Back
पलासमा में जलझूलनी ग्यारस पर श्रद्धालुओं का सैलाब, अद्भुत चमत्कार!
AJAvinash Jagnawat
Sept 03, 2025 05:34:53
Udaipur, Rajasthan
जलझूलनी ग्यारस पर पलासमा में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब
भाई से मिलने बहन गोमती आई पलासमा, मंदिर के गर्भ ग्रह में हुआ अद्भुत मिलन
मेवाड़ की पावन धरती अपनी वीरता, संस्कृति और आस्था के लिए जानी जाती है। यहां के मंदिर केवल पूजा-अर्चना के केंद्र नहीं, बल्कि रहस्यमयी चमत्कारों का जीवंत प्रतीक भी हैं। ऐसा ही एक अद्भुत चमत्कार सायरा पंचायत समिति के पलासमा गांव का भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर, जहां हर साल जलझूलनी एकादशी पर प्रकृति और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिलता है।
जरगाजी पर्वत की गोद में बसा गांव
यह प्राचीन धाम जरगाजी (पहाडीनाथ) पर्वत के आंचल में बसा है। चारों ओर अरावली की उपत्यकाएँ और पास बहती बनास गंगा नदी इस गांव की प्राकृतिक छटा को मनमोहक बना देती हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण पलासमा पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
13वीं सदी की धरोहर और चमत्कारी मंदिर
मंदिर संरक्षक एडवोकेट कुंदन सिंह सोनी ने बताया कि मंदिर की स्थापना 13वीं सदी में मेवाड़ के महाराणा समर सिंह के शासनकाल में हुई। कहा जाता है कि ठिकानेदारों ने सोने की मोल लेकर भगवान पद्मनाभ की मूर्ति प्रतिष्ठित करवाई थी। यह मंदिर अपनी विशिष्टताओं के कारण विख्यात है—जहर हरने वाला, मनोकामना पूर्ण करने वाला और भविष्य की दिशा दिखाने वाला। मान्यता है कि यहां पुष्प अर्पण करने पर भगवान हाँ या ना के संकेत देकर अपूर्ण इच्छाओं का मार्गदर्शन भी करते हैं।
जलझूलनी एकादशी का रहस्य
मान्यता है कि गोमती नदी के पाँच भाई—जगदीश, जगन्नाथ, द्वारकाधीश, चारभुजा नाथ और पद्मनाभ—में से चार भाई गोमती से मिलने स्वयं जाते हैं, परंतु छोटे भाई पद्मनाभ से मिलने गोमती स्वयं पलासमा आती हैं। यही कारण है कि हर साल जलझूलनी एकादशी की रात 11 से 1:00 बजे के बीच मंदिर के गर्भगृह की दीवारें रहस्यमयी तरीके से जलकणों से भीग उठती हैं। यह घटना वर्षा का संकेत भी मानी जाती है।
हजारों श्रद्धालुओं का मेला
हर साल इस दिव्य चमत्कार के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पलासमा पहुंचते हैं। आज जलझूलनी ग्यारस पर विशाल मेला लगेगा और भक्त इसे अपनी आस्था का पर्व मानकर दूर-दूर से आते हैं।
सनातन संस्कृति का प्रतीक
पलासमा का पद्मनाभ मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का वह अद्भुत प्रतीक है जहां इतिहास, प्रकृति, रहस्य और विश्वास एक साथ जीवित हैं।
बाईट- कुंदन सिंह सोनी, संरक्षक, मंदिर ट्रस्ट
बाईट- रामलाल सोनी, अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट
गोगुंदा से सुनील लोढ़ा की रिपोर्ट
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
UCUmesh Chouhan
FollowSept 03, 2025 07:33:27Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ कोतवाली की पारा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव जसोदा कुंजी में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक की पहचान प्रकाश निनामा पिता टैटू निनामा गांव जसोदा कुंजी के रूप में हुई है। युवक के दोनो हाथ पीछे से बंधे हुए हैं इसलिए प्रथम दृश्य मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हे
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 03, 2025 07:33:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
फैक्टरियों की चिमनियां उगल रही खतरनाक धुआं,
भोपा रोड व जानसठ रोड क्षेत्र प्रदूषण की जद में,
गुलशन कैमिकल का धुआं उड़ाते वीडियो भी वायरल,
आसपास प्रदूषित हवा से लोगों का जीना हुआ दुश्वार,
जिले के फैक्ट्री क्षेत्रो में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण स्तर,
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चुप्पी पर उठ रहे सवाल,
स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश बढ़ा कार्रवाई नहीं।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 03, 2025 07:33:10Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- उत्कर्ष सिंह हत्या कांड में वांछित आरोपी राजू यादव गिरफ्तार
- बीते 29 अगस्त को कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो में उत्कर्ष सिंह की गई थी निर्मम हत्या
- उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में अब तक 5 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार
- गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भेजे जा चुके जेल
- आरोपी से अपाची बाइक और मोबाइल फोन बरामद
- कुबेरस्थान के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने की गिरफ्तारी
बाइट:- निवेश कटियार,एएसपी, कुशीनगर
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 03, 2025 07:32:59Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
खाद कि दिक्कत को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में देंगे ज्ञापन
0
Report
ASAnjani Sharma
FollowSept 03, 2025 07:32:43Noida, Uttar Pradesh:
जयपुर- भारी बारिश से बिगड़े हालात
राजधानी की सड़कें बनी दरिया
जगह-जगह जलभराव से बिगड़े हालात
डूब रही है राजधानी, जिम्मेदार क्यों हैं मौन ?
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने तो अब तक नहीं ली सुध
मॉनिटरिंग के अभाव, भुगत रही आम जनता
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 03, 2025 07:30:43Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
नोट कुछ जो कैमरे में नहीं थे वह उसके साथ अटैच किए हैं
जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे पिछले दो दिन से जोधपुर प्रवास पर है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे सोमवार देर रात को जोधपुर पहुंची और मंगलवार को सुबह मोहनगढ जैसलमेर के दौरे पर रही और कर्नल सोना राम के निधन शोक संवेदना जताने के बाद पोकरण में बाबा रामसा पीर के दरबार में दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर भाजपा नेताओं एवं आमजन से मुलाकात की। आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री राजे से अजित भवन में मुलाकात के लिए भाजपा के कई नेता भी पहुंचे। राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ,पूर्व जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बडला,पूर्व राजसिको चैयरमेन मेघराज लोहिया,घनश्याम वैष्णव सहित नेताओं ने मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री अजित भवन से सीधे सुबह सबसे पहले लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंची। जहा पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत से मुलाकात की। राजे ने डॉ भागवत से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। सूत्रों की माने तो इस दौरान डॉ भागवत से कुछ मामलो पर चर्चा हुई । इन दिनो डॉ भागवन 05 से 07 सितम्बर को होने वाली बैठक के लिए जोधपुर प्रवास पर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने भी आज उनसे मुलाकात करने के बाद अहम मामलो पर चर्चा की है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे उसके बाद सूरसागर स्थित बडा रामद्वारा पहुंची। जहा रामस्नेही संत रामप्रसाद जी के जन्म दिन की बधाई देने के साथ ही उन से धार्मिक चर्चा भी की। पूर्व मुख्यमंत्री राजे वहा से सीधे राइका बाग स्थित जुगलजोडी मंदिर पहुंची । जहा सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज से मुलाकात की और वहा पर उनसे आर्शीवाद प्राप्त करने के साथ ही अनुष्ठान में भी शामिल हुई। सेनाचार्य से आर्शीवाद लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे सीधे अजीत भवन पहुंची। जहा उन्होने सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफल अभ्यर्थीयों से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने राजे को बताया कि उन लोगो ने कडी मेहनत व लगन के साथ परीक्षा पास की है और चयनित हुए है लेकिन अब भर्ती रद्द होने से उनके सामने बडी विकट समस्या हो रही है उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री राजे से इस मामले में सहयोग बनाए रखने की प्रार्थना की। सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने उनको आश्वस्त भी किया है कि जो वास्तव में नकल माफिया या नकल प्रकरण से भर्ती हुए है उनको हटाना चाहिए जो भी इसमे दोषी है उनके खिलाफ कारवाई हो लेकिन जो ईमानदार है भगवान उनकी मदद करेंगा। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने अजित भवन में ही विश्राम करेंगी। उसके बाद आगे के कार्यक्रम तय होंगे वैसे आज जोधपुर से अजमेर जाने का भी कार्यक्रम है लेकिन अभी तक तय नही है कि कब तक अजमेर के लिए रवाना होंगे।
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 03, 2025 07:30:22Noida, Uttar Pradesh:
एंकरचमोली जिले में मौसम आज खुल गया है लेकिन मुशीबत यहां कम होने का नाम नही ले रही है । कर्णप्रयाग नैनिसेंण मोटरमार्ग पर पहाड़ी से चट्टान दरकने पर मोटरमार्ग बाधित हो गया है । सूचना पर लोकनिर्माण विभाग की मशीन मौके पर पहुची लेकिन पहाड़ी से पत्थरो की बरसात होने के कारण मशीन को भी पीछे हटना पड़ा जिससे मार्ग को खोलने का कार्य भी बन्द कर दिया गया । कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह लिंक मोटरमार्ग वाहनो के लिए बाधित होने के कारण इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अब खाद्यान संकट पैदा हो गया तो वही बीमार और प्रसव वाली महिलाओं को अस्पताल तक ले जाना मुश्किल हो गया है ।
बाईट / दिनेश ग्रामीण
बाईट / लक्ष्मण सिंह ग्रामीण
बाईट / हिमांशू सेमवाल जेई
बाईट / तेजेन्द्र जेसीवी ऑपरेटर
वॉक थ्रू जितेन्द्र पंवार जी मीडिया कर्णप्रयाग चमोली
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 03, 2025 07:30:14Jamui, Bihar:
जमुई : खैरा प्रखंड के उमनतरी गांव में एक प्रेम कथा का ऐसा अनोखा पड़ाव सामने आया जिसने ग्रामीणों को चौंका दिया। झम्मन शाह का पुत्र कारूं शाह और अरुण शाह की पुत्री वर्षा कुमारी पिछले छह महीनों से एक-दूसरे से गहरा लगाव रखते थे। दोनों का मिलन छिपा न रह सका और धीरे-धीरे उनके प्रेम प्रसंग की भनक गांव के लोगों को भी लग गई।
सोमवार को जब परिवारों के बीच यह बात स्पष्ट हुई तो तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन ग्रामीणों ने मामले को बिगड़ने नहीं दिया और पहल करते हुए पुलिस को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाया। अंततः सहमति बनने के बाद खैरा थाना के पास स्थित दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया।
इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही। शादी का दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कारूं अपनी प्रेमिका वर्षा की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं और आसपास मौजूद लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा की शादी पहले कहीं और तय थी, लेकिन सच्चे प्रेम के सामने रिश्तों की नई राह बन गई। वहीं खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत रामपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल झार , झन्कार में बदला उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर यहां पर काम करने वाले कर्मचारी डरे सहमें कर रहे काम कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना और किसी जहरीले जंतु के चपेट में आ सकते हैं यहां पर काम करने वाले लोग
जो तस्वीर उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर की है वह डरने वाली है लगातार विकास की बड़ी-बड़ी बात करने वाली सरकार क्या उप स्वास्थ्य केंद्रों पर काम नहीं करती है जबकि प्रत्येक गांव में कई सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं इनको हजारों रुपए मासिक वेतन दिया जाता है लेकिन जो तस्वीर है आप देखकर हैरान रह जाएंगे यह उप स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का अंबार है पूरी तरह से जो जंगली घास फूस है काफी लंबी मात्रा में पूरा केंद्र इसके चपेट में है
आज यहां सुपोषण स्वास्थ्य मेला लगा
3
Report
APAmbarish Pandey
FollowSept 03, 2025 07:21:08Delhi, Delhi:
Press Statement: 03 September, 2025
“We are aware of an incident of unruly behaviour onboard IndiGo flight 6E 6571 operating from Delhi to Kolkata on 01 September 2025. One of the customers onboard, under the influence of alcohol, was found to be misbehaving with the cabin crew and disturbing fellow passengers. In line with established protocols, the said customer was declared unruly and was handed over to security upon arrival. A formal complaint was also lodged with the relevant authorities.
IndiGo maintains a zero-tolerance policy towards any form of disruptive or abusive conduct and remains committed to ensuring a safe, respectful, and inclusive environment for all customers and crew.” – IndiGo Spokesperson
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 07:21:02Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAINFALL LEADS TO FLOOD LIKE SITUATION IN SEVERAL PARTS OF NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM MAYUR VIHAR PHASE-1 FLOOD RELIEF CAMPS/ VISUALS/ VOXPOP
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 07:20:47Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SHAMA MOHAMED (CONGRESS) ON union MINISTER PIYUSH GOYAL’S STATEMENT/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ PAKISTAN PM SHEHBAZ SHARIF’S STATEMENT/ MHA ORDERS ALL STATE GOVERNMENTS & UTS TO SET UP DETENTION CAMPS TO RESTRICT THE MOVEMENT OF ILLEGAL FOREIGNERS/ HER STATEMENT FOR ACTIVIST & FORMER STUDENT LEADER OF JNU, UMAR KHALID/ FLOOD SITUATION
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 03, 2025 07:20:29Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0309ZRJ_PRTP_MOUT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : करंट हादसे में 12वीं के छात्र की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट थाना क्षेत्र घंटाली के वार्ड 10 में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, महेश पुत्र नारायण रावल रोज की तरह रात को पढ़ाई करने अपने कमरे में गया था। सुबह देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खोला, जहां अंदर खटिया के नीचे महेश मृत अवस्था में मिला। थाना अधिकारी सोहनलाल बामनिया ने बताया कि परिजनों के अनुसार उसकी मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी, घंटाली थाना पुलिस और सरपंच कचरूलाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक महेश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटाली में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह परिवार में सबसे बड़ा था और उसके एक छोटा भाई व दो बहनें हैं। पिता नारायण खेती और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 07:20:20Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA (UP): YAMUNA RIVER’S WATER LEVEL RISES AFTER HEAVY RAINFALL/ WATER ENTERS LOW-LYING AREAS/ VISUALS
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 03, 2025 07:20:15Karauli, Rajasthan:
बारिश से भरभरा कर गिरा मकान का पिछला हिस्सा,
सपोटरा । गांव बाढ़ सलेमपुर में हुई बारिश के कारण एक रिहायशी मकान का पिछला हिस्सा भरभरा के गिर गया । गनीमत रही कि मकान में कोई भी सदस्य नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर सपोटरा तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया । तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ सलेमपुर निवासी मदन मोहन पुत्र चरणसिंह राजपूत के मकान का पिछला हिस्सा गिर गया लेकिन उस वक्त मकान में कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
Report