Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

कटिहार में विशेष वाहन चेकिंग: एक सप्ताह में 62 लाख का जुर्माना!

RKRANJAN KUMAR
Jul 29, 2025 02:01:13
Katihar, Bihar
कटिहार में विशेष वाहन चेकिंग अभियान एक सप्ताह में 62 लाख से अधिक का जुर्माना, 3,384 वाहनों की जांच कटिहार जिले में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष वाहन चेकिंग अभियान का बड़े स्तर पर असर दिखा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना और आमजन को जागरूक करना है। -- सप्ताह भर चला सघन अभियान       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न थानों और यातायात थाना द्वारा कुल 3,384 वाहनों की जांच की गई । इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई । कुल मिलाकर 62,19,500/-  रुपया का जुर्माना वसूला गया है, जो अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। -- इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई अभियान के तहत जिन मामलों में चालान काटा गया, उनमें प्रमुख रूप से -- बिना हेलमेट वाहन चलाना बिना ड्राइविंग लाइसेंस ओवरलोडिंग (अधिक सवारी या माल ढोना) ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग बिना सीट बेल्ट (चारपहिया वाहनों में) वाहन के कागजातों की कमी शामिल हैं।             इन उल्लंघनों को लेकर पुलिस ने न केवल चालान काटा, बल्कि कई मामलों में वाहन जब्ती की भी कार्रवाई की। --- पुलिस ने कहा - जनहित में जारी रहेगा अभियान               पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे लंबे समय तक लगातार चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि अपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण संभव होगा। --- जनता से की गई अपील एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें । ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि “शआपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है। इस अभियान से साफ है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सजग हो गया है। नियमों का पालन कर हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार  -- विजुअल, इमेज --
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Jul 29, 2025 12:48:00
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश युवक को मारी गोली सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश एंकर।जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जाता है के माढ़ोताल में रहने वाले शिवा रैकवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें गोली चलने की आवाज के बाद बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है इससे शिवा रैकवार का पिछले कुछ समय से कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था जिसको भी आधार में रखकर पूछताछ की जा रही है जल्दी इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
PTPawan Tiwari
Jul 29, 2025 12:47:50
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित का बायां हाथ पूरी तरह से कट गया और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने पिता पर लगातार अत्याचार करने और जबरन पैसा छीनने के आरोप लगाए हैं। पुलिस के पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया पिता हम दोनों भाइयों को काफी प्रस्तावित करता था मेरे पास जो पैसे रहते थे छीन लेता था कहता था चलो मस्जिद मजार आदि जगह भीख मांगो। आरोपी और उसके भाई को लोग भिखारी बोलने लगे थे जिसके चलते वह आहत हो चुका था और उसने घटना को अंजाम दे दिया। यह घटना 28 जुलाई की रात की है, जब चोरघटिया निवासी मोहरम अली अपने घर की छत पर सो रहे थे। देर रात उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में उनका बायां पंजा कटकर अलग हो गया और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जागे और घायल मोहरम अली को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के छोटे भाई अब्दुल सलाम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर थाना तुलसीपुर में धारा 118(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया। घटना के अगले दिन पीड़ित मोहरम अली का बड़ा बेटा आज़ाद खुद थाना तुलसीपुर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसी ने अपने पिता पर हमला किया था। उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जान से मारने की नियत से बोगदा (गड़ासा) से हमला किया और वारदात के बाद हथियार को घर के पीछे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा बरामद कर लिया है और आरोपी आज़ाद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आज़ाद ने जो बातें बताईं, वह चौंकाने वाली थीं। उसने बताया कि वह और उसका छोटा भाई सहजाद कई वर्षों से अपने पिता के अत्याचारों से परेशान था। मोहरम अली शराब के आदी हैं और अक्सर नशे में दोनों बेटों को पीटते, गालियां देते और उनकी कमाई जबरन छीन लेते थे। आज़ाद ने बताया कि वह 6-7 साल पहले मुंबई चला गया था ताकि पिता से दूर रहकर कुछ पैसे कमा सके। लेकिन जब भी वह पैसे भेजता या लेकर आता, पिता उसे जबरदस्ती मार-पीट कर छीन लेते थे।इतना ही नहीं, मोहरम अली अपने बेटों को मस्जिद और मजारों पर भीख मांगने के लिए मजबूर करते थे। आज़ाद ने बताया कि उसके दोस्तों और समाज के लोगों ने उसे और उसके भाई को भिखारी कहना शुरू कर दिया था। इन बातों से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था। आज़ाद ने कबूल किया कि उसने अपने पिता को मारने की योजना पहले ही बना ली थी। मुंबई से लौटते समय उसने कबाड़ से एक धारदार बोगदा (गड़ासा) खरीदा और घर आकर मौके का इंतजार करने लगा। घटना की रात उसने देखा कि उसका पिता छत पर अकेला सो रहा है, तो वह सीढ़ियों से चुपचाप ऊपर गया और अचानक गड़ासा से हमला कर दिया। हमला करने के बाद वह छत से नीचे कूदा और हथियार को घर के पीछे छिपाकर भाग गया।घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के बाद जेल भेज दिया गया है।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Jul 29, 2025 12:47:42
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार रवि सिंह नाम के गिरफ्तार जालसाज के पास से कई मेडिकल अफसरों की मुहर और फर्जी दस्तावेज भी बरामद पकड़ा गया आरोपी ने अपना फर्जी नाम रवि सिंह बताया, जबकि आरोपी श्रीवास्तव है कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से किया गिरफ्तार नार्मल मेडिकल के लिए 300 रूपया और दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए 5000 रूपये लेता था आरोपी मेडिकल कॉलेज की के प्रिंसिपल प्रो.डॉ आनंद मिश्रा ने दी जानकारी एंकर : गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले सरगना रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने इस जालसाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रवि सिंह अपना नाम भी फर्जी बताया है। जबकि उसका नाम गौरव श्रीवास्तव है। इस संदर्भ में प्रिंसिपल प्रो.डॉ आनंद मिश्र ने इस विषय पर गंभीरता पूर्वक एक्शन लिया, उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चिकित्सालय में फर्जी तरीके से मेडिकल प्रमाण पत्र बना रहा है। हमने उसकी मॉनिटरिंग की और आगाह किया। लेकिन वो नहीं माना, लेकिन उसके खिलाफ मेरे पास साक्ष्य सबूत नहीं था। आज साक्ष्य सबूत इकट्ठा किए गए तो इसने कुछ लोगों से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के लिए मोटी रकम भी ली थी, इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से हम इस जालसाज को पकड़ने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि इसका नाम रवि सिंह पुत्र गंगा सागर सिंह, मिश्रबाजार, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर बताया है। जबकि उसका नाम गौरव श्रीवास्तव है। जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है, इसके पास से कई मेडिकल अफसरों की मुहर और जाली दस्तावेज भी बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी नार्मल मेडिकल के लिए 300 ले रहा था। जबकि दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए 5 हजार की रकम वसूलता था।  बाइट : डॉ आनंद मिश्र, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर  बता दें कि पुलिस ने इसके खिलाफ कार्यवाही  धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) बी0एन0एस0 के तहत थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद सामग्री व प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 29, 2025 12:47:29
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 29 जुलाई के ओएफसी और 2सी पर विडियो पीटीसी DAM_PTC स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— जयपुर के रामगढ़ बांध को आपने अक्सर खाली देखा होगा, प्यासा देखा होगा,,,, लेकिन इस बार उसे भरने की कोशिश कर रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,,,, जी हां, अब इंसान खुद तय करेगा कि कब और कहां बारिश हो और वो भी आसमान में उड़ते एक खास ड्रोन के जरिए... जो करेगा बादलों को 'कमांड' और जमीन पर गिरेंगी ‘कृत्रिम बूंदें’,,,,, वीओ-1-"बादल होंगे... पर कुदरत नहीं बनाएगी बारिश,,,, इस बार इंसान बनाएगा... और वो भी AI बेस्ड ड्रोन की मदद से। जयपुर के सूख चुके रामगढ़ बांध पर अब आसमान से बूंदें बरसाने की कमान संभालेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ड्रोन। ताइवान से मंगाया गया हाईटेक ड्रोन, अमेरिकी तकनीक से लैस...और राजस्थान में पहली बार ऐसा प्रयोग जहां AI बेस्ड ड्रोन खुद तय करेगा कब, कहां और कैसे बरसाना है बादलों को। दो दशक से सूखे रामगढ बांध में ड्रोन से कृत्रिम बरसात के मिशन की शुरूआत 31 जुलाई दोपहर 3 बजे कृषि मंत्री किरोडीलाल मीना के आतिथ्य में होगी। ये पूरी प्रोसेस तीन फेज़ में होती है पहले हवा को ऊपर ले जाना, फिर बादलों का वजन बढ़ाना और फिर... सिल्वर आयोडाइड से बारिश की बौछार। रामगढ़ बांध, जो दो दशक से प्यासा है.. अब उम्मीद है कि AI ड्रोन की ये तकनीक पानी की एक नई कहानी लिखेगी। ये टेक्नोलॉजी काम तो करती है, लेकिन मौसम, मिट्टी, हवा और नमी जैसे कई फैक्टर्स को भी बराबर ध्यान में रखना होता है। नासा सैटेलाइट और मौसम विभाग का रडार अब जयपुर के आसमान पर नज़र रखेगा। ड्रोन रोज़ाना दो बार उड़ान भरेगा, 4 किलोमीटर तक ऊंचाई पर... और मिशन का कंट्रोल रूम करेगा हर मूवमेंट मॉनिटर। वीओ-2- कम्पनी जेनएक्सएआई के नेतृत्व में एसीसीएल-1 और हाइड्रो ट्रेस प्लेटफार्म के सहयोग से रामगढ़ बांध में कृत्रिम बरसात करवाने की तैयारियां की जा रही है। इस मिशन में भारतीय और यूएस के मौसम वैज्ञानिक एवं उच्च प्रशिक्षित ड्रोन पायलटों की टीम शामिल हैं......कम्पनी के निदेशक अजिंक्य डुम्भरे के अनुसार अमरीकी तकनीक से एआई बेस ड्रोन और ऑपरेशनल उपकरण जयपुर पहुंच गए हैं। रामगढ़ बांध पर मिशन में काम लिए जाने वाले उपकरणों के लिए कंट्रोल सैटअप तैयार किया जा रहा है। इसका रिहर्सल भी शुरू हो चुका हैं........अमरीकन कम्पनी नासा सैटेलाइट व आइएमडी के राडार से बांध क्षेत्र व आस-पास के 10 किलोमीटर परिधि के बादलों की हलचल ट्रैक कर रही है.....बांध क्षेत्र में बादलों का कितना व कब-कब दबाव रहता है......बांध क्षेत्र के मिट्टी की जांच भी करवाई गई है......बरसात के दौरान बांध में कितना पानी आएगा.......कितना पानी जमीन में जाएगा और सतह पर कितना जल रहेगा.....फिलहाल इसका प्रस्तावित आकलन नहीं किया गया है.. बहरहाल, तो क्या अब कुदरत भी इंसान के इशारे पर चलेगी? क्या ये ड्रोन की बारिश, असली उम्मीद लेकर आएगी... या ये सिर्फ एक तकनीकी तमाशा बनकर रह जाएगी? 31 जुलाई, दोपहर 3 बजे, रामगढ़ में पहली बार टेक्नोलॉजी से आसमान को छेड़ा जाएगा अब देखना ये है कि बादल मुस्कराते हैं या चुप रहते हैं। फिलहाल, इंतज़ार है उस पहली कृत्रिम बूंद का... जो सिर्फ बारिश नहीं, बल्कि उम्मीद की पहचान भी हो सकती है। पीटीसी
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 29, 2025 12:47:20
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-नाग पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया विदेश से पहुंचे श्रद्धालु रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के प्रसिद्ध कुपड़ा गांव में नागपंचमी पर भव्य मेला आयोजित किया गया पहले गांव के ग्रामीणों ने शेषनाग देवता,जाख महाराज और राजराजेश्वरी देवडोलियों को शिवमंदिर तक कलश के साथ लेकर गए उसके बाद अपने ईष्ट शेषनागदेव का साथ मक्खन , दुध , दही, शहद ,घी से स्नान करवाया और वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना की पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने मक्खन की होली (बटर फ़ेस्टेबल) खेली साथ ही अपनी रवांई की वेश भूषा में गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति की अनोखी छठा को लोक नृत्य के माध्यम से पेश किया।इस अवसर विदेश में रहने वाले उत्तराखंड मूल के श्रद्धालु भी मेले पहुंचे ग्रामीण सुन्दर झांकी के साथ शेष नाग की उत्सव डोली शामिल हुए और ओमनमः शिवाय के उदघोष के साथ मन्दिर की परिक्रमा की मान्यता है कि आज के दिन जो कुपड़ा गांव आकर शेष नाग के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकमाना पुरी हो जाती है। इतना ही नही पुत्र प्राप्ती के लिए यहां पर कई कप्पल आकर पुत्र की कामना करते है।और काल सर्प के दोष से मुक्ति मिलती है। बाइट-01अभिषेक कनाडा श्रद्धालु बाइट-02नत्थी नौटियाल लंदन श्रद्धालु बाइट-03बीरेश नौटियाल नाग मंदिर पुजारी
0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 29, 2025 12:47:04
Katihar, Bihar:
बीपीआरओ के घर भीषण चोरी, लाखों की नकदी व जेवरात गायब घर के सभी सदस्य पूर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी गई है परिजनों के आने के बाद हुई थाना में मुकदमा दर्ज कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव में बीपीआरओ सुमन लता के पिता राजेंद्र प्रसाद साह के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। घर के सभी सदस्य पूर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे । इसी दौरान चोरों ने गैस कटर से ताले तोड़ नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बीपीआरओ सुमन लता ने बताया कि उनकी शादी के गहने, मां, भाभी के जेवर और पिता की नकदी सब चोरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी गई है। चोरी की रकम का आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बाइट -- सुमन लता , बीपीआरओ बाइट -- रंजन कुमार सिंह, एसडीपीओ 2 , कटिहार -- चोरी वाले घर का विजुअल
0
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 29, 2025 12:46:49
Delhi, Delhi:
रक्षाबंधन पर रेलवे मुस्तैद, मेरी सहेली सुरक्षा कवच में यात्रा करेंगी महिलाएं एंकर :- रक्षाबंधन पर रेलवे स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। इसी के साथ रेल ऑन डिमांड भी चलाई जाएगी। इसके बाद भी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल कोच लगाए जायेंगे। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सीआरपीएफ औऱ आरपीएफ के जवानों में भी महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं का मेरी सहेली अभियान के तहत खास ख्याल रखा जाएगा और उनका यात्रा के दौरान हाल-चाल भी पूछा जाएगा। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक्स्ट्रा बोगी या फिर डिमांड के हिसाब से एक्स्ट्रा ट्रेन भी चलाई जाएगी। Tt with Himanshu Shekhat Cpro Northern Railway Closing p2c सैय्यद मुबाशिर
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 29, 2025 12:46:46
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:-कोटपूतली....कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में ASP कोटपूतली वैभव शर्मा, ASP नीमराना शालिनी राज, DSP कोटपूतली राजेन्द्र कुमार बुरड़क, DSP विराटनगर शिप्रा राजावत, DSP बहरोड़ कृतिका यादव, DSP नीमराना सचिन शर्मा समेत जिले के समस्त थानाधिकारी और अपराध सहायक मौजूद रहे। अपराध मीटिंग के दौरान बिश्नोई ने आपराधिक आंकड़ों की वार्षिक आधार पर तुलना करते हुए अपराधों में कमी लाने और लोकल व स्पेशल एक्ट को और अधिक प्रभावी बनाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने पोक्सो, बलात्कार, महिला अत्याचार व SC/ST से जुड़े वर्ज प्रकरणों का दो माह में निस्तारण,लंबित मामलों का वरिष्ठता के आधार पर शीघ्र निपटारा, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट व राजपासा के तहत कार्रवाई,वांछित व हार्डकोर अपराधियों पर विशेष अभियान,चोरी व नकबजनी पर नियंत्रण हेतु रात्रि गश्त बढ़ाने,भू-माफिया, शराब माफिया और मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई,थानों में जप्त वाहनों के शीघ्र निस्तारण,साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने,सूचना तंत्र को मजबूत करने व उच्चाधिकारियों को समय पर सूचनाएं देने समेत जनसुनवाई में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 29, 2025 12:46:27
Raipur, Chhattisgarh:
तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा. आज संभाग स्तरीय प्रदर्शन तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने किया. रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन किया. कल प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा. 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. ''संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन से तहसील दफ्तर में कामकाज ठप्प हो गया है, जमीन से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए लोगों को परेशानी हो रही है.....
0
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 29, 2025 12:46:23
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- पिछले दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन में नन के साथ तीन बच्चियों को बजरंग दल ने पकड़ा था जमकर हंगामा मचाया और बताया कि नन उन्हें मानव तस्करी के तहत आगरा ले जा रही है जिसके बाद दुर्ग की जीआरपी पुलिस से नन के खिलाफ बीएनएस की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें दुर्ग की जेल भेज दिया तो वहीं केरल से पांच सांसदों का दल नन से मिलने पहुंचा राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर चिट्ठियां भी लिखी गई सीएम विष्णु देव का भी जवाब आया तो वही अब छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने लोकसभा सांसद राहुल गांधी का पुतला फूफा है बजरंग दल के अध्यक्ष रतन यादव का कहना है क्या हमें सूचना मिली थी की बच्चियों को लेकर नन अपने साथ आगरा जा रही है हमने जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया इसलिए हमने नन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया है इसलिए हम उनका पुतला फूंक रहे हैं.बाइट-रतन यादव बजरंग दल अध्यक्ष.
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 29, 2025 12:46:09
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां पति-पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पत्र आया हुआ है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है। मृतक पति-पत्नी की पहचान बहदरपुर के रहने वाले शुभम कुमार एवं पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक शुभम कुमार पिछले वर्ष से ही प्रेम विवाह मुन्नी के साथ किया था। परिजनों बताया है कि घर में सब चीज ठीक-ठाक था लेकिन किस कारण दोनों आत्महत्या किया यह समझ में नहीं आ पा रहा है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि घर में पति-पत्नी अकेले ही थी और घर से कुछ लोग बाहर डॉक्टर से बच्चे को दिखाने के लिए गए थे। जब बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा हुआ था जब खिड़की से झांक कर देखें तो शुभम कुमार फंदे से लटका हुआ था जबकि पत्नी मुन्नी देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। हालांकि इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी है मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि परिजनों के कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था ना ही कर्ज था। लेकिन किसी परिस्थिति में शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी ने आत्महत्या की है। यह कहना मुश्किल है। वहीं लोगों का कहना है कि कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर शुभम कुमार और उसकी पत्नी मुन्नी देवी अलविदा डालकर लिखा था।हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट विपत्ति देवी मां बाइट परिजन WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
IAImran Ajij
Jul 29, 2025 12:45:24
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL PIC BYTE VTR AND TIGER FILE PTC EXCLUSIVE 2907ZBJ_BAGA_TIGER_R ANCHOR- आज वर्ल्ड टाइगर डे है लिहाजा हमारे शान औऱ धरोहर को सुरक्षित औऱ संरक्षित रखने के लिए वन विभाग की ओर से कई आयोजन किये जा रहें हैं ताकि वनवर्ती इलाके के लोगों को बाघों के प्रति जागरूक किया जा सकें । बिहार के इकलौते VTR में बाघ औऱ उनके शावकों की संख्या 70 के करीब पहुँचे गईं है लिहाजा वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी बेहद आहलादित हैं क्योंकि यहाँ बेहतर हैबिटेट औऱ ग्रास लैंड के बढ़ते दायरे के कारण शाकाहारी जीव जंतुओं की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है यहीं वज़ह है की बाघों का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है जो निश्चित तौर पर एक शुभ संकेत है । दरअसल बाघों को बचाने की शुरुआत सेंट पिट्सबर्ग टाइगर समिट के दौरान 2010 में की गई थी। लिहाजा 2006 में स्थापित बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ने बाघों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर देश के 6 राज्यों को पीछे छोड़ कीर्तिमान स्थापित किया है. टाइगर सेंसस के बाद वर्ष 2022 में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व को देशभर के टाइगर रिज़र्व में शीर्ष 5 वां स्थान होने गौरव प्राप्त हुआ और पीएम मोदी ने VTR प्रबंधन व प्रशासन को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। हालांकि, उस वक्त एनटीसीए के मुताबिक यहां बाघों की संख्या 54 थी, लेकिन आज यहां बाघों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी के बाद अब यह आंकड़ा 70 के करीब जा पहुंचा है । ख़ास बात यह है की इसके लिए VTR प्रशासन न केवल लोगों को जागरूक कर रहा है बल्कि उन्हें पुरस्कार औऱ प्रोत्साहन राशि देकर आगे आने की अपील कर रहा है तभी तो गाँव गाँव वाल्मीकिनगर से लेकर मंगूरहा रेंज तक साईकिल रैली, प्रभात फेरी, पौधरोपण, सेमिनार औऱ प्रशिक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पुरुषों के कदमताल महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। वैसे तो हमारे देश में बाघों के संरक्षण के लिए वर्ष 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुईं। उस समय देश में मात्र 8 अभयारण्य थे। लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या 53 हो चुकी है। इन्ही अभयारण्य में शुमार यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी है। जहाँ रॉयल बंगाल टाइगर पाए जाते हैं । पड़ोसी देश नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से सटे नारायणी गण्डक नदी तट पर करीब 900 वर्ग किलोमीटर में फैले VTR का इलाका इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर से बेतिया तक फ़ैला हुआ है। इसे दो डिवीजन और 8 वन क्षेत्रों में बांटा गया है । यहां वन्य एवं पर्यावरण विभाग द्वारा कुशल प्रबंधन कर बाघों के संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली छात्रों के साथ-साथ किसानों, नौजवानों में भी जनसहभागिता की कवायद तेज है। खासतौर पर गन्ना किसानों से सहयोग को लेकर इको विकास समिति का गठन किया गया है और तो और यहां आने वाले सैलानियों से भी बाघों को बचाने की अपील की जा रही है। तभी तो स्लोगन दिया गया है ''मुझे फंदे से बचाओ ... जियो और जीने दो...क्योंकि बाघ हैं तो आप औऱ हम हैं..'' ऐसे में 2027 के सेंस्स के बाद एनटीसीए की रिपोर्ट सार्वजनिक होंगी तब आसार हैं की VTR में टाइगर 70 के आंकड़े को पार कर जायेंगें औऱ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एक बार फ़िर इतिहास रचेगा जिसकी कवायद में विशेष रूप से तैयारियां चल रहीं हैं क्योंकि कैमरा ट्रैप के जरिये तीसरी आँख से पहरेदारी जारी है तो वहीं CF डॉक्टर नेशामणी के जल्द हीं सशस्त्र टाइगर फ़ोर्स का गठन करने में युद्धस्तर पर जुटे हैं जिससे बाघों के संरक्षण में काफ़ी मदद मिलेगा । बता दें की बाघ हमारे देश में राष्ट्रीय पशु के तौर पर विख्यात हैं क्योंकि बाघ देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि औऱ धीरज़ के भी प्रतिक माने जाते हैं। वहीं महज़ 30 सेकंड के भीतर पलक झपकते इन्हें अपने शिकार करने में महारत हासिल है लिहाजा सरकारी स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर जनभागीदारी के संदेश दिये जा रहें हैं । बाइट - अमीत कुमार, रेंज ऑफिसर, वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र VTR पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व
0
Report
HNHarendra Nath Thakur
Jul 29, 2025 12:41:36
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा- खंडवा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में मंगलवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला। नेत्रहीन दिव्यांग भिखारी शफीक ने जनसुनवाई में पहुंचकर खंडवा कलेक्टर को फरियाद लगाते हुए कहा— "सर, मेरी दो पत्नियां शबाना और फेमिदा के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। जिस कारण मेरे भीख मांगने के कारोबार पर असर पड़ रहा है यह जैसे में मुझे दोनों पत्नियों को साथ रखना है। लिहाजा उन्हें जिला प्रशासन की टीम समझाइश दे।” खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उसकी अर्जी सुनकर मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दिया है। विभाग अब प
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 29, 2025 12:33:32
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नदीपार में महिला और युवक पर घर में घुसकर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित पहुंचे SP ऑफिस। एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के नदीपार वार्ड नंबर 15 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला और युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर मयूर, माइक और लक्ष्मीनारायण मिश्रा पीड़ित राजेश बर्मन और उनकी मां पान बाई बर्मन को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित राजेश बर्मन के अनुसार, वह नरेंद्र पाल की दुकान किराए पर लेकर कारोबार करता है। दुकान से सटी जमीन पर, जो मयूर, माइक और लक्ष्मीनारायण मिश्रा की बताई जा रही है, निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि आरोपी लंबे समय से दुकान बंद करवाने का दबाव बना रहे थे। इसी विवाद के चलते कुछ दिन पहले तीनों आरोपी घर में घुसे और राजेश व उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। हमले की वीडियो दुकान मालिक नारेंद्र पाल के छोटे भाई मनोज पाल नामक युवक ने बनाई, जिसे देख आरोपी बौखला गए और उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष विजयराघवगढ़ थाने पहुंचा, लेकिन आरोप है कि वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आखिरकार पीड़ितों ने SP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एक ओर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, दूसरी ओर थाने द्वारा FIR न लिखने की बात पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। अब देखना है कि SP कार्यालय में की गई शिकायत पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है या यह मामला भी सिर्फ वायरल वीडियो बनकर रह जाएगा। बाइट - नारेंद्र पाल पीड़ित के दुकान मालिक बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
2
Report
SPSatya Prakash
Jul 29, 2025 12:33:19
Raipur, Chhattisgarh:
स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाओं ने आज तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन 3 सूत्रीय मांग को लेकर किया गया. प्रदर्शन में हजारों की तादाद में प्रदेश भर की मितानिन महिलाएं शामिल हुई. बारिश के बीच महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इनकी मुख्य मांग में एनजीओ को नहीं सौंपना और 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी शामिल है. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने वॉक थ्रू....
4
Report
Advertisement
Back to top