Back
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचली महिला, घटनास्थल पर ही हुई मौत!
Begusarai, Bihar
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के पास की है।
मृत महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव के रहने वाले प्रकाश शाह की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सुशीला देवी अपने रिश्तेदार से मिलकर वह घर वापस फुलकारी लौट रही थी। तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे सुशीला देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का उत्पन्न हो गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बलिया थाना पुलिस को दी। मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- आसमान से बरस रही आफत से हर जगह जनजीवन अस्तव्यस्त है... उन्नाव में तो बारिश के बाद एक थाने से ऐसी खबर आई,,जिसकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है..
CLOSE PTC- आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने बाल्टी से पानी निकाला,, और जरूरी कागजात को सुरक्षित स्थान पर रखा...
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बरसात के चलते खराब होती सड़कों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के मौसम में सड़कों की मरम्मत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सड़क खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल ठीक कराया जाए। ताकि आमजन को परेशानी न हो और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। उपमुख्यमंत्री ने सचिवालय में जोधपुर जोन प्रथम और बांसवाड़ा जोन की सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहकर कार्यों की प्रगति की निगरानी करें और हर स्थिति पर सतर्क रहें। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों में PWD की प्रगति की जोनवार समीक्षा हर सप्ताह आयोजित की जा रही है। इस दौरान जोधपुर, पाली, सिरोही, फलोदी, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों की सड़क परियोजनाओं की माइक्रो लेवल पर समीक्षा की गई। दिया कुमारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे अटल पथों के साथ अनिवार्य रूप से नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। ताकि बारिश के पानी की निकासी में कोई बाधा न हो। इसके साथ ही सड़क बर्म की मरम्मत और सड़क किनारे जंगल सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उपमुख्यमंत्री ने 2024-25 की बजट घोषणाओं के काम जल्द कराने और 2025-26 की घोषणाओं की निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर काम चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो परियोजनाएं वन विभाग, भूमि विवाद या अन्य कारणों से लंबित हैं, उन्हें संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र निपटाया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि अधिकारी आगामी 5 सप्ताह में बताएं कि उन्होंने कितनी फील्ड विजिट कीं, निरीक्षण के दौरान क्या खामियां मिलीं और उनमें कितना सुधार करवाया गया। उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित मुख्यालय और जिलों के अधिकारी VC के माध्यम से जुड़े।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर कारोबारी से 39.13 लाख की साइबर ठगी
कानपुर नगर – स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक कारोबारी से साइबर ठगों ने 39.13 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने करीब दो माह तक कारोबारी को झूठे मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने और रुपये मांगने शुरू कर दिए, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित गौरव कुमार चकेरी के मौर्य भवन में रहते हैं और मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गौरव को सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें 'वेनगार्ड फोरम नाम के टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया।
इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने खुद को इन्फोनेटिव साल्यूशन नामक कंपनी से जुड़ा बताया और आईपीओ (IPO) में निवेश के नाम पर कई बार में गौरव से कुल 39.13 लाख रुपये जमा करवा लिए। यह रकम 6 फरवरी से 28 अप्रैल 2025 के बीच अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई।
ग्रुप पर गौरव के नाम से आईपीओ अलॉट होने और निवेश की रकम को कई गुना दिखाने पर उन्हें शुरुआत में कोई शक नहीं हुआ। लेकिन जब उन्होंने अपनी जमा रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस पर गौरव को ठगी का संदेह हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना में की।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट_कासिम आबिदी (डीसीपी क्राइम)
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - रेणुकूट से पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी का एक चक्का पटरी से उतरा परिचालन हुआ बाधित।
वियो - कैमूर जिले के कुदरा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर पश्चिम डेडीकेटेड रेड कॉरिडोर के अप लाइन पर रेणुकूट से कोयला लोड कर पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी के एक बोगी का एक चक्का बुधवार की शाम 04 बजकर 55 मिनट पर पटरी से उतर गया। इसके बाद अप लाइन का परिचालन पूरी तरह थम गया। सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल और डेहरी ऑन सोन से काफी संख्या में रेलवे विभाग के पदाधिकारी और कर्मी पहुंचकर रेलवे ट्रैक क्लियर कराने में लगे हुए थे। उस बोगी को छोड़कर बाकि बैगन को आगे भेजने की कवायत चल रही थी। पदाधिकारी के अनुसार बहुत जल्द इसको सही कर लिया जाएगा। हमारा सारा यूनिट यहां पर लगे हुए हैं।
ग्रामीण राकेश सिंह ने बताया कुदरा रेलवे स्टेशन से पश्चिम हम लोग बाइक के दुकान पर बैठे हुए थे तभी तेज आवाज आने लगी। देखे कि कोयला लदा हुआ मालगाड़ी के एक बोगी का एक चक्का पटरी से उतर गया है। उसी समय से गाड़ी यहां रुकी हुई है। यह गाड़ी मोहनिया की तरफ जा रही थी।
मालगाड़ी के गार्ड विजय शुक्ला ने बताया रेणुकूट से कोयला लोड माल गाड़ी को लेकर हम लोग मुगलसराय यानी पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी कुदरा रेलवे स्टेशन से पश्चिम मालगाड़ी के एक बोगी का एक चक्का उतर गया है। जो ब्रेक भान से 12वां बैगन उतरा है। यह घटना शाम 4:55 पर हुई है। अब इस चक्के को उठाने की कार्रवाई चल रही है।
रेलवे विभाग के जिएम शौर्य कुमार ने बताया मालगाड़ी के एक बोगी का एक चक्का डिरेल हो गया है। उस पर हम लोग काम कर रहे हैं। यह घटना कुदरा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। अभी हम लोग काम कर रहे हैं थोड़ी देर में डिटेल दिया जाएगा। जल्द से जल्द परिचालन सामान्य कर लिया जाएगा। सारी टीम यहां पर आ रही है
बाइट - शौर्य कुमार - जीएम रेलवे विभाग
बाइट - विजय शुक्ला - मालगाड़ी का गार्ड
0
Share
Report
Khalilabad, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक पर उसकी प्रेमिका ने हमला कर दिया और किसी उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। लहूलुहान युवक भागकर अपने घर पहुंचा जहाँ से परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
वीओ- मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । बताया जाता है कि गांव का रहने वाला विकास नाम का युवक उसी गांव की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात में युवती ने युवक को फोन करके मिलने के लिए अपने घर बुलाया। प्रेमी युवक रात में अपनी प्रेमिका मिलने उसके घर पहुंचा। वह रात भर उसके साथ रहा। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने प्रेमी पर चाकू या धारदार ब्लेड से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर घायल हो गया । युवक सुबह वहाँ से अपने घर पहुंचा और परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया। फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।
पीटीसी ... ओपनिंग
पीटीसी.... क्लोज
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar .up
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली....दोपहर बाद शाम को अचानक कोटपूतली शहर सहित आसपास के क्षेत्र मे तेज हवाओ के साथ बदरा बरसे। बारिश के बाद क्षेत्र मे मौसम सुहावना हो गया और लोगो को भारी गर्मी व उमस से राहत मिली। लेकिन लगातार बारिश के कारण कोटपूतली कस्बे की सड़के दरिया बन गई वही नीचेल हिस्सों मे पानी भर गया जिसमे कोटपूतली के कृष्णा टाकीज रोड़ जनाना अस्पताल जिला कलेक्टर कार्यालय पंचायत समिति सहित शहर के विभिन्न हिस्सों मे जल भराव की स्थति बन गई जिससे लोगो को आने जाने मे समस्याओ का सामान करना पड़ा। आज भी शहर सहित आसपास के क्षेत्र मे ड्रेनेज़ सिस्टम ठीक नहीं होने से कोटपूतली मे लम्बे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालांकि इसमें नगरपरिषद पुर जोर से नाले सफाई करने व रास्तो को सही करने मे जुटी हुई परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट इसकी खुद मोनोटरिंग कर रहे है.......अभी मानसून और भी आना बाकी है अगर समय रहते व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी तो लोगो को जलभराव व कीचड गंदगी से राहत मिल सकेगी.....
0
Share
Report
Kawardha, Chhattisgarh:
स्लग -फसल बीमा की मांग
दिनांक - 02/07/2025
--------------------------------------------------
कवर्धा, एंकर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को फसल क्षति का मुआवज़ा नहीं मिलने को लेकर अब किसान आवाज़ उठाने लगे हैं। 2024-25 मे फसल नुकसान हुआ था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को फसल बीमा राशि नही मिला।
कबीरधाम जिले के बोडला तहसील के कई गाँवों के किसान बीमा कंपनी और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
किसानों ने कहा हमारे खेतों में 70 से 80 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई, बीमा कंपनी आई कार्ड ,आधार कार्ड, पासबुक, सब लिया और दस्तावेज़ में हस्ताक्षर भी करवाया। फिर भी फसल क्षति शून्य दिखाया गया, ये सरासर धोखा है।
ग्राम गण्डईखुर्द, बोईरकछरा, अचानकपुर, नेउरगांव कला और नेउरगांव खुर्द के किसान आरोप लगा रहे हैं कि बीमा कंपनी ने तो सर्वे किया, लेकिन कृषि और राजस्व विभाग के अफसरों ने स्थल निरीक्षण तक नहीं किया।जब सर्वे हुआ ही नहीं, तो शून्य कैसे दर्ज हो गया? और अगर नुकसान 80% तक था, तो मुआवज़ा क्यों नहीं,किसानों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और वास्तविक फसल नुकसान के आधार पर मुआवज़ा दिया जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इन किसानों की आवाज़ कब तक सुनता है। वही इस पुरे मामले मे जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बचते नजर आये
बाईट 01- चंद्रशेखर चंद्रवंशी किसान
बाईट 02- तुकाराम चंद्रवंशी कांग्रेस नेता (चस्मा पहने है)
0
Share
Report
Saiki, Bihar:
स्लग- ट्रांसफर
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़- नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अफसरों का रुकना जैसे मुसीबत बन गया है। प्रभारी मंत्री व राज्य के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के ही जिले में राजस्व विभाग से जुड़े कई कर्मचारी लगातार स्वयं के खर्च पर ट्रांसफर करा रहे हैं।जिले के करीब 45 अधिकारी कर्मचारियों का राज्य और जिले से स्थानांतरण हुआ है। ताजा मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक का है, जहां से दो राजस्व निरीक्षक और दो बाबुओं का ट्रांसफर हो गया है। इन ट्रांसफरों से जिले के राजस्व कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे। पहले से ही जिले के अधिकांश विभाग प्रभार में चल रहे हैं, ऐसे में कर्मचारियों की इस तरह की मनमानी पदस्थापन से व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासनिक अस्थिरता और कर्मचारियों की अनिच्छा इस बात को साफ कर रही है कि जिले में काम करने के लिए माहौल ही नहीं बन पाया है। सवाल उठता है कि आखिर प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा के संरक्षण में चल रहे जिले में विकास, स्थायित्व और जवाबदेही का माहौल कब बनेगा। फिलहाल कलेक्टर संजय कन्नौजे ने बिना प्रभार आए रिलीव नही किए जाने की बात कही है, ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बदलाव न हो और लोगों का काम होता रहे।
बाईट- संजय कन्नौजे ..कलेक्टर
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place-- पखांजूर
एंकर,
आदिवासी छात्र युवा संगठन और एनएसयुआई ने संयुक्त रुप से रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारिओ की मांग है की युक्तियुक्तकरण नीति को बंद करते हुए प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जाये।क्यूंकि युक्तियुक्तकरण से आदिवासी इलाके मे शिक्षा काफी प्रभावित होंगी। प्रदर्शनकारिओ ने जमकर नारेबाजी की और मांगो को पूरा करने की अपील की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
बाईट 01 राजेश नुरुटी, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी छात्र युवा संगठन
बाईट 02 सुभाशीष साना, एनएसयुआई अध्यक्ष
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-वार्ड में गंदगी और अन्य समस्याओं को लेकर वार्ड 09 और 10 के पार्षद बैठे धरने पर सीएमओ बोले जल्द करेंगे व्यवस्था सुनिश्चित
Vo-नगर परिषद राजपुर के वार्ड 09 के पार्षद नानेश चौधरी उनकी पत्नी वार्ड 10 की पार्षद उषा नानेश चौधरी व अन्य पार्षदों के साथ आज इमलीपुरा में धरने पर बैठ गए है उनका कहना है के हमारे वार्ड में न सड़क पर डामर है न नालियां साफ होती है न बिजली कि व्यवस्था है बार बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही वंही कल सड़क खराब होने के चलते एक डम्पर के टायर से गिट्टी उड़ कर एक युवक को लग गई जिसे घायल अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया है बार बार बोलने के बाद भी कोई भी जवाबदार धयान नही दे रहा इसलिए आज आहत होकर चक्काजाम कर धरने पर बैठे है जब तक ठोस आश्वासन नही मिलता धरना,जाम जारी रहेगा वंही नगर परिषद सीएमओ जगदीश धानगड़ का कहना है के वे नगर में नए आए है अभी पूरी तरह नगर भी देख नही पाए है उनकी पार्षदों से बात हुई है 7 दिवस में सारी व्यबस्थाएँ कर दी जाएंगी
Byte-नानेश चौधरी-पार्षद वार्ड 09
Byte-जगदीश धांगड़-सीएमओ नगर परिषद राजपुर
0
Share
Report