Back
जवाहर नगर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दंपति की जान बची!
Satna, Madhya Pradesh
सतना। शहर के जवाहर नगर इलाके में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आरटीओ इंस्पेक्टर प्रिंस तिवारी के मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में मकान का निचला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं आग के वक्त मकान के ऊपर सो रहे दंपति प्रिंस तिवारी और उनकी पत्नी की जान स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बच सकी। जानकारी के मुताबिक आग सुबह-सुबह लगी। मकान के निचले हिस्से से धुआं उठते देख ऊपर सो रहे दंपति को घटना का पता चला। जब उन्होंने नीचे उतरने की कोशिश की, तो रास्ता पूरी तरह धुएं और आग से भर चुका था। इस पर उन्होंने टेलीफोन के जरिए मदद मांगी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और अंदर फंसे दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।आग से मकान के नीचे रखा कीमती फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, दस्तावेज समेत सारा सामान जल गया। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। यदि मदद में थोड़ी भी देरी होती, तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। 23 फुट के ताजिये में हाईटेंशन लाइन से लगी आग
चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप ताजिया जल कर हुआ राख
घटना के बाद मची अफरा तफरी भाग कर बचाई लोगो ने अपनी जान
पाबंदी के बाद भी बना लिया 23 फिट का ताजिया
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव की घटना ।
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 ग्राम गौँदौलीपुरा मेँ नदी पर पुल ना होने की बजह से हुआ हादसा नदी मेँ डूबने से मुकेश शाक्य की हुईं मौत शासन और प्रशासन से नाराज़ ग्रामीणों ने बैराड तहसील के सामने मृतक का शव रखकर किया चक्काजाम साथ मेँ पौहरी विधायक Kailash Kushwah रहे उपस्थिति
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में ऑनलाइन गेमिंग में हारे 20 लाख रुपये परिवार से बचने के लिए रची चोरी की कहानी,15 लाख की नगदी और चार लाख के जेवर चोरी की घटना का हुआ खुलासा
एंकर-हरदोई में एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई 20 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट झूठी निकली और उसने स्वीकार किया कि वह सट्टे में रुपये हार गया था तो चोरी की झूठी कहानी रच डाली।10 घण्टे में हुए खुलासे के लिए एसपी ने कछौना पुलिस को 15 हजार का इनाम दिया है।
वीओ-1
कछौना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुर निवासी आयुष गुप्ता ने 6 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि रात में दो अज्ञात चोरों ने उनके घर से 15 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। साथ ही आरोप लगाया कि चोरों ने उनके भाई प्रखर गुप्ता का गला दबाया और फरार हो गए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी बधौली के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि प्रखर गुप्ता ने विभिन्न ऑनलाइन साइटों पर यह रकम गंवा दी थी। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी बना दी।प्रखर के भविष्य को देखते हुए और परिवार के अनुरोध पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रखर ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य खराब हो सकता है।
बाईट-आयुष गुप्ता
बाईट-प्रखर गुप्ता
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव।
उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ.
पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था.
डीसीपी नें बताया की
घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।
बाइट -- मकान मालिक
बाइट -- पड़ोसी महिला
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
नाबालिग की पीट -पीटकर हत्या,
अस्पताल मे जमा हुई भारी भीड़,
डीएसपी, कोतवाली, सदर, महिला और RAC तैनात
चूरू। शहर मे 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जहां वारदात के बाद चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ पड़ी। डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना RAC क़ो एहतियातन अस्पताल मे तैनात किया गया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया की कोतवाली थाना इलाके के एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक की शहर के सफ़ेद घंटाघर के पास हुए विवाद मे कुछ लड़को ने पिटाई कर दी, पिटाई मे गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग क़ो लोग तुरंत निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां नाबालिग क़ो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की ख़बर शहर मे आग की तरह फैली, जिसके बाद अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव क़ो अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां शव का सोमवार क़ो परिजनों की उपस्थिति मे पोस्टमार्टम होगा। चूरू एसपी जय यादव के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
: कांग्रेस नेता पहुंचे अस्पताल..
नाबालिग की मौत की हत्या की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, आदुराम न्योल, नारायण बालान और पार्षद शाहरुख़ खान भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों क़ो तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी सुनील झाझड़िया से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा वारदात मे लिप्त दोषी बचने नही चाहिए और निर्दोश फसना नही चाहिए।
: पुलिस खंगाल रही आस पड़ोस के कैमरे -
वारदात के बाद चूरू पुलिस सफ़ेद घंटाघर के आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और अलग -अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबीश दें रही है डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा आरोपी कोई भी हो जल्द ही उन्हें राउंडप कर गिरफ्तार किया जाएगा।
बाईट-- सुनील झाझड़िया, डिसपी चूरू।
बाईट-- रफीक मंडेलिया,पीसीसी उपाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
बहराइच में एक पुराने मकान का छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।
दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम है ।
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा में मुहर्रम पर ताजिये का शांतिपूर्ण जुलूस, पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिये का शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मस्जिद चौक से हुई, जो कस्बे के विभिन्न मोहल्लों—सदर बाजार, इंद्र कुंड, इमली चौक, खटीक मोहल्ला, बस स्टैंड सहित अन्य गलियों से होता हुआ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरागत ढंग से ताजियों के साथ मातम किया और कर्बला की शहादत को याद किया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देलवाड़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की साजिश नाकाम,मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल और कार बरामद
Anchor- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित झपहां बाजार में सक्रिय पुलिसिंग के चलते एक बड़ी बैंक लूट की साजिश को विफल कर दिया गया.बंधन बैंक को निशाना बनाकर की जा रही लूट की योजना को पुलिस ने मौके पर ही नाकाम कर दिया.इस कार्रवाई में तीन शातिर अपराधी मो दिलकश, आदित्य और आयुष्मान को हथियार और कार समेत गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से एक कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और दो पीठ बैग बरामद किए गए हैं.
एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने जानकारी दी कि 5 जुलाई को अहियापुर थाना की टीम झपहां बाजार में बैंक चेकिंग अभियान पर थी.इसी दौरान बंधन बैंक परिसर में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घुसते नजर आए.पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मो० दिलकश और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि लूट की योजना पहले से बनाई गई थी और कुल 10 अपराधी इसमें शामिल थे,जो दो मोटरसाइकिल और एक स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे.गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से आयुष्मान कुमार को भी दबोच लिया.
एसडीपीओ टाउन टू ने बताया कि जैसे ही अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया, बाहर मौजूद लोगों और स्थानीय चौकीदार को उन पर शक हुआ.चौकीदार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी.पुलिस टीम उसी समय झपहां बाजार के पास ही थी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई.पुलिस को आता देख एक कार में सवार अपराधी फरार हो गए जबकि दो अपराधी बैंक से निकलकर चवर की ओर भागे, जिन्हें करीब तीन किमी पीछा कर पकड़ा गया.
बाइट - विनीता सिन्हा, SDPO, नगर -2
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर
बीते 2 दिनों से अनूपपुर जिले में लगातार हो रही बारिश
नदी नाले सभी उफान पर
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 4 साल का मासूम बच्चा लोहारिनटोला के बरसाती नाले में बहा
साम 5 बजे की पूरी घटना
घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की
4 बच्चे अपने चाचा के साथ उफनते हुए नाले को देखने आए थे जिसमें एक 4 साल का बच्चा हुई बाहरी बारिश में उफनते बरसाती नाले की चपेट में आ गया।
मौके पर पुलिस और SDRF की टीम मौजूद
लगातार SDRF अधिकारी राम नरेश भवेदी और उनकी टीम लगातार बच्चे के शव को ढूंढने का कर रही प्रयास
ये नाला जोहिला नदी में जा कर मिलती है जहां पर SDRF की टीम पहुंची हुई है
जोहिला नदी भी है उफान में
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - लोवा गाँव के निकट जंगल में हाथियों ने डेरा डालने से ग्रामीण चिंतित।
एंकर - खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वहीं तीन जंगली हाथी रनिया प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोवा गाँव के निकट अड्डा जाम दिये हैं। जिससे गांव के लोगों के लोग दहशत में हैं। लोआ गाँव के लोग जब तीन जंगली हाथियों को देखा तो गाँव क्षेत्रों में क्षेत्रों में तीन जंगली हाथियों का अड्डा जमाने से स्थानीय ग्रामीण परेशान दिखे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के नजदीक जंगल में तीन जंगली हाथियों के होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण पूरी रात रतजगा कर अपनी जान माल की रक्षा करने को विवश है। बताया गया कि शुक्रवार 4 जुलाई को रात दस बजे का आसपास लोवा गाँव के किसान मुस्कु सिंह के बारी में जंगली हाथियों ने प्रवेश कर मामूली नुकसान पहुंँचा है। लगातार क्षेत्र में जंगली हाथियों के भ्रमणशील होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाथियों का झुंड प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गाँव में किसानों के घरों को तोड़कर अनाज को निवाला बना रहे हैं।
विजुअल।
0
Share
Report