Back
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, हंगामा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
अपडेट खबर
एंकर बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा किया। तकरीबन 3 घंटे तक सड़क जाम रहा है। वहीं सड़क जाम और हंगामा की घटना सुनकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी ढाला के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मटिहानि थाना क्षेत्र के रामदीरी जिला पुनर्वास के रहने वाले विश्वकर्मा उर्फ ब्रह्मदेव शर्मा के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा उर्फ ब्रह्मदेव शर्मा साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए लोगों ने डुमरी रामदीरी गुप्ता बांध पथ को तकरीबन 3 घंटे तक जाम रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया साथ ही साथ लोगों ने उचित मुआवजा की मांग पर अरे हुए थे। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और मृतक परिजनों को उचित मुआवजा देने की आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत से गुसाई लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। फिलहाल लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज पुल निर्माण होने के कारण सड़क जाम रहता था। सड़क जाम रहने के कारण ट्रक चालक इस रास्ते से जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया
फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि इस घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि आये दिन इस जगह सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इससे पहले भी तेज रफ्तार ट्रक ने एक लोगों को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस रास्ते से ट्रक को आने जाने से रोका जाए।
बाइट सुबोध कुमार सदर डीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement