Back
दमोह में कार से कुचलकर युवक की हत्या, क्या है सच्चाई?
MDMahendra Dubey
FollowJul 12, 2025 01:00:35
Damoh, Madhya Pradesh
दमोह में दिल दहला देने वाली वारदात, कार से कुचलकर युवक की हत्या..
एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां बीती रात एक वीभत्स हत्याकांड हुआ है और इस हत्याकांड में एक युवक को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है। मामला शहर के पठानी मुहल्ला इलाके का है यहाँ अकील खान नाम के युवक ने इस ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया है जिसमे राकेश उर्फ रक्के रैकवार नाम के युवक की मौत हुई है। मामले के मूताबिक मृतक रुक्के अपनी बूजुर्ग मां को लेकर अस्प्ताल जा रहा था कि सामने से अकील ने उसके ऊपर स्विफ्ट डिजायर कार चढ़ा दी। इस घटना में रक्के की मां बाल बाल बच गई लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात की प्रत्यक्षदर्शी बूजुर्ग माँ के मुताबिक अकील के पिता घटना स्थल पर मौजूद थे और कार सवार अपने बेटे अकील को उसने ही इशारे से बताया और फिर अकील ने कार चढ़ाई। मृतक के भाई के मुताबिक बीती रात रुक्के और अकील के पिता के बीच विवाद हुआ था और ये हत्या उसी का परिणाम है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप फैल गया और पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो ये साफ हो गया कि ये हादसा नही बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है। वारदात को अंजाम देने के बाद अकील फरार हो गया है वहीँ कोतवाली पुलिस ने अकील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बाईट- शीला बाई ( मृतक की माँ)
बाईट- बबलू रैकवार ( मृतंक का भाई)
बाईट- एच आर पांडे (सीएसपी दमोह)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kesunda, Rajasthan:
नीमच।केंट थाना क्षेत्र में देर शाम महिला की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची ओर सीसीटीवी खंगाल कर जांच शुरू कर दी मृतक महिला का नाम लीला देवी पति गिरधारीलाल उम्र 55 वर्ष बताया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जयसवाल,एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया,केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान सहित पुलिस टीम पहुँची और इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करने में जुटी।
8
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 12, 2025 04:35:16Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला
- बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
- ट्रक चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार
- मृतक तीनों युवक रोहनिया शाहनगर निवासी बताए जा रहे
- घटना स्थल पर कुठला थाने की पुलिस पहुंची
- मृतकों को जिला भिजवाया गया
- ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक की तलाश की जारी
- कुठला थाना क्षेत्र अमराडार मोड की घटना
10
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 12, 2025 04:34:59Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- सुकमा के नक्सल प्रभावित बुर्कापाल गांव में सीआरपीएफ 159वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रामीणों के बीच 60 रेडियो सेट बांटे गए, जिससे वे देश-दुनिया की खबरों और मनोरंजन से जुड़ सकें। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया वहीं ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया । अधिकारियों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा पर चर्चा की। ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के इस आत्मीय प्रयास की सराहना की।
सीआरपीएफ ने इस पहल से यह संदेश दिया कि वह सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि विकास और विश्वास की साझेदार भी है।
2
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 04:34:44Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हॉकी खेलते समय एक युवा खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। घटना बैतूल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम की है, जहां 30 साल का शुभम यादव प्रैक्टिस मैच के दौरान खेलते-खेलते अचानक पीछे की ओर गिर पड़ा और दोबारा कभी नहीं उठ सका। साथी खिलाड़ियों और कोच ने मौके पर ही उसे CPR देने की कोशिश की,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शुभम यादव को कुछ महीने पहले भी हार्ट अटैक आया था और फिर उनका बायपास ऑपरेशन हुआ था। शुभम का एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। शुभम राज्य और राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में खेल चुका है। मगर हॉकी के जुनून ने उन्हें फिर से मैदान में वापस ला दिया। अपने खेल के लिए जीने वाला शुभम,उसी मैदान पर जिंदगी हार गया,एक और युवा दिल मैदान पर थम गया जिससे जिले के खिलाड़ियों में ग़म का माहौल है।
1
Share
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 12, 2025 04:34:36Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
पिछले 17 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही भारी बारिश ने मैहर शहर को पानी-पानी कर दिया है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शहर की सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है। मां शारदा देवी मंदिर की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर के निचले इलाकों में पानी घरों के अंदर तक घुस गया है, जबकि स्थानीय नदी-नाले उफान पर हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई स्थानों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैहर विधायक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को त्वरित जल निकासी के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य की जा सके।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 12, 2025 04:34:22Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- दो पक्षों के बीच संघर्ष का वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले है ओर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है |ओर मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए जिनका पुलिस ने सीएचसी पर उपचार कराया।
दरअसल मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव का है जहां रहने वाले राहुल और गौरव के मनोज पर 27 हजार रूपये उधार है। ओर राहुल व गौरव ने मनोज से अपने उधार के रूपये मांगे तो दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी। इस बात का पता जैसे ही दोनों पक्षों के लोगों को लगा तो दोनों के स्वजन लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने गाली गलौज करते हुए एक दूसरे को दौड़ा -दौड़ाकर पीटा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफ़रा का माहौल उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों के बिल्लू, मनोज, सुमित, परवीन सुशीला सावन, रवि और राहुल व गौरव लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। वहीं इस संघर्ष का वीडिओ शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 12, 2025 04:34:10Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, प्रशासन ने की व्यवस्था दुरुस्त
एंकर : सावन का महीना शुरू होते ही ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और नीलकंठ में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहले ही दिन हजारों कावड़ियों की आमद हुई है। लक्ष्मणझूला क्षेत्र हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है। विधायक रेणु बिष्ट और परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया है। इस दौरान कांवड़ियों को विधायक और चिदानंद मुनि महाराज ने क्षेत्र की धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने की अपील की है।
बाइट : मुनि चिदानंद सरस्वती ( परमाध्यक्ष परमार्थ )
वी.ओ (1) सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात दिखाई दी है। संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस नजर रख रही है। नीलकंठ दर्शन कर वापस आने वाले कांवड़ियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा भी की है।
बाइट : कांवड़ यात्री
बाइट : कांवड़ यात्री
वी.ओ (2) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों का पालन भी नीलकंठ कावड़ क्षेत्र में होता हुआ दिखाई दिया है। दुकानदारों ने फूड लाइसेंस और अपनी पहचान उजागर की हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले सोमवार के दिन कावड़ियों की संख्या लाखों में पहुंचेगी।
बाइट : अनिल चन्याल ( उपजिलाधिकारी, यमकेश्वर )
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 12, 2025 04:34:00Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे कार में सवार लोग,घटना में 4 लोग गम्भीर घायल
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नोलियासौड के पास एक सेंट्रो कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में सवार 4 लोग गम्भीर घायल हुए है।गनीमत रही कार पेड़ से टकराई नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और वाहन संख्या UK 07V.9010 सेंट्रो कार से घायल लोगों का रेस्क्यू कर 108 की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।कार में सवार सभी लोग स्थानीय लोग बताए जा रहे है।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 12, 2025 04:33:48Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-लगातार हो रही झमाझम बारिश से अन्नदाता किसानो की बड़ी चिंता ,, किसान नहीं कर पाए अपनी अनाज की बोनी बही जिन किसानों ने बारिश की फसल की बोनी कर दी थी उनका बीज अधिक बारिश की चलती खेत में ही नष्ट हो गया
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत किसानों के खेतों में अधिक बारिश होने से जल भराव की स्थिति बनी है किसानो को अपनी फसल की बोनी करने का समय नही मिला और जिन किसानो ने खेतो में अनाज की बोनी की थी अधिक बारिश होने के कारण बीज खेत में ही नष्ट हो गया,, किसानों को हो रहा बड़ा नुकसान ,,बही किसान बताते है पहले बाला बीज खेतो में नष्ट हो गया और अब दूसरी बोनी करने के समय भी निकल गया है,, अन्नदाता किसान बारिश की मार झेल रहा है और बारिश रुकने का इन्जार कर रहा है कब वारिश थमेगी और अपने खेतों में वारिश की फसल फिर से लगा सके ,,लेकिन कुदरत के कहर के आगे किसान को हुआ है बड़ा नुकसान
बाइट-वन टू बन किसान
1
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 12, 2025 04:33:32Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले कै बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है । शुरूआत में तेजी से शुरू हुई पानी की आवक अब धीमी गति से हो रही है। जिसके चलते बांध के गेज में लगातार इजाफा हो रहा है।
आज सुबह बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 313.92 आरएल मीटर हो गया है। जोकि बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की 71.66 फीसदी हो चुका है। वहीं त्रिवेणी भी 2.70 मीटर चल रही है जिससे पानी की आवक हो रही है साथ ही बिते दिन बांध के कैचमेंट एरिया में 24 एमएम बारिश भी हुई है।
ऐसे में अभी तो पूरा सावन का महीना शेष है और मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय हैं माना जा रहा है कि जल्द ही बीसलपुर बांध के कैचमेंट इलाके में तेज बारिश होगी जिससे बांध अपनी भराव क्षमता पुरी कर लेगा।
आपकों बता दें कि बीसलपुर बांध के भरने का इन्तजार राजधानी जयपुर के बाशिंदे, अजमेर और टोंक के किसान भी कर रहे हैं ताकि सबको मीठा पानी निर्बाध रूप से मिल सके।
बीसलपुर बांध तीनों ही जिलों की लाइफलाइन माना जाता है क्योंकि जयपुर और अजमेर के बाशिंदों के लिए पेयजल का एकमात्र यही जरिया है तो वहीं टोंक जिले के सब बाशिंदों और किसानों की अधूरी प्यास को पूरी करने वाला भी बीसलपुर बांध ही है।
बांध परियोजना के अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। और सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
बाइट 01- मनीष बंसल, अभियन्ता, बीसलपुर बांध
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 04:33:10Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
सीकर के फतेहपुर कस्बे में तीसरे दिन भी जल भराव की स्थिति बनी रही प्रशासन और नगर पालिका की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जाने के चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं बस स्टैंड मंडावा जाने वाले रास्ते पर अंडरपास सहित कई निचले इलाकों में बरसात का पानी भरा हुआ है इससे लोगों की आवाजाहि बंद हो गई है
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 12, 2025 04:33:05Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बकेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की टांगी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी बेटे कुश कुमार गबेल उर्फ लोधु गबेल (32 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।मृतक संतोष गबेल (65 वर्ष) शराब पीने का आदी था और अक्सर घर में विवाद करता था। घटना वाली रात भी संतोष गबेल ने शराब पी रखी थी और उसने अपने बेटे कुश कुमार गबेल से लड़ाई शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुश कुमार गबेल ने अपने पिता के हाथ से टांगी छीनकर उनके गले पर दो-तीन बार प्राणघातक वार कर दिया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी माधुरी गबेल की रिपोर्ट पर आरोपी कुश कुमार गबेल के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल से टांगी, खून से सने कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
शॉर्ट्स:- खरसिया थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी का फोटो वीडियो।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 12, 2025 04:32:56Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - खूँटी के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर अर्जुन मुण्डा ने दी नसीहत।
एंकर - खूँटी के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी देखी जा रही है। कहानी दो शिक्षक पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं कहीं मध्य विद्यालय में भी विषय वार शिक्षकों की कमी है ऐसी स्थिति पर खूंटी के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी असुविधा हो रही है। कहीं ऐसे विद्यालय जहां एक ही शिक्षक पूरे विद्यालय को संचालित करते हैं कहीं कहीं तो केवल पारा शिक्षक के बदौलत ही विद्यालय चलती है।
हालांकि खूंटी जिले में शिक्षा का स्टार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण देहात के बच्चे बच्चियों को पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह राज्य सरकार को देखना चाहिए कि सभी विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक शिक्षिकाओं का व्यवस्था करना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई कर सके। शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस कारण गरीब विद्यार्थी एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में पिछड़ रहे हैं।
बाईट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सह पूर्व सांसद खूँटी
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 12, 2025 04:32:44Godda, Jharkhand:
हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुक्रवार की देर रात्रि दस बजे शिवनगर में एक माह तक चलने वाला सावन महोत्सव शुरू हो गया।दिल्ली ,बनारस कानपुर आदि से आए ,पेशेवर कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने शमा बांध दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा के अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, डीएसपी JPN चौधरी आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने अपने ऊपर बाबा सिंहेश्वरनाथ की विशेष कृपा का जिक्र करते हुए सावन महोत्सव का लुत्फ उठाने की गुजारिश की ।
बाइट प्रदीप यादव_MLA _पोड़ैयाहाट
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 12, 2025 04:32:24Bhagalpur, Bihar:
एंकर - सबसे लंबा कांवड़िया पथ अब भगवामय हो गया है बोलबम के जयघोष से गुंज रहा है। सावन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का जत्था उमड़ पड़ा है। देश के अलग अलग हिस्सों से पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं ने अजगैबीनाथ धाम में उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवड़ में जल लेकर यात्रा पर निकल पड़े हैं। कांवड़िया एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए जयघोष करते आगे बढ रहे हैं। माहौल आध्यात्मिक और भक्तिमय हो गया है। आज ज्यादातर श्रद्धालु ऐसे हैं जो सोमवार और मंगलवार को बैधनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। कांवड़ियों का उत्साह और जोश देखते बन रहा है। जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने....
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया भागलपुर
Byte to byte - महिला श्रद्धालु
0
Share
Report