Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107
नूंह में बाढ़ जैसे हालात: विधायक आफताब अहमद ने उठाई किसानों की आवाज़!
AMANIL MOHANIA
Aug 30, 2025 06:32:56
Nuh, Haryana
Story :- मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री सहित चंडीगढ़ में आला अधिकारियों संग नूंह विधायक आफताब अहमद ने की बैठक। :- नूंह जिले में बाढ़ जैसे हालात, डीसी संग आफताब अहमद ने की बैठक। कांग्रेस के नूंह विधायक आफताब अहमद ने डीसी, डीएमसी, अन्य अधिकारियों संग बैठक कर जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की। बता दें कि विधायक हाल ही में मॉनसून सत्र से इलाके में पहुंचे हैं। जिले के अधिकारियों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मॉनसून सत्र में सभी अहम मुद्दों को उन्होंने उठाने की कोशिश की है। जिले में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को भी मजबूती से उठाया गया। किसानों की फसल तो बर्बाद हो गई है, डर है कि अगली फसल प्रभावित न हो। किसानों के लिए उपयुक्त मुआवजे की मांग उठाई गई है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जलभराव पर विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी लगाया। मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल और ईआईसी विरेंद्र सिंह सिंचाई विभाग से बैठक हुई । जिसमें आश्वासन मिला है कि चाहे आंकेडा झील हो , चाहे नूंह के 40 गांव हो या जिले के सैकड़ों गांव हैं वहां से जलभराव ने निजात दिलाई जाएगी। बैठक में कई वित्तीय स्वीकृति मौके पर ही कर दी गई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह के लिए 20 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। जिले के सभी विभागों की बैठक हुई जिसमें जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में एसडीएम नूंह, जिला म्युनिसिपल कमिश्नर, एक्सईएन जन स्वास्थ्य, एक्सईएन सिंचाई विभाग व अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि जलभराव से बीमारी फैलने के साथ साथ आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सैकड़ों गांव आज जलमग्न है, स्कूल , कब्रिस्तान, श्मशान, सरकारी विभाग के दफ्तर सभी में पानी खड़ा हुआ है। लोग अपने दैनिक आवश्यक कार्यों को करने में तकलीफ़ महसूस कर रहे हैं। वहीं जिले के डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जरूरी कदम उठाए जाएं और उनके परिणाम दिखने चाहिए। जल निकासी न केवल सुनिश्चित की जाए बल्कि इसकी रफ्तार को भी बढ़ाया जाए ताकि आमजन और किसानों को राहत मिल सके। विधायक ने किसानों से आहान करते हुए कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया गया है और किसान अपने नुकसान का आंकलन कर इसमें दर्ज जरूर कराएं। विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के दक्षिणी जिले नूंह में हो रही भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते नूंह के सभी खंड जलमग्न है और सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पिछली साल भी यही नुकसान किसान को सहना पड़ा था लेकिन सरकार समय पर नहीं जागी। बाइट :- आफताब अहमद विधायक नूंह । बाइट :- अखिल पिलानी डीसी नूंह।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Aug 30, 2025 12:22:41
Morena, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव ग्वालियर में उदबोधन * ग्वालियर में 2 दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। * इस कॉन्क्लेव में 25 से अधिक प्रमुख निवेशक, देशभर से आए 125 से अधिक ट्रैवल एवं टूर ऑपरेटर और 500 से अधिक हितधारक शामिल हुए। * ग्वालियर–चंबल एवं सागर संभाग में ₹3220 करोड़ से अधिक निवेश की इच्छा व्यक्त की गई, जिससे पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया गया। * कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश पर्यटन हितधारकों जैसे होटल मालिकों, रिसॉर्ट मालिकों, ट्रैवल और टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार और व्यवसायिक चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। * प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का “एमपी अजब है, सबसे गजब है” वाक्य, प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। * मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पहलों और आत्मनिर्भर पर्यटन पर विशेष बल दिया गया है। * ग्वालियर का ऐतिहासिक किला, तानसेन की जन्मस्थली और समृद्ध संगीत परंपरा को वैश्विक मानचित्र पर सशक्त स्थान दिलाने की पहल की गई। * यह कॉन्क्लेव 11 से 13 अक्टूबर 2025 को भोपाल में होने वाले मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) की तैयारियो का एक अहम हिस्सा है। * इस कॉन्क्लेव में कुल ₹3220.50 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनसे पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। * 7 भू-खण्डों के लिए 6 निवेशकों को Letter of Allotment (LoA) जारी किए गए, जिससे सीधे तौर पर 60 करोड़ रुपये का निवेश होगा। * इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। * फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए 25 नए प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे मध्यप्रदेश की फिल्म टूरिज्म पॉलिसी की सफलता सिद्ध हुई। * फूलबाग क्षेत्र का विकास कार्य स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 17 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। * राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के लिए 58.46 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। * Craftgroom ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का विमोचन किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश के शिल्पकारों के पारंपरिक उत्पाद अब देश-विदेश के पर्यटकों और कला प्रेमियों तक ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। * ग्वालियर किले के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश सरकार, हेरीटेज डेवलपमेंट ट्रस्ट, इंडिगो एयरलाइंस और आगा खान कल्चरल फाउंडेशन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। * पर्यटन के डिजिटल प्रचार-प्रसार हेतु एमओयू याप डिजिटल, ज़ी एंटरटेनमेंट, क्रायोन्स एडवरटाइजिंग और कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशंस के साथ किए गए। * पर्यटन में निवेश को आकर्षित करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025 को अपडेट कर और अधिक निवेशक-हितैषी बनाया गया। * अनुमति प्रक्रिया का समय 30 दिन से घटाकर केवल 10 दिन कर दिया गया है, जिससे परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा सके। * 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर निवेशकों को सीधे भूमि आवंटन, 90 वर्ष की लीज और कैपिटल सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। * फिल्म पर्यटन नीति 2025 के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम से सभी अनुमतियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी आकर्षक प्रोत्साहन दिया जाएगा। * मध्यप्रदेश को “फिल्म फ्रेंडली स्टेट” के रूप में स्थापित किया गया है, जहाँ अब तक 450 से अधिक फिल्म परियोजनाओं की शूटिंग हो चुकी है। * ग्रामीण पर्यटन नीति के अंतर्गत पर्यटन स्थलों के आसपास होम-स्टे को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जन, विशेषकर महिलाएँ, मुख्यधारा से जुड़कर आर्थिक लाभ उठा रही हैं। * देश की समृद्धि और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए माननीय मोदी जी मेड इन इंडिया के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। * हमारे देश की नागरिक की आर्थिक समृद्धि हो देश की पहचान आगे बढ़े। देश के लिए जो हो सकता है वह सब हम करेंगे। * अब तो डाटा बताता है कि 2014 से पहले भारत का नंबर कौन सा था और आज भारत चौथी अर्थव्यवस्था बना है। कुछ समय बाद भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। * आज जब मैं यहां बात कर रहा हूं तो ग्वालियर में कुल ₹3220.50 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में हुए- * सचिन गुप्ता (सर्वेल लैंड डेवलपर्स प्रा. लि.) – ₹1000 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * मुकेश अग्रवाल और बाबूलाल जैन (शुभ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.) – ₹500 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * विकास महेश्वरिया (जॉय वर्ल्ड पार्क) – ₹500 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * 24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि. – ₹250 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * अनुप गुप्ता (सोमिया लॉजिंग एंड हॉस्पिटैलिटी) – ₹200 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * आर. पी. महेश्वरी (मॉर्निंग ग्रुप ऑफ कंपनीज) – ₹150 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * फिल्म डिवीजन से 25 प्रस्ताव(एमपीटीवी)– ₹102 करोड़ (फिल्म निर्माण)। * नीरज कंसल (सिंगरपुर कैसलट रिसॉर्ट प्रा. लि.) – ₹100 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * आकाश गोस्वामी (आकाशा एंटरटेनमेंट्स) – ₹100 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * नवनील शर्मा (नायरा ग्रुप) – ₹100 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * दीपक शर्मा (दत्ता बिल्डकॉन प्रा. लि.) – ₹100 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * विशाल ओएसिस हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. – ₹25 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * ओमकुड होटल्स प्रा. लि. – ₹24 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * जेस्सके इंफ्रा – ₹15 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * होटल श्रीया – ₹12 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * प्रियांशी कंस्ट्रक्शन – ₹11 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * अमन नाथ (नीरमाया होटल्स) – ₹10 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * कुंवर शर्मा (7 टायगर्स रिसॉर्ट) – ₹10 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * प्रखर गुप्ता (रिसॉर्ट गांधीसागर एवं हेमावाड़ी) – ₹10 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। * यशवर्धन (लायरा ग्रुप ऑफ कंपनीज) – ₹1.5 करोड़ (होटल एवं रिसॉर्ट)। इस निवेश से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हमारी सरकार के माध्यम से राज्य के अंदर और देश के बाकी राज्यों में और देश के बाहर विदेशों में भी हमारी सरकार सभी प्रकार से लगातार काम कर रही है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 30, 2025 12:22:37
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अब तक आपने सुना होगा रिश्वत में पुलिस रुपए मांगती है... CLOSE PTC- दारोगा जी का रिश्वत वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है NEED INPUT- थाने से पीटीसी और पुलिस की बाइट
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Aug 30, 2025 12:22:30
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh Location basti up 3008ZUP_BST_ENCOUNTER_R बस्ती जिले के रूधौली विधानसभा से सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने बीते 28 अगस्त को हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए डीआईजी से मुलाकात की, डीआईजी से एनकाउंटर प्रकरण की जांच की मांग की, विधायक का आरोप है कि जिस युवक का एनकाउंटर किया गया वह मानसिक रूप से विछिप्त है, वह 10, 20 की नोट तक नहीं पहचान सकता, उस के ऊपर पहले से कोई आपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं है पुलिस उस को थाने पर बुलाई और सुबह में एनकाउंटर कर दिया। विधायक ने प्रकरण में डीआईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें बीते 28 अगस्त को पुलिस ने जलालुद्दीन नाम के युवक का एनकाउंटर किया था, उस पर एक लड़की का हाथ पकड़ने का आरोप था, मुठभेड़ में उस के पैर में गोली लगी थी, जबकि परिजनों ने डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए कहा कि 27 अगस्त को आरोपी जलालुद्दीन खेत में बकरी चराने गया था, उसी दौरान गांव के ही जयराम और विक्रम उस के साथ मारपीट करने लगे, जब इस की शिकायत उन के परिजनों से की गई तो गली गलौज किया गया, उस के बाद हम घर चले गए शाम 6.24 बजे पुलिस आई और उस को थाने पर लाने के लिए बोला, आरोपी जलालुद्दीन के भाई आशी मोहम्मद ने बताया कि 6.48 बजे उस के लेकर थाने पर पहुंचे,रात 12 बजे तक हम लोग थाने पर बैठे रहे लेकिन बिना किसी कारण के पुलिस जलालुद्दीन को थाने पर बिठाए रखी, उस के बाद पुलिस कर्मियों ने गली गुप्ता देते हुए घर वालों को भगा दिया, सुबह घर वालों को पता चला कि पुलिस ने आरोपी जलालुद्दीन का एनकाउंटर कर दिया है और उस के पैर में गोली लगी है, रूधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी मामले पर उस के ऊपर एप्लीकेशन या 112 पर सूचना दी गई थी, पुलिस के कहने पर घर वाले उस को थाने पर लाए और 12 बजे तक थाने पर रहे, उस के बाद घर चले आए और सुबह एनकाउंटर की सूचना मिली, पुलिस ने जिस युवक का एनकाउंटर किया वह मंद बुद्धि और अर्ध विक्षिप्त है, अगर उस को पैसा दे दो और कह दो नली साफ कर दो तो वह बैठा रहेगा उस से किसी चीज से कोई लेना देना नहीं है, जो 50, 100 की नोट तक पहचान नहीं सकता उस के पास असलहा कहां से आजाएगा, इस लिए मैंने डीआईजी से निष्पक्ष जांच के लिए कहा है, मैं किसी दोषी को बचाने की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन मामले को निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, अगर वह दोषी है उस के ऊपर बच्ची का हाथ पकड़ने का आरोप है तो उस को उस चीज की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर वह अर्ध विक्षिप्त है, पागल है किसी मुकदमे में न रहा हो तो उस को इस तरह से एनकाउंटर करना सवाल पैदा करता है, इस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बाइट1 राजेंद्र चौधरी, सपा विधायक, रूधौली विधानसभा बाइट2,3 अभियुक्त जलालुद्दीन के परिजन।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 30, 2025 12:22:00
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - निर्माणाधीन मकान में हादसा: जहरीली गैस ने छीनी तीन मजदूरों की सांसें, एक अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात एंकर - कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कन्हैया नगर स्थित मीना बगिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामनारायण के निर्माणाधीन मकान में सीवर सेप्टिक टैंक की सटरिंग हटाने के लिए ठेकेदार अमन सबसे पहले टैंक में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए उसके साथी इसरार, मोबिन और सर्वेश भी टैंक में उतर गए, लेकिन तीनों बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकालकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमन, मोबिन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव से मौत की पुष्टि हुई है, आगे की जांच की जा रही है। अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग कह रहे हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने से यह त्रासदी हुई, जिसकी जांच और जिम्मेदारी तय करना अब प्रशासन की बड़ी चुनौती बन गई है। बाईट - परिजन बाईट - अरविंद मिश्रा ( पुलिस अधीक्षक )
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 30, 2025 12:21:53
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह को रेवतीगंज से आस्तिकन की ओर जाने वाली सड़क से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया गया कि 20 अगस्त 2024 को लक्ष्मीगंज आरा मशीन रोड पर लुटेरों ने मोबाइल और चार हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। वहीं 7 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दोनों आरोपी वांछित थे। पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। Byte - बलवंत चौधरी, एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 30, 2025 12:21:44
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में जनता वैदिक इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र आज सड़क पर उतर आए। छात्राें ने प्रशासन और ऊर्जा निगम के खिलाफ जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। छात्रों का आरोप था कि दो महीने से कालेज में बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है। शिकायत करने के बावजूद उसे जोड़ा नहीं जा रहा है, जिससे चिलचिलाती गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य और पुलिस के समझाने पर भी छात्र नहीं माने। उसके बाद बड़ौत पुलिस ने छात्रों को धमकाते हुए मुकदमा दर्ज कर भविष्य खराब करने की चेतावनी दी तो छात्र जल्द ही बिजली का कनेक्शन न जुड़ने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी देते हुए चले गए। कालेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि कालेज की कृषि भूमि पर लगे नलकूप पर बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए 2005 में ऊर्जा निगम को प्रार्थना पत्र दिया था अब ऊर्जा निगम ने 13 लाख रुपये का बकाया दिखाते हुए प्रशासन को वसूली की रिपोर्ट भेज दी। प्रशासन ने दबाव बनाने के उद्देश्य से कालेज का बिजली का कनेक्शन कटवा दिया, जबकि बकाए से कालेज का काेई लेना देना नहीं है। ऊर्जा निगम का कहना है कि 13 लाख रुपये के बकाए की रिपोर्ट उन्होंने प्रशासन को भेजी थी। कालेज पर बिजली का बकाया नहीं है। बकाए का विवाद कृषि भूमि पर लगे नलकूप के कनेक्शन से जुड़ा हु़आ है। बाईट :--- यशपाल शास्त्री ( प्रधानाचार्य जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत ) बाईट :--- प्रदीप सोनकर (अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम)
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 30, 2025 12:20:29
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में बवाल और आगजनी के आरोपी पर हुआ बुल्डोजर एक्शन, आरोपी माजिद के घर पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों की मुश्तैदी के बीच चला बुल्डोजर, आरोपी के घर बुल्डोजर चलाकर किया गया नेस्तनाबूत, बीती रात शताब्दी ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पर कपल का वीडियो बनाने को लेकर मारपीट के बाद हुआ था बवाल, उपद्रव कर आरोपियों ने फूंकी थीं दो बाइकें, मामले में तीन लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल, मामले में पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर आरोपी के घर चलाया गया बुल्डोजर। 1. बुलडोजर कार्यवाही से मौके से वॉक थ्रू 2. वॉक थ्रू में सीओ सिटी अर्चना सिंह से बातचीत बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 30, 2025 12:20:11
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अजमेर दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने मुहामी गांव पहुंचकर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता के देहांत पर शोक व्यक्त किया... मंत्री रावत के पिता स्वर्गीय सूरज सिंह रावत का पिछले दिनों देहांत हो गया था... मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर से हवाई जहाज के जरिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग के जरिए सिद्ध मोहनी गांव पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री रावत के पिता स्वर्गीय सूरज सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के बीच पहुँच संवेदना व्यक्त की... सीएम भजनलाल शर्मा के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, मसूदा विधायक वीरेंद्र कानावत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे... मंत्री रावत के यहां संवेदना व्यक्त करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा हवाई मार्ग से जयपुर रवाना हुए
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 30, 2025 12:20:05
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद शहर की तस्वीर लगातार बदल रही है। विकास कार्यों के साथ-साथ अयोध्या में धार्मिक पहचान और संत परंपरा को सहेजने की कोशिश भी तेज है लेकिन इसी बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, प्रमोद वन चौराहे से राम कथा कुंज मंदिर निर्मोही बाजार तक जुड़ने वाले करीब 300 मीटर लंबे मार्ग का नाम बदल दिया गया है। पहले यह मार्ग अयोध्या के ही प्रतिष्ठित संत स्वामी पागलदास महाराज के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इस मार्ग का नाम बदलकर कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती महाराज मार्ग कर दिया गया है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इस नामकरण का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ने राम मंदिर आंदोलन के समय कई बार मध्यस्थता कर अहम भूमिका निभाई थी। उनके अनुयायियों की मांग पर यह प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में रखा गया और सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। महापौर के अनुसार शंकराचार्य का अयोध्या से गहरा जुड़ाव रहा है, इसलिए उनके सम्मान में यह कदम उठाया गया हालांकि इस नामकरण पर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। राम कचहरी चारों धाम मंदिर के महंत शशिकांत दास का कहना है कि स्वामी पागलदास महाराज संगीत और संत परंपरा के अद्भुत संत थे। उनका नाम हटाना अयोध्या की असली पहचान के साथ अन्याय है। वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इसे महापौर की कुंठित मानसिकता करार देते हुए कहा कि अयोध्या में अनेक संतों का योगदान रहा है, ऐसे में उन्हीं के नाम पर मार्ग का नामकरण होना चाहिए था।अब देखना यह है कि प्रशासन इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या रुख अपनाता है। एक ओर अयोध्या में संत परंपरा और धार्मिक धरोहर को संजोने की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के फैसलों से विवाद गहराते भी दिखाई दे रहे हैं। Wkt - प्रवेश पाण्डेय संवाददाता Byte - महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महापौर Byte - महंत शशिकांत दास, राम कचहरी मंदिर Byte - राजू दास, संत हनुमानगढ़ी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 30, 2025 12:19:56
Chittorgarh, Rajasthan:
#रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा तहसील में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पालेश्वर महादेव मंदिर से निकली इस यात्रा में हजारों लोग शामिल थे। यात्रा उपजिला अस्पताल के पास पहुंची तो झंडा पकड़े युवक कन्हैया लाल का झंडा अचानक ऊपर से गुजर रही 132 केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। देखते ही देखते करंट फैल गया और चार लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे युवकों को तुरंत रावतभाटा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को गंभीर स्थिति में कोटा रेफर कर दिया गया, जबकि एक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम की मांग की।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 12:19:25
Noida, Uttar Pradesh:
TIANJIN (CHINA): PM NARENDRA MODI TO ATTEND SCO SUMMIT 2025/ PM NARENDRA MODI REACHES AT HOTEL & MEETS INDIAN DIASPORA/ VISUALS (SOURCE: DD NEWS/ ANI)
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Aug 30, 2025 12:19:21
Jaipur, Rajasthan:
BabulalDhayal18 जयपुर SI भर्ती मामले पर अशोक गहलोत का बयान कहा - सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो गई SI भर्ती पहले रुख कुछ और था, अब फैसले पर कुछ और है कोर्ट में सरकार ने भर्ती रद्द करने से मना कर दिया अब कोर्ट का फैसला आया तो ख़ुद को शाबाशी दे रहे है गहलोत ने कहा - हम गड़बड़ी के खिलाफ कानून लेकर आए हमने युवाओं के हित में रीट रद्द की थी RPSC सदस्यों को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए RPSC सदस्य तो वसुंधरा सरकार ने भी बनाये थे बयान - अशोक गहलोत झाबर सिंह खर्रा
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 30, 2025 12:18:38
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....30.8.2025 Name...Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोसी ने गलत इरादे से पकड़ अगवा करने का प्रयास किया।कार्तिक नाम का युवक बच्ची को जबरन अपने घर ले जा रहा था। बच्ची घर के बाहर अपनी चचेरी बहन के साथ खेल रही थी। चचेरी बहन की सूझबूझ से बच्ची को बचा लिया गया। उसने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी को पकड़कर बच्ची को छुड़ा लिया।घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्ष अलग-अलग सम्प्रदाय से होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना जनकपुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते बच्ची को बचा लिया गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है बाईट:-परिजन बाईट:-व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Aug 30, 2025 12:18:24
Bihar:
ATTN:BIHAR DESK/30.08.2025 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG:3008_ZBJ_GOP_VIRAL_R ANCHOR:गोपालगंज में एक अधेड़ व्यक्ति का बांधकर पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नगर थाना के बसडीला गाँव का बताया जा रहा है।आरोप है कि इस अधेड़ व्यक्ति के द्वारा कोचिंग पढ़ने गई छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। जिसके शिकायत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी की रस्सियों से हाथ पैर बांधकर पिटाई करने लगे। घंटों पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को नगर थाना पुलिस को सौप दिया। इसी दौरान किसी ने आरोपी की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जो अबतक सैकड़ो लोग देख चुके है।बताया जाता है कि दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी का नाम जितेंद्र मिश्रा है। वह नगर थाना के बसडिला गांव का रहने वाला है। इस मामले में डीएसपी हेड क्वाटर विजय मिश्रा ने बताया कि नगर थाना के बसडीला गाँव मे कुछ लोगो के द्वारा एक व्यकि की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है।जिसमे एक व्यकि की गिरफ्तारी किया गया है।पुलिस अनुसंधान कर रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। बाइट01-विजय मिश्रा, डीएसपी,हेड क्वाटर,गोपालगंज। बाईट02-पीड़िता के मा
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 30, 2025 12:18:15
Noida, Uttar Pradesh:
पवन का फैन बेस था, कोई मुझे सपोर्ट नहीं करता... वीडियो में अंजलि ने कहा, 'राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। 2 दिन से मैं परेशान हूं। लगातार मुझे डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी।' 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?' अंजलि बोलीं- मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी अंजलि ने कहा कि 'मुझे जब शूट के लिए कॉल आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं। किसी तरह की असुविधा नहीं हुई, लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई।' 'घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया।' 'मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।'
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top