थान की धरती के वीर सपूत हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस पर आज रावना राजपूत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,,, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लिया और मेजर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए,,,,,उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मेजर दलपत सिंह का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है,,,,,, उन्होंने इजराइल के हाइफा शहर को आजादी दिलाकर न सिर्फ भारत, बल्कि राजस्थान का नाम विश्वपटल पर गौरवान्वित किया,,,,दिया कुमारी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में, शहीदों व महापुरुषों के सम्मान हेतु अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और इतिहास के प्रति सम्मान बढ़ रहा है,,,,, इसके साथ ही नई पीढ़ी को मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस के बारे में जानकारी देनी चाहिए,,,,,उन्होंने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर काम  करेंगे,,,,,,, इसके साथ ही समाज की बच्चे , महिलायें  और ग़रीब व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएँगे,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह स्मृति शिक्षण संस्थान का भी अनावरण किया,,,,,, वही महिलाओं ने 51 किलो की माला पहनाकर दिया कुमारी का स्वागत किया,,,,,,कार्यक्रम में संयोजक रणजीत सिंह , मोहन सिंह हाथोज , गुमान सिंह जोधा , गिरवर सिंह शेखावत, श्याम सिंह चोहान , महिपाल सिंह सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद,,,, बाइट- दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान 
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 16:30:21
Sri Ganganagar, Rajasthan:जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, सर इस नंबर पर फोनो करवा दो लोकेशन - श्रीविजयनगर विधानसभा रायसिंहनगर मो No- 9829475982 श्रीविजयनगर ( श्रीगंगानगर) ब्रेकिंग श्रीविजयनगर के 17 जीबी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से स्कूल में तालाबंदी कर रखी है, रातभर धरना जारी , प्रशासन और धरनार्थियों के बीच टकराव बढ़ा, तनावपूर्ण हालात के बीच स्कूल प्रिंसिपल ने जबरन गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन धरनार्थियों ने मेन गेट पर रोक दिया, दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, स्टाफ ने वाहन स्कूल में छोड़ बाहर निकले , स्कूल में तनाव का माहौल बना हुआ है। @satnamsing80007 Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top