Back
वैशाली में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप!
RSRajkumar Singh
Aug 23, 2025 04:15:33
Hajipur, Bihar
खबर वैशाली से है जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई जिसको लेकर मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।घटना सराय थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला की है।मौके पर पहुंचे मृतका के परिवार वालो ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बारे में मुजफ्फरपुर के तुर्की निवासी मृतका के भाई ने बताया कि मैंने अपनी बहन निशा की शादी 2016 में रीति रिवाज के साथ ठाकुरबाड़ी टोला निवासी रौशन कुमार से किया था।बहन को एक बेटा और बेटी है और सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित कर रहे थे इसी बीच कल शाम को मेरे बहनोई ने फोन कर बताता कि निशा की तबियत अचानक खराब हो गई है और उसे लेकर पीएमसीएच जा रहे है लेकिन जब हमलोग पीएमसीएच पहुंचे तो वहाँ कोई नहीं था।जब फोन किया तो बताया गया कि निशा की मौत हो गई है जिसके बाद हम सब जब सराय पहुंचे तो घर मे मेरी बहन का शव पड़ा हुआ था।
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Deopura, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के सिरसिया-तुलसीपुर राजमार्ग पर खैरी गांव के पास बने 100 साल पुराने पुल के जर्जर हो जाने के कारण दो महीनों से आमजनमानस को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो महीने से ठप पड़ा हाइवे आंशिक रूप से तो अतिरिक्त पुल निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद शुरू तो हुआ है, लेकिन अप्रोच मार्ग के अभाव में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुल तो बनकर तैयार है, लेकिन उस तक पहुंचने का रास्ता अभी भी अधूरा है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 23, 2025 07:17:23Noida, Uttar Pradesh:
खरगोन में आवारा कुत्ते बने खून के प्यासे*
करही में अकेली 10 वर्षीय मासूम बच्ची को देख कुत्तों ने किया हमला
डर के भागी बच्ची हंमले के दौरान नीचे गिरी
राहगीर और आसपास के दुकानदारो ने कुत्तो के झुंड को भगाकर मासूम की बचाई जान
किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी बच्ची,
शुक्रवार शाम साढे चार बजे की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से आवारा कुत्तो का टीकाकरण करने और अकुंश लगाने की मांग
खरगोन जिले के करही शहर की घटना
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 23, 2025 07:17:10Barmer, Rajasthan:
एंकर
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुसार मंडियों में कार्यरत व्यापारियों पर गैर-अनुश्रुत जिन्स और खाद्य पदार्थों पर 0.50 पैसा प्रति सेकड़ा यूजर चार्ज लगाया गया है। इस निर्णय का मंडी व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है। व्यापारी 3 दिन मंडी बंद कर विरोध जता रहे हैं
उनका कहना है कि आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी, तेल, मिर्ची, मखाना, चाय, ड्राईफ्रूट, मसाले और पशु आहार जैसे उत्पादों पर पहले से ही मंडी शुल्क और कृषि कल्याण शुल्क वसूला जा रहा है। ऐसे में अलग से यूजर चार्ज थोपना व्यापारियों के हितों पर सीधा प्रहार है। व्यापारियों का तर्क है कि इससे मंडी में काम करने वालों की प्रतिस्पर्धा कम होगी और बाहर के व्यापारी बिना किसी शुल्क के लाभ कमा जाएंगे।
व्यापारी संगठनों का कहना है कि यूजर चार्ज लागू होने से मंडियों में व्यापार ठप पड़ सकता है। इससे न केवल व्यापारी बेरोजगार होंगे बल्कि मजदूरी करने वाले हजारों हमालों का भी रोजगार प्रभावित होगा। इसका सीधा असर आम जनता पर भी पड़ेगा क्योंकि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। बाड़मेर अन्नाज व्यापार संघ और मंडी व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि अगर यूजर चार्ज की व्यवस्था नहीं हटाई गई तो व्यापारियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और मंडियां अनिश्चितकालीन बंद करनी पड़ेंगी।
बाइट :
व्यापारी कृषि मण्डी
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 23, 2025 07:16:56Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
जिले में एसटीएफ ने किया एक लाख का इनामी शंकर कनौजिया को ढ़ेर, 14 वर्षों से फरार चल रहा था आरोपी, कार्बाइन व पिस्टल, खुखरी तथा कारतूस बरामद।
Anchor :- यूपी एसटीएफ की जनपद वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले में मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को मार गिराया। शंकर पर लूट और जघन्य हत्या जैसे कई मामले को लेकर 9 मुकदमें दर्ज रहे जो 14 साल से फरार चल रहा था। यह जघन्य अपराधी लूट के दौरान हत्या कर सिर गायब कर देता था, जिससे उसकी पहचान न हो सके। इन सभी मामलों को लेकर वाराणसी के एडीजी ने वर्ष 2024 सितंबर में शंकर कनौजिया पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में ग्राम हाजीपुर का रहने वाला, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की फिराक में है। एसटीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में चेकिंग व घेराबंदी की। जहां पुलिस को देखते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी, जहां एसटीएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया जिसमें शंकर कनौजिया घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल आरोपी को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। उसके कब्जे से कार्बाइन, पिस्टल, खुखरी व कारतूस मिले हैं। जिले के एसपी ग्रामीण ने बताया कि वर्ष 2011 से बना कुख्यात अपराधी शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडेय की गला काटकर हत्या कर सिर गायब किया था। इसके बाद से वह फरार था और वह फरारी के दौरान कई वारदातों को अंजाम भी दिया। जुलाई 2024 में उसने आजमगढ़ के जीयनपुर में एक व्यक्ति का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली और हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इन मामलों को लेकर उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया कि मौके पर सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा कार्रवाई की जा रही है, आगे की कार्यवाही प्रचलित है।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 23, 2025 07:16:48Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट .22/8/2025
संभल । गुन्नौर तहसील के गांव में दिन निकलते ही प्रशासन और बिजली विभाग की 180 लोगों की टीम के साथ बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी छापेमारी ।
प्रशासन की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा , गांव में 90 फीसदी घरों में चलती मिली चोरी की बिजली ।
गांव में सिर्फ 15 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा मिले ।
गांव पर 1 करोड़ 14 लाख का बिजली बिल बकाया मिला ,
बकाया बिजली बिल जमा न करने पर 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए ।
बिजली चोरी के आरोप में 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज ।
गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ पी ए सी गांव में रही तैनात ।
गुन्नौर तहसील के भाव नगर गांव का मामला
खबर से संबंधित सभी विजुअल
अभी आधिकारिक बाइट नहीं है
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 23, 2025 07:16:37Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी गोदाम में लगी भीषण आग।
झज्जर रोड़ पर त्रिवेणी स्कूल के पास लगी आग।
आग से लाखों रुपये का प्लास्टिक का कबाड़ जल कर राख।
गोदाम के साथ लगती कार वर्कशॉप में भी आग फैलने का बना हुआ है खतरा।
बचाव के लिए वर्कशॉप से गाड़ियां निकली जा रही बाहर।
श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से चल रहा था अवैध पीवीसी गोदाम।
पास के एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल परचेज सेंटर और श्री शाम मोटर्स वर्कशॉप में आग फैलने का बना हुआ है खतरा।
फायरब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी।
प्लास्टिक अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने में हो रही मुश्किल।
आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं चल सका है पता।
फायर ऑफ़िस बोले जिला उपायुक्त के आदेशों के बावजूद शहर में चल रहे अवैध पीवीसी गोदाम।
अवैध पीवीसी गोदाम संचालको के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे एक अवैध पीवीसी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे उठने वाला धुआं आसमान में छा गया, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ लगते दो कार वर्कशॉप्स में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास अवैध रूप से श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से एक पीवीसी गोदाम चल रहा है। सुबह सवेरे यहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम के कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण यहां रखा लाखों रुपए का प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ जलकर राख हो गया। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ ही एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्री श्याम मोटर्स वर्कशॉप है। जहां आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते यहां खड़ी गाड़ियों को बाहर निकल गया, ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो।
फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग बेहद भीषण है। जिला उपायुक्त ने बहादुरगढ़ में चल रहे सभी अवैध पीवीसी गोदामों को हटाने के लिए आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद शहर में कई जगह इस तरह के कबाड़ के गोदाम सरेआम चल रहे हैं। जिनके खिलाफ करवाई की जाएगी।
बाइट:- रविन्द्र कुमार फायर ऑफिसर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 23, 2025 07:15:58Sri Ganganagar, Rajasthan:
*हेडलाइन:-*
गजसिंहपुर में थमा दो दिन से हो रहा विवाद,यात्रियों का विवाद और कब्जा स्थगित, गणमान्य व्यक्तियों की समझाईश पर माने यात्री,कुछ यात्री को भेजो रामदेवरा,
बाकी यात्री लौटे घर,रामदेवरा से लौटकर फिर करेगें कब्जा,
* *एंकर स्क्रिप्ट:-*
गजसिंहपुर में दो दिनो से चल रहा टैक्सी स्टैंड और रामदेवरा जा रहे यात्रियों बीच विवाद एक बार के लिए थम गया है,कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा यात्रियों से की गई समझाईश पर यात्री मान गए और चल रहा विवाद और टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों द्वारा किया गया कब्जा स्थगित कर दिया है,कस्बावासियो के सयोग से आदे यात्रियों को रामदेवरा भेजा गया वही आदे यात्री बिना रामदेवरा धोक लगाए ही अपने घर लौट गए,यात्रियों ने कहाँ कब्जा और विवाद स्थगित किया है खत्म नही हम रामदेवरा से लौटकर फिर से अपनी मांग को लेकर टैक्सी स्टैंड पर कब्जा करेगें,बता दे की रामदेवरा जा रहे यात्रियों से जुड़ा ये पुरा मामला है, उसे दौरान टैक्सी स्टैंड यूनियन ने इनकी पिकअप रोकी थी और उसके बाद पुलिस ने पिकअप सीज कर दी जिसके विवाद बढ गया था,उस बीच दो दिनों से गजसिंहपुर में बवाल रहा यात्री अपने बच्चों के साथ 24 घंटे से अधिक सड़को पर रहे उस दौरान प्रशासन तो दूर जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार ने इनकी सूध तक नही ली,
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 23, 2025 07:15:50Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई में पानी की जबरदस्त आवक ,बांध के 4 गेटों को करीब 2 -2फ़ीट खोलकर 4401.52 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , पार्वती बांध का जलस्तर 223.20 मीटर पर पहुँचा , सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 2 - 2 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4401.52 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4401 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 23, 2025 07:15:42Forest Block, :
Spl Story: Three-Day Ancient Kailash Yatra Concludes Successfully in J&K’s Bhaderwah, Special Prayers Offered for Chishoti Tragedy Victims
Slug: 2308ZS_BHD_YATRA_CONC_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Bhaderwah
VO:The sacred three-day Kailash Yatra 2025 concluded peacefully in Bhaderwah, Jammu and Kashmir, with devotees returning safely after paying their respects at the revered Kailash Kund, situated at an altitude of over 14,000 feet.
The spiritually significant Kailash Yatra concluded on a peaceful note in Bhaderwah, with hundreds of devotees trekking through the 21-kilometre steep Kailash mountain range to reach the glacial Kailash Kund, believed to be the abode of Lord Shiva and Vasuki Nag.
Despite weather-related advisories and a challenging mountainous terrain, hundreds of pilgrims — chanting “Vasuki Nag Ki Jai” — undertook the spiritual journey to the glacial lake believed to be the abode of Lord Shiva. The yatra began on Wednesday with traditional rituals and the ceremonial Charri Mubarak (Holy Mace) leading the procession.
Head Priest Suresh Jogi said the pilgrimage, which begins on the 14th day after Shravan Purnima, holds deep spiritual significance and is considered one of the toughest yatras in the region.
“Pilgrims trek 21 kilometers through steep Kailash mountain ranges to reach the holy Kund, where they take a dip in the ice-cold waters to seek the blessings of Serpent God Vasuki Nag Mahraj,” he said.
He added that special prayers were offered at the Kund for the victims of the Chishoti cloudburst tragedy, praying for peace to the departed souls and strength to those still recovering.
Braving inclement weather and tough terrain, pilgrims said their faith kept them strong.
“It was a divine experience. Though the route was challenging, our faith in Lord Shiva gave us strength throughout,” said Sunil Sharma, a pilgrim from Doda, who completed the yatra for the third consecutive year.
Amid tight security and robust administrative arrangements, the yatra witnessed significant participation despite recent natural calamities in nearby areas. The spiritual journey, marked by devotion and reverence, proceeded without any major incident.
The district administration of Doda, in coordination with police, health departments, and civil volunteers, ensured round-the-clock support. Medical camps, community kitchens (langars), and emergency teams were stationed along the route for assistance.
“We are thankful to all agencies and volunteers who made this yatra smooth and safe despite challenges in nearby areas. The safety of pilgrims remained our top priority,” said Deputy Commissioner Doda Harvinder Singh.
This ancient pilgrimage holds immense religious and cultural importance in the Chenab Valley, drawing devotees from across Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh, and other parts of North India.
With the successful conclusion of this year’s yatra, both the pilgrims and local authorities expressed hope for the continued spiritual energy and peaceful conduct of this centuries-old tradition.
With faith, devotion, and strong community spirit, the Kailash Yatra once again proved to be a symbol of unity and resilience.
Feed.
Shots
Bytes.
1.Head priest Suresh Jogi said.
2. Local.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 23, 2025 07:15:37Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के आलमनगर और चौसा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का डीएम तरणजोत सिंह ने किया दौरा, लोगों के बीच बांटा गया सूखा राशन। डीएम ने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो मे अब तक 13 जगहों पर चलाया जा रहा है कम्युनिटी किचन और 17 सौ पैकेट सूखा राशन का भी हो चूका है वितरण, साथ हीं यातायात को लेकर 41 नाव चलाई जा रही है। धीरे धीरे स्थिति भी सामान्य होती जा रही है। दरअसल मधेपुरा के आलमनगर और चौसा के निचले इलाके मे दो से ढाई फिट पानी घटा है। अब धीरे धीरे स्थिति भी सामान्य होती जा रही है। लेकिन चारो तरफ से घिरा पानी के कारण लोगों को आज भी यातायात की परेशानी हो रही है। हालांकि ज्यादातर जगहों पर नाव परिचालन किया जा रहा है जिससे लोगों को राहत भी मिल रही है। वहीं गंगापुर पंचायत सहित फुलौत आदि प्रभावित जगहों पर लगातार कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है जिससे स्थानीय प्रभावितों को राहत मिल रही है। इस दौरान डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि कोसी मे पानी बढ़ने के कारण मधेपुरा के आलमनगर और चौसा के निचले इलाके प्रभावित हुई है जहाँ हर संभव मदद की जा रही है आलमनगर और चौसा मिला कर कुल 13 जगहों पर कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है साथ हीं अब तक प्रभावितों के बीच 17 सौ पैकेट सूखा राशन भी वितरण किया गया है वहीं यातायात को लेकर 41 नाव चलायी जा रही हैं तथा फसल क्षति का भी आकलन क़ृषि पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है बहुत जल्द फसल क्षति मुवावजा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावितों के लिए हर संभव मदद की जा रही है।
बाइट : तरणजोत सिंह, डीएम मधेपुरा।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 07:15:06Ranchi, Jharkhand:
लगातार हो रही बारिश की वजह से तमाम जलाशयों के जलस्तर बढ़ गए हैं तो वहीं हरमू नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया है राजधानी रांची के डोरंडा स्थित मनी टोला में जो पुल है उसके ऊपर से पानी बह रहा है। काफी परेशानियों के साथ लोगों को पुल से गुजरना पड़ रहा है। लोगों की माने तो आसपास के जितने घर हैं उनमें भी पानी घुस गया है जिससे काफी परेशानी हो रही है
wkt kamran
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 23, 2025 07:03:28Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा बाईपास पर स्थित बघेल कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ली।
पीड़ित गृहस्वामी कावेद्र सिंह परमार ने बताया कि उनका परिवार सामने वाले अपने दूसरे मकान में सो रहा था, जबकि उनका अपना घर रात भर बंद था। चोरों ने ताला तोड़कर मकान में घुसपैठ की और कमरे की अलमारी का ताला भी तोड़ दिया।
चोरी की गई संपत्ति में शामिल हैं सोने की 2 चैन, 2 झुमकी, 1 हार, 4 अंगूठी, ओम का पेंडल, चांदी के खंडवा, बिछुआ, तोड़िया और लगभग 40 हजार रुपए नकद। कुल मिलाकर ये सब मिलाकर लगभग 6 लाख रुपए का सामान चोरी किया गया है।
यह घटना न केवल इस परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। क्या हमारी सुरक्षा प्रणाली इतनी कमजोर हो गई है कि चोर बेखौफ होकर किसी भी घर में घुस सकते हैं?
4
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 23, 2025 07:03:12Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गंगा कर रही कटान
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर के बालावाली में गंगा की धारा ने बहाव का रुख बदल दिया। खेतों का कटान कर रही गंगा की धारा अब सीधे जम्मूतवी-कोलकाता रेल ट्रैक के नजदीक पहुंची। रेलवे ट्रेक पर मंडाराये संकट के बादल।
गंगा मे समाई सैकड़ो बीघा फ़सल। गंगा किनारे खड़े पेड़ भी गंगा मे समाये। बालावाली के पास गांव गौसपुर, लालपुर सोजीमल और बेहड़ा गांव के खेत गंगा में समा गए। गंगा के तेज बहाव ने तेल पाईप लाइन भी तोड़ डाली।
वीओ - बालावाली रेलवे स्टेशन और रेल पुल के पास गंगा की धारा तेजी से कटान करती रही। ऐसे में रेलवे की ओर से पूरा अमला जेसीबी और अन्य तमाम संसाधन के साथ पुराने रेल पुल के पास मौजूद रहा। बालावाली में रेल पुल के गाइड बंध को कटान से बचाने के लिए पुराने स्लीपर डाले गए। पुराने स्लीपर के साथ पत्थर का पूरा स्टॉक भी तैयार कर रखा है। पत्थरों को गंगा की धारा में स्टड के रूप से डालने के लिए तार के जाल बनाने का काम भी होता रहा।
पुल को छोड़ गाइड बंध के बाहर आ गई गंगा की धारा
यूं तो गंगा की मुख्य धारा रेल पुल के नीचे से होकर गुजरनी थी लेकिन इस बार धारा ने ऐसा रुख बदला कि पुल को छोड़कर गाइडबंध के बाहर आ गई। जोकि सीधे रेलवे ट्रैक में टक्कर मार रही है। हालांकि रेलवे ट्रैक के पास बाढ़ निरोधी पत्थरों से टकराकर धारा वापस हो रही है। अगर गंगा की धारा ने लौटना बंद कर दिया तो रेलवे लाइन के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। इसी के चलते रेलवे का पूरा अमला अलर्ट है।
करीब 100 मीटर से अधिक तक कटान करने के बाद जमीन गंगा में समा चुकी है।
दो दिन में ही खत्म हो गया 50 बीघा बाग का अस्तित्व
गंगा का कटान इस कदर जारी है कि धारा के मुहाने पर करीब 50 बीघा जमीन में आम का बाग हुआ करता था। बृहस्पतिवार की दोपहर 2:00 बजे तक इस बाग में केवल 10 से 15 पेड़ ही बचे थे बाकि पूरी जमीन और सैकड़ों पेड़ गंगा की धारा के आगे टिक नहीं पाए।
आबादी तो बची, जंगल गंगा में समा गया
नांगल। गौसपुर गांव के ठीक सामने करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ नियंत्रण कार्य कराए गए हैं। ऐसे में गांव की आबादी तो गंगा के कटान से बच गई लेकिन करीब 2000 बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है। फिलहाल गंगा की धारा गांव की आबादी से महज 50 मीटर की दूरी पर बह रही है लेकिन गांव वालों के खेत गंगा में चले गए।
उत्तराखंड में मिली राहत, बिजनौर के तीन गांव बेहाल
बालावाली के पास गांव गौसपुर, लालपुर सोजीमल और बेहड़ा गांव के खेत गंगा में समा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि गंगा के उस पार उत्तराखंड के गांव हैं। उत्तराखंड ने तो अपनी सीमा में तटबंध और स्टड बना लिए थे। इसके चलते उनके गांव में राहत मिली है। बिजनौर की सीमा वाले गांव में जमीन कटान की जद में लगातार आ रही है।
पाइप लाइन में तेल की जगह छोड़ा गया पानी का प्रेशर
पानीपत से नजीबाबाद तक जमीन के नीचे इंडियन ऑयल की तेल पाइपलाइन बिछी हुई है। बालावाली में रेलवे पुल के पास यह पाइपलाइन कटान के मुहाने पर आई और जमीन के ऊपर नजर आने लगी। पाइपलाइन से भी गंगा की धारा सीधे टक्कर मार रही है। ऐसे में इंडियन ऑयल की एक टीम लगातार तीन दिनों से मौके पर मौजूद है। फिलहाल पाइपलाइन में तेल की आपूर्ति बंद कर पानी छोड़ा गया है। ताकि पाइपलाइन फटने का पता लग सके और हादसे से बचा जा सके।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 23, 2025 07:03:03Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से बाढ़ स्थिति उत्पन्न
- बारिश के कारण पथरहवा राईट माइनर हुआ ओवर फ्लो
- घरों में घुसा पानी माइनर से ओवर फ्लो हुआ पानी
- दर्जनों घर पानी की चपेट में आने ज्यादा नुक्सान
- पीड़ित के घर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
- मदद के इंतजार में बैठे वार्ड वासी
- आदर्श नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 2 पुरानी चकिया का मामला.
Byte : प्रभावित वार्ड वासी.
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 07:02:51Ranchi, Jharkhand:
लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी रांची के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जगन्नाथपुर के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ के मंदिर वाली सड़क भी इसी बारिश की वजह से टूट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क से तकरीबन डेढ़ सौ फीट ऊपर यह मंदिर है और इसकी कनेक्टिंग सड़क किनारे से टूट गई है जो परेशानी सामने ला रही। स्थानी लोग थोड़े डरे साहमें भी हैं कि अगर यह सड़क और भी ज्यादा टूटी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
wkt kamran
0
Report