Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pakur816107
पाकुड़ में अबुआ आवास: 500 लोगों के लिए गृह प्रवेश की गूंज
SPSohan Pramanik
Sept 29, 2025 04:07:04
Pakur, Jharkhand
सलग - सौगात / 29 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में अबुआ आवास के 500 लाभुकों का अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कराया गया...इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार सहित अन्य ने मिलकर संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया...लाभुकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले कच्चे मकान में किसी तरह जीवन गुजर-बसर करते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है...दुर्गापूजा में लाभुकों को आवास के रूप में सौगात मिला है... पक्का आवास मिलना यह दुर्गापूजा के अवसर पर एक सौगात मिलने जैसा है... मौक़े पर मनीष कुमार ने कहा कि "लगातार छठे महीने जिले में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश का आयोजन किया जा रहा है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है...राज्य के मुख्यमंत्री का सपना है कि झारखंड के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान मिले...जिन लाभुकों को राशि प्राप्त हुई है, वे जल्द से जल्द अपना आवास निर्माण पूर्ण करें...यदि सभी लाभुक तेजी से कार्य करेंगे तो अगले वर्ष तक जिले में सभी आवासों का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा...उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से लाभुकों को तीन कमरों वाले पक्के मकान के साथ शौचालय और नल से जल योजना का लाभ भी मिल रहा है...अबुआ आवास जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया...कुल 500 लाभुकों को इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया... जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे... बाइट-1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Sept 29, 2025 06:01:52
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में कचहरी रोड स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जब राज कम्युनिकेशन के स्टाफ सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तब लोगों को चोरी होने का पता चला। मोबाइल शॉप के मालिक ने बताया कि मोबाइल शॉप में रखे सभी महंगे मोबाइल सेट चोर ले गए और पुराने मॉडल को दुकान में ही छोड़ दिया। दुकान में चोरों ने इत्मीनान से दुकान में एक एक कर सभी महंगे मोबाइल को चेक किया और दुकान का सारा सामान बिखेर दिया। मोबाइल दुकानदार ने तुरंत बाढ़ थाना की पुलिस को दुकान में चोरी होने की जानकारी दी। एसएचओ बृजकिशोर सिंह ने घटनास्थल की जांच की और पास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए ले गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बाढ़ अनुमंडल में चोरी की लगातार घटनाओं से दुकानदार दहशत में हैं। बाइट स्थानीय दुकानदार
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 29, 2025 06:01:24
Sheikhpura, Bihar:शारदीय नवरात्र को लेकर वातावरण धार्मिक हो गया है। विभिन्न पूजा पंडालों के साथ मंदिर और घरों में मां दुर्गे के विभिन्न स्वरूपों की पूजा भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है।जबकि जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूरी पर मालदह गांव में अवस्थित मां दक्षिण काली मंदिर में बिराजमान मा काली की महिमा अपरंपार है। यहां जो भी भक्त भक्ति भाव से अपने मन की कामना मांगते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं मां दक्षिण काली पूरी करती है जिसके कारण दूर दराज से लोग मां के दर्शन करने आते हैं।ऐसे तो पूरे वर्ष दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन शारदीय नवरात्र में लोगों का आस्था और बढ़ जाता है और दूर दराज के लोग मां की आराधना करने पहुंचते हैं ।जबकि गांव वाले का आस्था ऐसा की 2051 तक यहां स्थापित होने वाले मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर लोग कतार में है।इस वर्ष गांव के दामाद अपने पूरे खर्च उठाया है।यह मंदिर कब का है किसी को नहीं पता है।ग्रामीण रामानंद सिंह ने बताया कि उनके दादा परदादा भी गांव में अवस्थित दक्षिणेश्वरी काली के बिराजमान के होने का कोई सही समय नहीं बताया। उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पुराना यह ऐतिहासिक मंदिर है उन्होंने कहा कि उनके दादा परदादा बताते थे कि दक्षिण दिशा में मंदिर का द्वार होने के कारण ग्रामीणों के प्रयास से द्वार को बदलना चाहा और ग्रामीण पूरे दिन मंदिर के द्वार को तोड़ते और अगली सुबह फिर मां के मंदिर का द्वार दक्षिण दिशा हो जाता ।जिसके बाद माँ की महिमा को देख ग्रामीण मंदिर का द्वार दक्षिण दिशा ही रहने दिया।तब से मां की आराधना हो रही है।जबकि मंदिर के पास ही मां दुर्गा मूर्ति की स्थापना भी काफी दिनों से हो रहा है।हजारों वर्षों से यह दक्षिण काली मंदिर है।जबकि सैकड़ों वर्ष से यहां दुर्गा मूर्ति की स्थापना होती है।जबकि यहां भव्य मेला भी लगता है।जबकि मनोकामना पूर्ण होने पर यहां का आस्था और बढ़ रहा है।जिसके कारण 2051 तक यहां मूर्ति का निर्माण और पूर्ण पूजा को लेकर लोग कतार में है। वाईट - विजय कुमार -ग्रामीण वाईट -सियाराम सिंह -ग्रामीण वाईट - अर्जुन मिस्त्री - ग्रामीण
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 29, 2025 06:00:59
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी दे भारत बना एशिया कप फाइनल का विजेता श्रीराम और रावण सहित दोनों सेनाओं ने भारत की जीत का मनाया जश्न आगरा के कैंट रेलवे संस्थान की रामलीला में दिखा भारत पाक मैच का दीवानापन जीत के साथ ही श्री राम और रावण के स्वरूपों ने हाथ में तिरंगा लेकर मनाया भारत की जीत का जश्न भारत माता की जय और चक दे इंडिया के लगे उदघोष आखिरी ओवर में नेक टू नेक मुकाबले में अटक गई थी क्रिकेक प्रेमियों की सांसे रिंकू सिंह के बल्ले से जीत का चौका लगते ही भारत में झूम उठे क्रिकेट प्रेमी बाइट श्रीराम के स्वरूप बाइट राकेश कन्नौजिया/कलाकार कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 29, 2025 06:00:35
Hapur, Uttar Pradesh:नोट- इस खबर में अभी एएसपी विनीत भटनागर की बाइट- और अन्य विजुअल भी अपडेट होंगे..! उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक बेटा रूपयों के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने आपदा को अवसर में बदलने के लिए न सिर्फ अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया, बल्कि उसके लिए अपने माता-पिता और पत्नी की जान का भी सौदा कर लिया. आरोप है कि युवक के घर में एक के बाद एक उसकी पत्नी, मां और पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई. इस पर युवक ने मां की दुर्घटनावश मृत्यु दर्शाकर बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये, पत्नी की मौत पर 30 लाख रूपये की धनराशि क्लेम कर हासिल कर ली थी. लेकिन पिता की भी मौत जब उसने दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनियों पर 39 करोड़ रूपये का क्लेम किया, तो जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया. एक प्राईवेट बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने पिता की मौत को बीमा कंपनी की जांच के दौरान दुर्घटनावश न मानते हुए, बेटे के द्वारा ही हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने बेटे और उसके सहयोगी दोस्त को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर में रहने वाले विशाल सिंघल के फोटोग्राफर पिता मुकेश सिंघल की 27 मार्च 2024 को मौत हुई थी. बेटे ने बताया कि उसके पिता गढ़ गंगा से लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये और उनकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. विशाल ने पिता के नाम पर आठ से ज्यादा बीमा कंपनियों में चल रही पॉलिसियों पर क्लेम के लिए दावा कर दिया. निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार द्वारा हापुड़ की नगर कोतवाली में विशाल सिंघल के खिलाफ कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि विशाल के पिता मुकेश सिंघल की 39 करोड़ रूपये के एक्सीडेंटल क्लेम के लिए आई फाइल की जांच के लिए जब बीमा कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की गई, तो तथ्य हैरान कर देने वाले आए. यहां विशाल द्वारा उनके पिता को सड़क दुर्घटना में घायल होकर मृत्यु होना दर्शाया गया था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत से सदमे से होना पाई गई. इसके अलावा बीमा क्लेम में इतनी बड़ी राशि, जबकि विशाल की कुल आय करीब 12-15 लाख रूपये में बड़ा अंतर पाया गया, साथ ही कुछ कागजात ऐसे पाए गए, जो फर्जी साबित हो रहे थे. बीमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि मुकेश सिंघल की मृत्यु एक्सीडेंटल न होकर, बल्कि बेटे विशाल सिंघल के द्वारा ही हत्या किया जाना प्रतीत हो रही है. इसकी उन्होंने जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि विशाल सिंघल के द्वारा उसके पिता का इंश्योरेंस न सिर्फ एक कंपनी निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस में कराया गया था, बल्कि टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिरला, बजाज एलियांज, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स लाइफ आदि के अलावा अन्य कई कंपनियों में कराया गया था. जांच के दौरान सामने आया है कि पूर्व में विशाल ने अपनी मां प्रभा देवी की मौत को भी दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा कंपनी से 80 लाख रूपये का क्लेम हासिल किया था. विशाल ने क्लेम के दौरान बताया कि 21 जून 2017 को मां प्रभा देवी उसके साथ बाइक पर थी, तभी पिलखुवा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई. जिस पर उन्हें उपचार के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां उनकी मौत हो गई. इसके अलावा विशाल की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसे पत्नी की मौत के बाद 30 लाख रूपये का बीमा क्लेम मिला था. यहां भी उस पर पत्नी की मौत के साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं. विशाल ने अपनी पत्नी की मौत से कुछ साल पहले ही बीमा कराया था. आशंका जताई जा रही है कि पत्नी, मां और पिता की हत्या करके विशाल ने बीमा कंपनियों से उनकी मौत को दुर्घटनावश दर्शाते हुए बीमा क्लेम की राशि को हासिल किया है. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने विशाल सिंघल और उसके दोस्त सतीश कुमार निवासी मोहन पुरी को अपनी हिरासत में ले लिया है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 05:50:31
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 धार्मिक मंच पर भजन गायक अर्जुन राणा का संदेश: अश्लीलता के खिलाफ मर्यादा की अपील। शम्भूगढ़ा: प्रसिद्ध भजन गायक अर्जुन राणा ने हाल ही में जयनगर में एक धार्मिक मंच से अपने भजन के माध्यम से एक सांस्कृतिक और धार्मिक मर्यादा बनाए रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उनका यह कदम धार्मिक आयोजनों में बढ़ते हुए अश्लील डांस के चलन के खिलाफ था, जिसका उद्देश्य भक्ति भाव और मर्यादा को पुनर्जीवित करना है। अर्जुन राणा ने स्पष्ट किया कि उनका संदेश किसी भी प्रकार के नृत्य या संगीत को बंद करवाने के लिए नहीं है, बल्कि अश्लीलता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भजन और धार्मिक गायन का एकमात्र उद्देश्य धर्म और भक्ति भाव को जागृत करना है। उन्होंने कला रूपों जैसे नृत्य, वादन और गायन का सम्मान करते हुए कहा कि मर्यादित कपड़ों और भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि धार्मिक मंच की गरिमा बनी रहे। धमकियाँ और संघर्ष इस साहसिक कदम के बाद, अर्जुन राणा को गंभीर धमकियों और झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ा। उनका यूट्यूब चैनल भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उन्हें अपने गाने को हटाने के लिए 1 लाख रुपये का बड़ा ऑफर भी दिया गया, जिसे उन्होंने तुरंत ठुकरा दिया। अपने अडिग संकल्प को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने ये भजन धर्म के लिए गाया है, पैसा नहीं महत्वपूर्ण है।” समाज का मिला समर्थन अर्जुन राणा के इस स्टैंड को समाज के कई प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है। इनमें श्याम गुर्जर गुवारडी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिव सेना, करनी सेना, और भीलवाड़ा के स्थानीय और राष्ट्रीय संगीत संस्थान प्रमुख हैं। भीलवाड़ा से संगीत संस्थान भीलवाड़ा के जगदीश जागा ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और समस्त सनातन प्रेमी कलाकारों के साथ मिलकर राणा के समर्थन में ज्ञापन दिया। इस पहल में श्याम गुर्जर गुवारड़ी (सूवाना उपप्रधान), नारायण भदाला, मेवाड़ के सिंगर जगदीश वैष्णव, प्रेम शंकर जाट आदि ने विशेष सहयोग दिया। अर्जुन राणा का यह कदम धार्मिक आयोजनों में कला और भक्ति के बीच संतुलन बनाने के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। समाज और धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि वे राणा का समर्थन करें और सनातन धर्म की संस्कृति और भक्ति भाव को सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक आयोजनों में मर्यादा बनाए रखने में सहयोग करें। बाईक गायक कलाकार अर्जुन राणा
3
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 29, 2025 05:50:15
Delhi, Delhi:स्लग :- दिल्ली के कुड़े के अम्बार पर चली विदेशी नागरिक की झाड़ू। एंकर: दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के वज़ीराबाद इलाके में यमुना पुस्ता बांध पर फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बदबू और कूड़े के ढेर के बीच राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक विदेशी नागरिक ने यहां आकर सफाई कर एक अनोखी मिसाल पेश की है। वीओ 1: तस्वीरें हैं दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके की… यमुना पुस्ता बांध के पास 9 नंबर गली के बाहर सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। कूड़े से उठती दुर्गंध और मच्छरों के कारण यहां से गुजरना लोगों के लिए दिक्कत भरा हो गया है। निगम की ओर से हर दूसरे दिन सफाई करवाई जाती है लेकिन कुछ लोग घर का कचरा फिर से यहीं डाल देते हैं। वाकथरु / सफाई अभियान चलाते हुए। वीओ 2: वजीराबाद को साफ व स्वछ रखने के लिए सर्बिया से आए विदेशी नागरिक लजार ने यहां पहुंचकर खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी। उन्होंने कूड़े के ढेर को साफ किया और वहीं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। लजार का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले गुरुग्राम में सफाई अभियान शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों पर समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शुरू किया। बाईट / 121 / लजार विदेसी नागरिक वीओ 3: स्थानीय निवासी कासिफ कुरैशी लंबे समय से इस गली को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को देखकर सर्बिया से आए लजार यहां पहुंचे और कासिफ के साथ मिलकर सफाई अभियान में शामिल हुए। लजार ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकार का काम नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर का कचरा सड़क या पुस्ता पर न डालें और मिलकर इलाके को साफ-सुथरा रखें। बाईट / 121 / कासिफ कुरेशी व स्थानीय निवासी वीओ 4: वहीं स्थानीय लोग भी अब इस पहल से प्रेरित हो रहे हैं। उनका कहना है कि यदि एक विदेशी आकर सफाई कर सकता है तो हमें भी अपने इलाके को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।विदेशी नागरिक लजार की यह पहल न सिर्फ वज़ीराबाद के लोगों को बल्कि पूरे शहर को यह सोचने पर मजबूर करती है कि सफाई सिर्फ दूसरों का नहीं, हम सबका दायित्व है। रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 29, 2025 05:50:03
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला। निकटवर्ती आसींद तहसील के ईरांस ग्राम सहित आसपास के कई गांवों में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दर्जनों मवेशी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। विशेषकर गाय और उनके बछड़े इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पशुपालकों ने मुकेश जाट बताया कि बीमार पशुओं के इलाज के लिए उप पशु चिकित्सालय ईरांस में कोई व्यवस्था नहीं है। एलएसए तक मौजूद नहीं होने से अस्पताल खुलने का नाम नहीं ले रहा। मजबूरन ग्रामीणों को पशु मोबाइल वैन 1962 पर कॉल करना पड़ता है, लेकिन वैन आने के बाद भी केवल इंजेक्शन ही उपलब्ध कराए जाते हैं। ज़रूरी दवाइयां न होने से बीमार मवेशियों का सही इलाज नहीं हो पा रहा । ईरांस निवासी जाट की 36 माह की गाय लंपी से गंभीर रूप से पीड़ित है, वहीं नंदराम जाट और सुरेश सहित कई पशुपालक निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 50–60 पशुपालक इलाज के लिए भटक रहे हैं, लेकिन पशु चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सरकार पशुओं के बीमारी से बचाव हेतु कई प्रयास किए जा रहे हे लेकिन धरातल पर किसानों समय पर पशुओं के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं में तेज बुखार, शरीर पर गांठ, फोड़े, मुंह लाल होना, नाक बहना, पैरों में सूजन, लंगड़ापन, भूख और दूध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण पाए जाते हैं। समय पर इलाज और टीकाकरण से पशु स्वस्थ हो सकते हैं, अन्यथा मौत भी हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर दवाइयों और चिकित्सकों की उचित व्यवस्था करे, ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 29, 2025 05:49:54
Karauli, Rajasthan:सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक, करौली। माली–सैनी–कुशवाहा समाज के आगामी सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा तय करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान करौली के छात्रावास परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने की। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में सामूहिक विवाह जैसे आयोजन न केवल आर्थिक विषमता को कम करते हैं, बल्कि पारस्परिक सहयोग और सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने समाजजनों और भामाशाहों से छात्रावास निर्माण तथा सम्मेलन के सफल संचालन के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने और विवाह योग्य जोड़ों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।
3
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top