Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

हिण्डौन सिटी में आधार सेवाओं का संकट, कतारें सुबह से

ACAshish Chaturvedi
Sept 10, 2025 06:01:53
Karauli, Rajasthan
लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 हिण्डौन में आधार कार्ड सेवाओं का संकट, लोग परेशान, प्रशासन से समाधान की मांग, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  हिण्डौन सिटी में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की प्रक्रिया नागरिकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। लोगों के आधार कार्ड निर्माण से लेकर ई-केवाईसी तक, हर स्तर पर लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शहर में आधार सेवा केंद्रों की कमी के कारण पोस्ट ऑफिस और कुछ गिने-चुने केंद्रों पर ही यह सुविधा उपलब्ध है। परिणामस्वरूप, सुबह तड़के 5 बजे से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे घंटों प्रतीक्षा करने को विवश हैं।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार लगातार प्रयासों के बावजूद आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने में सफलता नहीं मिल पाती। टोकन लेने की प्रक्रिया में अव्यवस्था के कारण आपसी विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है।   नाराज नागरिकों ने पोस्ट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। पूर्व पार्षद नरेश गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार सीमा बघेल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल समाधान की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। एक स्थानीय निवासी ने बताया, वह सुबह जल्दी पहुंचते हैं, घंटों कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन कई बार टोकन भी नहीं मिल पाता। यह व्यवस्था आमजन के लिए अत्यंत कष्टकारी है।  नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि आधार कार्ड सेवाओं के नाम पर अनुचित शुल्क वसूला जा रहा है।  नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि आधार सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया जाए तथा अनधिकृत शुल्क वसूली पर कठोर कार्रवाई की जाए। बाइट- नरेश गुर्जर कांग्रेस नेता बाइट - स्थानीय लोग 
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Sept 10, 2025 12:33:43
Kurukshetra, Haryana:
एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 120 किलो 750 ग्राम डोडा/चूरापोस्त किया बरामद कुरुक्षेत्र:- एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-152 डी कुरुक्षेत्र पेहवा रोड पहुंचकर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा ट्रक चालक का नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सन्तोख सिंह वासी कलसिया जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 120 किलो 750 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पिहोवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया है। बाईट:- एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 10, 2025 12:33:31
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया और कूटा के कर्मचारियों ने एक ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन,विश्वविद्यालय में एंट्री बंद सहित FIR दर्ज करने की की मांग,कहा- सभी कर्मचारियों को करता है परेशान कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया और कूटा के कर्मचारियों ने आज एकजुट होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में ठेकेदार की एंट्री बंद सहित FIR दर्ज करने की मांग की। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया प्रधान राजवंत कौर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का एक ठेकेदार सभी कर्मचारियों को परेशान कर रहा है। और आए दिन कर्मचारियों को धमकी भी देता रहता है। उन्होंने कहा कि वह आज सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचे हैं। और वह कुलपति को मांग करते हैं कि इस ठेकेदार की यूनिवर्सिटी में एंट्री बंद की जाए। और साथ ही इस पर कर्मचारियों को परेशान करने और धमकी देने को लेकर FIR दर्ज करवाई जाए। बाईट:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटीया प्रधान राजवंत कौर बाईट:- कूटा प्रधान
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 10, 2025 12:33:19
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- द्वारका सेक्टर-19 स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट के हालात किसी झुग्गी-बस्ती से कम नहीं लग रहे। करोड़ों रुपये के फ्लैटों में रहने वाले करीब 8,000 लोग पिछले कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि जिन घरों में नल खोलने पर पीने का पानी आना चाहिए, वहां से गंदा, बदबूदार और दूषित पानी निकल रहा है। इस पानी को पीने से दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है, वहीं कई घरों में नाले का गंदा पानी घुसकर भारी परेशानी खड़ी कर रहा है। आलम यह है कि मजबूरी में लोगों ने डीडीए के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाज़ी की और "डीडीए हाय-हाय" के नारे लगाकर अपना गुस्सा जताया। अपार्टमेंट में रहने वाले निवासियों का कहना है कि उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च करके अपने सपनों का घर खरीदा था, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत ऐसी है कि रोजाना जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही साफ पानी और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। फिलहाल, सेक्टर-19 की अक्षरधाम सोसायटी में रह रहे हजारों लोग हर दिन इस दोहरी मार से जूझ रहे हैं—एक तरफ दूषित पानी से फैलती बीमारियाँ और दूसरी तरफ नाले का गंदा पानी घरों में घुसने का डर। बाइट -- स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 10, 2025 12:33:03
Katni, Madhya Pradesh:
जिगरी दोस्त की करतूत से टूटा जांबाज, सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या एंकर - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में पदस्थ कटनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार नीलेश गर्ग पिता ललित गर्ग, निवासी शिवाजी नगर गली नंबर-10 ने सोमवार रात ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, नीलेश के बेहद करीबी दोस्त सोनल बिल्लियां उनकी पत्नी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। वह न सिर्फ परेशान कर रहा था बल्कि एआई तकनीक से कुछ फोटो एडिट कर उन्हें नीलेश तक पहुँचाया। इस करतूत से आहत होकर हवलदार टूट गए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। Vo 01- मृतक के पिता ललित गर्ग ने बताया कि उन्हें उनके बड़े बेटे ने फोन पर देर रात्रि 11 बजे करीब बताया कि निलेश गर्ग की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। वही उन्होंने ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उन्होंने किसी भी बात की सूचना नहीं दी है। इन्हें यह भी नहीं मालूम कि निलेश के साथ क्या हुआ है। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि परिजनों और मृतक की पत्नी से पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। ब्लैकमेलिंग और एडिटेड फोटो के कारण ही नीलेश मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने आरोपी दोस्त सोनल बिल्लियां को हिरासत में लेकर मोबाइल, फोटो और मैसेज की जांच शुरू कर दी है। वही उन्होंने यह भी कहा कि वे फोट जो एडिटिंग की गई है वह किस संबंध में है और क्या मेसेज किए गए है इस सभी का जांच जारी है। नीलेश की आत्महत्या की खबर मिलते ही पत्नी पूर्णिमा गर्ग, मां माया देवी और 10 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक नीलेश सुकमा में अकेले रहकर ड्यूटी कर रहे थे, जबकि पत्नी अधिवक्ता होने के कारण कभी कटनी और कभी इंदौर में बेटे के साथ रहती थीं। कुछ माह पहले ही बेटे का एडमिशन इंदौर में कराया गया था। मामले की शुरुआत में यह सूचना फैली कि नीलेश नक्सली हमले में शहीद हुए हैं, लेकिन सीआरपीएफ अधिकारियों की सूचना के बाद हकीकत सामने आई कि उन्होंने खुदकुशी की है। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल कटनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बाइट - ललित गर्ग मृतक जवान के पिता। सफेद शर्ट बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 10, 2025 12:33:01
Gonda, Uttar Pradesh:
देवीपाटन मंडल गोंडा।मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा का भ्रमण किया गया।पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों/झड़पों के दृष्टिगत मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील एवं आईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्थित चेकपोस्ट रुपईडीहा का भ्रमण किया गया तथा सीमा क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था का लिया जायजा।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 10, 2025 12:32:35
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - भाजपा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलाएगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सेवा पखवाड़े का निर्णय जनता से जुड़े कार्यों और समाज सेवा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। इस दौरान भाजपा द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंक को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण शामिल है। भाजपा का कहना है कि वह हमेशा जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर उनके साथ खड़ी रहती है, और सेवा पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सेवा भाव को लोगों तक पहुंचाएंगे। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रहीं। Byte - संजय राय, प्रदेश महामंत्री भाजपा
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 10, 2025 12:32:21
Jhajjar, Haryana:
हरियाणा में प्राकतिक नही प्रशासनिक आपदा आई है फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नही बुलाई मुख्यमंत्री ने रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा  ट्रैक्टर और पैदल पानी में उतर कर लोगो के हालात का लिया जायजा दीपेन्द्र ने हरियाणा के लिए राहत पैकेज न देने पर जताई नाराजगी कहा- हरियाणा में लाखों एकड़ फसल हुई बर्बाद, घरों को भी हुआ नुकसान किसानों को 60 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की करी मांग छोटूराम पार्क और विवेकानन्द नगर में पानी की बीच उतरकर लोगों से की बात पीने के पानी के लिए पांच वाटर कैंेटर सांसद कोटे से देने की कही बात डीसी को फोन कर कहा- तुरन्त पीने के पानी की करो व्यवस्था जिला विकास निगरानी समिती की बैठक में डीसी से मांगा जाएगा नुकसान का पूरा ब्योरा सही जानकारी नही देने और प्रभावितों की मदद नही करने पर सड़कों पर होगा आन्दोलन अपने कार्यकर्ताओं से घर, दुकान और खेतों के नुकसान की रिर्पोट तैयार करने का भी कहा दीपेन्द्र ने दीपेन्द्र ने कहा- ड्रेनांे और नदियों की साफ सफाई नही कराई सरकार ने नायब सैनी को बताया सबसे विफल मुख्यमंत्री कहा- गुप्त दौरे कर रहे मुख्यमंत्री, लोगों के आक्रोष का सामना करने से डर रहे मुख्यमंत्री एंकरः- रोहतक लोकसभा के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने आज बाढ़ प्रभावित हरियाणा के क्षेंत्रो का दौरा किया है। हुडा ने बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम पार्क, विवेकानन्द नगर और ग्रामीणों क्षेंत्रों में घर, गलियों और खेतों के हुए नुकसान की जायजा लिया। छोटूराम पार्क में ट्रैक्टर पर बैठकर पानी के बीच प्रभावित लोगों के बीच गए। वहीं विवेकानन्द नगर में पानी के बीच पैदल चलते हुए प्रभावित लोगों से बात भी की। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि आज हरियाणा में लाखों एकड़ फसल खराब हो चुकी है। लोगों के घर पानी में बह गए। घर, दुकान और फसल के नुकसान की भरपाई की मांग दीपेन्द्र हुडा ने की है। दीपेन्द्र हुडा ने हरियाणा के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार से राहत पैकेज की घोषणा नही होने पर भी जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से किसानों को 60 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। वहीं जिनके घर का नुकसान हुआ है उसका और प्रभावित क्षेत्र में जिन दुकानदारों का कामकाज खत्म हुआ है उन्हे भी मुआवजा देने की मांग की है। बाईट दीपेन्द्र हुडा दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक नही बल्कि प्रशासनिक आपदा आई हुई है। पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने मानसून से पहले फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नही बुलाई। ना ही ड्रेनों , नालों और नदियों की सफाई कराई और ना ही तटबंधों को मजबूत कराया गया । उन्होंने कहा कि नायब सैनी मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए है। वो लोगों के आक्रोष से बचने के लिए गुप्त दौरे कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल के बहाने सरकार ने लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिये हैं। जब पराली के लिए सरकार सैटेलाईट फोटो का सहारा लेती है तो अब नुकसान की सैटेलाईट फोटो क्यों नही निकालती सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए ताकि किसानों और प्रभावित लोगों को मदद मिल सके। बाईट दीपेन्द्र हुडा दीपेन्द्र हुडा के सामने छोटूराम नगर की महिलाओं ने अपना दर्द भी बयान किया। महिलाओं ने बताया कि करीबन 500 से ज्यादा मकान मुंगेशुपर ड्रेन के पानी  की चपेट में हैं। घरों में 2 से 5 फीट तक पानी है। कोई राहत अंदर तक नही पहुंचाई गई। पीने का पानी तक लोगों को नही मिल रहा है। लोग और अधिकारी आते हैं और विडियो फोटो करवा कर चले जाते हैं। इतना सुनते ही दीपेन्द्र हुडा ने डीसी को तुरन्त फोन लगा दिया। दीपेन्द्र हुडा ने डीसी को तुरन्त प्रभाव से पानी के पांच टैंकरों की व्यवस्था कर छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने को कहा है इसके लिए उन्होंने सांसद कोटे का इस्तेमाल करने की भी डीसी को बोला है। उन्होंने डीसी को 19 सितम्बर की जिला विकास निगरानी समिती की बैठक में जिले में हुए नुकसान और जलनिकासी और राहत के लिए किए गए कामों का पूरा ब्योरा रखने की मांग भी की है। दीपेन्द्र ने कहा कि अगर जिला प्रशासन सही रिपोर्ट नही देता तो उनके कार्यकर्ता नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर लोगों की मदद कराने का काम करेंगे। दीपेन्द्र ने अपने कार्यकर्ताओं से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है। बाईट दीपेन्द्र हुडा दीपेन्द्र हुडा के साथ बहादुरगढ़ के विधायक राजेन्द्र जून भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र ने छोटूराम नगर के पार्षद प्रतिनिधी हरिमोहन धाकरे के अनुरोध पर एमपी कोटे से 10 लाख की मदद वार्ड की करने की बात कही जिससे पानी के टैंकर और विकास कार्य जैसे काम नियमानुसार हो सकें। इसी तरह की मदद उन्होंने दूसरे प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी करने की बात कही है। दीपेन्द्र ने कहा कि मेरा पूरा एमपी कोटा बाढ़ राहत के लिए सार्वजनिक है जहां जितनी जरूरत होगी मदद करेंगे। शहर के बाद दीपेन्द्र ने कुलासी, जसौरखेड़ी और खेड़ी जसौर में भी गांव और खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। दीपेन्द्र हुडा ने कहा हरियाणा सरकार की डोर दिल्ली में किसी और के पास है और नायब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों को राहत नही देगी तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार को मजबूर कर देंगे लोगों को राहत देने के लिए। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 10, 2025 12:31:31
Ganderbal, :
Authorities have suspended the licenses of three eateries including two restaurants and a Dhaba in Kangan area of central Kashmir’s Ganderbal district after food samples collected from them were found substandard during laboratory testing. An official of the Food Safety Department Ganderbal Said that last week a checking squad of Revenue, Police and Food Safety Department headed by SDM Kangan Nazir Ahmad during an inspection lifted food and other samples from several restaurants in Kangan for routine checks. “The samples were sent to the laboratory where three of these failed mandatory food quality tests after which the licenses of three restaurants including a Dhaba have been suspended,” he said. He further said that legal action will be initiated against the concerned establishments under the Food Safety Act. The restaurants whose licenses have been suspended include Shahi Tehzeeb, Pathan Restaurant, and Bajad Restaurant. Byte1:-SDM Kangan Nazir Ahmad.
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 10, 2025 12:31:20
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,, संयुक्त कार्यालय परिसर में ACB की कार्यवाही,, 6600 रिश्वत लेते भू अभिलेख में पदस्थ अनुरेखक प्रमोद नारायण हुआ गिरफ्तार,, किसान को नक्शा देने के एवज में अनुरेखक ने मांगी थी रिश्वत,, ACB की 10 सदस्यीय टीम की कार्यवाही,, संयुक्त कार्यालय परिसर सूरजपुर का मामला,,
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 10, 2025 12:30:55
Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-10-09-2025 एंकर ,,, नेपाल में चल रही हिंसा में नेपाल में फंसे सिद्धार्थनगर जिले के नागरिकों के मदद के लिए शोहरतगढ़ और नौगढ़ तहसील में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन कंट्रोल रूम के के लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शोहरतगढ़ तहसील में स्थित कंट्रोल रूम के लिए 05544 29 7060 जबकि नौगढ़ तहसील के लिए 7398050056 नंबर जारी किए गए हैं यहाँ राजेश कुमार मिश्र अपने साथी संग्रह अमीनो के साथ मुस्तैद है। इन नंबर पर कॉल करके सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल में फंसे नागरिक सहायता ले सकते हैं। उनके सूचना देने के बाद जिला प्रशासन उन्हें नेपाल से भारत लाने का सकुशल प्रयास करेगा।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 10, 2025 12:30:41
Delhi, Delhi:
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आज वोट अधिकार यात्रा नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के मुस्तफाबाद से शुरुवात की दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह बिहार में वोट चोरी के मामले को लेकर बिहार में अधिकार यात्रा निकाली गई और उसे पर भारी समर्थन मिला उसको देखते हुए दिल्ली में भी वोट अधिकार की यात्रा निकाली गई है और यह अलग-अलग विधानसभाओं ओर जिलों में इस अधिकार यात्रा को निकला जाएगा इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है बाइट देवेंद्र यादव अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 10, 2025 12:30:31
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला अस्पताल में एक मरीज की 20 वर्ष पूर्व की गठान सफलतापूर्वक आपरेशन करके निकाली गई। गठान मरीज के पीठ पर रीढ़ की हड्डी के पास थी। जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अजय शिवहरे ने मरीज का उपचार कर गठान को निकाला। गठान लगभग 18×16 सेमी आकार की है जिसका वजन 1 किलोग्राम है। मरीज मुन्ना लाल पिता बावलजी निवासी ग्राम आगरोद जिला देवास के रहने वाले हैं। तीन दिन पहले ही जिला अस्पताल में अपनी गठान को दिखाने आएं थे। डॉ शिवहरे ने सभी जांच करवाकर उनका आपरेशन करने का निर्णय लिया। 45 मिनट में गठान को आपरेशन करके बाहर निकाला गया। मरीज का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अजय शिवहरे ने बताया देवास जिले से 61 वर्षीय मुन्ना लाल गठान को दिखाने के लिए तीन दिन पहले जिला अस्पताल में आएं। यह गठान 20 वर्ष पुरानी है और इस गठान को वह क ई जगह दिखा चुके हैं लेकिन किसी ने भी आपरेशन करने की जोखिम न ली। जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज की आवश्यक सभी जांच करवाकर उनका आपरेशन किया गया। 1 किलो से ज्यादा वजन की गठान पिछले हिस्से से निकाली गई। मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। बाईट- डॉ अजय शिवहरे
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 12:30:30
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर: सरयू नहर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिट्टी से भरा हुआ देखा जा सकता है, जो सरयू नहर के किनारे से होकर गुजर रही है। ​स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही, इस तरह के अवैध खनन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। पुलिस और प्रशासन की ओर से इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 12:30:22
Noida, Uttar Pradesh:
आपकी सब्जी में छिपकली तो नहीं ?
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 10, 2025 12:30:11
Noida, Uttar Pradesh:
Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal Heartiest congratulations to Shri C.P. Radhakrishnan ji on being elected as the Vice-President of India. Wishing him a successful tenure in service of the nation.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top