Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

बिजली मरम्मत के दौरान युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों का हंगामा!

HITESH UPADHYAY
Jul 06, 2025 08:32:02
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_MOUT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : 11 केवी लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया एंकर/इंट्रो : रठांजना थाना क्षेत्र के बगवास गांव में शनिवार देर रात बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक राकेश गोस्वामी अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि रठांजना थाना क्षेत्र के बगवास गांव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसे में 11 केवी लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोरी गांव निवासी राकेश पुत्र शिवपूरी गोस्वामी के रूप में हुई है, जो विद्युत विभाग में ठेका पद्धति पर कार्यरत था। घटना उस समय हुई जब राकेश अपने साथी सौरभ शर्मा के साथ बगवास गांव में बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करने पहुंचा था। मरम्मत के दौरान राकेश करीब 30 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़कर कार्य कर रहा था, तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे उसे तेज करंट लगा और वह नीचे गिर पड़ा। घायल अवस्था में सौरभ ने उसे तुरंत टेम्पो से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम की कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कार्य के दौरान विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद करने की कोई सूचना नहीं दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। राकेश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मां का देहांत पहले ही हो चुका है और पिता वृद्ध हैं। सात साल पहले राकेश की शादी हुई थी, जिससे उसे एक पांच साल की बेटी और दो साल का बेटा है। उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक का माहौल है। घटना की जांच का जिम्मा अधिकारी श्यामलाल को सौंपा गया है। पुलिस ने भी मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश कर रहे हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement