PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raisen464551

देवनगर में बड़ा हादसा टला, बस चालक की सूझबूझ ने बचाई 50 यात्रियों की जान!

PPINEWZ
Jun 25, 2025 16:57:07
Raisen, Madhya Pradesh
एंकर रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सागर से भोपाल जा रही यात्री बस सड़क से नीचे उतर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना सागर रोड पर हुई। एक तेज रफ्तार टैंकर अचानक बस के सामने आ गया। टैंकर से बचने के लिए बस चालक ने स्टेयरिंग मोड़ दी। इस दौरान बस सड़क से नीचे उतर गई। बस थोड़ी टेढ़ी होकर किनारे खड़ी हो गई। यात्रियों में घबराहट फैल गई और चीख-पुकार मच गई। यात्री राहुल रैकवार और दौलत राय ने बताया कि चालक की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चालक ने तुरंत होशियारी दिखाते हुए बस को नियंत्रण में कर लिया। अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 13, 2025 09:51:10
Anupshahar, Uttar Pradesh:
जेपी विश्वविद्यालय परिसर अनूपशहर में संस्कृत भारती बुलंदशहर विभाग और जेपी संस्कृत विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। पहले दिन श्रुति-स्मृति सहित धर्म ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने लेख लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। दूसरे दिन भारतीय संस्कृति पर संस्कृत के प्रभाव और नैतिक मूल्यों पर चर्चा की गई।समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य दिवाकर वाशिष्ठ ने संस्कृत और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रधानाचार्य अतुल भारद्वाज, आचार्य संदीप मिश्रा, आचार्य तारन तरन दीक्षित, अमित शर्मा और विद्यालय के सभी छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 13, 2025 09:50:02
Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 ढाई वर्षीय बालिका को मोटरसाइकिल चालक ने लिया चपेट में नसीराबाद अजमेर मार्ग स्थित बलवंता चौराहे के निकट एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से लगभग ढाई वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। बलवंता चौराहा निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व ईश्वरलाल ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह करीबन 10 बजे लगभग ढाई वर्षीय पोती कृषिका के साथ घर से रोड़ पार कर रहा था। तभी एक मोटरसाईकल को तेज गति व लापरवाही से लाया और पोती के टक्कर मारकर उसे घसीटते हुए ले गया। उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका। बालिका को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 13, 2025 09:49:41
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- युवती का शव मिलने से सनसनी/इटावा/अन्नू चौरसिया/13/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में युवती का चादर में लिपटा शव मिलने से सनसनी, युवती के पैर बंधे मिले, हत्या के शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना बकेवर इलाके के बिजौली गांव के पास स्मारक मार्ग पर एक करीब 23 वर्षीय युवती का शव चादर में लपटा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है मृतक युवकों का हाथ और पैर दुपट्टे से बंधा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला घोंटकर हत्या करके शव को फेंका गया है हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है वहीं इस मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए शिनाख्त के साथ साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-श्रीशचंद्र - अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
2
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 13, 2025 09:49:33
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां सोशल मीडिया के दबंग वास्तविक तस्वीर में भीगी बिल्ली नज़र आये हैं। मामला शिवगढ़ थाना इलाके का है। यहाँ के रहने वाले सचिन रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। इसमे वो एक गाने के माध्यम से खुद को इलाके का डॉन साबित करना चाह रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने वीडियो पर कैपशन भी लगाए हैं। यही कैपशन इनके लिए काल बन गया। इस पर सचिन रावत ने खुद को किसी किसान यूनियन का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बताये जाने के साथ ही यह भी लिख दिया कि एक मामले में थाना अध्यक्ष को फटकार लगाई। यही फटकार लगाने वाला कैपशन इस जोकर पर भारी पड़ गया। बहुत सुलझे हुए मिज़ाज के माने जाने वाले थानाध्यक्ष शायद सचिन रावत नाम के इस जोकर की जोकरई समझ कर नज़र अंदाज़ भी कर देते लेकिन उनके उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो वीडियो में दिख रहे तीनों को उठा लिया गया। वायरल वीडियो में दबंग बने सचिन थाने के भीतर पहुँचते ही भीगी बिल्ली बन गए। अब आप खुद सुनिये कि यह किस तरह माफ़ी मांग रहा है। हालांकि तीनों नाबालिग छात्र होने के चलते बच गए। पुलिस ने तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:48:44
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर आऊ गांव के कस्बे में असामाजिक तत्वों ने देर रात्रि में जमकर मचाया उत्पात, दो गाड़ियों मेँ थोड़ फोड़ कर गाड़ियों पर पत्थर रगड़कर लगाए स्क्रैच, घटना से ग्रामीणों में आक्रोशीत ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस से सख्त कारवाई की मांग की।
2
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 13, 2025 09:48:35
:
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 1308ZS_BPR_CANNABIS_R Naib Tehsildar Ajas, Excise Department Team Destroy Cannabis Cultivation on Sudnara–Ajas Road Anchor:-In a decisive action against illegal drug cultivation, the Naib Tehsildar Ajas, along with an Inspector from the Excise Department and his team, destroyed cannabis plants cultivated along the Sudnara–Ajas road. The joint operation aimed to curb the growing menace of narcotics in the region and send a clear message to those involved in such illicit activities. Officials stated that the drive was part of ongoing efforts to eradicate the sources of drugs at their roots and maintain law and order. Local residents expressed their appreciation for the prompt action taken by the authorities. Many community members lauded the move, highlighting that such measures will help protect the younger generation from the harmful effects of drugs and promote a healthier society. The administration has urged the public to remain vigilant and report any illegal cultivation or drug-related activity to the concerned authorities, assuring that strict action will be taken against offenders.
2
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 13, 2025 09:48:31
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब कटरी क्षेत्र में बढ़ गया बाढ़ का खतरा खेतों में भरा गंगा का पानी पानी, फसलें बर्बाद। Anchor कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा गहरा गया है। अब जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गई है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। कटरी क्षेत्र के चैनपुरवा, रामपुर और कटरी गांव में पानी खेतों तक पहुंच गया है। कई जगहों पर खेतों में करीब 20 फीट तक पानी भरने से टमाटर, मिर्च, तरोई, धनिया, भिंडी और बैंगन जैसी तैयार सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। वही जिस रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है उसे गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों में डर का माहौल है। डर की वजह से ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है। उन्हें लग रहा है कि अब उन्हें अपने गांव को छोड़कर जाना पड़ेगा। WKT-praveen pandey
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:48:20
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम 13 सितंबर को,लोक अदालत की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक हुईं आयोजित बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र राज गोस्वामी अध्यक्ष तालुका विधि सेवा समिति वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओसियां ने की, बैठक मेँ बैंकों से जुड़े मामलों के निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
2
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 13, 2025 09:48:17
:
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 1308ZS_BPR_AROMATICPLNT_R SKUAST-K Promotes Medicinal & Aromatic Plant Cultivation in Gurez Anchor:-Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences & Technology of Kashmir (SKUAST-K), through its Division of Forest Products and Utilization (FPU) organized a one-day Distribution-cum-Training Programme on “Cultivation and Popularization of Medicinal and Aromatic Plants (MAPs) for Livelihood Security of Tribal Farmers” under the AICRP Sub Tribal Plan. Experts including Prof. P.A. Sofi, Dr. Hilal Ahmad Malik, Dr. A.R. Malik, and Dr. Tahir Mushtaq highlighted Gurez Valley’s vast potential for cultivation, value addition, and market linkages, calling it a sustainable income source for tribal households. Participants were trained on cultivation techniques, conservation, and product development such as herbal teas, essential oils, and nutraceuticals. As part of the initiative, agricultural tool kits and high-quality plantation material were distributed among tribal farmers to encourage adoption. The programme was held under the directions of Vice Chancellor Prof. Nazir Ahmad Ganai, with guidance from Prof. Raihana Habib Kanth and Prof. Haroon Rashid Naik, and supported by the technical teams of KVK Gurez. Byte By Prof. P.A. Sofi
4
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 13, 2025 09:47:44
Panchkula, Haryana:
पंचकूला। सेक्टर-1 स्थित डीसी कार्यालय में कुम्हार/प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सम्मानित सदस्यों से मुलाकात, संवाद और उन्हें बधाई देने का अवसर मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा शामिल हुईं। उनके साथ जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बतों कटारिया, जिला परिषद सदस्य सुनील शर्मा, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरकार के इस प्रयास को समाज के उत्थान, सम्मान और कल्याण की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम बताया गया। कार्यक्रम में यह संकल्प दोहराया गया कि कुम्हार/प्रजापति समाज के विकास और प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। bite राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:47:08
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर नेवरा गांव ग्राम पंचायत में निकाली गई तिरंगा रैली विद्यालय के छात्रोंओ ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर 15 अगस्त पर घर-घर तिरंगा लगाने को लेकर दिया संदेश।
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:46:56
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर तीज त्यौहार पर्व को लेकर महिलाओं व बच्चियों ने आंगन में झूला झूल कर पुरानी परंपरा को आज भी रख रहे हैं जीवित, एक दूसरे को झूला झूलाकर परिवार में खुशहाली की कामना को लेकर दिन भर व्रत रख कर करती है माता की पूजा अर्चना।
4
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 13, 2025 09:46:49
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल, संयुक्त किसान मोर्चा भारत के आह्वान पर करनाल में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली, जिला सचिवालय पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम किसानों ने सौपा ज्ञापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र का फूंका पुतला, वीओ-1- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. रत्न मान ने कहा दिल्ली आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने जो शपथ पत्र दिया था उनमें से कोई भी मांग पूरी नही होना, लेड पोलिंग कानून के विरोध, हरियाणा में धान की फ़सक में फिजी बीमारी के कारण किसानों की फसल खराब हो चुकी है किसानों को काफी नुकसान हुआ है.हरियाणा सरकार की और से अब तक किसानों के नुकसान के लिए एक शब्द भी नही निकला, उसको लेकर भी ज्ञापन सौंपा जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की बात सरकार कर रही है।जब पहले मीटर लगे हुए हैं.क्यो सरकार देश का धन बर्बाद करनी है.उन्होंने कहा किसान किसी भी गांव में स्मार्ट मीटर लगने नही देगे। सभी मीटर नदी में फेंक देगे। किसानों ने कहा हालाकि अभी कृषि समझौते को अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने से बाहर रखा गया है. लेकिन हमें यकीन नहीं है. इसके विरोध में हम आज ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाल रहे हैं.और जिला सचिवालय पहुँचकर ज्ञापन सौपेंगे। वीओ-2- किसान नेता सुरेंद्र सागवान ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान कहा 15 अगस्त नजदीक है. सरकार उस दिन15 अगस्त को मनाएगी, किसान आज ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा किसानों में बहुत ज्यादा रोष है सरकार जो नए कानून लेकर आ रही है. जिनमे लेंड पोलिंग के नाम पर सीधे- सीधे किसानों की जमीन को छीना जाएगा, उन्होंने कहा किसान अपनी एक इंच भी जमीन देने को तैयार नही है।किसी भी कीमत पर,उसका पूरा विरोध है और उसका पूरा विरोध आज सड़को पर नजर आ रहा है।हालाकि अमेरिका से समझौते में कृषि सेक्टर को शामिल नही किया गया है। लेकिन किसान फिर भी इस बात से संतुष्ट नहीं है।किसानों ने कहा अभी तो सिर्फ सरकार ने कहा ही है।पहले भी सरकार ने बहुत सी बातें कही है लेकिन आज तक कोई भी पूरी नही की है।सरकार अपनी बात पर अटल रहे इसी को लेकर आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। बाइट-1- रत्न मान, भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष,1 मिनट 19 सेकिंड, बाइट-2- सुरेंद्र सिंह ,किसान नेता,1मिनट 13 सेकिंड,
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 13, 2025 09:46:34
Chikri Ban, :
एंकर: घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा" अभियान के तहत पुंछ के जामिया फ़ैज़ान-उल-कुरआन एजुकेशनल ने भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया,,,बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया,,,, वीओ: घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा" अभियान के तहत पुंछ के जामिया फ़ैज़ान-उल-कुरआन एजुकेशनल ने भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया रैली में मदरसा फ़ैज़ान-उल-कुरआन के छात्राओ और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लिए, जोश और देशभक्ति के नारों से गूंजते इन छात्रों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली पुंछ के सुखा कठा से शुरू हो कर पुंछ के मोख्तलिफ़ जगहों बसे होती हुई बापिस मदरसे में आ कर खत्म हुई कार्यक्रम हर साल मौलाना मोहम्मद इक़बाल मदनी के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है। शॉट्स और बाईट
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 13, 2025 09:46:15
Patna, Bihar:
खगड़िया मानसी NH 31 पर सड़क किनारे बाढ़ के कारण लोंगो ने नया मुक्तिधाम बना दिया है। बिहार में गंगा ,गंडक और कोशी उफान पर है। खेत खलिहान से लेकर लोंगो के घर और शमशान डूब गए हैं। ऐसे में इलाके में जब किसी की मौत हो रही है तो शव की दाहक्रिया एक बड़ी परेशानी के रूप में सामने आ रही है। खगड़िया के इलाके में लोंगो ने शव के अंतिम संस्कार के लिए NH 31 को ही मुक्तिधाम बना दिया जहाँ पूरे इलाके के लोग मृत परिजनों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। यह मानसी का इलाका है और यहां जलाए गए चिताओ के अवशेष को देखिये की मृतकों के शव जलाए गए हैं। WT प्रशांत झा
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top