Back
धपरी गांव में शिवलिंग मिलने से भक्तों का उमड़ा सैलाब!
SJSantosh Jaiswal
Jul 28, 2025 17:31:10
Chandauli, Uttar Pradesh
Anchor:- खबर यूपी के जनपद चंदौली से है... अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार कि शाम को सकलैन हैदर की जमीन में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद पूरा वातावरण शिवमाय हो गया। धपरी गाव में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी सख्या में लोग पहुंच रहे है। झरखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ का प्रतिरूप मानकर शिवलिंग के दर्शन के लिए आसपास के गावों के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। विवाद ना हो उसको देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम सीओ खुद मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।
Vo:01:- दरसअल शनिवार की शाम खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को विवाद बढ़ता देख पास ही स्थित मंन्दिर में एसडीएम और सीओ ने रखवा दिया। जहाँ शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे। सावन के तीसरे सोमबार की सुबह बड़ी संख्या में गांव की महिलाये मंदिर पहुंची और शिवलिंग को खुदाई वाले स्थान पर स्थापित कर पूजन अर्चन शुरू कर दिया। यही नहीं शिवलिंग के पास ही भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। बड़ी संख्या में महिलाये वृद्ध बच्चे सभी लोग शिवलिंग के दर्शन को मौके पर पहुंचने रहे थे। चारो तरफ हर हर महादेव जे जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
Byte/टिकटैक: भजन कीर्तन कर रही महिला श्रद्धालु और मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ.
Vo : 02 :- धपरी गांव के ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे थे कि जहाँ से खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला है, मंदिर वहीं बनाया जाए और इस पूरे इलाके की पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराई जाए क्योंकि यहाँ से कई अवशेष पहले भी मिल चुके हैं। जन भावना को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तहसील के राजस्व की टीम ने पूरे इलाके की पैमाइश की और जमीन का चिन्हांकन किया। एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। हालांकि, ग्रामीणों ने इस दौरान जी मीडिया से खास बातचीत में बड़े आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि यह पूरा इलाका मुगल आक्रांताओं द्वारा कब्जा कर लिया गया था और उनके द्वारा यहाँ जमींदार बसाए गए थे, जिन्होंने यहाँ की जमीनों पर कब्जा कर लिया था। अगर इस जमीन की खुदाई की जाए तो यहाँ पर सनातन धर्म के कई अवशेष मिलेंगे। यहाँ पर कुएँ को पाठ दिया गया था और जमीन कब्जा कर ईदगाह बना दी गई है। अगर यहाँ पूरी तरह जांच हो तो बहुत से साक्ष्य मिलेंगे, जैसे संभल में मिले थे।
Byte/टिकटैक : ईदगाह वाली जगह से ग्रामीणों के साथ टिकटैक
Vo: 03 :- वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह ईदगाह इमामबाड़ा बनाकर यहाँ जमीन कब्जे की साजिश है। जहाँ से शिवलिंग निकला है, वह भी हिंदुओं की जमीन थी और यहाँ बड़े पैमाने पर धर्मांतरण जैसे कार्य भी चल रहे हैं। यहाँ पर इंटरनेशनल एजेंसियाँ काम कर रही हैं और माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी यहाँ पर शिवालय रहा होगा क्योंकि शिवलिंग यहाँ से मिला है और इसके साक्ष्य हैं। जो शिवलिंग मिला, वह भी काफी प्राचीन है। हमारी प्रशासन से मांग है कि इस मौके की पूरी जांच कराई जाए, यहाँ की पूरी खुदाई कराई जाए और पुरातत्व विभाग को बुलाया जाए ताकि पूरा मामला सामने आ सके।
Byte : राणा सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, चंदौली.
Vo : 04 :- वही पैमाइश के बाद ग्रामीणों की तहसील प्रशासन और मौके पर मौजूद मुस्लिम पक्ष के सामने घंटा पंचायत चली। पंचायत के बाद सामूहिक रूप से यह फैसला लिया गया कि जिस जगह शिवलिंग खुदाई के दौरान मिला था, वही मंदिर बनेगा। सकलैन हैदर एक बिस्वा जमीन देने को राजी हुए। मौके पर बीच पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जमीन की पैमाइश हो चुकी है, जो ऑन रिकॉर्ड जमीन है, उसमें सकलैन हैदर काबिज होंगे। बाकी जो आबादी की जमीन है, उसमें मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति बन गई।
Byte /स्पीच - पंचायत में निर्णय सुनाते और जमीन के पैमाइश के बारे में बताते एसडीएम अनुपम मिश्रा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 29, 2025 02:01:13Katihar, Bihar:
कटिहार में विशेष वाहन चेकिंग अभियान
एक सप्ताह में 62 लाख से अधिक का जुर्माना, 3,384 वाहनों की जांच
कटिहार जिले में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष वाहन चेकिंग अभियान का बड़े स्तर पर असर दिखा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना और आमजन को जागरूक करना है।
-- सप्ताह भर चला सघन अभियान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न थानों और यातायात थाना द्वारा कुल 3,384 वाहनों की जांच की गई । इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई । कुल मिलाकर 62,19,500/- रुपया का जुर्माना वसूला गया है, जो अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
-- इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई
अभियान के तहत जिन मामलों में चालान काटा गया, उनमें प्रमुख रूप से --
बिना हेलमेट वाहन चलाना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस
ओवरलोडिंग (अधिक सवारी या माल ढोना)
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग
बिना सीट बेल्ट (चारपहिया वाहनों में)
वाहन के कागजातों की कमी शामिल हैं।
इन उल्लंघनों को लेकर पुलिस ने न केवल चालान काटा, बल्कि कई मामलों में वाहन जब्ती की भी कार्रवाई की।
--- पुलिस ने कहा - जनहित में जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे लंबे समय तक लगातार चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि अपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण संभव होगा।
--- जनता से की गई अपील
एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें । ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि “शआपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है।
इस अभियान से साफ है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सजग हो गया है। नियमों का पालन कर हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार
-- विजुअल, इमेज --
3
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJul 29, 2025 02:01:04Raigad, Maharashtra:
टीप - आरोपी मुलांचे फोटो ब्लर करावेत.
.............
स्लग - दोन अल्पवयीन मुलांनी केला वृद्ध महिलेचा खून ...... म्हसळा तालुक्यातील कणघर येथील घटना ......... दागिन्यांच्या लोभापायी महिलेला गळा दाबून ठार मारले ....... दोन्ही आरोपी मुलांची बाल सुधारगृहात रवानगी .......
अँकर - दागिन्यांच्या लोभापायी दोन अल्पवयीन मुलांनी 80 वर्षीय वृद्ध महिलेचा खून केलाय. ही धक्कादायक घटना म्हसळा तालुक्यातील कणघर गावात घडली. शेवंता भावे असं मृत महिलेचे नाव आहे. पोलिसांनी या दोघांना चोरलेल्या मुद्देमालासह ताब्यात घेतले असून त्यांची रवानगी बालसुधारगृहात करण्यात आली आहे. टिव्हीची डिश दुरुस्तीसाठी हे दोघे शेवंता यांच्या घरी गेले असता त्यांची नजर शेवंता यांच्या अंगावरील दागिन्यांवर पडली. त्यांनी शेवंता यांचा गळा दाबून खून केला आणि दागिने पळवून नेले.
4
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 29, 2025 02:00:55Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - मोहनिया विधायक ने कहा शराबबंदी से महिलाओं को है फायदा तेजस्वी यादव इसे चालू कर महिलाओं को घर में रखना चाहते हैं कैद
वियो - तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में उनकी सरकार बनने पर शराबबंदी पर विचार करने की बात कहने पर मोहनिया से राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने जमकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा और शांति को लेकर एनडीए सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। तेजस्वी जी में राजनीतिक परिपक्वता कम नजर आती है। उन्हें महिलाओं की सुध नहीं है। उनको पता है कि शराब बंदी से सबसे ज्यादा कहीं राहत है तो महिलाओं के घरों में है। जो महिला शराब बंदी से पहले कह रही थी जो भी मेरा पति कमाते हैं वह शराब में उड़ा देते हैं आज हालात अलग है। तेजस्वी यादव के दौर में महिलाएं घर में अंदर रहती थी । इसलिए वह चाहते हैं की पुनः वही राज लाएं । इस तरह महिलाओं को असुरक्षित करें ।
बाइट - संगीता कुमारी - मोहनिया विधायक
0
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 02:00:45Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व,
शिवालयों में नाग देवता की पूजा अर्चना के लिए उमड़ा है भक्तों का हुजूम,
प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर रहे भक्त।
एंकर --
देशभर में आज नागपंचमी का पूर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज के प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। नाग देवता को दुग्ध और फूल अर्पित करने का सिलसिला सुबह से ही चल रहा है। भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन और कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि नागपंचमी के मौके पर भक्त कतारों में लगकर नाग देवता की पूजा कर रहें हैं।
प्रयागराज में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर का पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है। नागवासुकी मंदिर कालसर्प दोष निवारण के लिए विख्यात है। पूरे सावन मास यहां पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ता है, मान्यता है कि नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी लिए आज के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नागवासुकि को रस्सी बनाकर देवताओं और दानवों ने समुद्र का मंथन किया था। समुद्र मंथन के बाद नागवासुकि काफी लहूलुहान हो गए थे। भगवान विष्णु की सलाह पर नागवासुकि ने संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज इलाके में इसी स्थान पर आराम किया था। जिसके चलते इसे नागवासुकि मंदिर कहा जाता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सर्पदोष से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकि महाराज का दर्शन करने और अनुष्ठान करने के लिए यहां पर आते हैं। मान्यता है कि यहां से कंकड़ ले जाकर घर में रखने पर घर पर कभी सांपों और नागों की छाया नहीं पड़ती है और सर्पदोष से मुक्ति मिलती है।
बाइट -- श्याम धर तिवारी, मुख्य पुजारी, नागवासुकी मंदिर
बाइट -- नीतू पाण्डेय, भक्त
बाइट -- नेहा, भक्त
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 29, 2025 02:00:28Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... एन्काउंटर
एंकर ..... शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर देर रात पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है। जनपद के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस ने गोली लगने के बाद एक मुजफ्फरनगर निवास बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर हरियाणा के व्यापारी से लाखों रुपए साथियों के साथ लूटने का आरोप है।वहीं आरोपी के अन्य साथी शामली पुलिस द्वारा और दिल्ली पुलिस द्वारा पहले ही जेल में जा चुके है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
..... आपको बता देगी मामला शामली जनपद में करीब 2 महीने पहले हुए हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा हुआ है । व्यापारी के मुनीम से ज्यादा बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देता जिसमें शामली पुलिस ने छाया आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वहीं दो आरोपियो दिल्ली पुलिस ने उतार किया था पकड़े गए सभी आरोपियों पर सहारनपुर दिग द्वारा 50-50000 का इनाम घोषित किया हुआ था।जबकि देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लुक्का उप लुकमान को निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।जिस पर पुलिस द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम ,एक मोटरसाइकिल व देशी हथियार आदि सामान बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया।और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है।कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस की मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में पुलिस ने हरियाणा के व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के कब्जे से लूट की रकम, एक बाइक और एक देसी हथियार बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट ... संतोष कुमार सिंह एएसपी
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowJul 29, 2025 02:00:15Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 2907_BHA_HOUSE_COLLAPSE
FILE - 2 VIDEO 1 IMAGE
थोडक्यात जीवितहानी टळली ! सततच्या पावसाने तिरखुरी येथे गुरांचे गोठे कोसळले
Anchor :- मालकी पाळीव प्राण्यांसाठी तयार केलेल्या गोठ्यात पाळीव प्राणी नसताना मागील ३ दिवसापासून होत असलेल्या संततधार पावसामुळे गोठ्याच्या भिंती भिजून गोठा कोसळल्याची घटना घडली. सुदैवाने या घटनेत कुठलीही जीवितहानी झाली नाही. ही घटना भंडारा जिल्ह्याच्या लाखांदूर तालुक्यातील तिरखुरी येथे घडली. अश्विनी गेडाम असे पीडित गोठा मालकाचे नाव आहे.
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 29, 2025 01:46:43Raipur, Chhattisgarh:
दुर्ग में नन की गिरफ्तारी का मामला. राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने पुलिस कार्रवाई का किया विरोध. मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कसा तंज. बीजेपी ने राहुल गांधी पर कट्टरपंथी तत्वों के बचाव में खड़े होने का लगाया आरोप. पूछा कि कांग्रेस के लिए आरोपी भारतीय कानून से ऊपर है क्या? सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूछे कई सवाल. कांग्रेस और राहुल गांधी से मांगा सवालों का जवाब....
4
Report
NKNished Kumar
FollowJul 29, 2025 01:46:33Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट निषेद
पटना में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थित बनी हुई है , लोग परेशान है क्युकी रूम के अंदर तक पानी घुसा हुआ है ,नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ नगर विकाश एवं आवास मंत्री भी अलर्ट मोड पर है …. देर रात अधिकारियों के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कुछ संप हाउस का निरीक्षण किया जिसमे कंकड़बाग , पहाड़ी जैसे संप हाउस शामिल है , इस दौरान अधिकारियों से फीड बैक लिया ।
बाइट : जीवेश मिश्रा , मंत्री , बिहार सरकार
4
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 29, 2025 01:46:27Banda, Uttar Pradesh:
report - अतुल मिश्रा
center - बांदा
बांदा-बांदा में एक व्यक्ति को थप्पड़ डंडों से महिलाओं द्वारा जमकर पीटा जा रहा है। पीटने का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक महिलाये बारी बारी कर व्यक्ति को पीटते दिखाई दे रही
फिलहाल मारपीट की वजह साफ़ नहीं हो सकी वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ही रहा
शहर कोतवाली क्षेत्र के कमिश्नरी ऑफिस के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
5
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 01:46:21Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व,
शिवालयों में नाग देवता की पूजा अर्चना के लिए उमड़ा है भक्तों का हुजूम,
प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर रहे भक्त।
एंकर --
देशभर में आज नागपंचमी का पूर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज के प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। नाग देवता को दुग्ध और फूल अर्पित करने का सिलसिला सुबह से ही चल रहा है। भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन और कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि नागपंचमी के मौके पर भक्त कतारों में लगकर नाग देवता की पूजा कर रहें हैं।
प्रयागराज में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर का पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है। नागवासुकी मंदिर कालसर्प दोष निवारण के लिए विख्यात है। पूरे सावन मास यहां पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ता है, मान्यता है कि नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी लिए आज के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नागवासुकि को रस्सी बनाकर देवताओं और दानवों ने समुद्र का मंथन किया था। समुद्र मंथन के बाद नागवासुकि काफी लहूलुहान हो गए थे। भगवान विष्णु की सलाह पर नागवासुकि ने संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज इलाके में इसी स्थान पर आराम किया था। जिसके चलते इसे नागवासुकि मंदिर कहा जाता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सर्पदोष से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकि महाराज का दर्शन करने और अनुष्ठान करने के लिए यहां पर आते हैं। मान्यता है कि यहां से कंकड़ ले जाकर घर में रखने पर घर पर कभी सांपों और नागों की छाया नहीं पड़ती है और सर्पदोष से मुक्ति मिलती है।
बाइट -- श्याम धर तिवारी, मुख्य पुजारी, नागवासुकी मंदिर
बाइट -- नीतू पाण्डेय, भक्त
बाइट -- नेहा, भक्त
4
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 29, 2025 01:45:35Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2907ZTJALG_ADAWAD_ACCIDENT
Assigned by -
Date- 29-07-25
File _VDO Photo
Byte -
जळगाव
अडावद जवळील कृषी तंत्र विद्यालयाजवळ मोटारसायकल आणि बोलेरो पिकअपचा अपघात
अपघातात दुचाकी वरील 2 तरुण जागीच ठार
जळगाव जिल्ह्यातील चोपडा तालुक्यातल्या अडावत गावाजवळील कृषी तंत्र विद्यालयाजवळ दुचाकी व बोलेरो पिकअप दुचाकीची समोरासमोर धडक होऊन झालेल्या अपघातात दुचाकी वरील दोन तरुण जागीच ठार झाले आहेत.
दुचाकी वरील दोन्हीही तरुण हे देवदर्शनावरून परतत असताना हा अपघात झाल्याची माहिती आहे.
अपघातानंतर पोलिसांनी घटनास्थळी दाखल होत दोन्हीही तरुणांचे मृतदेह ग्रामीण रुग्णालयात हलवले आहे..
5
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 29, 2025 01:45:30Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2907ZTJALG_TIGER_DINA
Assigned by -
Date- 29 -07-25
File _VDO Photo
Byte -
जळगाव
जळगावात व्याघ्र संवर्धन चळवळीची पताका घेऊन जळगाव ते पाल जनजागृती रॅलीस उत्साहात सुरुवात
या रॅलीला जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद, जिल्हा परिषदेच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करणवाल, यावल वनरक्षक श्री जमीर शेख ,पोलीस अधीक्षक , आमदार सुरेश भोळे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत हिरवा झेंडा दाखवून प्रारंभ करण्यात आला.
दोन दिवसांच्या रॅलीमध्ये राज्यभरातून आलेले १०० व्याघ्रदूत, वन्यजीव संरक्षण संस्था जळगाव व इतर वन अभ्यासक आणि विवेकानंद प्रतिष्ठानचे २५ विद्यार्थी सहभागी झाले आहेत.
रॅली दरम्यान वाघ वाचवा, जंगल वाचवा असा संदेश देत विद्यार्थ्यांनी पथनाट्य सादर केले.
जंगलाच्या प्रतिकृतीसारख्या सजवलेल्या सफारी वाहनावर उभे असलेले दोन मानवी वाघ विशेष आकर्षण ठरले.
जागतिक व्याघ्र दिनाच्या पूर्वसंध्येवर वन्यजीव संरक्षण संस्था, जळगाव आणि यावल वनविभाग यांच्या संयुक्त विद्यमाने रॅलीचे आयोजन..
8
Report
ATArun Tripathi
FollowJul 29, 2025 01:45:17Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले की जनपद पंचायत मानपुर में अध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है,क्षेत्र के विकास और निर्माण कार्यों में अनदेखी और भेदभाव से नाराज जनपद के 18 सदस्यों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को अध्यक्ष को बर्खास्त करने का ज्ञापन सौंपा है और कार्यवाही नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,बता दें 22 सदस्यों वाली जनपद पंचायत में 18 सदस्य वर्तमान अध्यक्ष ममता सिंह के काम काज से असंतुष्ट हैं,सदस्यों का आरोप है कि जनपद की अध्यक्ष विकास कार्यों को अपने क्षेत्र में सीमित रख रही हैं जबकि उनके क्षेत्र में भी विकास और निर्माण के कार्यों का कई बार मांग के बावजूद पूरा नहीं कराया जा रहा है,वहीं इस मामले में जिले के कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है,बता दें भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों के बगावती तेवर से जिले की सियासत में भारी तपन महसूस की जा रही है।
बाइट -01 रोशनी सिंह सदस्य जनपद पंचायत मानपुर।
बाइट -02 मीरा बाई पटेल सदस्य जनपद पंचायत मानपुर
बाइट -03 हीरालाल यादव सदस्य जनपद पंचायत
4
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 01:30:55Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में खाद संकट पर सियासत, देवरी में पूर्व मंत्री सड़को पर..
एंकर/ एमपी के बुन्देलखण्ड में किसानों के लिए खाद और यूरिया का संकट अब सियासत का हिस्सा बनता जा रहा है, एक तरफ सरकार औऱ प्रशासन खाद की उपलब्धता के दावे कर रही है तो विपक्ष खाद वितरण केंद्रों की तश्वीरें बताकर सरकार को घेर रहा है। सागर के देवरी में डेढ़ हफ्ते से ज्यादा समय से किसान खाद के लिये भटक रहे है तो अब किसानों के साथ देवरी के पूर्व विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव सड़को पर आ गए है। पहले सीएम औऱ केंद्रीय कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखकर खाद उपलब्ध कराने की मांग करने वाले हर्ष यादव देवरी की सड़कों पर निकले और सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पूर्व मंत्री यादव ने एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। यादव ने प्रदेश सरकार के साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री पर जमकर हमले किये वही खुला आरोप भी लगाया है कि खाद वितरण केंद्रों में किसानों से लूट की जा रही है।
बाईट- हर्ष यादव ( पूर्व मंत्री कांगेस नेता सागर)
5
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 29, 2025 01:30:44Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़:
साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश!
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो टेलीग्राम के ज़रिए ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लोगों को ठगता था.
गिरोह ने एक महिला को फर्जी ऑनलाइन टास्क के बहाने 17.29 लाख रुपये का चूना लगाया.
पीड़िता के नाम पर दो अलग-अलग बैंकों से 8.8 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी अवैध रूप से लिया गया था.
गिरोह के पांच सदस्यों, जिसमें एक महिला (क्रिप्टो करेंसी हैंडलर) भी शामिल को गिरफ्तार किया गया है।
ठगी गई रकम को फर्जी खातों के ज़रिए क्रिप्टो-करेंसी (USDT) में बदला जा रहा था।
पुलिस ने 06 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, बैंक की चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
आगे की जांच जारी है.
नसीम अहमद
Zee मीडिया
7
Report