Back
जवाहर नगर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दंपति की जान बची!
Satna, Madhya Pradesh
सतना। शहर के जवाहर नगर इलाके में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आरटीओ इंस्पेक्टर प्रिंस तिवारी के मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में मकान का निचला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं आग के वक्त मकान के ऊपर सो रहे दंपति प्रिंस तिवारी और उनकी पत्नी की जान स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बच सकी। जानकारी के मुताबिक आग सुबह-सुबह लगी। मकान के निचले हिस्से से धुआं उठते देख ऊपर सो रहे दंपति को घटना का पता चला। जब उन्होंने नीचे उतरने की कोशिश की, तो रास्ता पूरी तरह धुएं और आग से भर चुका था। इस पर उन्होंने टेलीफोन के जरिए मदद मांगी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और अंदर फंसे दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।आग से मकान के नीचे रखा कीमती फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, दस्तावेज समेत सारा सामान जल गया। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। यदि मदद में थोड़ी भी देरी होती, तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement