Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

बेगूसराय में फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, 9 घंटे में पुलिस ने किया रेस्क्यू!

JCJitendra Chaudhary
Jun 27, 2025 00:30:50
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक युवक को राजेंद्र पुलिस स्टेशन पर से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने अपहरण कर लिया। वही युवक का अपहण होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। वही युवक के अपहरण के बाद पुलिस ने एक्शन में आई और घेराबंदी कर छापेमारी करने के दौरान 9 घंटे के अंदर अपरित युवक को बरामद कर लिया और साथ ही साथ चार नाबालिक युवक सहित 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चले बेगूसराय के राजेन्द्र पुल स्टेशन पर से फिल्मी अंदाज में अगवा किए गए।जहानाबाद के रहने वाले युवक को पुलिस ने पटना जिला के हाथीदह से बरामद कर लिया है। उसे अगवा करने के मामले में चार नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसका खुलासा चकिया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने किया है। इस दौरान सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी। इस मामले में डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया है कि युवक को राजेंद्र पुल स्टेशन पर से छह की संख्या में अपराधी अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद पुलिस हरकत में आई और 9 घंटे के अंदर अगवा किया युवक को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि जहानाबाद के रहने वाले युवक को अपराधियों के द्वारा अपहरण करने के बाद उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपय की मांग की। लेकिन पीड़ित के पास पैसा नहीं था। इसके बाद अपराधियों ने उसके पिता के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बंधक बने अंकित से बात कराई और अंकित के अकाउंट पर 46500 रुपये मंगवाया गया। इसके बाद एक अपराधियों ने अंकित का एटीएम कार्ड लिया और पिन (पासवर्ड) पूछकर एटीएम से जाकर रुपया निकाला। इसी दौरान अंकित के परिजनों ने रात 11 बजे चकिया थाना को फिरौती के लिए अगवा करने की सूचना दी। इसके बाद चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर DIU टीम की मदद से आज सुबह पटना जिले के हाथीदह पेट्रोल पंप के नजदीक से अगवा किए गए युवक को बरामद किया। मौके पर से चार नाबालिग सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक को अगवा कर ले जाया जाने वाला टेम्पो को भी जब्त किया गया। सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि गिरफ्तार छह युवकों में से एक एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट निवासी सौरभ कुमार तथा चकिया थाना क्षेत्र के कसहा गांव निवासी टेम्पो चालक विकास कुमार है। घटना में शामिल चार नाबालिग को भी हिरासत में गया है। बाइट भास्कर रंजन सदर डीएसपी 2
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Jul 26, 2025 08:07:00
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह में सीईटी मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा देकर आ रही परीक्षार्थी का कहना है कि उनका एग्जाम काफी अच्छा रहा। सीईटी परीक्षा देकर निकलते युवाओं के चेहरों पर दिखी खुशियां। परीक्षार्थी का कहना है कि सरकार ने जिस तरह की सुविधा इस बार दी है उन्हें देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। बाइट :- सीईटी परीक्षा देकर आ रहे परीक्षार्थी।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 26, 2025 08:06:28
Keonjhar, Odisha:
SLUG - ବର୍ଷା ପାଇଁ ସ୍କୁଲ୍ ଛୁଟି ଦେଲେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଆଙ୍କର - ପାଣିପାଗ ସୂଚନା ଅନୁସାରେ ମୟୂରଭଞ୍ଜ ଜିଲ୍ଲାରେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି ବର୍ଷା। ଦିନ 10.30 ପାଖରୁ ତୁହାକୁ ତୁହା ବର୍ଷା ଲାଗି ରହିଛି। ଗତକାଲି ପାଣିପାଗ ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ଆଜି ମୟୂରଭଞ୍ଜ ଜିଲ୍ଲାକୁ ରେଡ୍ ଆର୍ଲଟ ଜାରି କରାଯାଇଛି। ଆଗାମୀ ୧୨ଘଣ୍ଟା ରେ ମୟୂରଭଞ୍ଜ ରେ ଭାରି ବର୍ଷା କୁ ନେଇ ସତର୍କ ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଛି। ଯାହାଫଳରେ ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ ନିର୍ଦ୍ଦେଶ କ୍ରମେ ଆଜି ପାଇଁ ମୟୂରଭଞ୍ଜ ଜିଲ୍ଲାର ସମସ୍ତ ସରକାରୀ ଓ ବେସରକାରୀ ସ୍କୁଲ କୁ ଛୁଟି ଘୋଷଣା କରାଯାଇଛି। କଚ୍ଚା ହଷ୍ଟେଲ ରୁମ୍ ଏବଂ ଅଜବେଷ୍ଟସ ହଷ୍ଟେଲ ରୁମ୍ ର ସମସ୍ତ ଅନ୍ତେବାସୀ ଙ୍କୁ ନିକଟସ୍ଥ ପକ୍କା ହଷ୍ଟେଲ କୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ପାଇଁ ସମସ୍ତ ପ୍ରଧାନ ଶିକ୍ଷକମାନଙ୍କୁ ନିର୍ଦ୍ଦେଶ ଦିଆଯାଇଛି। ବାଇଟ
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 08:06:18
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और पीटीसी साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान का जनजाति जिला बांसवाड़ा जहां पर 160 से अधिक सरकारी स्कूल के भवन जर्जर हालत में है, विभाग ने इन जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को लेटर भेज रखा है, पर अब तक इस और किसी ने सुनवाई नहीं की है, हाल ही में झालावाड़ में हुए सरकारी स्कूल में हादसे का से भी सबक नहीं लिया जा रहा है,यह हादसा बांसवाड़ा जिले में भी हो सकता है क्योंकि बरसात के दिनों में बांसवाड़ा जिले में जो जर्जर स्कूल भवन है कभी भी गिर सकते हैं और बड़ी अनहोनी हो सकती है, अगर जिले में बड़ी अनहोनी या हादसा हुआ तो इसके जिम्मेदारी कौन लेगा यह भी एक बड़ा सवाल यहां पर खड़ा हो रहा है। जिले में इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल भवन जर्ज़र है इस और विभाग, सरकार और प्रसाशन ध्यान नहीं दे रहा है वीओ - जिले के जर्ज़र स्कूल भवन पीटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
Report
MJManoj Joshi
Jul 26, 2025 08:05:40
DMC, Chandigarh:
ਆਪ ਨੇਤਾ ਨੀਲ ਗਰਗ ਨੇ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਨੂੰ ਘੇਰਿਆ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਨੇ ਬਿਕਰਮ ਮਜੀਠੀਆ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਫੇਸਬੁੱਕ 'ਤੇ ਪੋਸਟ ਪਾਈ ਹੈ। ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਗੁਟਕਾ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਕਸਮ ਖਾਧੀ ਸੀ ਕਿ ਉਹ ਚਾਰ ਹਫ਼ਤਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਨਸ਼ਾ ਖ਼ਤਮ ਕਰ ਦੇਵੇਗਾ। ਉਸਨੇ ਨਸ਼ਾ ਤਾਂ ਖ਼ਤਮ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ, ਪਰ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਜ਼ਰੂਰ ਬਰਬਾਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ। ਅੱਜ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਦੀ ਪੋਸਟ ਇਹ ਸਾਬਤ ਕਰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਭਾਜਪਾ, ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਨੂੰ ਸ਼ਹਿ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਇਹ ਸਿਰਫ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਹੈ ਜੋ ਨਸ਼ੇ ਦੇ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਅਸਲ ਲੜਾਈ ਲੜ ਰਹੀ ਹੈ। ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਨੂੰ ਇਸ ਪੋਸਟ 'ਤੇ ਆਪਣੀ ਸਫਾਈ ਦੇਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। •••••ו•••• आप नेता नील गर्ग ने कैप्टन अमरिंदर को घेरा कैप्टन अमरिंदर ने बिक्रम मजीठिया के हक में डाली है फेसबुक पर पोस्ट कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहब की कसम खाई थी कि वह चार हफ्तों में पंजाब से नशा खत्म कर देगा उसने पंजाब से नशे तो खत्म नहीं किया लेकिन पंजाब ही बर्बाद कर दिया आज कैप्टन अमरिंदर की पोस्ट ने साबित कर दिया कि भाजपा अकाली दल और कांग्रेस ने नशा तस्करी को शेल्टर किया है यह केवल आम आदमी पार्टी की सरकार है जो पंजाब से नशे को खत्म कर रही है कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी को इस पोस्ट पर अपनी सफाई देनी चाहिए
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 08:05:34
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ये तस्वीरें किसी पुराने खंडहर की नहीं, बल्कि एक स्कूल की हैं... जहां भविष्य गढ़ने की बजाय, बच्चों का भविष्य खतरे में है... सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील के ऐचैर गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आज खुद अपनी बदहाली की कहानी कह रहा है। विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां मौजूद 10 कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। दीवारें दरक चुकी हैं और छतें किसी भी वक्त गिरने की आशंका बनी हुई हैं। इसी डर के चलते शिक्षक विद्यार्थियों को अक्सर बाहर बैठाकर पढ़ाते हैं। बारिश का मौसम आते ही यह डर और भी बढ़ गया है। ग्रामीणों और परिजनों की चिंता अब दहशत में बदलने लगी है। हाल ही में झालावाड़ जिले में स्कूल बिल्डिंग गिरने की घटना के बाद यहां के लोग भी सहमे हुए हैं। ग्रामीण और शिक्षक कई बार स्कूल भवन की मरम्मत और नई बिल्डिंग की मांग कर चुके हैं। उच्च अधिकारियों को पत्र भी भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। बाइट मायाराम ग्रामीण
0
Report
APAnand Priyadarshi
Jul 26, 2025 08:05:19
Chaibasa, Jharkhand:
लगातार बारिश में डूबा रेल नगरी डोंगवापोशी, सारंडा कॉलोनी की चारदीवारी धराशायी ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले डोंगवापोशी में बाढ़ जैसे हालात हैं. रेल नगरी डोंगवापोशी लगातार हुई बारिश में टापू बन चुका है. डोंगवापोशी का सारंडा रेलवे कॉलोनी के चारों तरफ पानी भर चुका है. लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं सारंडा कॉलोनी का बाउंड्री वॉल भी लगातार बारिश में टूट कर धराशाई हो चुका है. बारिश का पानी कॉलोनी के चारों तरफ भरा होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे कॉलोनी के कई क्वार्टरों में अभी भी पानी भरा हुआ है. रेलकर्मियों के ज्यादातर वाहन रात भर पानी में डूबे रहने के कारण अब स्टार्ट नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण रेलकर्मी और उसके परिजन बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. लगातार हुई बारिश में कॉलोनी के डूब जाने से रेलकर्मी और उनके परिजन डोंगवापोशी में भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पहले रातभर पानी से बचने की जद्दोजहद करते रहे और अब लबालब भरे पानी के बीच उनकी दिनचर्या चरमरा गयी है.
0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 26, 2025 08:04:47
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की हुई मौत के बाद सरकारी स्कूलों के भवनों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं। आज हम झुंझुनूं जिले के बदनगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में है यह विद्यालय भी जर्जर भवन में ही संचालित किया जा रहा है। बार-बार उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी विद्यालय के जर्जर भवन में बच्चे बैठने को मजबूर हो रहे हैं इस विषय में बात की विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु शर्मा से हमारे संवाददाता अशोक शर्मा ने \BWT- Ashok Sharma\B \B \B \BBYTE - प्रधानाचार्य मधु शर्मा\B झुंझुनूं
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 26, 2025 08:04:33
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - खूंटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में बन रहा डायवर्सन बहने से पथिकों को फिर से हुई परेशानी। एंकर - खूंटी में भी का दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण से खूंटी सिमडेगा का रोड पर खूंटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में उच्च स्तरीय पुल टूटने के बाद यहाँ बन रहा डायवर्सन बह जाने से पथिकों को फिर से परेशानी हो गयी है। यहाँ एक करोड़ 18 लाख की लागत से डायवर्सन बनना शुरू हुआ था। जिसका शिलान्यास खूँटी के विधायक राम सूर्या मुण्डा ने नारियल फोड़कर किया था। जिसमें आवागमन की सुगमता की मनसा से आरसीडी द्वारा टेंडर होने से पहले ही काम शुरू करा दिया गया था। हालांकि ऐस लग रहा था कि ये कोई काम चलाऊ डायवर्सन पथ बन रहा हो। लेकिन कल रात से आई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में पानी भर गया और बहते पानी के तेज धार से आज डायवर्सन फिर से बह गया। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ने लगा है। शिलान्यास समय का बाईट - विधायक सफेद शर्ट व अभियंता (पीला शर्ट)
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 08:04:19
Srinagar, :
Gavai reached srinagar J&K for first time as CJI for legal summit two days conference . CM and LG also attended the event Chief Justice of India Bhushan Gavai reached srinagar today for the first time in his current capacity, to attend the North Zone Regional Conference in Srinagar 26 and 27. The legal summit, hosted at the Sher-e-Kashmir International Convention Centre (SKICC), Srinagar, organised by National Legal Services Authority (NALSA) in collaboration with the high court of J&K and Ladakh. The conference see participation from 25 top judges of the country, including six from the Supreme Court and five chief justices of high courts across north India. Union law minister Arjun Ram Meghwal LG Manoj Senha Chief minister omar abdullah also attended the conference. Among the Supreme Court judges attending are executive chairman of NALSA Justice Surya Kant, chairperson of the Supreme Court Legal Services Committee (SCLSC) Justice Vikram Nath, and Justices PS Narasimha, Rajesh Bindal, Pankaj Mithal, and N Kotiswar Singh. Chief Justices from Delhi, Punjab & Haryana, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh, and Uttarakhand will also be present. Justice Nitin Sambre, former administrative judge of Nagpur bench of Bombay high court, who was recently elevated to Delhi high court, has also been invited, said city lawyers. This is the second major NALSA event in Srinagar after the 19th All India Legal Services Meet in June 2023, inaugurated by then CJI Dhannajay Chandrachud and Justice Sanjay Kaul. The event will include a mega legal awareness camp for tribal communities at the Juvenile Home in Harwan, with participation from 12 govt departments. The divisional commissioner of Kashmir is acting as the nodal officer," the lawyers said. Registrar general MK Sharma, who is also principal secretary to the Chief Justice of the J&K and Ladakh High Court, is coordinating the event. Sub-committees have been constituted to oversee protocol, logistics, media, security, and hospitality. Justice Arun Palli, chief Justice of J&K and Ladakh high court, along with fellow judges,
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 26, 2025 08:04:15
Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट में भारी बारिश का रेड अलर्ट 24 घंटे की लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर घंसा–मुंडीपार के बीच बाघ नदी में तेज बहाव गढ़ी–सुपखार मार्ग पर रवानी नाला बना खतरा ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पुल जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील आशीष श्रीवास बालाघाट
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 26, 2025 08:04:03
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । NOIDA गौतमबुद्ध नगर)* आबकारी विभाग का अभियान प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निर्धारित क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है चेकिंग अभियान चलाकर सभी बॉर्डर पर 6 टीम तैनात की गई है जिले में इस समय 13 टीम काम कर रही है जो कि अवैध शराब की बिक्री और दूसरा राज्यों की शराब को जिले में ना लाया जाए इस विशेष प्रवर्तन अभियान को लगातार चलाए जाने से टारगेट से 35% ज्यादा शराब की बिक्री हुई है 3 महीने का टारगेट 605 करोड रुपए का था जिसके आगे में हमने 626 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है पिछले साल करीब 15000 लीटर अवैध शराब बरामद की थी लेकिन इस साल 29000 हजार लीटर शराब बरामद की है * *बाईट : सुबोध कुमार ( DEO , गौतमबुद्ध नगर)*
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 26, 2025 08:03:46
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के डॉ इंदु भूषण पथ स्थित होटल बिहान का है जहां नाबालिक लड़की को इंटरव्यू देने के बहाने मालिक अपने साथ नाबालिक स्टाफ को होटल लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है घटना के बाद पीड़िता अपनी बहन के साथ बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंची और पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक वीरेंद्र कुमार को बाईपास थाना क्षेत्र स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी वीरेंद्र कुमार मधुबनी का रहने वाला है जो पटना में हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग का काम करता है लड़की भी इसी के ऑफिस में टेलीकॉलर का काम करती थी एक महीने से लड़की इसके यहां काम कर रही थी इसी दरमियान दोनों के बीच दोस्ती हुई और शुक्रवार के दिन दोनों होटल गए जहां लड़की के साथ आरोपी युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है नाबालिक युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है बाइट--होटल मैनेजर
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 26, 2025 08:03:25
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । NOIDA नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार अस्पताल को मिलने वाला पैसे को ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम आरोपी नीरज मांडिया ने अस्पताल में हुई धोखाधड़ी के ढाई करोड रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे आरोपी हर महीने ₹10000 अकाउंट का रेंट लेता था आरोपी के खाते से पिछले 2 साल में करीब 81 करोड़ के आसपास का लेनदेन हुआ है पूर्व में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं बाईट : साव्या गोयल ( एडीसीपी , साइबर सेल )
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 08:03:04
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_SCHOOL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिले में 209 स्कूल जर्जर, पीपलखूंट में कुछ दिन पूर्व में ही वन विभाग के जर्जर भवन गिरने से तीन मासूमों की हुई थी मौत, शिक्षा व्यवस्था पर मंडराता खतरा एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों जर्जर स्कूल भवनों के संकट से दो-चार हो रही है। बच्चों के लिए जहां स्कूल ज्ञान का मंदिर होना चाहिए, वहीं प्रतापगढ़ जिले में ये इमारतें जान का खतरा बनती जा रही हैं। हाल ही में पीपलखूंट उपखंड में कुछ दिनों पूर्व ही एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। यहां वन विभाग का एक पुराना जर्जर भवन भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं झालावाड़ जिले में भी कई बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। ये घटनाएं न केवल प्रशासन को आईना दिखा रही हैं, बल्कि सरकारी स्कूलों की दशा पर गंभीर सवाल भी खड़े कर रही हैं। देखे यह खबर... प्रतापगढ़ जिले की अगर बात करे तो जिले में कुल 1345 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 209 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जर्जर श्रेणी में रखा है। ये केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि उन हजारों बच्चों के भविष्य और जान से जुड़ा मुद्दा है जो रोज़ इन असुरक्षित भवनों में पढ़ने को मजबूर हैं। बीते कुछ दिन पहले पीपलखूंट क्षेत्र में एक स्कूल का बरामदा अचानक ढह गया। सौभाग्य से उस समय छात्र-छात्राएं मौजूद नहीं थे, वरना यह हादसा भी जानलेवा साबित हो सकता था। अगर तहसीलवार स्थिति की बात करें तो सबसे बुरी हालत छोटीसादड़ी क्षेत्र की है, जहां 89 स्कूल खस्ताहाल अवस्था में हैं। पीपलखूंट में 30, धरियावद में 26, सुहागपुरा में 23, दलोट में 18, प्रतापगढ़ और अरनोद में 10-10 तथा धमोत्तर में 3 स्कूलों की स्थिति गंभीर पाई गई है। इन स्कूलों की हालत ऐसी है कि एक ही बरामदे या कमरे में तीन से चार कक्षाओं को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इससे न केवल बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान नहीं मिल पा रहा, बल्कि शिक्षकों को भी पढ़ाने का अनुकूल वातावरण नहीं मिल रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। कई स्कूलों की छतें टपकती हैं, दीवारों से प्लास्टर झड़ता है और फर्श की हालत इतनी कमजोर है कि किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है। सरकारी प्रयासों की बात करें तो वर्ष 2022 से अब तक केवल 33 स्कूल भवनों के मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए 3 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह आंकड़ा जिले में मौजूद जर्जर स्कूलों की संख्या के मुकाबले बेहद कम है। बाईट- ग्रामीण एक तस्वीर ऐसी भी... जिले के पीपलखूंट उपखंड के कुंडली गांव में शिक्षा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सरकारी सिस्टम की सुस्ती और ग्रामीणों के संघर्ष का उदाहरण बन गई है। गांव के दानदाता मोहनलाल मीणा ने 2008 में अपनी झोपड़ी और निजी खातेदारी ज़मीन स्कूल के लिए दान कर दी थी। प्रशासन ने कुछ दीवारें खड़ी कर अधूरे भवन का ढांचा बना तो दिया, लेकिन उसके बाद से काम ठप पड़ा है। आज भी 34 बच्चे एक ही झोपड़ी में पढ़ाई करते हैं, और बरसात में उफनते नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं। सवाल यह है कि आखिर बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों से प्रशासन आंखें क्यों मूंदे बैठा है? \\Bवॉक थ्रू\\B
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 26, 2025 08:02:01
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर ने मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता, अमरपाटन के ग्राम ओबरा में मंदिर में भगवान के मुकुंट त्रिशूल सहित अस्ट धातू चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अब की पूछताछ में 5 मंदिरों में चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी से सामग्री जल्त कर पूछताछ में जुटी पुलिस पुलिस ।
0
Report
Advertisement
Back to top