Back
किराना समान से भरी ट्रक गागर नदी में गिरी, चालक ने कूदकर बचाई जान!
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर ब्रेकिंग
किराना समान से भरी ट्रक नदी में गिरी
चालक परिचालक ने कूदकर बचाई जान
राजपुर थाना क्षेत्र के गागर नदी की घटना
सड़क खराब होने की वजह से चालक ने वाहन से खोया नियंत्रण
NH 343 अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग की घटना
अंबिकापुर से किराना समान लेकर कुसमी जा रही थी ट्रक।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी का खुलासा करते हुए एक ट्रेलर से 61 लाख रुपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है मक्के की बोरियों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं
Vo- सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रेलर ट्रक GJ-10-TT-7288 महाराष्ट्र के धूलिया से इंदौर होते हुए गुजरात की ओर रवाना हुआ है जिसमें मक्के की बोरियों के बीच बड़ी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब छिपाई गई है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने तत्काल टीम गठित कर एबी रोड पर गोई नदी पुल के पास ट्रक की घेराबंदी की ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई तो मक्के की 50 बोरियों के नीचे से 545 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई साथ ही लखन पोरिया,जिला पोरबंदर, गुजरात व अमरा कोडि यातर,जिला देवभूमि द्वारका,गुजरात को गिरफ्तार किया गया
पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कुल मात्रा 5040 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत करीब 61 लाख 62 हज़ार रुपये आंकी गई है ट्रक और अन्य सामग्री मिलाकर कुल जप्त मश्रुका की कीमत 71 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेंधवा ग्रामीण में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Byte-दिलीप पूरी-थाना प्रभारी ग्रामीण सेंधवा
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची सिरोही
परिवार संग सारणेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन
देश की खुशहाली के लिए मांगी कामना
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने किया स्वागत
राज्यमंत्री देवासी ने रहाटकर को चुनरी ओड़ाकर किया सम्मान
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में बर्खास्त जेई की लाश बंगले के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली।
>
बहराहल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
0
Share
Report
सीहोर रेहटी पुलिस ने अबैध मतस्य परिवहन के आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा पीकअप कीमती 04 लाख रूपये एव
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर रेहटी पुलिस ने अबैध मतस्य परिवहन के आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा पीकअप कीमती 04 लाख रूपये एवं 273 किलो मछली कीमती 33,500/ रूपये की जप्त कर आरोपी पर की गई कार्यवाही मत्स्य विभाग की लापरवाही कलेक्टर के प्रबंध के बावजूद निकल जा रही है मछली पुलिस ने की है कार्रवाई
0
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
जिला जेल में बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संगठन सहयोग संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर में शहर के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और पैथोलॉजिस्ट समेत कई डॉक्टरों ने बंदियों की जांच की और उन्हें मौके पर ही दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
संस्था ने भविष्य में आंखों से संबंधित शिविर लगाने का भी आश्वासन दिया। जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने सहयोग संस्था और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस पहल से बंदियों में खुशी का माहौल है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तिवारी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।एक सदस्य एसबीआई बैंक से गिरफ्तार हुआ गिरफ्तार। ये बदमाश बैंक से पैसे निकालने आए ग्राहकों को अपना निशाना बनाकर ठगी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। जब ये लोग ठगी में असफल होते तो हथियार दिखाकर रूपए लूट लेते थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिला निवासी गार्ड तिवारी और गोपाल तिवारी के तौर पर हुई है। तिवारी गैंग का संचालन बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना के तिवारी टोला से किया जा रहा है।तिवारी गिरोह में ढाई दर्जन लोग सक्रिय है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विगत दिनों गिलेशन बाजार में बुजुर्ग शोभा लाल से झोला झपटकर फरार
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बूंदाबांदी होने से जुलूस में अफरा तफरी का माहौल हो गया , जुलूस में शामिल ताजियों को बूंदाबांदी से बचाव के लिए आनन फ़ानन में काली पालीथीन से ढका गया ,जुलूस में शामिल लोग भी बूंदाबांदी से बचने के लिए इधर उधर भागते आए नजर ,हालांकि थोड़ी देर बाद बूंदाबांदी बंद होने के बाद जुलूस को आगे बढ़ाया गया ।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
कर एकता की मिसाल कायम रखी।इस मौके बजरडीहा से निकले जुलूस में जहां मुस्लिम बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तो वहीं हिंदू भाइयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर ताजीए को कंधा दे रहे पिंटू गुप्ता ने पुरी श्रद्धा के साथ ताजिए को दुर तक कंधा दिया।इस अवसर पियुश श्रीवास्तव,आयुश श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ नुमानी, मोहम्मद अतीक़,फ़हद नुमानी,रईस खान, वगैरह उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
आक्रिति बांसल पुत्री राजकुमार बांसल एवं नीरू बांसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल परीक्षा को पहली ही कोशिश में पास कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। रविवार को ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा सीए फाइनल परीक्षा मई 2025 का परिणाम घोषित किया गया। इस बार परीक्षा में लगभग 1,42,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 14,247 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। इनमें से 5,490 विद्यार्थियों ने पहली बार में परीक्षा पास कर यह गौरव प्राप्त किया। आक्रिति बांसल ने पंचकूला की प्रतिष्ठित फर्म HCB Associates से अपनी आर्टिकलशिप पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और अपने शिक्षकों को दिया। आक्रिति ने कहा कि उनके परिवार और गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद रह
0
Share
Report
Rora, Uttar Pradesh:
टहरौली (झाँसी) - तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी में ग्राम सड़वारा, जिला दतिया निवासी किशोर अपनी माँ के साथ अपने मामा के यहां आया हुआ था। बीते रोज किशोर आशिक पुत्र भगवत उम्र करीब 14 वर्ष उफनाते नाले में नहाने अपने दोस्तों के साथ गया था। पानी का बहाव तेज होने से वह कल शाम 6 बजे के करीब डूब गया था। देर रात्रि काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया तो उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने आज रविवार को समय 11 बजे गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास कर खोजबीन में किशोर के शव को बरामद कर लिया है एवं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Share
Report