Back
ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की नेता की नगर निगम अधिकारियों से बहस!
KSKartar Singh Rajput
Jul 15, 2025 14:07:05
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर नगर निगम की जनसुनवाई में आम आदमी पार्टी की नेता मनिक्षा सिंह तोमर नगर निगम के अधिकारियों से बहस हो गई
जनसुनवाई में जनता की समस्या सुनने के लिए महापौर और नगर निगम आयुक्त मौजूद न होने पर गुस्से से भड़क गई मनिक्षा सिंह तोमर,
अपर आयुक्त मनीष सिंह सिकरवार से हुई बहस
घटना का वीडियो वायरल।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAhul Sisodia
FollowAug 31, 2025 11:19:534
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 11:19:42Noida, Uttar Pradesh:
AAP
@ AamAadmiParty
सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूँढकर लाओ, ₹21 लाख का इनाम पाओ…
BJP ने Media में Fake न्यूज़ चलवाई कि
@ Saurabh_MLAgk
जी की कोठी समेत 13 ठिकानों पर ED की Raid हुई है।
अब सौरभ भारद्वाज जी अपनी कोठी ढूंढ़ रहे हैं, अगर आप में से किसी को भी उनकी कोठी का पता मालूम हो तो कृपया बताएं। इस नेक कार्य के लिए ₹21 लाख इनाम भी मिलेगा।
3
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 31, 2025 11:19:33Keonjhar, Odisha:
ଭଦ୍ରକ ପୌରପାଳିକା ପକ୍ଷରୁ ପାଳିତ ହୋଇଯାଇଛି ସ୍ୱାୟତ୍ତ ଶାସନ ଦିବସ। ଏହି ଅବସରରେ ସକାଳୁ ପୌରପାଳିକା ପରିସରରେ ସମସ୍ତ କାଉନସିଲର ଓ ପୌରାଧ୍ୟକ୍ଷାଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତିରେ ଜାତୀୟ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରାଯାଇଥିଲା। ସ୍ୱାୟତ୍ତ ଶାସନ ଦିବସ ଅବସରରେ ପୌରପାଳିକା ପକ୍ଷରୁ ତିନୋଟି ଇଭି ବସର ଶୁଭାରମ୍ଭ କରାଯାଇଛି। ଏହି ଅବସରରେ ପୌରାଧକ୍ଷା ଗୁଲମୁଖୀ ହବିବି, ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଦିଲ୍ଲୀପ ରାଉତରାୟ, ଭଦ୍ରକ ବିଧାୟକ ଶୀତଂଶୁ ଶେଖର ମହାପାତ୍ର ପ୍ରମୁଖ ଉପସ୍ଥିତ ଥିଲେ। ଏହି ବସ ଗୁଡିକ ବିଶେଷକରି ଭଦ୍ରକ ପୌରପାଳିକାର ବିଭିନ୍ନ ୱାର୍ଡରୁ ନୂତନ ମେଡିକାଲ ଓ ଜିଲ୍ଲା କୋର୍ଟକୁ ଗଡିବ ବୋଲି ପୌରାଧାକ୍ଷା ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି।
Byte_ଗୁଲମୁଖି ଦଲୱାଜି ହବିବ
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 31, 2025 11:19:270
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 31, 2025 11:19:16Panna, Madhya Pradesh:
एंकर -- पन्ना जिले से सेना में काम करने वाले एक जवान ने अपनी ब्याहता पत्नी को बुरी तरह पीटा है। पीड़ित महिला वर्षा अवस्थी ने आज अजयगढ़ थाने में जाकर रो-रो कर अपने साथ हुई क्रूरता के बारे में बताया और कहा कि मेरे पति सतीश अवस्थी ने शराब पीकर मुझे लात घूंसे से और वाइपर से बेदम मारा है। जिससे मेरे पूरे शरीर में नीले निशान पड़ गए हैं ।अपनी चोटों को दिखाते हुए वर्षा ने बताया है कि उसकी 4 साल की बेटी इस पूरी टी को देख रही थी। कई दिनों से ये मारपीट चल रही थी लेकिन जब बर्दाश्त नहीं हुआ तब रिपोर्ट करने आई हूं । इस मामले पर अजयगढ़ थाना पुलिस ने वर्षा के पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके मामले को जांच में लिया है । यहां आपको बताना जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में भी इस तरह से महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले यदि सामने आते हैं तो अभी भी समाज में महिलाओं के प्रति जो जो रवैया और नजरिया है उसमें बदलाव की काफी गुंजाइश दिखाई देती है ।
बाइट -- वर्षा अवस्थी पीड़ित पत्नी
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 31, 2025 11:19:07Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
उद्योग एवं वाणिज्य,खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई का बड़ा बयान
खेजड़ी कटाई के मुद्दे पर बोले मंत्री,
कहा - हाल ही में एक बैठक सीएम के साथ हुई,
आज़ादी के बाद कानून में कोई संशोधन नहीं हुआ,100 रुपये जुर्माना लगाकर इतिश्री कर दी जाती थी,
कैबिनेट की बैठक,विधानसभा का सत्र होना है
मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार द्वारा कुछ बड़े कदम उठते नज़र आयेंगे,
पर्यावरण प्रेमियों की भावना के अनुरूप काम होगा
Intro - उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई ने खेजड़ी कटाई के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है। आज़ादी के बाद से अब तक कानून में कोई संशोधन नहीं हुआ और मात्र 100 रुपये जुर्माना लगाकर इतिश्री कर दी जाती थी, लेकिन अब हालात बदलेंगे। बिश्नोई ने बताया कि आने वाली कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र में इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार पर्यावरण प्रेमियों की भावनाओं के अनुरूप ठोस निर्णय लेने जा रही है, जिससे खेजड़ी संरक्षण और पर्यावरण बचाव की दिशा में बड़ा संदेश जाएगा।
Logsheet
shorts
बाईट - केके बिश्नोई (मंत्री)
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 31, 2025 11:19:01Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
उद्योग एवं वाणिज्य,खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई बीकानेर में,
राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजन में की शिरकत,
प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,
300 के करीब खिलाड़ी राज्यभर से ले रहे हिस्सा,
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हुए शामिल
विधायक जेठानंद व्यास तथा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष महावीर रांका भी मुख्य रूप से हुए शामिल
Intro - बीकानेर से खबर—उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई शनिवार को बीकानेर पहुंचे और राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। वही पहुचने पर सतरंज एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने शतरंज की बिसात पर पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास तथा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष महावीर रांका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्थाएं चेस एसोसिएशन से जुड़े लक्ष्मण राघव,महेश शर्मा, एस.एल. हर्ष, शैलेश गुप्ता और भागीरथ मुंड ने संभालीं । उद्घाटन सत्र के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अपील की। आयोजकों के अनुसार पूरे इवेंट में विभिन्न राउंड खेले जाएंगे और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
Logsheet
shorts
बाईट - के के बिश्नोई (मंत्री )
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 31, 2025 11:18:49Seoni, Madhya Pradesh:
आबकारी विभाग सिवनी की टीम के द्वारा अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मार कार्यवाही की गई आबकारी विभाग सिवनी को सूचना मिली थी कि बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलघाट के जंगल में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे चल रहे हैं जहां से कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है । प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम के द्वारा संबंधित क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर अवैध कच्ची बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया है। मौके पर प्लास्टिक के ड्रमों में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला सड़ा हुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है। छापामार कार्यवाही में लगभग *2700* किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन एवं *70* लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग *02 लाख 86 हजार* रुपए है । आज की छापामार कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत *02* आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें आबकारी उत्तर वृत्त एवं दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 31, 2025 11:18:02Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर -शहडोल का नाम एक बार फिर विश्व पटल पर गूंज उठा है। मिनी ब्राज़ील के नाम से प्रसिद्ध ग्राम विचारपुर ने साबित कर दिया है कि खेलों की असली प्रतिभा गाँवों की मिट्टी में बसती है।
वीओ01-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ग्राम विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले शहडोल यात्रा के दौरान वह विचारपुर के खिलाड़ियों से मिले थे और उनकी लगन व जुनून को उन्होंने नजदीक से महसूस किया था।
पीएम ने बताया कि जर्मनी के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिटमार बयारडरफर भी शहडोल के युवा खिलाड़ियों की संघर्षपूर्ण यात्रा और उनके जुनून से प्रभावित हुए। इसी प्रेरणा से उन्होंने शहडोल के 4 फुटबॉल खिलाड़ियों और 1 कोच को जर्मनी की अकादमी में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा।
मध्य प्रदेश सरकार ने भी पहल करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों को चयनित किया है। अब विचारपुर के ये युवा फुटबॉलर जर्मनी जाकर आधुनिक तकनीक सीखेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के लिए तैयार होंगे।
फुटबॉल कोच अजय सोंधिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग में 2 बालक खिलाड़ी, 2 बालिका खिलाड़ी और 1 कोच हिस्सा लेंगे। यह प्रशिक्षण उनकी क्षमताओं को और निखारेगा तथा उन्हें वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर देगा।
यह उपलब्धि विचारपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। यह संदेश देती है कि मेहनत, जुनून और सही दिशा में किए गए प्रयास से ग्रामीण प्रतिभाएँ भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
वीओ02-मिनी ब्राज़ील के ये सितारे अब जर्मनी की धरती पर चमकने को तैयार हैं। उम्मीद है कि यह ऐतिहासिक कदम भारत के फुटबॉल इतिहास में नया अध्याय लिखेगा।
बाइट 01 – अजय सोंधिया (फुटबॉल कोच, विचारपुर मिनी ब्राज़ील शहडोल एवं युवा कल्याण विभाग)
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 31, 2025 11:17:51Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- शहरी क्षेत्र के गोंडवाना छात्रावास में करम पूर्व करमा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जन से ज्यादा नृत्य दलों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।
मांदर की थाप पर नृत्य दलों के सदस्य झुमते-गाते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई।
मुख्य अतिथि गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोंडवाना प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि करम पर्व हमारे आदिवासी समाज की आस्था, एकता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने और अपनी परंपरा-संस्कृति को संजोए रखने का अवसर है। करम पूजा के माध्यम से हम प्रकृति, धरती माता और करम देवता से सुख-समृद्धि एवं अच्छे जीवन की कामना करते हैं।
विमला प्रधान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
बाइट- पूर्व मंत्री विमला प्रधान
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 31, 2025 11:17:39Giridih, Jharkhand:
एभीबी : बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल का विरोध रविवार को गिरिडीह में देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाज़ी की। इस मौके पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है बल्कि देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा।
बाईट : डॉ. मंजू कुमारी, जमुआ विधायक
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 31, 2025 11:17:33Tonk, Rajasthan:
दूनी टोंक
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत एक गम्भीर घायल
सरोली चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गैरोली मोड टाइगर होटल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो जनों में से एक व्यक्ति हरिराम मीणा निवासी ढिकला उम्र 24 वर्ष की मौके पर हुई मौत व एक युवक की हालत गम्भीर होने पर दूनी अस्पताल से टोक सहादत अस्पताल में किया रेफर सरोली चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द वही घाड पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की।
ज़िला संवाददाता पुरषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत
मो 9799799643
@surendr 78016682
0
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 31, 2025 11:17:26Jammu, :
CM Omar Abdullah visited the flood affected area of Ramban and Udhampur
REP/ RAJAT VOHRA
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 31, 2025 11:17:16Hanumangarh, Rajasthan:
एक ऊंट मालिक द्वारा ऊंट कि बेरहमी से पिटाई का एक वीडिओ सामने आया है,आप देख सकते है कि किस तरह से एक व्यक्ति डंडे से ऊंट कि पिटाई कर रहा है,वीडिओ हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी मे लगने वाले उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले का बताया जा रहा है,वही इस दौरान किसी ने इसका वीडिओ बना लिया जों अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है,और लोग अब इस पिटाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कि मांग कर रहे है और उनका कहना है कि ये कौनसा सुधार और सबक का तरीका है,जी राजस्थान इस वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है।बता दे कि गोगामेड़ी मेले मे हर वर्ष देश भर से ऊंट व्यापारी आते है और हजारों कि संख्या मे उँटों कि खरीद फ्रॉख्त होती है,2-2 लाख के ऊंट भी मेले मे बिकते है.सरकार द्वारा 2014 मे रेगिस्तान के जहाज से प्रसिद्ध ऊंट को राज्य पशु घोषित भी किया गया था।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 31, 2025 11:17:02Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
अलवर राजगढ़ रोड स्थित सोहनपुर नदी में डूबे युवक का शव आज घटनास्थल से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर मिल गया है. यह सब एक होटल के पास झाड़ियां में फंसा हुआ मिला. ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम ने करीब 22 घंटे की मशक्कत के बाद इस युवक की तलाश की.
जानकारी के अनुसार महुआ खुर्द निवासी साहिन पुत्र हाकम खान शनिवार की सुबह 11 बजे सोहनपुर नदी में बह गया. वह अपने साथियों के साथ नहाने गया था. लेकिन वह पानी की आवक ज्यादा होने से, जिस जगह खड़ा था वह मिट्टी का हिस्सा पानी के तेज वेग से ढह गया और पानी में गिर गया. उसे संभलने का मौका नहीं मिला. और पानी के तेज वहाब में बह गया. जिसको तलाशने के लिए ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास करती रही. लेकिन रात को अभियान रोक दिया गया.
आज देर रात नदी का पानी उतने पर सुबह फिर तलाश की गई. करीब150 मीटर दूर उसका शव एक होटल के पास कीकर की झाड़ियों में उलझा मिला.
ग्रामीणों ने पानी में उसे निकाला. उसका शव अस्पताल पहुंचाया गया.
सरिस्का एरिया में एक दिन लगातार बारिश होने से बारा बियर नदी में पानी का सैलाब आ गया था. जिसका विहंगम दृश्य देखने लायक था. यही पानी रूपा रेल नदी का रूप लेकर भरतपुर तक जाता है.
0
Report