Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा जैन बंधुओं ने शुरू की गिरनार पर्वत की यात्रा, जय नेमिनाथ!

Mohammad Khan
Jul 06, 2025 03:33:36
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी में 22वें तीर्थंकर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक के अवसर पर भीलवाड़ा जैन बंधुओं के संघ ने जयघोष करते हुए गिरनार पर्वत की यात्रा प्रारंभ की, और मंगलगान करते हुए पाँचों टोक की वंदना कर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर, मोक्षकल्याणक के अवसर पर लाडू चढ़ाकर उनके पावन चरणों की वंदना कर उन्हें नमन किया। महापुण्योदय से पाँच दिनों की मंगल यात्रा पर भीलवाड़ा से यात्रियों का दल गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी की यात्रा पर पहुँचा। पाँचों टोक की वंदना पूर्ण होते ही यात्रियों द्वारा "22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की जय, जय गिरनार, जय नेमिनाथ", एवं "गिरनार जी हम जाएंगे, लाडू वहीं चढ़ाएंगे" जैसे जयघोषों के साथ भगवान नेमिनाथ को नमन किया। यात्रा के दौरान मनोज पाटोदी, मुकेश पाटोदी, अजीत गोधा, शुभम जैन, संभव जैन, लोकेश जैन, शिखर जैन, टोडरमल जैन, सुनील जैन, टीकम चन्द शाह, विजयनगर प्रकाश गदिया (अजमेर वाले) का विशेष सहयोग रहा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement