Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

कटिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, जानिए कैसे!

RKRANJAN KUMAR
Jul 09, 2025 10:00:29
Katihar, Bihar
कटिहार ब्रेकिंग -- उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस कटिहार में बेपटरी हुई हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ रेलवे ने जांच और मरम्मत कार्य शुरू किया 19615 उदयपुर कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस का अंतिम डब्बा पटरी उतरते बचा दर्जनों स्लीपर को क्षतिग्रस्त करते हुए फिर पॉइंट के पास पटरी पर चढ़ा बिहार में अभी-अभी एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया । कटिहार से कामाख्या की ओर जा रही उदयपुर - कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार एक हादसे का शिकार हो गई । कटिहार प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर डंडखोड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 से ज्यों ही ट्रेन गुजर रही थी । उसी दरमियान ट्रेन का पैंट्री कार का एक चक्का पटरी से उतर से बच गया, जिससे ट्रेन को तत्काल रोका गया । यह घटना कटिहार रेलखंड पर डंडखोरा स्टेशन के पास घटी, और फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन के आउटर के पास 19615 उदयपुर कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस का अंतिम डब्बा पटरी से उतरते रह गया । दर्जनों स्लीपर को क्षतिग्रस्त करते हुए फिर पॉइंट के पास पटरी पर चढ़ा । बोगी के पटरी से उतरने के बाद तेज आवाज से हजारों यात्री डर गए, अफरा तफरी मच गया, हालांकि गार्ड की तत्परता से रुकी बाइट -- मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल बाइट -- यात्री बाइट --यात्री बाइट -- यात्री विजुअल
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Aug 30, 2025 06:34:02
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC 3008ZBJ_BAGA_TIGER_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ VTR से बाहर निकलें टाइगर नें युवक पर हमला कर दिया। लिहाजा बाघ के हमले में शख़्स जख़्मी हो गया है। हालांकि सूचना पर फ़ौरन वन विभाग की एम्बुलेंस से उसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को GMCH बेतिया रेफर किया गया है। घटना वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के डुमरी रघीया इलाके की है.इसकी जानकारी रामनगर CHC प्रभारी डॉ. डीएस आर्या नें दी है । दरअसल VTR जंगल से भटके बाघ से फ़िर एक बार इलाके में दहशत का माहौल है। क्योंकि गाँव से सटे सरेह में काम कर रहें जितन महतो पर एकाएक टाइगर अटैक हुआ है उसके बाद ग्रामीण औऱ किसान डरे सहमे हुए हैं हालांकि VTR के सीएफ डॉक्टर नेशामणी के नें लोगों को सतर्क रहने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को सर्च ऑपरेशन में लगाने के निर्देश दिये हैं जबकि घायल व्यक्ति को मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया गया है। बताया जा रहा है की VTR के रघीया वन क्षेत्र में डुमरी गाँव के समीप किसान जीतन महतो पिता हवलदार महतो जो ग्राम- डुमरी, उम्र लगभग 32 वर्ष, अपने खेत में काम कर रहें थे उसी समय बाघ ने हमला कर दिया । घटना स्थल रघिया रेंज के डुमरी चेकनाका के पास की बताया गया है। जिसे डमारापुर के नाम से जाना जाता है। लिहाजा वन विभाग की एम्बुलेंस के साथ टीम तुरंत मौके पर पहुँची और उसे अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसका प्रारंभिक उपचार किया गया। पीड़ित के साथ मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है क्योंकि ख़ुद रामनगर अस्पताल के प्रभारी डीएस आर्य नें भी उसे खतरे से बाहर होनें की जानकारी दी है लेकिन एहतियात के तौर पर बेहतर चिकित्सा के लिए GMCH बेतिया रेफर किया गया है । बता दें की बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में बाघ लगातार बढ़ रहें हैं अभी शावकों को मिलाकर 70 की तादाद में यहाँ टाइगर हैं जो कभी कभार कोर एरिया से बफ़र क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं ऐसे में किसानों के जान माल का नुकसान होनें पर वन विभाग समय से उन्हें क्षतिपूर्ति का सहायता मुआवजा देता है लेकिन वनवर्ती इलाके में किसानों औऱ ग्रामीणों को समूह में लाठी डंडे के सहारे अपनी खेतों की ओर जाना सुरक्षा की लिहाज से बेहद ज़रूरी है । बाइट- डॉ. डीएस आर्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रामनगर CHC
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Aug 30, 2025 06:33:50
Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी पोकलेन मशीन से सफाई करवाना बताकर उठाया 9.88 लाख का बिल पहाड़ी से तेज गति से आए पानी ने ही कर दी नाले की सफाई, नगर पालिका ने संवेदक व स्वास्थ्य शाखा निरीक्षक को जारी किया नोटिस एंकर।बून्दी बून्दी/लाखेरी/ शहर के नयापुरा के समीप राधाकृष्ण मंदिर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के मकानों के सहारे एससीसी की खदान तक के बरसाती नाले की सफाई को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पार्षद महावीर गुर्जर ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर दावा करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2021-22 में इस नाले की सफाई पोकलेन मशीन से करवाना बताकर 9 लाख 88 हजार रुपए का बिल उठाया गया, जबकि इस नाले में एक दिन भी पोकलेन मशीन नहीं चलाई गई। यह नाला पहाड़ी से होकर आने वाली पानी से स्वतः ही साफ हो जाता है। ऐसे में बिना नाले की सफाई किए ही 9.88 लाख का बिल उठाया गया है। वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर ने बताया कि सन 2021-22 में पालिका प्रशासन द्वारा निविदा प्रकाशित कर इस बरसाती नाले की सफाई पोकलेन मशीन से करवाने के लिए संवेदक को कायार्देश जारी किया गया था। कायादेश के अनुसार उक्त नाले की सफाई स्वास्थ्य शाखा निरीक्षक की देखरेख में करना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए हुए थे। वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर का आरोप है कि नाले की सफाई पोकलेन मशीन से नहीं की गई, जबकि उक्त नाले की सफाई के नाम पर संवेदक ने पोकलेन मशीन से नाले की सफाई करवाना बताकर 9 लाख 88 हजार रुपए का बिल भुगतान उठाया। स्वास्थ्य निरीक्षक ने कहा, मेरी देखरेख में नहीं हुई पोकलेन मशीन से सफाई इस मामले में वर्तमान अधिकारी अधिशाषी नरेश राठौर द्वारा तत्कालीन कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसके जवाब में कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि उक्त नाले की सफाई पोकलेन मशीन से मेरी देखरेख में नहीं हुई। न ही मुझे पोकलेन मशीन से नाले की सफाई होने की कोई जानकारी है। जबकि वर्क आर्डर में यह अंकित किया गया था कि उक्त नाले की सफाई स्वास्थ्य शाखा निरीक्षक की देखरेख में करना सुनिश्चित करें। स्वायतशासन विभाग को भेजी शिकायत नाले की पोकलेन मशीन से 260 घंटा सफाई होना बताकर 3800 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से 9 लाख 88 हजार रुपए का बिल भुगतान उठाया है। यह मामला सूचना के अधिकार के तहत सुर्खियों में आया है। वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर ने उक्त मामले की स्वायत शासन विभाग को मय दस्तावेज शिकायत भेज कर उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की। " राधा कृष्ण मंदिर से एसीसी की खदान तक नगर पालिका द्वारा सन 2021-22 में पोकलेन मशीन से सफाई कार्य करवाना था, लेकिन उक्त नाले की सफाई तत्कालीन स्वास्थ्य शाखा निरीक्षण की देखरेख में नहीं होना जानकारी में आया है, जिस मामले में तत्कालीन स्वास्थ्य शाखा निरीक्षण व संवेदक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ( नरेश राठौर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, लाखेरी
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 30, 2025 06:33:36
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना नगर निगम के नो प्लास्टिक फैंटास्टिक अभियान के तहत पटना को स्वच्छ और प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर बोतल बैंक कलेक्शन स्थापित किया गया है ,ये बॉटल बैंक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगाये गए है ….शुभम् नाम के एक युवक ने बॉटल बैंक को बनाया है ….सोचा शुभम की और सहयोग पटना नगर निगम से मिला ….बता दे की प्लास्टिक मुक्त पटना के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, यह पहल शहर को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने में मदद करेगी …. कलेक्ट प्लास्टिक को एमआरएफ सेंटर के माध्यम से रीसाइकलिंग कर दोबारा उपयोग में लाया जाएगा। प्लास्टिक बोतल में पानी, कोलड्रिंक सहित कुछ भी पीने वाले लोग खाली बोतल को इस बैंक में डाल सकते है । इससे सड़कों पर कचरा नहीं फैलेगा और इनको रिसाइकल करना भी बेहद आसान हो जायेगा…..इस परियोजना के जरिए हर महीने लगभग 20,000 से 25,000 प्लास्टिक बोतलों को रिसायकल किया जा सकेगा, अभी पटना में कई इलाको में बॉटल बैंक लगाया गया है जिसमे मल्टीमॉडल हब , चिड़ियाघर के पास जैसे प्रमुख इलाक़े शामिल है ।लोग भी इस कार्य की सराहना कर रहे है । wt बाइट : आम लोग
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Aug 30, 2025 06:33:32
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर।बूंदी जिले में 22 और 23 अगस्त को मूसलधार बारिश ने एक भयानक स्थिति पैदा कर दी। नैनवां, केशोरायपाटन, खटकड़, कापरेन और लाखेरी के गांवों के ग्रामीणों की पीड़ा उनके चेहरे पर झलक रही है। सबसे ज्यादा हालत जिले के देलूंदा , रियाणा, ख्यावदा, भाटों का खेड़ा, माली पाड़ा गांवों मेज नदी किनारे बसे हुए हैं गावो के खराब है। हालांकि इन गांव की दूरी 2 से 3 किलोमीटर दूर पानी से है लेकिन में नदी में उफान आने के चलते इन गांवों के अंदर पानी आ गया था। बाढ़ के बाद आए नुकसान के वो संकेत आज भी गांवों में दिखाई देते हैं। कीचड़ और दलदल के बीच, लोग अपने सामान को समेटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके मन में गहरे सदमे की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। पंचायत भवन से लेकर अस्पतालों तक बाढ़ ने सब कुछ डुबो दिया। यह एक ऐसी आपदा थी, जिसने ग्रामीणों को अचानक अपने जीवन को सुरक्षित करने की दौड़ में धकेल दिया। 23 अगस्त की सुबह मेज नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया था और इसने गांव में अफरा-तफरी मचा दी। लोग अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे रहे, इसी दौड़ में अपना जरूरी सामान भी वे नहीं बचा सके। घरों से पानी धीरे-धीरे अंदर घुस रहा था, जिससे अनाज और अन्य कीमती सामान भीग गए। कई सालों बाद बाढ़ की इस विभीषिका का सामना करने को विवश हुए ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई। कई मकान धराशायी हो गए, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में बिना किसी तैयारी के आए बाढ़ ने बहुत से घरों की नींव तक को धंसाया। एक बुजुर्ग महिला के आंसू उनके दर्द को बयां करते हैं, जिसमें वह बताती हैं कि उनकी संचित संपत्ति बाढ़ के साथ बह गई। भविष्य के सपने और घर का आधार, सब एक पल में उड़न छू हो गया। ग्रामीणों ने अपने बच्चों और जानवरों को बचाने की हर संभव कोशिश की। बच्चों को ऊंचाई पर बैठाकर सुरक्षित रखने की जद्दोजहद में, अनेक जानवर पानी में बह गए। पानी ने उनकी ज़िंदगी के सभी सपनों को चुरा लिया, और अब केवल धारणाओं और दुःख भरे शब्दों के साथ सामूहिक संघर्ष बचा है। शिक्षा का साधन, परिवार के दस्तावेज, सभी कुछ इस बाढ़ के कहर में बर्बाद हो गए। यह केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि एक परिवार के अस्तित्व पर खतरा बन गया है।
0
comment0
Report
AKAnkit Kunwar
Aug 30, 2025 06:33:19
Noida, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Aug 30, 2025 06:33:15
Zirakpur, Punjab:
। ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਦੇ ਪੀਰ ਮੂੰਛੱਲਾ ਇਲਾਕੇ ਦੀ ਸਾਈ ਮਾਰਕੀਟ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਸ਼ੋਰੂਮ ਦੀ ਬੇਸਮੈਂਟ ਚ ਭਿਆਨਕ ਅੱਗ ਲੱਗ ਗਈ । ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੁਤਾਬਕ ਸ਼ੋਰੂਮ ਵਿੱਚ ਪਿਆ ਲੱਖਾਂ ਦਾ ਫਰਨੀਚਰ ਸੜ ਕੇ ਸੁਆਹ ਹੋ ਗਿਆ । ਸੂਚਨਾ ਮਿਲਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਅਤੇ ਪੰਚਕੁਲਾ ਦੀਆਂ ਕੁੱਲ ਪੰਜ ਗੱਡੀਆਂ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਅਤੇ ਕੜੀ ਮਸ਼ੱਕਤ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਅੱਗ ਦੇ ਕਾਬੂ ਪਾਉਣ ਦੀ । ਦੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਦੁਕਾਨ ਵਿੱਚ ਹੋਏ ਸ਼ਾਰਟ ਸਰਕਿਟ ਕਾਰਨ ਅੱਗ ਲੱਗੀ । ਜੀ ਦੁਕਾਨ ਫਿਲਹਾਲ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਖਬਰ ਸਾਹਮਣੇ ਨਹੀਂ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ਪਰ ਸ਼ੋਰੂਮ ਵਿੱਚ ਪਿਆ ਲੱਖਾਂ ਰੁਪਏ ਦਾ ਫਰਨੀਚਰ ਦਾ ਸਮਾਨ ਸੜ ਕੇ ਸਵਾਹ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ। SPOT VISUALS
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 30, 2025 06:32:56
Nuh, Haryana:
Story :- मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री सहित चंडीगढ़ में आला अधिकारियों संग नूंह विधायक आफताब अहमद ने की बैठक। :- नूंह जिले में बाढ़ जैसे हालात, डीसी संग आफताब अहमद ने की बैठक। कांग्रेस के नूंह विधायक आफताब अहमद ने डीसी, डीएमसी, अन्य अधिकारियों संग बैठक कर जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की। बता दें कि विधायक हाल ही में मॉनसून सत्र से इलाके में पहुंचे हैं। जिले के अधिकारियों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मॉनसून सत्र में सभी अहम मुद्दों को उन्होंने उठाने की कोशिश की है। जिले में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को भी मजबूती से उठाया गया। किसानों की फसल तो बर्बाद हो गई है, डर है कि अगली फसल प्रभावित न हो। किसानों के लिए उपयुक्त मुआवजे की मांग उठाई गई है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जलभराव पर विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी लगाया। मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल और ईआईसी विरेंद्र सिंह सिंचाई विभाग से बैठक हुई । जिसमें आश्वासन मिला है कि चाहे आंकेडा झील हो , चाहे नूंह के 40 गांव हो या जिले के सैकड़ों गांव हैं वहां से जलभराव ने निजात दिलाई जाएगी। बैठक में कई वित्तीय स्वीकृति मौके पर ही कर दी गई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह के लिए 20 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। जिले के सभी विभागों की बैठक हुई जिसमें जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में एसडीएम नूंह, जिला म्युनिसिपल कमिश्नर, एक्सईएन जन स्वास्थ्य, एक्सईएन सिंचाई विभाग व अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि जलभराव से बीमारी फैलने के साथ साथ आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सैकड़ों गांव आज जलमग्न है, स्कूल , कब्रिस्तान, श्मशान, सरकारी विभाग के दफ्तर सभी में पानी खड़ा हुआ है। लोग अपने दैनिक आवश्यक कार्यों को करने में तकलीफ़ महसूस कर रहे हैं। वहीं जिले के डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जरूरी कदम उठाए जाएं और उनके परिणाम दिखने चाहिए। जल निकासी न केवल सुनिश्चित की जाए बल्कि इसकी रफ्तार को भी बढ़ाया जाए ताकि आमजन और किसानों को राहत मिल सके। विधायक ने किसानों से आहान करते हुए कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया गया है और किसान अपने नुकसान का आंकलन कर इसमें दर्ज जरूर कराएं। विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के दक्षिणी जिले नूंह में हो रही भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते नूंह के सभी खंड जलमग्न है और सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पिछली साल भी यही नुकसान किसान को सहना पड़ा था लेकिन सरकार समय पर नहीं जागी। बाइट :- आफताब अहमद विधायक नूंह । बाइट :- अखिल पिलानी डीसी नूंह।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 06:32:35
Noida, Uttar Pradesh:
Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal · 4m कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 30, 2025 06:32:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल सीएम डॉक्टर मोहन यादव का संबोधन सीएम डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु की फसल अपने आप बढ़ती है इसी तरह स्वदेशी है सनातन संस्कृति में आदिकाल से देखा जाता है पहले ग्रामीण अपने घर से बाहर सिर्फ नमक लेने जाते हैं वाकी सब गांव में ही मिलता था हमसे ज्यादा पाकिस्तान से पूछना चाहिए कि हमारे यहां क्या मिलता है स्वदेशी के बल पर हमारे देश ने अलग पहचान बनाई स्वदेशी के भाव के बल पर हमने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी उज्जैन में बाबा महाकाल की प्रतिमाओं को हमने और सुंदर बनाया उज्जैन में 7 करोड़ श्रद्धालु पिछले साल आए ये एक नया रिकॉर्ड बना पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है हमारी सरकार टाइगर तो हमारे भोपाल में दौड़ते भागते दिख जाता है स्वदेशी रोजगार लगाने वाले को हमारी सरकार विशेष मदद करेगी स्वदेशी रोजगार , होटल, हॉस्पिटल या धागा बनाने का जो स्वदेशी रोजगार डालेगा उसे सरकार पांच साल तक सरकार हर महीने 5 हजार रुपए देगी और रोजगार डालने में सरकार सब्सिडी देगी हमने अलग-अलग सेक्टर में कॉन्क्लेव किए उसमें भी हमने स्वदेशी का ख्याल रखा। आज रीजनल टूरिज्म कांक्लेव में शामिल होने ग्वालियर जा रहा हूं। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 30, 2025 06:32:14
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 भिवाड़ी में प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़क के बीचों बीच एक बड़ा शिविर हादसे को न्योता दे रहा है, भिवाड़ी मोड पर सड़क के बीचों बीच बने इस जानलेवा शिविर की वजह से रोजाना कई गाड़िया उसकी भेंट चढ़ रही है, लेकिन संबंधित प्रशासन के लचीलेपन की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 30, 2025 06:32:10
Nagaur, Rajasthan:
खरनाल, नागौर नागौर के खरनाल मे होने वाले वीर तेजाजी महाराज के मेले को लेकर नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने व्यवस्थाओ का लिया जायजा. इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व ग्रामीण रहे मौजूद.
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 06:32:09
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
न्याय पंचायत बल्लीपरवा के राजस्व गांव देवपरवा में खराब और कीचड़ रहित रोड को लेकर कांग्रेस जिला सचिव रामनाथ दुबे के अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में रामनाथ दुबे, राम आश्रय दुबे, विनोद दुबे और भाई लाल सहित तमाम लोग शामिल थे। *प्रदर्शन के दौरान लगाए गए नारे* प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" के नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार विरोध के गंदे रोड को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पानी बरसने पर यहां पर पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। *ग्रामीणों की परेशानी* बच्चे पढ़ने वाले बच्चे इसी रोड से रोज आते-जाते हैं और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 30, 2025 06:32:01
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 मुंडावर के गांव झझारपुर के पास अलवर-बहरोड़ स्टेट हाइवे-14 पर एक पेड़ स्थानीय लोगों के लिए मौत का सबब बन चुका है। यह पेड़ सड़क किनारे इस तरह खड़ा है कि सामने से आने वाली गाड़ियों की रोशनी में अचानक दिखाई नहीं देता और वाहन चालक अनजाने में इससे टकरा जाते हैं। अब तक इस पेड़ से टकराकर दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में भिवाड़ी पुलिस की 112 गाड़ी पर तैनात संविदा कर्मचारी नरेंद्र गुर्जर की दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले भी कई हादसों में लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 30, 2025 06:31:48
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री और उनकी माताजी को गाली देने का मामला गरमाया,राजसमंद में भाजपा द्वारा कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,,,,,राजसमंद भाजपा जिला प्रवक्ता नर्बदा शंकर पालीवाल के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन,,,,, राजसमंद। बिहार में एक राजनीतिक मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस घटना के विरोध में राजसमंद में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। बता दे कि राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 30, 2025 06:31:37
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,बाइट रैणी थाना क्षेत्र के गाँव भीटोली मे गत 28 अगस्त की रात्रि को ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया .एवं उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया गया. आरोपी सिरथली नगर, डीग थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र प्रसाद मीना व दुलापुरा महुवा, दौसा थाना क्षेत्र निवासी धर्मसिंह को गिरफ्तार किया गया है. रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि 28 अगस्त को गांव भीटोली निवासी प्रेमसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था. की रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गया. इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित कर चोरो की तलाश शुरू की गई. आस-पास संदिग्ध स्थानों व लोगो के बारे मे जानकारी ली. उसी दिन रात्रि में ही नगर क्षेत्र से दो आरोपियों को डिटेन किया. जिनमे नगर थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र मीना व दूसरा महुवा थाना क्षेत्र निवासी धर्मसिंह को गिरफ्तार कर .इनके कब्जे से चोरी किये गए ट्रैक्टर व ट्रॉली को जप्त किया गया. बाइट___रामजीलाल मीना, थानाधिकारी, पुलिस थाना, रैणी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top