Back
बारिश में दीवार गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत!
RKRishikesh Kumar
Aug 23, 2025 01:00:23
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।मौत न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के मंसूरनगर मोहल्ले में बारिश के कारण पुरानी दीवार का मलवा गिरने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है की मृतका विनीता कुमारी के पिता नगर निगम में कार्यरत हैं और पार्ट टाइम में अंडे की दुकान चलाते हैं। विनीता अपने पिता के अंडे की दुकान से सामान लेकर अपने घर वापस जा रही थी, इसी दौरान गली में एक पुरानी मकान का दीवार भरभराकर बच्ची के ऊपर गिर गया। जिसके मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है।
बाइट।अजय पासवान स्थानीय
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajkumar Singh
FollowAug 23, 2025 04:15:33Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई जिसको लेकर मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।घटना सराय थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला की है।मौके पर पहुंचे मृतका के परिवार वालो ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बारे में मुजफ्फरपुर के तुर्की निवासी मृतका के भाई ने बताया कि मैंने अपनी बहन निशा की शादी 2016 में रीति रिवाज के साथ ठाकुरबाड़ी टोला निवासी रौशन कुमार से किया था।बहन को एक बेटा और बेटी है और सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित कर रहे थे इसी बीच कल शाम को मेरे बहनोई ने फोन कर बताता कि निशा की तबियत अचानक खराब हो गई है और उसे लेकर पीएमसीएच जा रहे है लेकिन जब हमलोग पीएमसीएच पहुंचे तो वहाँ कोई नहीं था।जब फोन किया तो बताया गया कि निशा की मौत हो गई है जिसके बाद हम सब जब सराय पहुंचे तो घर मे मेरी बहन का शव पड़ा हुआ था।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 04:15:26Ganderbal, :
Education Minister Sakina Itoo Speaks Regarding Schools Under Falah-e-Aam Trust
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 04:15:18Ganderbal, :
Authorities start the process of overtaking FAT schools across Kashmir...........................
Jammu and Kashmir government on Friday ordered the take over of 215 schools which were run by the banned Jamaat-e-Islami (JeI) and its affiliate Falah-e-Aam Trust (FAT), to safeguard the future of the students enrolled in them.
In an order, the School Education Department said the management of such schools will be taken over the district magistrates who shall then propose a fresh management committee.
The Union Ministry of Home Affairs on February 28, 2019 and further February 27, 2024 declared the JeI as an unlawful association under the Unlawful Activities (Prevention) Act.
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 23, 2025 04:02:41Nagaur, Rajasthan:
लाडनूं, डीडवाना
लाडनूं के पाबोलाव धाम के सामने भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और रोडवेज बस की भिड़ंत में 4 की मौत, 4 घायल
लाडनूं से जयपुर जा रही रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लाडनूं के पाबोलाब धाम के पास हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायलों को तत्काल लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। घायलों का उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही सीओ विक्की नागपाल, जसवंतगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बोलेरा सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य है जो मोमासर से पुष्कर स्नान करने किए जा रहे थे कि पाबोलाब के पास हादसा हो गया। हादसे में शारदा पत्नी भगवान राम, लिछमा पत्नी सुगनाराम,तुलछी पत्नी ठाकरमल एवं बोलेरा चालक ओमसिंह पुत्र भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रूपाराम पत्नी प्रेम निवासी राजलदेसर,भोजराज पुत्र ठाकरमल, मुरली पुत्र ठाकरमल, ममता पुत्री ठाकर मल निवासी मुमासर घायल हो गए है।
बाइट - घायल
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 23, 2025 04:02:33Sikar, Rajasthan:
सीकर
बरसात का दौर जारी
कल हल्की बारिश के बाद आज अल सुबह से ही बारिश का दौर शुरू
रुक रुक के हो रही है बारिश
एंकर
सीकर में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है गर्मी ओर उमस से लोग बेहाल थे आज अल सुबह से बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है आज अल सुबह से ही घनघोर काली घटाओ के साथ सुबह से ही बारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है जिसके चलते मौसम भी ठंडा हो गया है व तापमान में भी गिरावट आई है मौसम विभाग ने 21 अगस्त से 24 अगस्त तक सीकर व आस पास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी वहीं बरसात से सड़को पर पानी भर गया। फिलहाल बरसात का दौर जारी है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 23, 2025 04:02:27Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2308ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : लगातार बारिश बनी मुसीबत, घरों में घुसा पानी से परेशान ग्रामीण
एंकर/इंट्रो : अरनोद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मडावरा के अंतर्गत चाचा खेड़ी रोड पर नाला निर्माण न होने से देर रात ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी सड़क से होकर सीधे मकानों में घुस गया, जिसके कारण घरों के भीतर करीब एक फीट तक पानी भर गया। लोगों को पूरी रात जागकर पानी बाहर निकालना पड़ा। पानी भरने से गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया, वहीं कच्ची दीवारों में सीलन चढ़ने लगी है जिससे मकानों के गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी कृष्ण राणा ने बताया कि गांव के लोग पिछले चार साल से पंचायत से नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। वार्ड पंच के माध्यम से प्रस्ताव भी कई बार दिए गए, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि कागजों में निर्माण दिखा दिया गया है, इसी कारण हकीकत में नाला नहीं बन पाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण नहीं कराया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे और ग्राम पंचायत मडावरा पर ताला जड़ने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही यदि पानी भराव से मकानों को नुकसान या जनहानि होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत और प्रशासन की होगी।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 23, 2025 04:02:10Jaunpur, Uttar Pradesh:
शाहगंज में आवारा कुत्तों का आतंक, एक माह में 750 से अधिक लोग बने शिकार
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर शाहगंज। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। बीते एक माह में 750 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया है, जिससे कस्बे सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
शाहगंज कस्बे निवासी रमेश कुमार हाल ही में कुत्तों के हमले का शिकार हुए, जब वे दुकान से घर लौट रहे थे। घायल रमेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कस्बे में जगह-जगह आवारा कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं, जिससे लोगों का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने बताया कि पिछले एक माह में 750 से अधिक लोगों को एंटी-रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंटी रैबीज और एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं और मरीजों के उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है।
बाईट डॉ रफीक फारूकी चिकित्साधीक्षक
बाईट रमेश कुमार घायल
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 23, 2025 04:02:02Panchkula, Haryana:
पंचकूला ब्रेकिंग
पंचकूला की सेक्टर 3 में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 04:01:27Ranchi, Jharkhand:
लंबे समय से फरार चल रहे लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू का करीबी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पणसंधि के तहत रांची लाया गया और रामगढ़ कोर्ट के लिए रवाना किया गया।
wkt kamran
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 23, 2025 04:01:15Jhabua, Madhya Pradesh:
दिल्ली मुंबई मुख्य रेल मार्ग के अंतर्गत बामनिया रेलवे स्टेशन पर युवक ने रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दी हे..... युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आती हुई मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जान गवा देता हे.....फिलहाल मृतक युवक का पता नहीं चल पाया हे ....
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 23, 2025 04:01:09Rudraprayag, Uttarakhand:
अचानक अलकनंदा ओर मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा
नदी में वह कर आ रहे हैं सिलेंडर बड़ी बड़ी लकड़ी।
चमोली और केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर।
हरेन्द्र नेगी
स्लग-अलकनंदा खतरे के निशान से उपर बह रहा है।
स्पेशल ग्राउंड रिर्पोट रूद्रप्रयाग
एंकर-चमोली और जनपद में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा का जलस्तर और केदारनाथ से आने वाली मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जो खतरे के निशान से उपर बह रही हैं अलकनंदा और मंदाकिनी अपने साथ गैस सिलेंडर बडे बडे बोल्डर लकड़ी बहा कर ला रही हैं नदी का जल अस्तर लगातार बढ़ रहा है।
हरेन्द्र नेगी पीटूसी रूद्र्रप्रयाग
बाइट उमेद सिंह बिष्ट
बाइट गयालु लाल केंद्रीय जल विभाग
बाइट अरविंद बुटोला
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 23, 2025 04:00:35Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर... देवरिया जनपद मे एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोग बैठकर दावत कर रहे हैं।
नीचे कुछ शराब की बोतलों का रैपर पड़े हुए हैं ।
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो को खुखुन्दू थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पंडरी बाजार का निकला।
बताया जा रहा है कि स्कूल बंद होने के बाद बगल के गांव के बासफोड़ जाति के लोगों ने यहां मीट और शराब की दावत की ।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और बीएसए ने प्रकरण की जांच के लिए सलेमपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है।
वहीं स्कूल प्रधानाध्यापक ने खुखुंदू थाने में इसकी शिकायत भी की है।
तस्वीरों में बरामदे में कुछ लोग चारपाई पर बैठे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां जमकर दावत हुई है और किसी ने वीडियो बनाकर इसको वायरल कर दिया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इसकी लिखित तहरीर थाने में दी है ।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 23, 2025 04:00:20Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। भीम थाना क्षेत्र के कूकडा गांव में घर पर लाइट फिटिंग करने के दौरान ग्राइडर मशीन से इलेक्ट्रिशियन का हाथ कट गया। हादसे में घायल हुए इलेक्ट्रिशियन को उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार कूकडा निवासी 56 वर्षीय किशनलाल पुत्र लक्ष्मण गिरी गांव में ही किसी के घर पर लाइट फिटिंग का कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्राइडर मशीन से उसका हाथ कट गया। घायल इलेक्ट्रिशियन को उपचार हेतु ब्यावर एकेएच लाकर भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 23, 2025 04:00:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2308ZRJ_PRTP_CLG_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अरनोद थाने में सीएलजी बैठक, सोशल मीडिया और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता
एंकर/इंट्रो : अरनोद स्थानीय थाना परिसर में थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना अधिकारी ने सोशल मीडिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स अक्सर हैक हो जाते हैं, इसलिए सभी लोग अपने पासवर्ड और आईडी सुरक्षित रखें तथा अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग पासवर्ड का उपयोग करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को डॉक्यूमेंट या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। थाना अधिकारी ने विशेष तौर पर युवाओं और आमजन को चेताया कि घूमने-फिरने के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें और उसी समय सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या लोकेशन अपलोड न करें। ऐसा करने से अपराधियों को लोकेशन की जानकारी मिल सकती है और धोखाधड़ी या अन्य अपराध का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो 1930 नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी थाने में संपर्क करें। साथ ही बरसात के मौसम में पुलियों पर पानी बहने की स्थिति में जोखिम न लें और किसी भी आपात स्थिति की जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं।
बैठक में कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 23, 2025 03:49:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2308ZRJ_PRTP_BARISH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बारिश से स्कूल बना वाटर पार्क, बच्चों की पढ़ाई पर असर
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ के गांव अरनिया में बारिश ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि गांव का सरकारी विद्यालय इन दिनों वाटर पार्क में तब्दील हो गया है। पूरे विद्यालय परिसर में पानी ही पानी भरा रहा। बच्चों को बैठने तक में परेशानी हुई और आखिरकार स्कूल प्रशासन को छुट्टी करनी पड़ी। ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि बरसात का पानी गांव के रास्तों से निकलकर सीधे विद्यालय में भर जाता है। नतीजतन बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही मुख्य सड़क पर भी पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के पास बनी CC रोड के दोनों ओर नालियां नहीं होने से बरसात का पानी जमा होकर घरों और विद्यालय में घुस जाता है। हालात यह हैं कि तेज रफ़्तार से गुजरने वाले वाहनों की छींटों से पानी मकानों तक पहुंच जाता है। गांववालों ने आरोप लगाया कि इस समस्या की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। नतीजा यह है कि हर बरसात में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और ग्रामीणों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है।
1
Report