Back
खूंटी में बारिश ने फिर से बढ़ाई सड़क पर परेशानी!
BKBRAJESH KUMAR
Jul 26, 2025 08:04:33
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - खूंटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में बन रहा डायवर्सन बहने से पथिकों को फिर से हुई परेशानी।
एंकर - खूंटी में भी का दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण से खूंटी सिमडेगा का रोड पर खूंटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में उच्च स्तरीय पुल टूटने के बाद यहाँ बन रहा डायवर्सन बह जाने से पथिकों को फिर से परेशानी हो गयी है। यहाँ एक करोड़ 18 लाख की लागत से डायवर्सन बनना शुरू हुआ था। जिसका शिलान्यास खूँटी के विधायक राम सूर्या मुण्डा ने नारियल फोड़कर किया था। जिसमें आवागमन की सुगमता की मनसा से आरसीडी द्वारा टेंडर होने से पहले ही काम शुरू करा दिया गया था। हालांकि ऐस लग रहा था कि ये कोई काम चलाऊ डायवर्सन पथ बन रहा हो। लेकिन कल रात से आई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में पानी भर गया और बहते पानी के तेज धार से आज डायवर्सन फिर से बह गया। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ने लगा है।
शिलान्यास समय का बाईट - विधायक सफेद शर्ट व अभियंता (पीला शर्ट)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowJul 26, 2025 17:31:58Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में गांव का सरकारी स्कूल बना मनोरंजन का केंद्र,
शिक्षक बच्चों को पढ़ाई की जगह फिल्मी गानों पर करा रहे डांस,
शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा फिल्मी गानों पर मासूम बच्चों को डांस कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
स्कूल में साउंड सिस्टम लगाकर फिल्मी और नागिन गानों पर बच्चों को कराया जा रहा डांस,
शिक्षक की मस्ती क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय का मामला।
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 17:31:49Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में सामूहिक जुआ और सट्टा खिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश,9 लाख 54 हजार रुपए बरामद,सात गिरफ्तार
हरदोई पुलिस ने सामूहिक रूप से जुआ खेलने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके पास से 9 लाख 54 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक यह लोग गूगल क्रोम के जरिए क्रिकेट फुटबॉल हॉकी और वॉलीबॉल गेमों के जरिए ऑनलाइन सट्टा भी खिलाते थे।पुलिस ने सभी को सामूहिक रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।इनके पास से नकदी मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई है।पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
हरदोई जिले की कोतवाली संडीला पुलिस ने सामूहिक रूप से जुआ खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संडीला कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी की,इस दौरान कोतवाली शहर क्षेत्र के रहने वाले राजीव उर्फ राजू गुप्ता,सत्येंद्र पाल, शमीम,संदीप,सूरज और चंदन को मौके से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनके पास से ताश के पत्ते,जुएं के फड़ से 7 लाख 5 हजार रुपए, जामा तलाशी के दौरान 2 लाख 49 हजार 600 रुपए, 8 मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सट्टा खेलने के लिए विभिन्न शहरों के व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क करते थे।जिसके बाद अभियुक्त क्रोम ब्राउजर के जरिए लोगों को क्रिकेट,लूडो, फुटबाल,वॉलीवाल, हॉकी आदि खेलों में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम करते थे।पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
बाइट-- संतोष सिंह सीओ संडीला हरदोई
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 26, 2025 17:30:36Nawada, Bihar:
नवादा में चलती स्कूटी में अचानक लगी आग
वाहन जलकर राख हुआ, अधिवक्ता ने कूदकर बचाई जान
नवादा में शनिवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी कोठी क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही क्षणों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई।
गोविंदपुर प्रखंड के दानियार गांव निवासी अधिवक्ता महेंद्र चौधरी नवादा व्यवहार न्यायालय से अपने न्यायिक कार्यों के बाद घर लौट रहे थे। पचरुखी कोठी के पास पहुंचने पर उन्होंने स्कूटी से धुआं निकलते देखा।
देखते ही देखते आग की लपटें वाहन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। अधिवक्ता ने तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या ईंधन रिसाव के कारण यह हादसा हुआ होगा। इस घटना ने सड़कों पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 26, 2025 17:30:27Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख के आभूषण और नकदी बरामद, गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने चार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पेंचकस, लगभग 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण, दो घड़ियां फास्ट्रैक और रोलैक्स और 31,500 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
V.O. :- आजमगढ़ जिले में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के लिए लगातार चुनौती रही इस क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों अंकित वर्मा, विशाल चौहान, रोशन गुप्ता, विजय सेठ उर्फ कोमल और पवन सेठ को जिले के ठंडी सड़क, बंधा रोड से गिरफ्तार किया। बरामद सामान में सोने-चांदी के आभूषण, एक पेंचकस और नकदी शामिल हैं। शिकायत के आधार पर चोरी की घटनाओं में बीते 12 जुलाई को कोल बाजबहादुर में आलोक गुप्ता के घर से दो मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण, और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ। इसी तरह 18 जुलाई को जजेज कॉलोनी, सिविल लाइन में दो न्यायिक अधिकारियों अभिलाषा सैनी और तारिफ मुस्तफा खान के बंद सरकारी आवासों से चोरी हुई थी। चोरों ने चांदी की अंगूठी, 20 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराये। इसके अतिरिक्त थाना मेंहनगर और सिधारी में दर्ज एक-एक अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका पांच सदस्यीय गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता, विशाल चौहान और अंकित वर्मा शहर में बंद घरों की रेकी करते थे। पेंचकस की मदद से ताले तोड़कर वे आभूषण और नकदी चुराते थे। चोरी का माल रोशन गुप्ता, विजय सेठ और पवन सेठ को सस्ते दामों में बेचा जाता था, जो मेंहनगर में आभूषण और गल्ले की दुकानें चलाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विशाल चौहान, अंकित वर्मा व रोशन गुप्ता का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें विशाल चौहान पर आजमगढ़ के अलावा दिल्ली में चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी ने बताया पकड़े गए आरोपियों के ऊपर शहर में दो चोरी की घटना की गई को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया, इन्हें न्यायालय के बाद जेल रवाना किया गया है।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 17:30:20Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- मकान में छज्जा निकालने को लेकर मारपीट, दो लोग घायल
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-26-07-2025
एंकर- बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारिव गांव में मकान में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय वीर बहादुर यादव का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वही पीड़ित पक्ष का आप है कि दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई जिसमें एक अन्य व्यक्ति के दाहिने हाथ में गोली लगी है।
बाईट-दीपक यादव,परिजन
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 26, 2025 17:15:47Sagar, Madhya Pradesh:
टीहर गांव एक ही परिवार की सामूहिक आत्महत्या के मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है -- -
हमारी मां का किसी भी संपत्ति पर कोई हक नहीं रहेगा। तीन भैंसें हैं, जो एक-एक बुआ और चाचा को दी जाएं। भैंस की पड़िया (बछिया) बड़े पापा को सौंपी जाए। पूजा के बर्तन और सामग्री गांव के पंडित जी को दी जाए। पापा (मनोहर) के फोन-पे अकाउंट में 68 हजार रुपए हैं, वो बड़े पापा को दिए जाएं। दादी के 4 जेवर चारों बुआ को बराबर बांटे जाएं। हमारी जमीन चाचा जगदीश के नाम की जाए। गोदरेज की अलमारी में एक लाख 20 हजार रुपए रखे हैं, जो तेरहवीं में खर्च किए जाएं। मामा से दो लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसे पापा ने दो लाख 40 हजार चुका दिया है। हमारे ऊपर किसी की देनदारी नहीं है।
* *पुलिस का मानना है* कि सुसाइड नोट अनिकेत ने लिखा है। हालांकि *पुलिस दोनों बच्चों की हैंड राइटिंग से भी इसे मिलान करेगी। इसमें घर की चल-अचल संपत्ति के बंटवारे का विवरण है। बच्चों ने अपनी मां को इस संपत्ति से अलग रखा है। यानी बच्चे भी अपनी मां से नाराज थे। हालांकि सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है* और न ही किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है।
4
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 26, 2025 17:15:20Giridih, Jharkhand:
एभीबी : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान रंजू देवी के रुप में की गई. घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. घटना के बाबत मृतका के पति गणेश दास ने बताया की वह हर दिन की तरह आज भी काम पर गया हुआ था, शाम में अचानक घर से बेटी ने फोन किया ओर रोते हुए घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे ओर शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल लाया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर आस-पास के लोगों की माने तो घर में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, आज भी उसी विवाद को लेकर कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद रंजू ने फांसी लगा ली. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बाईट : मृतका पति
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
5
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड गढ़ डीएसपी वरुण मिश्रा ने गढ़ के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर बताया कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे ड्रोन से कोई चोरी या रेकी अथवा रिकॉर्डिंग नही हो सकती डीएसपी ने कहा कि मौसम बारिस का है अफवाहें उड़ती जैसी चोटी कटनी जैसी अफवाहें कुछ कम्पनियां रात में अपना कार्य करती हैं तो आसमान में लाईटी दिखती हैं ये सब अफवाहें हैं किसी व्यक्ति को अनजान हो हानि न पहुचाये हानि पहुचने वालो पर मुकद्दमा होगा डीएसपी ने लोगों को मॉकड्रिल ड्रोन से करके दिखाया
7
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 26, 2025 17:01:38New Delhi, Delhi:
हरियाली तीज महोत्सव पर सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने कहा दिल्ली सरकार झुग्गियों के लिए रखा 700 करोड़ का बजट
विपक्ष पर सहरावत का तंज
दिल्ली की जनता किसी के बहकावे में ना आए
तीज महोत्सव में महिलाओं ने किया जमकर डांस और डांडिया
महिलाओं ने उठाया झूले का लुफ्त
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के जनकपुरी क्लब में आज महिलाओं ने पूरे धूमधाम के साथ हरियाली तीज मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने किया।बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने दिल्ली की महिलाओं के साथ झूला झुला और तीज के गीत प्रस्तुत किए
।वही महिलाओं ने डांडिया किया और गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।दिल्ली की महिलाओं ने नाच गाने के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यह त्योहार पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.।वही सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने सभी को तीज की बधाई दी और कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और बहिनें इसे बड़े धूमधाम से मनाती है और जब बीजेपी पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि: दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली के हित में जो भी करना चाहेंगे उसके लिए दिल्ली सरकार कर रही है दिल्ली की वर्तमान सरकार दिल्ली की जनता की अपनी सरकार है । और जब राहुल गांधी के झुग्गी वाले मामले में पूछा गया तो सहरावत ने बताया कि झुग्गी वालों को पूरा हक मिलेगा किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री जी और हमारे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी दिल्ली के झुग्गी वालों को वायदा किया है जो दिल्ली में पहली बार हुआ है ।दिल्ली सरकार दिल्ली की झुग्गियों के लिए 700 करोड़ बजट रखा है और बिजली पानी कम्युनिटी हॉल सुविधा होनी चाहिए विपक्ष जिन बातों को लेकर राजनीति की रोटियां सेख रहे हैं और यह रेलवे ट्रैक पर कहीं भी तोड़ने का कोर्ट का आर्डर है वरना दिल्ली की जनता चाहे वह कोठी में रहती हो चाहे वह झुग्गी में रहती हो दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की कमेंटमेंट है हम आपके साथ आपके विकास का वादा लेकर आए हैं और लोग किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।
पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
9
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 26, 2025 17:00:46Sheikhpura, Bihar:
2607ZBJ_SKH_RAIL_R
किऊल - गया रेलखंड के यात्रियों को भारतीय रेलवे नई सौगात दी है। गोड्डा से चलकर दौराई को जाने वाली गोड्डा- दौराई स्पेशल ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पहुंचने पर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने ट्रेन का गर्म जोशी से स्वागत किया।इस मौके पर राजद विधायक विजय सम्राट,लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरव,सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।ट्रेन आज स्पेशन रैक से चली जो 5 अगस्त से नियमित साप्ताहिक ट्रेन के रूप में परिचालन करेंगे।गोड्डा से दिल्ली भाया दौराई लंबी दूरी के ट्रेन मिलने से लोगो में खासा उत्साह है।इस मौके पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि पहली बार शेखपुरा से दिल्ली होते हुए कई ट्रेन दौराई तक जाएगी।जबकि उन्होंने इस रेलखंड पर सुविधा विस्तार की मांग की साथ ही शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाले समर स्पेशल ट्रेन को नियमित परिचालन की मांग की।जबकि इस मौके पर लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि यह जिला वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा महादेव से दर से ख्वाजा की नगरी अजमेर के लिए नियमित ट्रेन आजादी के बाद पहली बार शुरू किया गया है।इसके लिए उन्होंने जमुई सांसद अरुण भारती और रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।जबकि उन्होंने बंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर करने की मांग किया है।
वाईट - विजय सम्राट - राजद विधायक शेखपुरा
वाईट - इमाम गजाली - लोजपा रा जिलाध्यक्ष शेखपुरा।
4
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 26, 2025 17:00:34Hyderabad, Telangana:
Snake Creates Panic at Srikalahasteeswara Temple
Srikalahasti / AP: A snake caused panic among devotees at the Dakshina kashi Srikalahasteeswara Lord Shiva Temple near the steps of the ₹750 Rahu-Ketu Pooja Mandapam.
The snake was seen slithering near the area, triggering fear and commotion among the worshippers.
Upon receiving the information, SOS Sudarshan Reddy alerted the forest department. Forest Officer Damu promptly arrived at the scene and skillfully captured the snake. It was later safely released into the forests of Ramapuram.
Relieved devotees breathed a sigh of relief, feeling they had escaped potential danger.
8
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 26, 2025 17:00:26Gorakhpur, Uttar Pradesh:
नागपंचमी पर होगा गोरखपुर में दंगल।
गोरखनाथ मंदिर में होगा दंगल,300पहलवान दिखाएंगे दम,विजेताओं को सीएम योगी करेंगे पुरस्कृत
गोरखपुर में नागपंचमी के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 और 29 जुलाई 2025 को गोरखनाथ मंदिर परिसर में होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों और जनपदों से लगभग 300 पहलवान भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण:
- उत्तर प्रदेश केसरी 80 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1,01,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये होगा।
- उत्तर प्रदेश कुमार: 66 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये होगा।
- *उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु*: 55 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये होगा।
विशेष बातें:
- प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, श्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।
- पुरस्कार वितरण समारोह 29 जुलाई 2025 को शाम 03:00 बजे होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे।
यह प्रतियोगिता कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।
बाईट : दिनेश सिंह, जिलाध्यक्ष कुश्ती संघ गोरखपुर।
7
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 26, 2025 17:00:16Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों में हुई भिंड़त
- मामूली बातों को लेकर दोनों शिक्षकों में मारपीट
- मारपीट की सूचना पर 112 डायल पुलिस पहुँची
- दोनो शिक्षकों समेत 6 लोगो को थाने लेकर गई पुलिस
- दोनों शिक्षकों को BSA ने किया निलंबित
- विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक में हुआ विवाद
- सरकारी कंपोजिट विद्यालय के हैं दोनों शिक्षक
- हाटा कोतवाली अंतर्गत मोतीचक कंपोजिट विद्यालय का मामला।
-
3
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 26, 2025 17:00:09Munger, Bihar:
25 किलो एक घर से दाल चोरी करना चार नाबालिक बच्चों को पड़ा महंगा। ग्रामीणों ने सभी को हाथों में रस्सी से बांधकर पूरा गांव में घुमाया।वायरल वीडियो के बाद जांच में जुटी पुलिस।
मुंगेर : मुंगेर जिले में एक तेजी से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां चार छोटे छोटे नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की पतली रस्सी को बांधकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों युवकों ने चोरी के जुर्म पकड़े गए चारों बच्चो को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । बताया जाता है वायरल वीडियो शनिवार की है।
दरअसल पूरा मामला है कि बरियापुर प्रखंड के झोवाबहियार पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र मंडल के घर आज दोपहर कुछ ग्रामीण बच्चों ने घर में रखे 25 किलो दाल की चोरी कर दुकान में बेच दिया ।वही जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो चोरी में संलिप्त चार बच्चों को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी बच्चों को चोरी की सजा दिलाने के लिए सभी चारों नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की रस्सी को एक दूसरे को बांधकर पूरे गांव में घुमाया। वही जब कुछ बुजुर्ग ग्रामीण बच्चों को इस तरह करते देखा तो सभी के हाथ में बंधे रस्सी को खुलवा दिया ।
वही जब इसकी जानकारी स्थानीय हरिनमार थाना को मिली तो वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ऐ के आजाद ने बताया कि चोरी के आरोप कुछ बच्चों को पकड़कर ग्रामीणों ने उसे गांव में घुमाया जिसका सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी ग्रामीण होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वही ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है गांव के कुछ छोटे छोटे बच्चे नशा का आदि है जिसके कारण नशा के लिए घरों में इस चोरी की घटना को अंजाम आए दिन देते रहते है।
7
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 16:46:19Udaipur, Rajasthan:
समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हरटेक फाउंडेशन की सीईओ हरकीरत कौर के नेतृत्व में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान के साथ साझेदारी कर 50 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने मोहाली में हरकीरत कौर से भेंट की और संस्थान के सेवा कार्यों, उपलब्धियों तथा देशभर में किए जा रहे मानवीय प्रयासों की जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि संस्थान विगत 40 वर्षों से निःशुल्क ऑपरेशन, कृत्रिम अंग वितरण, सहायक उपकरण और कौशल विकास के माध्यम से लाखों दिव्यांगजनों को नया जीवन देने का कार्य कर रहा है। संस्थान के प्रकल्पों से प्रेरित होकर हरटेक फाउंडेशन ने 50 अंगविहीनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने पर सहमति प्रदान की। जिससे इन व्यक्तियों को पुनः चलने, आत्मनिर्भर बनने और समाज में गरिमा के साथ जीवन जीने का मौका मिलेगा।
बाइट- हरकीरत कौर, सीईओ, हरटेक फाउंडेशन
बाइट- पलक अग्रवाल, निदेशक, नारायण सेवा संस्थान
10
Report