Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में बारिश ने स्कूल को बनाया वाटर पार्क, पढ़ाई पर पड़ा असर!

HUHITESH UPADHYAY
Aug 23, 2025 03:49:12
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2308ZRJ_PRTP_BARISH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : बारिश से स्कूल बना वाटर पार्क, बच्चों की पढ़ाई पर असर एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ के गांव अरनिया में बारिश ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। हालात ये हैं कि गांव का सरकारी विद्यालय इन दिनों वाटर पार्क में तब्दील हो गया है। पूरे विद्यालय परिसर में पानी ही पानी भरा रहा। बच्चों को बैठने तक में परेशानी हुई और आखिरकार स्कूल प्रशासन को छुट्टी करनी पड़ी। ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि बरसात का पानी गांव के रास्तों से निकलकर सीधे विद्यालय में भर जाता है। नतीजतन बच्चों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही मुख्य सड़क पर भी पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के पास बनी CC रोड के दोनों ओर नालियां नहीं होने से बरसात का पानी जमा होकर घरों और विद्यालय में घुस जाता है। हालात यह हैं कि तेज रफ़्तार से गुजरने वाले वाहनों की छींटों से पानी मकानों तक पहुंच जाता है। गांववालों ने आरोप लगाया कि इस समस्या की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। नतीजा यह है कि हर बरसात में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और ग्रामीणों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Aug 23, 2025 06:18:15
Kota, Rajasthan:
Kota लगातार जारी बारिश आमजन के लिये बनी मुसीबत, कोटा शहर के कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा,80 फ़ीट रोड ,देवली अरब पर बनी कॉलोनियों में जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, ग्रामीण क्षेत्र में सुल्तानपुर दीगोद कस्बे में बाढ़ के हालात, क्षेत्रवासियों को सुरक्षित किया गया रेस्क़ुए, NDRD SDRF,निगम प्रशासन रेस्क़ुए दल सहित सैन्य सहयोग भी मौके पर मौजूद, कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे बंद, कैथूदा पुलिया खातोली पर जलभराव, सवाईमाधोपुर रास्ता बंद, छोटे नदी नाले उफान से कई क्षेत्रीय रास्ते हुये बन्द, खातोली नदी खतरे के निशान पर, राजस्थान और मध्य प्रदेश का कटा संपर्क
2
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 23, 2025 06:18:01
Delhi, Delhi:
एंकर दिल्ली की यमुना नदी में संबंधित विभाग की बड़ी लापरवाही। अमावस्या के दिन आज श्रद्धालु पहुंच रहे वज़ीराबाद यमुना घाट। यमुना नदी तेज जल धारा के बीच में बड़े , बुजुर्ग  , बच्चे कर रहे यमुना स्नान। सुरक्षा व्यवस्था का नहीं है यमुना संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई भी पुख्ता इंतजाम। चार दिन पहले यमुना में आए फ्लड ने निकले रिहायसी इलाकों में मचाई थी तबाही। उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं हुए सतर्क। वीओ 1 तस्वीरों में उफान मारती दिख रही यमुना नदी का नजारा वजीराबाद यमुना घाट का है । जहां पर पानी की रफतार इतनी तेज है यदि कोई गलती से भी यमुना नदी के तेज बहाव वाली लहरों की चपेट में आया तो उसका मिल पाना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाएगा ..लेकिन इसी बीच यमुना घाट पर आज यमुना संबंधित विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है ..आज अमावस्या का दिन है और यमुना स्नान के लिए श्रद्धालु यमुना नदी पर पहुंच रहे हैं। यमुना की तेज जल मजधार के बीच में बड़े बुजुर्ग बच्चों बेफिक्र होकर नहा रहे हैं । यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो ऐसी स्थिति में से निपटने के लिए आपातकालीन स्थिति के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नही है  वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 यमुना में स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज अमावस्या का दिन है तो वह यमुना सूर्य घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे लेकिन सुर्घाट बंद होने की वजह से वह यमुना किनारे नहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की जलधारा बहुत ज्यादा तेज है लेकिन फिर भी श्रद्धालु यमुना किनारे नहा कर अमावस्या के दिन पूजा पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि यहां पर ना तो कोई यमुना संबंधित विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम है और नहीं कोई अधिकारी यहां पर लोगों को समझने के लिए मौजूद है। यदि कोई हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।  बाईट / श्रद्धालु बाईट / श्रद्धालु वीओ 3 फिलहाल आपको बता दें यह वही यमुना नदी है जहां पर बोर्ड क्लब द्वारा लगातार लोगों को यमुना के पानी से दूर रहने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था और आज यमुना का जलस्तर थोड़ा कम होने के बाद तमाम प्रशाशनिक अधिकारी हैं वह मानव ऐसा लग रहा है की छुट्टी पर चले गए हो और आपातकालीन स्थिति से निपटने का जो इंतजाम किए गए थे वह तमाम इंतजाम यमुना किनारे से हटा लिया गया हो।फिलहाल देखने वाली बात होगी कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदार कौन होगा। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद दिल्ली
1
comment0
Report
AMAjay Mishra
Aug 23, 2025 06:17:41
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग: रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए यादव युवकों की दबंगई जेल जाने के बाद भी कम नहीं हुई। इन युवकों ने पुलिस की हथकड़ी पहने हुए ही थाने के अंदर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना तब सामने आई जब आरोपी युवकों को बिछिया पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। उन्होंने अपने हाथ में लगी हथकड़ी को दिखाते हुए वीडियो बनाया और अपनी दबंगई दिखाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि आरोपी फिलहाल जेल में हैं।
2
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 23, 2025 06:17:24
Chamoli, Uttarakhand:
चमोली थराली आपदा पर डीएम सन्दीप तिवारी । हरमनी(कुलसारी) के पास मार्ग सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।
0
comment0
Report
BKBIMAL KUMAR
Aug 23, 2025 06:17:10
Anandpur Sahib, Punjab:
Story Assigned By Desk  Reporter - Bimal Sharma  Location - Shri Kiratpur Sahib  File Folder - 2308ZP_APS_ACCIDENT_R ਪਿੰਡ ਮੋੜਾ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਨਜਦੀਕ ਚਾਰ ਵਾਹਨ ਆਪਸ ਵਿੱਚੋਂ ਟਕਰਾਏ , ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਤੋਂ ਰਿਹਾ ਬਚਾਅ  Anchor --- ਕੁੱਲੂ - ਮਨਾਲੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮੁੱਖ ਮਾਰਗ ਤੇ ਪੈਂਦੇ ਪਿੰਡ ਮੌੜਾ ਵਿਖੇ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕ ਪਿੰਡ ਮੌੜਾ ਦੇ ਲੱਖ ਦਾਤਾ ਪੀਰ ਮੰਦਰ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕ ਚਾਰ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਆਪਸ ਵਿੱਚੋਂ ਟੱਕਰ ਹੋ ਗਈ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਇਨੋਵਾ ,ਸਵਿਫਟ , ਪਿਕਅੱਪ ਅਤੇ ਕੈਂਟਰ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ । ਮੌਕੇ ਤੇ ਹਾਜ਼ਰ ਲੋਕਾਂ ਅਤੇ ਉਕਤ ਸਵਿਫਟ ਚਾਲਕ ਅਤੇ ਇਨੋਵਾ ਚਾਲਕ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਟੋਲ ਪਲਾਜੇ ਤੇ ਕਾਫੀ ਲੰਮੀਆਂ ਲਾਈਨਾਂ ਲੱਗੀਆਂ ਹੋਈਆਂ ਸਨ ਅਤੇ ਉਹ ਲਾਈਨ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਕਰ ਰਹੇ ਸਨ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਕੈਂਟਰ ਚਾਲਕ ਪਿੱਛੋਂ ਬੜੀ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਆਇਆ ਜਿਸ ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ ਆਪਣਾ ਕੈਂਟਰ ਪਿਕਅੱਪ ਦੇ ਪਿੱਛੇ ਮਾਰਿਆ ਅਤੇ ਫਿਰ ਲਾਈਨ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਸਵਿਫਟ ਕਾਰ ਇਨੋਵਾ ਤੇ ਹੋਰ ਅੱਗੇ ਖੜੇ ਕਿਸੇ ਅਣਪਛਾਤੇ ਵਾਹਨਾਂ ਨਾਲ ਜਾ ਟਕਰਾਈਆਂ  ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਇਨੋਵਾ ਕਾਰ ਅਤੇ ਸਵਿਫਟ ਕਾਰ ਦਾ ਕਾਫੀ ਜਿਆਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋ ਗਿਆ ਪਰ ਉਕਤ ਹਾਦਸੇ ਚੋਂ ਸੁੱਖ ਦੀ ਗੱਲ ਇਹ ਰਹੀ ਕਿ ਗੱਡੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸਵਾਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਮੂਲੀ ਸੱਟਾਂ ਲੱਗੀਆਂ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀ ਕੀਰਤਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਹਾਈਡਰੇ ਦੀ ਮਦਦ ਨਾਲ ਉਕਤ ਵਾਹਨਾਂ ਨੂੰ ਸੜਕ ਵਿੱਚੋਂ ਪਾਸੇ ਕਰਵਾ ਕੇ ਆਵਾਜਾਈ ਨੂੰ ਚਾਲੂ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਇਸ ਸੰਬੰਧ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣਾ ਕੀਰਤਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਅਗਲੀ ਕਾਰਵਾਈ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 23, 2025 06:16:56
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले में 12 घंटे में आफत की बारिश , स्कूल परिसर बना तालाब, मासूमों की जिंदगी खतरे में सड़के नदी में तब्दील,लोगो के घरों में भरा पानी, जिले में अब तक दर्ज की गई 831.1 मि.मी. औसत वर्षा... एंकर-शहडोल में आफ़त की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गईं तो कहीं स्कूल तालाब बन गए। हालात ऐसे हैं कि मासूम बच्चे पानी में भीगते हुए जान जोखिम में डालकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। जिले में अब तक 831.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वीओ01-शहडोल जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। धनपुरी नगर के वार्ड क्रमांक 17 स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला धनपुरी नंबर बाजार का पूरा परिसर जलमग्न हो गया। स्कूल में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है। मासूम छात्र बारिश और जलभराव के बीच होकर स्कूल पहुंचते हैं। हालात इतने खतरनाक हैं कि कभी भी बच्चे फिसलकर चोटिल हो सकते हैं या किसी बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं। वीओ02-भारी बारिश ने नालियों और जल निकासी की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी है। न सिर्फ स्कूल बल्कि आसपास की सड़कों पर भी पानी भर गया। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से हर साल यही हालात बनते हैं और बारिश आते ही स्कूल तालाब में तब्दील हो जाता है। बाइट – 01 (शाजिद, छात्र) “हर बार बारिश में यही हाल हो जाता है, स्कूल में पानी भर जाता है। हमें डर लगता है कि कहीं फिसल न जाएं या कुछ अनहोनी न हो जाए।”
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 23, 2025 06:16:47
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर जिले मे लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है ,ताजा मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड का है , जहाँ एक परिवार अपने गांव गया था ,तभी चोरो ने मौका पाकर बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया ,सूने घर से चोरो ने मकान के अंदर जाकर अलमारी को तोड़कर उसमे से एक लाख के सोने ,चांदी के आभूषण सहित पांच हजार नगद चुराकर ले गये ,चोरी की सूचना पीडित परिवार ने थाने मे दी ,चोरी की घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होने रास्ते सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो दो बदमाश रात मे बैग लेकर भागते दिख रहे है । बाइट.. दीपेश पटैरिया-परिजन बाइट.. ग्याशी कुशवाहा,प्रत्यक्ष दर्शी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 23, 2025 06:16:41
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुत्तों, खासकर आवारा कुत्तों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। लेकिन सिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना यहां 90 से 100 लोग रेबीज का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। और कई बार तो यह संख्या 100 से अधिक भी हो जाती है। हालत यह है कि सुबह से ही अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में लंबी कतारें लग जाती हैं।दरअसल,बरसात के मौसम में कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में डॉग बाइट के शिकार लोग एंटी रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों और शहर के आसपास के क्षेत्रों से मरीज बड़ी संख्या में सिम्स का रुख कर रहे हैं।सिम्स मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट लखन सिंह ने कहा कि सिम्स में रोजाना जितनी संख्या में मरीज आ रहे हैं, सभी को व्यवस्थित तरीके से एंटी रेबीज का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मरीजों को कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन किसी को भी बिना टीका लगाए वापस नहीं भेजा जा रहा।इस विषय में जब सिम्स अधीक्षक लखन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में टीके की कोई कमी नहीं है। उनके मुताबिक पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है और सभी मरीजों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराने की जरूरत नहीं है।सिम्स अस्पताल बिलासपुर में एंटी रेबीज वैक्सीन की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। रोजाना सैकड़ों मरीज कतार में लगकर टीका लगवा रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक है और मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बाइट - डॉ. लखन सिंह (अधीक्षक सिम्स अस्पताल)
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Aug 23, 2025 06:16:35
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव.... DHARA_AGITATION धाराशिव जिल्ह्यात महिलांचा रौद्र अवतार. दारूबंदीसाठी महिला आक्रमक, पाच ते सहा दुकानातील दारूच्या बाटल्या फोडल्या. दारू दुकानांची तोडफोड अँकर धाराशीवच्या केशेगाव येथील शंभर ते दोनशे महिलांनी एकत्र येऊन गावातील अवैध दारूच्या दुकानातील देशी दारूच्या बाटल्या रस्त्यावर फोडून टाकल्या... तर संतप्त महिलांनी अवैद्य दारू दुकानांची तोडफोड केली. दारू दुकानदारांनाही महिलांनी घ्यावा घालत समज दिली. केशेगाव मध्ये महिलांचं हे रौद्ररूप पाहायला मिळालं. साडेचार हजार लोकसंख्येच्या या गावात पाच ते सहा दुकानातून अवैध दारू विक्री केली जाते,मात्र पोलीस प्रशासन हप्ते घेऊन दारू दुकानदारांना अभय देत असल्याने गावातील महिला आक्रमक झाल्या.. गावात दारू विक्रीमुळे अनेकांचे संसार उध्वस्त झाले मात्र गावकारभारी आणि पोलिसांच्या वरदहस्तामुळे दारूचा खुलेआम बाजार बोकाळल्याने महिलांनी टोकाचे पाऊल उचलत गावातील दारू उध्वस्त केल्याने अवैध दारू विक्री करणाऱ्या दुकानदाराचे धाबे दणाणले आहेत. पोलिसांनी मात्र अद्याप पर्यंत या अवैद्य दारूकरिता विरोधात कोणतीही कारवाई केलेली नाही Sound byte
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Aug 23, 2025 06:16:10
Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के पाईन टावर में बीती रात कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए.... इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.... वायरल वीडियो में बिल्डिंग में रहने वाले लोग लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिल्डिंग के मेंटेनेंस ऑफिस का कहना है की लिफ्ट फंसने के तुरंत बाद ही तकनीकी सहायता उपलब्ध करा दी गई थी और 10 से 15 मिनट में लोगों को बाहर निकाल लिया गया था...... हालांकि इस बारे में सोसाइटी में रहने वाले लोगों से लेकर बिल्डिंग के मेंटेनेंस और सिक्योरिटी से जुड़े लोग कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.....
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 23, 2025 06:16:05
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद बिहार राज्य योग प्रशिक्षक संघ के द्वारा बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया जा रहा है , जंजीर पहन कर पहुंचे योग प्रशिक्षक ….. yog आयोग का गठन करने की कर रहे माँग, योग प्रशिक्षक का स्थाई कारण की मांग … स्वास्थ्य विभाग में योग प्रशिक्षक को पार्ट टाइम की जगह फुल टाइम कर एक सम्मानजनक वेतन….कुल पांच सूत्री माँग को लेकर पहुँचे है योग प्रशिक्षक । इस दौरान योग प्रशिक्षक भावुक हो गए और कहा सबने सब कुछ पाया है हमने कुछ नहीं पाया है । wt बाइट : योग प्रशिक्षक
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 23, 2025 06:15:51
Ayyampuzha, Kerala:
In Kerala, a group of stray dogs attacked children who were playing outside. Thanks to their quick thinking, the children narrowly escaped — shocking CCTV footage shows the incident. The menace of stray dogs in Kerala is increasing day by day. In this situation, near Pattambi in Palakkad district, at a place called Thekkummala Palakkavu, children who were playing near a temple were suddenly chased and attacked by a pack of stray dogs. Panicked, the children ran and quickly took shelter inside a nearby house compound and cleverly shut the gate just in time. As a result, the chasing dogs could not reach the children and turned back. The children managed to escape unharmed due to their presence of mind. The dramatic CCTV visuals of this incident are now going viral on social media. R.Amarvannan Zee News From Chennai Note : Cctv by my personal Source
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 23, 2025 06:15:41
Bihar:
ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन किनारे खेत से युवक का अधजला शव मिला, पास से पिस्टल बरामद। पहचान के लिए शव 72 घंटे सुरक्षित, पुलिस आसपास के थानों से ले रही जानकारी। एंकर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क किनारे स्थित एक खेत से शनिवार को युवक का अधजला शव बरामद हुआ है। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा है। पहचान सुनिश्चित करने के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इस बीच आसपास के थानों को भी जानकारी साझा की गई है, ताकि मृतक की शिनाख्त जल्द से जल्द हो सके। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 23, 2025 06:15:36
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले करही में अकेली 10 वर्षीय मासूम बच्ची को देख कुत्तों ने किया हमला ।डर के भागी बच्ची हमले के दौरान नीचे गिरी। राहगीर और आसपास के दुकानदारो ने कुत्तो के झुंड को भगाकर मासूम की बचाई जान। किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी बच्ची। शुक्रवार शाम साढे चार बजे की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल स्थानीय लोगों में आक्रोश, हिमांशु डोंगरे , स्थानीय निवासी करही ने प्रशासन से आवारा कुत्तो का टीकाकरण करने और अकुंश लगाने की मांग । खरगोन जिले के करही शहर की घटना। VISUAL -1-CCTV BYTE - हिमांशु डोंगरे , स्थानीय निवासी करही rakesh Jaiswal khargone MP
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 23, 2025 06:15:19
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते किशनगंज क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में एक मकान की दीवार अचानक भर भराकर गिर गई। दीवार गिरने से गिरने से डेढ़ वर्षीय बालिका प्रियांशी,एक बालक व एक महिला शिमला मलबे में दब गई जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर किशनगंज अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बारां रैफर कर दिया है जहां उनका उपचार जारी है। सूचना क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा भी कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top